- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Alaya furniturewala
Home » Alaya furniturewala

जो जीता वही सिकंदर के ज़रिये बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बननेवाली पूजा बेदी इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं और हो भी क्यों न उन्होंने दोबारा शादी का फ़ैसला जो कर लिया है. जी हां, पिछले 16 सालों से पूजा बेदी बतौर सिंगल मदर अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं, ऐसे में मानेक कॉन्ट्रैक्टर के रूप में उन्हें दोबारा प्यार मिला है. पिछले साल वैलेंटाइन्स डे पर दोनों ने सगाई भी कर ली है और अब लगता है, जल्द ही शहनाइयां भी बजेंगी.
पूजा बेदी के दो बच्चे हैं. बेटी अलाया और बेटा ओमर. अलाया फर्नीचरवाला ने हाल ही में सैफ अली ख़ान के साथ फिल्म जवानी जानेमन में नज़र आईं थी, जहां उन्होंने सैफ की बेटी का किरदार निभाया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में पूजा बेदी ने बताया कि मेरे बच्चे चाहते हैं कि मैं भी औरों की तरह शादी करके लाइफ में सेटल हो जाऊं. वो हमेशा मुझे कहते हैं कि आप भी किसी के साथ लाइफ में सेटल हो जाओ, जिस तरह उनके पापा सेटल हो गए हैं.
पूजा ने बताया कि मानेक से मिलने से कुछ दिनों पहले से बच्चे मुझे शादी करने के लिए कह रहे थे. उनके इस प्रपोज़ल पर मैंने भी सोचा और फिर मुझे मानेक मिले और आज वो इंगेज्ड हैं. पूजा और मानेक सालों बाद अपने स्कूल के व्हाट्सऐप एलुमिनाई ग्रुप पर मिले. मानेक के प्रपोज़ल पर पूजा ने हां कर दी और सोशल मीडिया पर इसके बारे में सबको बताया. इस साल शादी करनेवाले सितारों में पूजा बेदी का नाम भी शामिल हो गया है.
He has literally swept me off my feet… ❤ i accepted Maneck Contractor's proposal whilst sailing in a hot air balloon ❤
— Pooja Bedi (@poojabeditweets) February 14, 2019
Wish all of you a lifetime of happiness & to always dream of a rainbow at the end of a storm ❤ pic.twitter.com/JGvBSoIc2V
आपको बता दें कि पूजा बेदी ने फरहान फर्नीचरवाला से 1990 में शादी की थी और 2003 में उनका तलाक़ हो गया था. उस समय उनका बेटा 3 साल का और बेटी 6 साल की थी.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: आशा नेगी-रित्विक धनजानी: क्या टूट गया एक मज़बूत व ख़ूबसूरत रिश्ता? (Asha Negi And Rithvik Dhanjani’s Breakup Story)