- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Amitabh requested to producers
Home » Amitabh requested to producers

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लंबे समय से अधर में लटकी अपनी फिल्म को रिलीज़ करने की गुज़ारिश की है. दरअसल अमिताभ की फिल्म ‘शूबाइट’ (Shoebite) परसेप्ट पिक्चर कंपनी और यूटीवी के बीच काफ़ी समय से विवादों में फंसी हुई है, जिसे रिलीज़ कराने के लिए अमिताभ ने प्रोड्यूसरों से गुज़ारिश की है.
अमिताभ ने फिल्म से जुड़े प्रोड्यूसरों से गुज़ारिश करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि ‘ प्लीज़…प्लीज़…प्लीज़… यूटीवी और डिज़नी… जिनके पास भी यह फिल्म है, वार्नर्स, जो भी… इस फिल्म को रिलीज़ कर दीजिए. इसमें काफी कड़ी मेहनत की गई है…क्रिएटिविटी की हत्या मत कीजिए’.
T 2753 – PLEASE .. PLEASE … PLEASE .. Utv & Disney , or whoever else has it .. Warners , whoever .. JUST RELEASE THIS FILM .. !! lot of hard labour been put in ..🙏🙏 don't KILL creativity !! pic.twitter.com/wSlpABMkx6
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 24, 2018
बता दें कि फिल्म ‘शूबाइट’ को शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया था, लेकिन परसेप्ट पिक्चर ने जब इस फिल्म को रिलीज़ नहीं किया तो वो इस फिल्म को यूटीवी के पास ले गए. जिसके बाद परसेप्ट पिक्चर कंपनी ने फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने के लिए यूटीवी के खिलाफ मुकदमा दायर किया, हालांकि बाद में इसे खारिज कर दिया गया. इस फिल्म में अमिताभ के अलावा सारिका, दीया मिर्ज़ा, जिमी शेरगिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकारों ने काम किया है.