- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Akshay Kumar became real Pa...
Home » Akshay Kumar became real Pa...

पर्दे पर पैडमैन की भूमिका निभाने के बाद अब खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) पीरियड्स के दौरान हाइजीन को लेकर महिलाओं में जागरुकता लाने के लिए काफी कुछ कर रहे हैं. इसी कड़ी में अक्षय कुमार ने मुंबई सेंट्रल एसटी बस डेपो पर सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई है. इस मशीन को स्थापित करने के साथ ही अक्षय ने देश के अन्य जगहों पर इस तरह की मशीनों के स्थापित होने की उम्मीद जताई है.
इस सराहनीय प्रयास में शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने अक्षय कुमार की मदद की है. उन्होंने गुरूवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वे शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के साथ नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें कि आदित्य ठाकरे ने पैड वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया.
Placed a sanitary pad vending machine at Mumbai Central ST Bus Depot today, hoping to place more across the State and eventually hopefully the whole country. Thank you @AUThackeray for your support 🙏🏻 pic.twitter.com/MghqrEEK9Q
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 15, 2018
इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ अक्षय ने कैप्शन में लिखा है कि ‘आज मुंबई सेंट्रल एसटी बस डेपो पर एक सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई गई. इसके बाद पूरे राज्य और देश के दूसरे जगहों पर भी स्थापित होने की उम्मीद है’.
इसके साथ ही उन्होंने सहयोग देने के लिए आदित्य ठाकरे को भी धन्यवाद दिया. उधर आदित्य ठाकरे ने भी अक्षय कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी फिल्म पैडमैन जल्द ही 100 करोड़ की कमाई का आंकडा पार कर जाएगी. हमेशा अच्छा काम करने की प्रेरणा देने के लिए अक्षय कुमार जी आपका धन्यवाद.
Should cross the 100 mark soon! Thank you @akshaykumar ji for always being an inspiration to do good! 🙏🏻 https://t.co/AO8gBxCbon
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) February 15, 2018
यह भी पढ़ें: ब्लैकलिस्ट हो सकती है सलमान खान की एनजीओ बीइंग ह्यूमन !