- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
amitabh celebrates lohri
Home » amitabh celebrates lohri

मकर संक्रांति का त्यौहार हर किसी के लिए खास होता है साल के सबसे पहले आने इस त्यौहार को लेकर हर कोई काफी उत्साहित रहता है. सेलिब्रिटीज ने भी इस मौके पर सबको मकर संक्रांति और लोहड़ी की बधाई देते हुए अपने सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट कीं। एक्टिंग से अब राजनीति में कदम रखने वाली उर्मिला मातोंडकर ने सबको संक्रांति विश करते हुए लिखा , तिळगुळ घ्या, गोडगोड बोला ! मकर संक्रांती सणाच्या आनंददायी शुभेच्छा !
तिळगुळ घ्या, गोडगोड बोला !
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) January 14, 2021
मकर संक्रांती सणाच्या आनंददायी शुभेच्छा !!#MakarSankranti #मकर_संक्रांति #मकरसंक्रांति #MakarSankranti2021 🪁🪁🪁 pic.twitter.com/QgNp4HA49r
‘त्रिभंगा-टेढ़ी मेढ़ी क्रेज़ी’ फिल्म के जरिए वेब पोर्टल पर बतौर निर्देशिका अपना डेब्यू करने जा रही एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने भी सबको मकर संक्रांति की शुभकामनायें दीं। रेणुका ने लिखा , तिळगुळ घ्या आणि गोड गोड बोला ,मकर संक्रांतीच्या सर्वांना हार्दिक शुभेच्छा ..
☀️☀️तिळगुळ घ्या आणि गोड गोड बोला 🙏🏽 मकर संक्रांतीच्या सर्वांना हार्दिक शुभेच्छा 🙏🏽☀️☀️ pic.twitter.com/Q42ewD23ei
— Renuka Shahane (@renukash) January 14, 2021
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने ने भी अपने ट्रेडिशनल अंदाज़ में सबको एक साथ लोहड़ी ,पोंगल और मकर संक्रांति विश किया.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी हर त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाती हैं. लोहड़ी भी उन्होंने परिवार के साथ मनाई। लोहड़ी सेलिब्रेशन में शिल्पा के साथ उनके पति राज कुंद्रा अपनी बेटी समिषा को गोद में लिए नज़र आ रहे हैं. शिल्पा के लिए इस साल का हर त्यौहार खास है क्यूंकि उनकी बेटी समिषा का ये पहला त्यौहार है.
लोहड़ी सेलिब्रेशन अमिताभ बच्चन ने भी सहपरिवार मनाया। लोहड़ी की पूजा अमिताभ बच्चन ,जया बच्चन,ऐश्वर्या राय बच्चन,आराध्या बच्चन ने साथ मिलकर की.
रणबीर कपूर ने भी लोहड़ी का पूरा मज़ा लिया और खुद लोहड़ी जलाकर इसे सेलिब्रेट किया.
सेलिब्रिटीज द्वारा पोस्ट किए गए लोहड़ी ,पोंगल और मकर संक्रांति के इन विशेस को उनके फैंस ने भी जमकर सराहा और उन्होंने भी बधाइयाँ दीं.