- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
amitabh bachchan and jaya b...
Home » amitabh bachchan and jaya b...

ये उन दिनों की बात है जब अमिताभ बच्चन और रेखा की मोहब्बत के किस्से फिल्म इंडस्ट्री में सुर्खियों में थे. अमिताभ बच्चन और रेखा की मोहब्बत को लेकर लोग आज भी कयास लगाते रहते हैं. तभी तो हर अवॉर्ड शो में अमिताभ बच्चन का नाम आते ही कैमरा रेखा पर ज़ूम कर दिया जाता है. ये अलग बात है कि अमिताभ बच्चन ने कभी भी रेखा के लिए अपने प्यार को स्वीकार नहीं किया, जबकि रेखा ने खुलेआम अमिताभ के प्रति अपने प्यार को स्वीकार किया. वो कहते हैं ना, इश्क़ और मुश्क छुपाए नहीं छुपते, ठीक उसी तरह अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी की ख़बरें भी अमिताभ के घर तक पहुंच गई. और फिर एक दिन वो हुआ, जिसकी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन के सामने ही रेखा को थप्पड़ मार दिया. आखिर जया बच्चन ने रेखा को थप्पड़ क्यों मारा?
ऐसे शुरू हुई थी अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी
अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी फिल्म ‘दो अनजाने’ के सेट पर शुरू हुई थी और तब तक अमिताभ बच्चन की शादी हो चुकी थी. दोनों चुपचाप रेखा की फ्रेंड के बंग्ले में मिला करते थे. काफी समय तक अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर की किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई. मामला तब सामने आया जब फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ की शूटिंग के दौरान रेखा का एक को-स्टार उनके साथ गलत व्यवहार कर रहा था. अमिताभ बच्चन से ये देखा नहीं गया और उन्होंने अपना आपा खो दिया. सेट पर मौजूद लोगों को अमिताभ बच्चन की इस हरक़त से ये अंदाज़ा हो गया कि अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच कुछ चल रहा है. इसके बाद से अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी की ख़बरें सुर्ख़ियों में आने लगी. हालांकि दोनों इस बात से इनकार करते रहे, लेकिन मीडिया में भी उनके अफेयर की ख़बरें छपने लगी थीं. मीडिया में तो यहां तक खबर आ गई थी की अमिताभ बच्चन और रेखा ने चुपचाप शादी कर ली है.
क्या रेखा के सिंदूर ने खोली उनके रिश्ते की पोल?
अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी की ख़बरें तब और मशहूर हो गई, जब ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में रेखा सिंदूर लगाकर व मंगलसूत्र पहनकर पहुंच गई थीं. शादी में मौजूद लोगों को रेखा का ये नया अवतार अजीब लग रहा था और हर कोई आपस में रेखा की ही बात कर रहा था. लोगों का शक तब और बढ़ गया जब रेखा शादी में मौजूद अमिताभ बच्चन के पास पहुंच गईं और उनसे बातें करने लगीं. उस शादी में जया बच्चन भी मौजूद थीं. कुछ समय तक तो जया शांत रहीं, लेकिन फिर उनसे सहन नहीं हुआ और चुपचाप सिर झुकाकर रोने लगी. ये सब देखकर रेखा शादी से निकल गईं. खबरों के अनुसार, इस घटना के बाद जया ने अमिताभ बच्चन की गैरहाजिरी में रेखा को डिनर पर बुलाया और उन्हें साफ शब्दों में बता दिया कि वो अपने पति को कभी नहीं छोड़ेंगीं, चाहे कुछ भी हो जाए.
जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन के सामने रेखा को थप्पड़ क्यों मारा था?
जया बच्चन नहीं चाहती थीं कि अमिताभ और रेखा साथ काम करें. एक पत्नी होने के नाते जया बच्चन जितना बर्दाश्त कर सकती थी उन्होंने किया, लेकिन फिर एक समय ऐसा भी आया जब जया अपनी तरफ से हर मुमकिन कोशिश करने लगी कि अमिताभ रेखा के साथ काम न करें. ये उस समय की बात है जब प्रोड्यूसर टीटो टोनी रेखा और अमिताभ को लेकर फिल्म ‘राम बलराम’ बनाने जा रहे थे. जया और टीटो के अच्छे संबंध थे इसलिए जया को जब इस बारे में पता चला, तो उन्होंने टीटो से रेखा की जगह फिल्म में जीनत अमान को कास्ट करने के लिए कहा. टीटो ने जया की बात मान ली और रेखा को फिल्म से बाहर कर दिया. रेखा को जब ये बात पता चली, तो उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर विजय आनंद से बात की और फिल्म में काम करने की इच्छा जताई. विजय ने रेखा से कहा कि इसके लिए उन्हें फिल्म के प्रोड्यूसर टीटो से बात करनी पड़ेगी. इसके बाद रेखा ने फिल्म के प्रोड्यूसर टीटो के सामने ऐसा ऑफर रखा कि वो रेखा को मना नहीं कर सके. रेखा ने प्रोड्यूसर टीटो से कहा कि वो इस फिल्म में बिना पैसे लिए काम करेंगी. प्रोड्यूसर टीटो मान गए और फिल्म रेखा को मिल गई. रेखा और अमिताभ के साथ ‘राम बलराम’ फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई. जया को जब इस बात का पता चला की रेखा फिल्म में फ्री में काम कर रही हैं, तो उनसे ये बात बर्दाश्त नहीं हुई. फिर एक दिन जया चुपचाप अमिताभ को बताए बिना फिल्म के सेट पर पहुंच गईं. वहां पर जब जया ने रेखा और अमिताभ को एक साथ प्राइवेट में बात करते देखा, तो उनसे ये बर्दाश्त नहीं हुआ और जया ने सेट पर सबके सामने रेखा के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया. ये सब इतना अचानक हो गया कि अमिताभ को समझ नहीं आया कि वो उस समय क्या प्रतिक्रिया दें, वो चुपचाप सेट छोड़ कर घर चले गए.
कभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे रेखा और जया बच्चन
आपको जानकर बड़ी ही हैरानी होगी कि जब रेखा बॉलीवुड में करियर बनाने मुंबई पहुंचीं, तो मुंबई में उनकी पहली दोस्त जया बच्चन थीं. रेखा उनके ऊपर वाले फ्लैट में रहती थीं और उन्होंने लोगों को जया बच्चन के घर का नंबर दे रखा था. जब भी रेखा के लिए फोन आता, तो जया उन्हें बुला लेती थीं. हालांकि उस वक़्त जया की शादी अमिताभ बच्चन से नहीं हुई थी, लेकिन बच्चन साहब को रेखा का यूं फोन के लिए आना पसंद नहीं था.
फिल्म सिलसिला में आखिरी बार साथ नज़र आए अमिताभ बच्चन और रेखा
एक इंटरव्यू में यश चोपड़ा ने स्वीकार किया था कि रेखा और अमिताभ रिलेशनशिप में थे. उन्होंने कहा कि मैं सिलसिला बनाते समय हमेशा टेंशन में रहता था. रेखा अमिताभ की गर्लफ्रेंड थीं और जया बीवी. वे साथ काम कर रहे थे. कभी भी कुछ हो सकता था. सिलसिला के शूट खत्म होने के बाद रेखा और अमिताभ का रिलेशनशिप धीरे-धीरे खत्म होने लगा. रेखा अमिताभ से शादी करना चाहती थी और वे दूसरी औरत के तमगे के साथ हमेशा नहीं रहना चाहती थीं. रेखा को जल्द ही समझ में आ गया कि उनका रिश्ता कभी आगे नहीं बढ़नेवाला, क्योंकि अमिताभ अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे. इस तरह अमिताभ बच्चन और रेखा की लवस्टोरी का दर्दनाक अंत हो गया.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

इन दिनों चारों ओर दीपिका और रणवीर सिंह के शादी की चर्चा हो रही है. इस ऑन स्क्रीन कपल के रीयल लाइफ में पति-पत्नी बनने के बाद हर कोई इस बेमिसाल जोड़ी की तारीफ़ करते नहीं थक रहा है. लेकिन दीपिका और रणवीर पहले हीरो-हीरोइन नहीं हैं, जिन्होंने अपने प्यार को शादी का जामा पहनाया है. हम आपको 5 एेसे कपल्स (Couples) के बारे में बताएंगे, जिन्होंने रील लाइफ (Reel Life) की केमेस्ट्री को रियल लाइफ (Real Life) में भी फॉलो किया है.
अमिताभ बच्न और जया बच्चन
बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्नन जया भादुड़ी से फिल्म गुड्डी (1971) के सेट पर मिले थे. उन्होंने जया को दो साल तक डेट किया और फिर 1973 में शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद भी उनका ऑन स्क्रीन रोमांस जारी रहा. शादी के बाद उन्होंने फिल्म अभिमान (1973) और चुपके-चुपके (1975) में साथ काम किया.
सैफ अली ख़ान और करीना कपूर
सैफ और करीना ने पहली बार फिल्म तशन (2007) में एक साथ काम किया था. उसके बाद धीरे-धीरे उनके रोमांस की ख़बरें सुनने में आने लगीं. उसके बाद सैफ और करीना ने फिल्म कुर्बान (2009) और विनोद एजेंट (2012) में एक साथ काम किया. फिर करीना ने नवाब की बेगम बनने का फैसला किया.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन
इन दोनों ने 8 फिल्मों में एक साथ काम किया. ऐश और अभिषेक की दोस्ती फिल्म ढाई अक्षर प्रेम के (2000) सेट पर हुई थी. उसके बाद कुछ ना कहो (2003), उमराव जान (2006) और गुरु (2007) जैसी फिल्मों में एक साथ काम करने के बाद उन्होंने 2007 में शादी कर ली.
करन सिंह ग्रोवर और बिपाशा बासु
इस जोड़े की मुलाकात हॉरर फिल्म अलोन (2015) के सेट पर हुई थी और एक बार मिलने के बाद से ही वे एक-दूसरे के दीवाने हो गए. उन्होंने 2016 में शादी कर ली और तभी से ये अपनी ख़ूबसूरत शादीशुदा ज़िंदगी के बारे #Monkeylove के माध्यम से अपने फैंस को अपडेट करते रहते हैं.
अजय देवगन और काजोल
अजय देवगन और काजोल पहली बार फिल्म हलचल (1995) के सेट पर एक -दूसरे से मिले थे. उसके बाद उन्होंने इश्क (1997), प्यार तो होना ही था (1998), दिल क्या करे (1999) में साथ काम किया और फिर शादी के बंधन में बंध गए.
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना
इस कपल की पहली मुलाकात एक मैग्नीज़ के शूट के दौरान हुई थी. फिर 1999 में फिल्म इंटरनैशनल खिलाड़ी के शूटिंग के दौरान ये क़रीब आए और फिर शादी के बंधन में बंध गए.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
₹ 1,299.00 ₹ 190.00
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 460.00 ₹ 285.00
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)
₹ 449.00 ₹ 399.00