बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर जितने ज़्यादा सीरियस हैं, उतने ही सीरियस वो अपनी फैमिली लाइफ को लेकर भी हैं. यही वजह है कि अक्षय को जब भी अपने बिज़ी शेड्यूल से वक़्त मिलता है तो वो पार्टी करने की बजाय अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. बता दें कि अक्षय अपनी आने वाली फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का पहला शेड्यूल पूरा कर चुके हैं और इस शेड्यूल के ख़त्म होते ही वो अपने परिवार के साथ वैकेशन एन्जॉय करते नज़र आए. अक्षय ने फैमिली के साथ वैकेशन की तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की है.
अक्षय ने जो तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, उसमें वो अपनी बेटी नितारा के साथ स्विमिंग पूल में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन दोनों को चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है. दूसरी तस्वीर में वो अपने बेटे आरव के साथ स्विमिंग पूल में दिखाई दे रहे हैं. जबकि तीसरी तस्वीर में वो अपनी पत्नी ट्विंकल के साथ नज़र आ रहे हैं. अक्षय ने वैकेशन की इन तस्वीरों के शेयर करते हुए लिखा है कि ‘एक और ख़ूबसूरत हॉलेडे ख़त्म होने की कगार पर है, फिर से काम की दुनिया में लोटने से पहले ऐसी कुछ यादें बनाई जाएं, जिन्हें अगले हॉलीडे तक संभाल के रखा जाए’.
बात करें अक्षय की अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की, तो लंदन में इस फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है. इस शेड्यूल के बाद अब फिल्म के डायरेक्टर साजिद खान जल्द ही इसकी शूटिंग राजस्थान में शुरू करेंगे. बता दें कि हाउसफुल 4, हिट हाउसफुल सीरीज की चौथी फिल्म है और इसके पहले की बनी हुई तीनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर काफ़ी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन, कृति खरबंदा, रंजीत और पूजा हेगड़े जैसे कलाकर नज़र आएंगे.
ग़ौरतलब है कि अक्षय की फिल्म ‘गोल्ड’ 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर रिलीज़ होने वाली है. ऐसे में वो हाउसफुल 4 की शूटिंग के बीच फिल्म ‘गोल्ड’ का प्रमोशन भी कर रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म में अक्षय हॉकी कोच का किरदार निभा रहे हैं और फिल्म में उनका लुक काफ़ी अलग होगा. फिल्म की कहानी 1948 में लंदन में हुए 14वें ओलंपिक से जुड़ी है, जब भारत ने एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में ओलंपिक में हिस्सा लिया था और देश को पहला गोल्ड मेडल मिला था. इस फिल्म में टीवी की मशहूर नागिन मौनी रॉय अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती नज़र आएंगी.
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने हुस्न का जलवा बिखेरने वाली देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अमेरिकन सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) को डेट कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई 1982 को हुआ था और आज वो अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं और उनके जन्मदिन को लेकर कई दिन पहले से ही उनके कथित बॉयफ्रेंड निक जोनस ने सरप्राइज़ भी प्लान किया है. निक और प्रियंका इन दिनों ज़्यादातर मौकों पर एक-दूसरे का हाथ थामें साथ-साथ नज़र आते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रियंका अपने अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं,क्योंकि इससे पहले भी प्रियंका का नाम बॉलीवुड के जाने-माने सेलेब्स से जुड़ चुका है. तो चलिए प्रियंका के बर्थडे के इस ख़ास मौके पर हम आपको बताते हैं उनके 5 लव अफेयर्स…
1- असीम मर्चेंट
असीम मर्चेंट प्रियंका को मॉडलिंग के दिनों से जानते थे और फिल्मों में आने से पहले प्रियंका उन्हें डेट करती थीं, लेकिन जैसे ही प्रियंका को बॉलीवुड में क़ामयाबी मिली, उन्होंने अपने पहले प्यार यानी असीम मर्चेंट को डिच कर दिया.
2- अक्षय कुमार
प्रियंका चोपड़ा ने अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दौर में अक्षय कुमार के साथ कई हिट फिल्में की. कई फिल्मों में साथ काम करते-करते दोनों एक-दूसरे के बेहद क़रीब आ गए थे और दोनों के अफेयर की ख़बरों ने काफ़ी सुर्खियां भी बटोरी, लेकिन पत्नी ट्विंकल ने जब तलाक की धमकी दी, तब जाकर अक्षय ने प्रियंका के साथ कभी फिल्म में काम न करने की कसम खाई. इस तरह से दोनों की राहें जुदा हो गईं.
3- शाहरुख खान
प्रियंका चोपड़ा के हुस्न के जादू से ख़ुद को किंग खान भी नहीं बचा सके. बता दें कि प्रियंका और शाहरुख खान ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया और देखते ही देखते दोनों के अफेयर के चर्चे बॉलीवुड की गलियारों में होने लगे. इन ख़बरों से तंग आकर शाहरुख की पत्नी गौरी ने उन्हें प्रियंका के साथ काम न करने और उनसे दूर रहने की हिदायत दी. यही वजह है कि अब शाहरुख और प्रियंका एक साथ ऑनस्क्रीन या ऑफस्क्रीन नज़र नहीं आते हैं.
4- शाहिद कपूर
फिल्म ‘कमीने’ में शाहिद कपूर और प्रियंका ने साथ काम किया था और इसी दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं.दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन दोनों का रिश्ता ज़्यादा दिनों तक नहीं चल सका और अपने काम से काम रखने वाली प्रियंका चोपड़ा ने शाहिद से किनारा कर लिया.
5- हरमन बावेजा
देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा को भी डेट कर चुकी हैं. बता दें कि दोनों ने लव स्टोरी 2050 में साथ काम किया था, जिसके बाद से ही दोनों के अफेयर के किस्से काफ़ी मशहूर हो गए थे. लेकिन हरमन के डूबते फिल्मी करियर की वजह से प्रियंका ने हरमन से रिश्ता ख़त्म कर लेने में ही अपनी भलाई समझी.
फोर्ब्स मैगजीन ने हाल ही में दुनिया के 100 सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले सेलेब्रिटीज़ की लिस्ट जारी की है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से इस साल इस लिस्ट में सिर्फ दो नाम हैं, अक्षय कुमार और सलमान ख़ान. आश्चर्य की बात यह है कि अक्षय कुमार का नाम सलमान ख़ान से ऊपर है. कई सालों तक इस लिस्ट का हिस्सा रहे शाहरुख खान का नाम इस बार इस लिस्ट में शामिल नहीं है. इस लिस्ट में अक्षय जहां 76वीं पोजिशन पर हैं वहीं सलमान ख़ान इस लिस्ट में 82वें नंबर पर हैं. पिछले साल इस लिस्ट में शाहरुख ख़ान 65वें नंबर पर थे.
इस लिस्ट में अक्षय कुमार 40.5 मिलियन डॉलर (लगभग 3.07 अरब रुपए) की कमाई के साथ 76वें नंबर पर आए हैं. वहीं सलमान ख़ान 38 मिलियन डॉलर, लगभग 2.57 अरब रुपए, की कमाई के साथ 82वें नंबर पर हैं. अक्षय के बारे में फोर्ब्स मैगजीन ने लिखा है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार का झुकाव इन दिनों सामाजिक रोल निभाने की तरफ हुआ है, जैसे कि टॉयलेट फिल्म जोकि सरकार की स्वच्छता मुहिम को ही आगे बढ़ाती है.
फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाने वाली इस लिस्ट में टॉप किया है अमेरिकी मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर ने, जिनकी कमाई 285 मिलियन यूएस डॉलर बताई गई है. दूसरे नंबर पर हॉलीवुड स्टार जॉर्ज क्लूनी का नाम है. कायली जेनर 166.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
ड्वेन जॉनसन 124 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ पांचवे स्थान पर हैं. इनके अलावा लिस्ट में बियॉन्स, केटी पैरी, रोजर फेडरर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेस्सी जैसे नामों ने जगह बनाई है.
मर्दे घर से बाहर भले ही ख़ुद को शेर बताता हो, लेकिन घर पर पत्नी के सामने वो भीगी बिल्ली ही बन जाता है. चाहे आम पुरुष हो या फिर कोई सेलिब्रिटी, हर मर्द अपनी पत्नी के आगे फ़ीका पड़ ही जाता है. वैसे पार्टनर के साथ थोड़ी-बहुत नोंकझोंक होना आम बात है, लेकिन क्या कोई गर्लफ्रेंड या पत्नी अपने पार्टनर को सरेआम थप्पड़ मार सकती है. ऐसा अमुमन कम ही देखने को मिलता है, लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में यह आम है. चलिए हम आपको मिलवाते हैं 5 ऐसे ही एक्टर्स से जो सरेआम अपनी पत्नी या फिर गर्लफ्रेंड से थप्पड़ खा चुके हैं.
अक्षय कुमार
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार का. दरअसल, फिल्म ‘अंदाज़’ और ‘मुझसे शादी करोगी’ के दौरान अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के बीच अफेयर की ख़बरें आने लगी थीं, इन ख़बरों से परेशान होकर एक दिन मुंबई के एक होटल की लॉबी में ट्विंकल ने अक्षय के मुंह पर ज़ोरदार चांटा जड़ दिया था और अक्षय को यह धमकी दी थी कि आगे से वो प्रियंका के साथ कोई फिल्म साइन नहीं करेंगे.
इमरान हाशमी
बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी तो कई बार अपनी पत्नी परवीन के हाथों से चांटा खा चुके हैं. इस बात का ख़ुलासा ख़ुद इमरान के ही किया था. दरअसल, इमरान की मानें तो उनकी पत्नी परवीन उनके हर फिल्म की पहली स्क्रीन देखने के बाद उनको चांटा मारती हैं.
सुशांत सिंह राजपूत
छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाले सुशांत सिंह राजपूत अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से थप्पड़ खा चुके हैं. ख़बरों के अनुसार एक बार यशराज स्टूडियो में अंकिता और सुशांत के बीच किसी बात को लेकर तगड़ी बहस हो गई और अंकिता ने गुस्से में आकर सरेआम सुशांत को ज़ोरदार चांटा जड़ दिया था.
करण सिंह ग्रोवर
बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर भी एक बार अपनी एक्स वाइफ जेनिफर विंगेट से थप्पड़ खा चुके हैं. यह वाकया टीवी शो ‘दिल मिल गए’ के दौरान का है. बताया जाता है कि जेनिफर ने करण को निकोल और श्रद्धा की वजह से थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद दोनों ने कई महीनों तक एक-दूसरे बात नहीं की थी.
आर्यन वैद्य
बॉलीवुड की चंद फिल्मों में नज़र आ चुके आर्यन वैद्य का यूटीवी बिंदास के रियालिटी शो “लव ब्रेकअप’ में उनकी अमेरिकन पत्नी एलेक्जेंड्रा कॉपले से झगड़ा हो गया था और एलेक्जेंड्रा ने दो बार शो में आर्यन को थप्पड़ जड़ दिया था. बताया जाता है कि आर्यन को एलेक्जेंड्रा के घरवालों से वो सम्मान नहीं मिल रहा था, जो वो पाना चाहते थे.
फिल्म स्टार्स अपने हेल्थ व फिटनेस को लेकर बहुत सजग रहते हैं. उनका खानपान, डायट, वर्कआउट्स, योग सब कुछ उनकी सेहत(Celebrities Yoga Secrets) को बेहतर बनाने के लिए होता है. हर साल 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे मनाया जाता है. इस बार हम अपने सितारों के योग से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में जानने की कोशिश करेंगे.
दीपिका पादुकोण
* मैं मन की शांति के लिए योगा करती हूं.
* मेरे दिन की शुरुआत ही योगा से होती है.
* मैं हर रोज़ सुबह-सुबह योगा करती हूं और पूरे दिन तरोताज़गी महसूस करती हूं.
* मेरा यह मानना है कि नियमित रूप से योग, प्राणायाम, आसन, मेडिटेशन करते रहने से शरीर से टॉक्सिन निकल जाता है और आप एनर्जेटिक भी महसूस करते हैं.
* मैं हर रोज़ सूर्य नमस्कार, सर्वांगासन, मार्जरी आसन, वीरभद्रासन करती हूं.
* इन सब के अलावा प्राणायाम और मेडिटेशन भी ज़रूर करती हूं.
* हम सभी को ख़ुद को फिट व हेल्दी रखने के लिए हर रोज़ योग व प्राणायाम करना चाहिए.
* न चाहते हुए भी हम हर रोज़ किसी न किसी तनाव से घिर ही जाते हैं, इसलिए इससे बचने के लिए हर रोज़ मेडिटेशन भी करना चाहिए.
* योगा न केवल मेरे नर्व्स को शांत करता है, बल्कि मुझे अंतर्मन से आध्यात्मिक रूप से जुड़ने में मदद करता है.
तनाव (Stress) से बचने के लिए करें योगा, देखें वीडियो:
कंगना रनौत
* मैं बचपन से ही योग करती रही हूं.
* मुझे सूर्य नमस्कार विशेष रूप से पसंद है.
* मेरे योग गुरु सूर्यनारायण सिंह से मैंने योग से जुड़े विभिन्न पहलुओं को जाना-समझा है.
* उनके मार्गदर्शन में ही मैंने न केवल योगा सीखा, बल्कि ख़ुद में हुए बदलाव को भी महसूस किया.
* मैं अपनी फिटनेस का श्रेय योगा को ही देती हूं.
* मैं अपने अनुभव से कह सकती हूं कि योग से माइंड व बॉडी काफ़ी शार्प होते हैं.
* योगा करने से मेरी सोच में भी काफ़ी सकारात्मकता आई है.
* मैं हर रोज़ 40-45 मिनट तक योगासन करती हूं.
* मन व दिलोदिमाग़ को शांत रखने के लिए दस मिनट तक मेडिटेशन भी ज़रूर करती हूं.
जानें सूर्य नमस्कार करने का सही तरीक़ा, देखें वीडियो:
आलिया भट्ट
* मैं पहले बहुत मोटी थी, लेकिन योग, वर्कआउट, डायट ने मेरा पूरी तरह से मेकओवर कर दिया.
* मैं हफ़्ते में दो बार अष्टांग योग करती हूं.
* वैसे मुझे शीर्षासन करना अधिक पसंद है.
* रेग्युलर योग करने से मेरी बॉडी की स्ट्रेंथ व फ्लैक्सिबिलिटी बढ़ी है.
* मैं योग में चक्रासन, भुजंगासन, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, मेडिटेशन आदि करती हूं.
* मुझे अक्सर कई परिस्थितियों में दांत पीसने की आदत थी, जिससे मेरे दांत में दर्द होने लगता था. मेरे डेंटिस्ट ने मुझे योगा करने की सलाह दी और मैंने अपनी इस समस्या को योगा से ही दूर किया. अब काफ़ी आराम है.
* इन दिनों मुझे एरियल योगा करने में भी काफ़ी मज़ा आ रहा है.
* इसे एंटी ग्रैविटी योगा भी कहते हैं. इसमें सिल्क कपड़े के ज़रिए बॉडी को ज़मीन से कई फुट ऊपर बांधा जाता है. तब आप हवा में रहते हैं और उसी स्थिति में रहते हुए योगा करना होता है.
* यह योगा, डांस, जिमनास्टिक, एक्रोबेट्स का मिला-जुला रूप है.
* ध्यान रहे, इसे योग एक्सपर्ट या फिर अपने इंस्ट्रक्टर के कहे अनुसार ही करें, क्योंकि यह काफ़ी रिस्की भी है.
मोटापा दूर करने के लिए करें योगा, देखें वीडियो:
जैकलीन फर्नांडिस
* मैं जिम जाने की बजाय योग करना अधिक पसंद करती हूं.
* मैं हर रोज़ क़रीब एक घंटा योग करती हूं.
* साथ ही 108 बार सूर्य नमस्कार भी करती हूं.
* मुझे हठ योग काफ़ी हद तक पसंद है.
* मैं इसके आसनों को करते समय सावधानी बरतती हूं, वैसे अब तो मैं ट्रेन्ड हो गई हूं.
अक्षय कुमार
* मैं रोज़ एक्सरसाइज़ के साथ-साथ योग भी ज़रूर करता हूं.
* सुबह चार-साढ़े चार बजे उठ जाता हूं और सबसे पहले योग करता हूं.
* साथ ही ख़ुद को अंदर से मज़बूत व तनावमुक्त रखने के लिए मेडिटेशन भी करता हूं.
* मैं हर रोज़ एक जैसा योगा नहीं करता. अपने वर्कआउट व योगा में बदलाव लाता रहता हूं.
* मैं कभी-कभी योग को स्विमिंग के साथ मिक्स भी करता हूं यानी पानी में लेटकर या फिर खड़े होकर योगा करता हूं.
अनिल कपूर
* साठ के बाद इस उम्र में मेरे फिट व हेल्दी रहने का राज़ योगा ही है.
* मैं काफ़ी लंबे समय से हॉट योग (बिक्रम योग) करता रहा हूं.
* इस योग में रूम का टेम्प्रेचर 50 डिग्री सेल्सियस रहता है, जिससे मांसपेशियां व जोड़ों की अकड़न दूर होती है.
जॉन अब्राहम
* मेरा यह मानना है कि योग से शरीर में कसाव आता है.
* मैं अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए योगा करता हूं.
* साथ ही योगा से शरीर हेल्दी रहता है और हम ख़ुश भी रहते हैं.
योग गुरु की सलाह…
* क्रोध को नियंत्रित करने के लिए कुछ सितारों को शवासन ज़रूर करना चाहिए, क्योंकि ये फिल्मी सितारे सोशल आसन बहुत करते हैं यानी अपना ग़ुस्सा सोशल मीडिया पर जब-तब उड़ेलते रहते हैं. इन सबसे उनकी काफ़ी एनर्जी वेस्ट हो जाती है और ये ट्रोल भी ख़ूब होते हैं. उदाहरण के तौर पर ऋषि कपूर, सोनू निगम, अभिजीत आदि.
शवासन- दोनों हाथों को फैलाकर ज़मीन पर पीठ के बल लेट जाएं.
+ इससे दिमाग़ से सोशल मीडियावाला पॉल्यूशन निकल जाता है और क्रोध भी शांत होता है.
* जिन बॉलीवुड स्टार्स की फिल्में फ्लॉप होने लगें और इससे उन्हें टेंशन व डिप्रेशन होने लगे, तब उन्हें बालासन करना चाहिए.
बालासन- घुटनों व कोहनियों के बल बैठ जाएं. फिर धीरे से ज़मीन पर पेट के बल लेट जाएं. दोनों हाथ मोड़कर सिर को हाथों पर रखकर लेट जाएं, जैसे छोटा बच्चा सोता है.
+ इस आसन से मानसिक शांति मिलने के साथ-साथ मांसपेशियों का तनाव भी दूर होता है.
* फिल्म स्टार्स के लिए परफेक्ट फिगर होना बेहद ज़रूरी है. इसके लिए सूर्य नमस्कार बेस्ट है.
सूर्य नमस्कार- सूर्य नमस्कार के 12 राउंड करने से लगभग 400 कैलोरीज़ बर्न होती हैं. सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, हुमा कुरैशी जैसी एक्ट्रेस को इसे विशेषतौर पर करना चाहिए.
+ इससे वज़न कंट्रोल में रहने के साथ-साथ तन व मन दोनों ही शांत रहते हैं.
बॉलीवुड के कूल पापा अपने बच्चों के इतने क़रीब हैं कि वो अपना खाली समय अपने बच्चों के साथ ही बिताना पसंद करते हैं. बॉलीवुड के कूल पापा रितिक रोशन (Hrithik Roshan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अनिल कपूर (Anil Kapoor), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), शाहरुख ख़ान (Shahrukh Khan) अपने बच्चों के साथ अपने ख़ास और निजी पल किस तरह बिताते हैं? आइए हम आपको बताते हैं.
* रितिक रोशन (Hrithik Roshan)
बॉलीवुड के सुपरहीरो कहे जानेवाले रितिक रोशन अपने बेटों के बेहद क़रीब हैं. रितिक हर ख़ास ओकेज़न अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेट करते हैं. रितिक को जब भी समय मिलता है, वो अपने बच्चों को लेकर घूमने निकल जाते हैं. हाल ही में रितिक ने अपने बेटे रेहान के 12वें जन्मदिन पर अपनी लिखी एक भावुक कविता सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. डर से मत डर, कुछ अलग कर 6 उंगलियोंवाला कभी कलाकार नहीं बन पाएगा डर तुझे ये समझाएगा पर तू ये आत्मविश्वास दिखाएगा तू डर से आंख मिलाएगा…
* अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक ऐसे स्टार हैं, जो पार्टीज़ में जाने की बजाय घर में अपने बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. वो अपने बच्चों को फिटनेस से लेकर पानी की बचत करने तक के गुण सिखाते हैं. अक्षय कुमार अपनी बेटी नितारा को लेकर इतने पज़ेसिव हैं कि सोशल मीडिया पर कभी उसका चेहरा नहीं शेयर करते.
* अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ग्लैमर इंडस्ट्री की चकाचौंध को कभी अपने घर के भीतर नहीं आने दिया. उनके घर के सभी सदस्य घर में हिंदी में बात करते हैं. इसके अलावा यदि घर के सभी लोग शहर में हैं, तो वे खाना घर आकर साथ ही खाते हैं. अमिताभ बच्चन ने अपनी संपत्ति में बेटी श्वेता नंदा को भी उतना ही हक़ दिया है, जितना अपने बेटे अभिषेक बच्चन को. ऐसा करके उन्होंने बेटा-बेटी में भेद मिटाने का सार्थक प्रयास किया है.
* अनिल कपूर (Anil Kapoor)
अनिल कपूर बॉलीवुड के कूल और स्टाइलिश पापा माने जाते हैं. वो अपने तीनों बच्चों सोनम, रिया, हर्षवर्धन कपूर के साथ बहुत ही फ्रेंडली हैं और उनसे हर बात खुलकर करते हैं. हाल ही में बेटी सोनम कपूर की शादी में उनकी अपनी बेटी के साथ बॉन्डिंग साफ़ नज़र आ रही थी.
* शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)
शाहिद कपूर अपना फ्री टाइम अपने परिवार और बेटी मीशा के साथ शेयर करते हैं. शाहिद अक्सर सोशल मीडिया पर बेटी मीशा के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिनमें कभी वो मीशा के साथ खेलते हुए नज़र आते हैं, तो कभी फैमिली के साथ वेकेशन मनाते नज़र आते हैं. हाल ही में शाहिद ने बीवी मीरा की प्रेग्नेंसी की ख़बर भी मीशा की फोटो के साथ ही सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
* शाहरुख ख़ान (Shahrukh Khan)
बॉलीवुड के किंग ख़ान भी अपने तीनों बच्चों, ख़ासकर अबराम को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. शाहरुख ख़ान जहां भी जाते हैं, अपने छोटे नवाबज़ादे अबराम को साथ लेकर जाते हैं, फिर चाहे क्रिकेट का मैदान हो, लॉन्ग ड्राइव या कोई पार्टी.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार यूं तो पर्दे पर कई हीरोइनों के साथ इश्क फ़रमा चुके हैं, लेकिन उनकी एक हीरोइन को लेकर यह चर्चा ज़ोरों पर है कि वो एक लेस्बियन हैं. दरअसल, फिल्म ‘सिंह इज़ ब्लिंग’ में अक्षय कुमार के साथ रोमांस कर चुकी एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की है, जिसके बाद यह कयास लगा जा रहें है कि क्या अक्षय कुमार की यह हीरोइन रियल लाइफ में एक लेस्बियन हैं?
बता दें कि हाल ही में एमी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें वो एक लड़की के साथ नज़र आ रही हैं. तस्वीर में नज़र आ रही लड़की ने एमी को पीछे से गले लगाया हुआ है. इस पोस्ट के साथ एमी ने कैप्शन लिखा ‘WifeLife’, जिसके बाद हर किसी की ज़ुबान पर बस एक ही सवाल है कि क्या एमी लेस्बियन हैं?
हालांकि एमी के लिखे हुए कैप्शन से भी ऐसा ही लग रहा है कि वो इस लड़की के साथ रिलेशन में हैं. बता दें कि तस्वीर में नज़र आ रही लड़की यूके बेस्ड मॉडल नीलम गिल है. नीलम ने भी दोनों की तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है, जिसपर फैंस ने पूछ लिया किया आप दोनों ने शादी कर ली है और क्या आप लेस्बियन हैं. हालांकि इन सवालों पर दोनों की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया है.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले एमी ने कहा था कि वो होमोसेक्सुएलिटी जैसे मुद्दे पर खुलकर बात करना पसंद करती हैं. उन्होंने यह भी बताया था कि उनकी एक बेस्ट फ्रेंड लेस्बियन हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि अगर आप वन नाइट स्टैंड करके खुश रहते हैं तो इसमें कुछ ग़लत नहीं है.
बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत और दमदार एक्टिंग की बदौलत अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है. हालांकि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए इन सितारों को काफ़ी मशक्कत भी करनी पड़ी और पैसों के लिए उन्हें फिल्मों से हटकर दूसरे काम भी करने पड़े. चलिए जानते हैं ऐसे ही 10 बॉलीवुड सितारों के बारे में, जो फिल्मों में आने से पहले कुछ और ही काम किया करते थे.
1- अमिताभ बच्चन
पिछले कई सालों से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं, लेकिन फिल्मों में आने से पहले वे कोलकाता की एक शिपिंग कंपनी में भाड़ा ब्रोकर के तौर पर काम किया करते थे.
2- दिलीप कुमार
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हिंदी सिनेमा के ट्रेजेडी किंग कहे जाने वाले एक्टर दिलीप कुमार फिल्मों में आने से पहले फल बेचकर अपना गुज़ारा किया करते थे.
3- रणवीर सिंह
अलाउद्दीन खिलजी और बाजीराव जैसे दमदार किरदार निभाने वाले एक्टर रणवीर सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, लेकिन फिल्मों में आने से पहले वो एक एडवर्टाइज़िंग कंपनी में बतौर कॉपी राइटर काम किया करते थे.
4- सोनम कपूर
अभिनेत्री सोनम कपूर की हाल ही में शादी हुई है. फिल्म ‘सांवरिया’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखनेवाली सोनम इससे पहले एक वेट्रेस के तौर पर काम किया करती थीं.
5- अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले वेटर और शेफ के तौर पर काम करते थे. वो बैंकॉक के एक होटल में वेटर के तौर पर काम कर चुके हैं.
6- शाहरुख खान
किंग खान फिल्मों में आने से पहले दिल्ली में होने वाले लाइव कॉन्सर्ट में अटेंडेंट का काम किया करते थे. इसके अलावा वो एक मूवी थिएटर में बतौर टिकट सैल्समैन का भी काम कर चुके हैं और इसके लिए उन्हें मेहनताने के तौर पर 50 रुपए मिलते थे. शाहरुख ने एक दफा बताया था कि जब उन्हें पहली बार 50 रुपए का मेहनताना मिला, तो उस पैसे से उन्होंने ताजमहल देखने के अपने सपने को पूरा किया.
7- सोनाक्षी सिन्हा
सलमान खान के साथ फिल्म ‘दबंग’ से अपने फिल्मी करियर का आगाज़ करने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा फिल्मों में आने से पहले कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर थीं. उन्होंने साल 2005 में आई फिल्म ‘मेरा दिल लेके देखो’ में कॉस्ट्यूम डिज़ाइन किए थे.
8- रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा को फिल्मी दुनिया में अपने कदम जमाने के लिए काफ़ी संघर्ष करने पड़े हैं. फिल्मों में आने से पहले रणदीप वेटर, टैक्सी ड्राइवर और कार की धुलाई का काम कर चुके हैं.
9- नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी आज बॉलीवुड का जाना माना चेहरा है, लेकिन उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ा है. बता दें कि दिल्ली आने से पहले वो केमिस्ट की दुकान में काम करते थे और दिल्ली में रोज़ी रोटी के लिए चौकीदारी की नौकरी भी कर चुके हैं.
10- अरशद वारसी
सर्किट के किरदार के लिए मशहूर एक्टर अरशद वारसी फिल्मों में अपनी किस्मत आज़माने से पहले घर-घर जाकर कॉस्मेटिक सेल्समैन के तौर पर काम किया करते थे. इसके अलावा उन्होंने एक फोटो लैब में भी काम किया.
फिल्म ‘रुस्तम’ को लोगों ने बेहद पसंद किया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने एक नौसेना अधिकारी की भूमिका निभाई थी और उन्होंने इस फिल्म में जो वर्दी पहनी थी, उसकी नीलामी की जा रही है ताकि इससे मिलने वाली रकम का इस्तेमाल सामाजिक कार्य के लिए किया जा सके. भले ही अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना सोशल कॉज के लिए रुस्तम की वर्दी नीलाम कर रहे हैं, लेकिन अब दोनों कानूनी शिकंजे में फंसते नज़र आ रहे हैं.
दरअसल, वर्दी की नीलामी के मामले में स्मिता दीक्षित नाम की एक वकील ने अक्षय और उनकी पत्नी ट्विंकल को कानूनी नोटिस भेजा है. जिसमें इस बात का ज़िक्र किया गया है कि इस नीलामी के ज़रिए सशस्त्र बलों के कर्मियों और शहीद सैनिकों की गरिमा से खिलवाड़ किया जा रहा है.
अक्षय और ट्विंकल के साथ-साथ यह नोटिस नीलामी करने वाली संस्था साल्टस्काउट को भी भेजा गया है. यह वही संस्था है जिसने नौ सेना अधिकारी की वर्दी की ऑनलाइन बोली लगाई है. इस कानूनी नोटिस में अक्षय और ट्विंकल से नीलामी रद्द करने के लिए कहा गया है और ऐसा न करने पर उनके खिलाफ़ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है.
Twinkle Khanna put a post on Instagram in which she’s stated that Akshay Kumar's Naval uniform which he wore in a film is up for auction. This was objected by veterans & officers. We've sent notice to which they'll have to reply in 7days: Smita Dikshit, lawyer who sent the notice pic.twitter.com/6ECiCoizDH
हालांकि, अक्षय और ट्विंकल ने यह दलील दी है कि वो इस नीलामी से मिलने वाले पैसे को सामाजिक कार्य के लिए इस्तेमाल करेंगे. इस नीलामी से मिलने वाली रकम का 90 फ़ीसदी जेनिस ट्रस्ट नाम के एनजीओ को दिया जाएगा, जो महाराष्ट्र के पंचगनी में जानवरों के बचाव व इलाज के लिए काम करता है. बता दें कि यह नीलामी आगामी 26 मई को बंद होगी.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लाखों करोड़ों दिलों पर राज करते हैं, वो अक्सर सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों में काम करना पसंद करते हैं, ताकि वो देश और दुनिया तक अपनी फिल्मों के माध्यम से कोई अच्छा संदेश पहुंचा सकें. बेशक अक्षय की एक्टिंग लाजवाब है, लेकिन उनकी दरियादिली का भी कोई जवाब नहीं है. जी हां, अक्षय ने जानवरों के रेस्क्यू और वेल्फेयर के लिए अपनी फिल्म ‘रुस्तम’ के यूनिफॉर्म की नीलामी करने का फैसला किया है.
बता दें कि वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म ‘रुस्तम’ में अक्षय ने पारसी नेवी ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में अक्षय ने जो यूनिफॉर्म पहना था, अब उसे नीलाम करने जा रहे हैं. अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि ‘मुझे यह बताने में बेहद खुशी हो रही है कि अब आप नौसेना अधिकारी की वर्दी को जीतने के लिए बोली लगा सकते हैं. यह वही वर्दी है जिसे मेैंने फिल्म ‘रुस्तम’ में पहना था. नीलामी से इकट्ठा होने वाली रकम को जानवरों के बचाव और कल्याण के लिए दान किया जाएगा’.
हालांकि यह ऐसा पहला मौका नहीं है जहां अक्षय कुमार ने अपनी दरियादिली दिखाई हो. इससे पहले भी अक्षय कुमार ने सुकमा में हुए माओवादियों के हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया था और उन्होंने बॉलीवुड के स्टंटमैन और वुमन के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी भी लॉन्च की थी और अब वो जानवरों के बचाव और संरक्षण के लिए आगे आए हैं.
पिछले दिनों फिल्म ‘केसरी’ की शूटिंग के दौरान सेट पर अक्षय कुमार के घायल होने की ख़बर आई थी और अब फिल्म के सेट पर भीषण आग लगने की ख़बर है. कहा जा रहा है कि यह आग इतनी ज़्यादा भीषण थी कि पूरा सेट जलकर ख़ाक हो गया है. बता दें कि महाराष्ट्र के सातारा ज़िले में स्थित वाई में इस फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग चल रही थी. इस आग में लाखों का नुक़सान हो गया है, लेकिन राहत की बात तो यह है कि अक्षय कुमार के साथ यूनिट के बाकी सभी सदस्य सुरक्षित हैं.
बताया जा रहा है कि सेट पर एक युद्ध सीन शूट किया जा रहा था, जिसके लिए काफ़ी सारे पटाखे लाए गए थे. सीन के लिए जब धमाका किया गया तो इस तेज़ धमाके से पूरा सेट जलने लगा और अब इस सेट को बनाने के लिए दोबारा मेहनत करनी पड़ेगी, क्योंकि फिल्म का 10 दिन का शेड्यूल अभी बाकी है.
गौरतलब है कि फिल्म ‘केसरी’ की कहानी 1897 के सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. यह लड़ाई 10 हज़ार अफ़गानियों और 21 सिखों के बीच हुई थी. अक्षय इस फिल्म में हविलदर सिंह के किरदार में सिर पर पगड़ी पहने हुए नज़र आएंगे और यह फिल्म 22 मार्च 2019 को रिलीज़ होगी.
बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी’ की शूटिंग में बिजी हैं. ये तो सभी जानते हैं कि अक्षय अपनी फिल्मों के एक्शन सीन्स ख़ुद ही करना पसंद करते हैं और इस बार भी केसरी में वो एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे, लेकिन वो एक हादसे का शिकार हो गए. बता दें कि फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार घायल हो गए हैं और उनकी पसलियों में गंभीर चोट लगी है.
सेट पर घायल होने के तुरंत बाद डॉक्टर को बुलाया गया. खबरों के मानें तो डॉक्टर्स ने अक्षय को पूरी तरह से बेड रेस्ट करने की सलाह दी है. उन्हें फौरन सेट से घर भेजा जा सके, इसके लिए चॉपर की व्यवस्था भी की गई, लेकिन अक्षय ने न तो डॉक्टर्स की सलाह मानी और न ही घर के लिए रवाना हुए. चोटिल होने के बावजूद अक्षय ने शूटिंग जारी रखी.
बता दें कि इससे पहले भी ‘सिंह इज ब्लिंग’ के एक सीन के दौरान अक्षय आग ली लपटों में घिर गए थे, बावजूद इसके उन्होंने शूटिंग जारी रखी. फिल्म केसरी की कहानी 1897 के सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. यह लड़ाई 10 हज़ार अफ़गानियों और 21 सिखों के बीच हुई थी. अक्षय इस फिल्म में हविलदर सिंह के किरदार में नज़र आएंगे और यह फिल्म 22 मार्च 2019 को रिलीज़ होगी.