- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
akshay kumar police
Home » akshay kumar police

मामला अगर देशहित से जुड़ा हो और बात देशभक्ति की हो तो अक्षय कुमार इसमें सबसे आगे खड़े दिखाई देते हैं. जी हाँ,ऐसा ही एक नज़ारा देखने को मिला मुंबई पुलिस के एक कार्यक्रम में जहाँ अक्षय पहुंचे उनको सपोर्ट करने. मौका था मुंबई पुलिस विभाग के नए उपकरण के उद्घाटन का ,दरअसल मुंबई पुलिस विभाग में पेट्रोलिंग के लिए सेल्फ बैलेंसिंग वाली वेहिकल फ्रीगो बाइक को शामिल किया गया है, जिसे वर्ली और कार्टर रोड इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग के लिए इस्तेमाल करेगी.
At the inaugural of @MumbaiPolice’s self balancing vehicles of Freego to patrol our promenade at Worli and Carter Road. Happy to see the modernization of our police force, on par with global standards. HM @AnilDeshmukhNCP ji @AUThackeray @CPMumbaiPolice pic.twitter.com/TXX52aEXOT
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 2, 2021
उस कार्यक्रम की वीडियो अक्षय ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की. वीडियो पोस्ट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा ,मुम्बई पुलिस में पेट्रोलिंग के लिए शामिल हुआ सेल्फ बैलेंसिंग फ्रीगो जो कि वर्ली और कार्टर रोड इलाके में पेट्रोलिंग के लिए इस्तेमाल होगा। ग्लोबल स्टैण्डर्ड को मैच करते हुए मुम्बई पुलिस के इस आधुनिकीकरण से मैं बहुत खुश हूं।
इस कार्यक्रम में अक्षय कुमार के साथ आदित्य ठाकरे और अनिल देशमुख भी उपस्थित थे. ताली बजाकर अक्षय कुमार और सभी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्वागत किया। आपको बता दें की मुंबई पुलिस और आर्मी के प्रति अक्षय कुमार के मन में खास जगह है,अक्षय हमेशा उनसे जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेते रहते हैं, और उनकी हौसलाअफजाई करते दिखते हैं. इस मौके पर भी अक्षय ने सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए मास्क पहन रखा था.अक्षय कुमार इस साल रिलीज़ होनेवाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में भी पुलिस के किरदार में नज़र आएंगे .