- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
anand l rai
Home » anand l rai

फिल्म ‘जब तक है जान’ के बाद एक बार फिर शाहरुख खान (Shahrukh Khan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की जोड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार है. बता दें कि तीनों की यह तिकड़ी डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में नज़र आएगी. हालांकि सेट पर तीनों के मस्ती करने की खबरें आती रहती हैं. यहा खास बात तो यह है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान कैटरीना कैफ के एक बड़े से पोस्टर को आइस्क्रिम खिलाते दिखाई दे रहे हैं. आखिर वो कैटरीना के बजाय उनके पोस्टर को आइस्क्रिम क्यों खिला रहे हैं, चलिए जानते हैं.
दरअसल शाहरुख खान कैटरीना की बड़ी सी तस्वीर के आगे खड़े होकर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘डर’ के एक सीन को रिक्रिएट करते नज़र आए. यहां फर्क सिर्फ इतना सा था कि इस पोस्टर में जूही की जगह कैटरीना कैफ थीं, डर के पोस्टर में जहां वो जूही के होठों पर लिपस्टिक लगा रहे थे, तो वहीं कैटरीना को वो आइस्क्रिम खिलाते नज़र आ रहे हैं.
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन दिया, क्योंकि वो आइस्क्रिम नहीं खाती, वो बहुत मेहनत से काम करती है और उसने मुझे डर की याद दिला दी है. आई लव यू Kkkk Katrina…
Cos she doesn’t eat ice cream in real, Cos she has worked so hard & cos this reminds me of Darr…on @aanandlrai #Zero the film…’I lov u kkkKatrina..’ pic.twitter.com/YWZYClrcOQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 17, 2018
बता दें कि फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख खान एक बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जबकि अनुष्का शर्मा एक साइंटिस्ट की भूमिका में नज़र आएंगी और कैटरीना कैफ एक शराबी महिला की भूमिका निभा रही हैं, जो अपनी शराब की लत से परेशान नज़र आती है और इससे छुटकारा पाने की कोशिशों में लगी रहती है.
यह भी पढ़ें: जान्हवी और खुशी के साथ अर्जुन कपूर से मिलने पहुंचे बोनी कपूर

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर एक ही फिल्म रिलीज़ हुई है. पिछले हफ़्ते रिलीज़ हुई ‘रुस्तम’ और ‘मोहनजोदारो’ अब भी थिएटर्स में अच्छी कमाई कर रहे हैं, ऐसे में ‘हैप्पी भाग जाएगी’ को भी ठीक-ठाक ओपनिंग मिली है.हैप्पी भाग जाएगी को इस साल की ख़ुशमिजाज़ फिल्म कहा जा सकता है, क्योंकि इस साल जो भी फिल्म रिलीज़ हुई हैं वो सीरियस टाइप की रही हैं. ऐसे में ये फिल्म आपके मूड को फ्रेश कर देगी.
फिल्म की कहानी शुरू होती है अमृतसर से जहां हैप्पी यानी डायना पेंटी की शादी की तैयारियां चल रही होती हैं. हैप्पी की शादी होने वाली होती है कॉर्पोरेटर बग्गा यानी जिम्मी शेरगिल से, लेकिन हैप्पी अपनी ही शादी से भाग जाती है, क्योंकि उसे गुड्डू यानी अली फज़ल से प्यार है. पर भागने के चक्कर में हैप्पी पहुंच जाती है पाकिस्तान. दरअसल, लाहौर के बिलाल अहमद (अभय देओल) अपने अब्बा के साथ एक डेलिगेशन में अमृतसर आते है, उसी जगह हैप्पी भी पहुंच जाती है और फलों की टोकरी में छुप जाती है. ये फलों की टोकरी पहुंचती है पाकिस्तान, जहां बिलाल हैप्पी को देखकर दंग रह जाता है. अब जैसा कि फिल्मों में होता है, बिलाल को प्यार हो जाता है हैप्पी से, जबकि बिलाल की मंगतेर भी है. अभय की मंगेतर का किरदार फिल्म में निभा रही हैं पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस मोमल शेख, जिन्होंने अच्छा काम किया है. दिल में क्रिकेटर बनने की चाहत, लेकिन अब्बा के प्रेशर की वजह से पॉलिटिक्स में बने रहने की मजबूरी दिखाने में अभय देओल कामयाब रहे हैं.
वैसे इस फिल्म की यूएसपी यही है कि फिल्म में भारत और पाकिस्तान के बीच के दूसरे गंभीर मुद्दों को दिखाने की बजाय कहानी को फिल्म के किरदारों के इर्द-गिर्द रखा है और बड़े ही रोचक तरीक़े से इसे दिखाया गया है.
डायना का किरदार आपको जब वी मेट की गीत की याद दिलाएगा, लेकिन करीना कपूर जैसी ऐक्टिंग की उम्मीद डायना से नहीं की जा सकती है, फिर भी कॉकटेल के बाद डायना की ये वापसी मज़ेदार है. तेज़-तर्रार पंजाबी लड़की के किरदार में डायना अच्छी लग रही हैं.
फिल्म का फर्स्ट हार्फ मज़ेदार है, लेकिन सेंकड हार्फ में फिल्म की गति थोड़ी धीमी हो जाती है.फिल्म के राइटर और डायरेक्टर मुद्दसर अजीज ने फिल्म को एंटरटेनिंग बनाने में कोई कमी नहीं रखी है. फिल्म में कई ऐसे डायलॉग्स हैं, जो आपको याद रह जाएंगे.
जिम्मी शेरगिल का किरदार उनके तनु वेड्स मनु के किरदार की याद दिलाएगा. अली फज़ल को भी जितना रोल दिया गया है, उसमें वो ठीक लगे हैं. पीयूष मिश्रा पुलिस ऑफिसर के किरदार में जंच रहे हैं.
जहां तक बात है फिल्म के संगीत की, तो फिल्म में ऐसे कई सीन्स हैं, जहां डायलॉग्स के बदले गानों का इस्तेमाल बख़ूबी किया गया है. म्यूज़िक डायरेक्टर सोहेल सेन ने जो बैकग्राउंड स्कोर दिया है, वो काबिले तारीफ़ है. सौरभ गोस्वामी की सिनेमैटोग्राफी की तारीफ़ के बगैर ये रिव्यू पूरा नहीं होगा, उन्होंने बेहद ही ख़ूबसूरती और कन्विंसिंग मैनर में पाकिस्तान को दर्शाने की कोशिश की है.
कुल मिलाकर हैप्पी भाग जाएगी फिल्म के लिए हम यही कह सकते हैं कि अगर आपके पास वक़्त है और आप हंसने के मूड में हैं, तो इस फिल्म को एक बार देखने में कोई हर्ज़ नहीं है.

‘जब तक है जान’ की रोमांटिक जोड़ी यानी शाहरुख खान और कैटरीना कैफ (Shahrukh-katrina)एक बार फिर साथ में स्क्रीन शेयर करने के लिए रेडी हैं. निर्देशक आनंद एल राय की अगली रोमांटिक फिल्म के लिए दोनों ने हां कर दी है. ख़बरें हैं कि इस फिल्म में शाहरुख एक बौने इंसान के किरदार में होंगे. बाक़ी की जानकारी देखें इस वीडियो में.
‘ Know ‘ romantic pair i.e. until Shah Rukh Khan and Katrina Kaif (Shahrukh-katrina) once again ready to share the screen with. Director Anand l RAI’s next romantic movie for both of course. News that this film will be a dwarf human character Shah Rukh. View information of the residue in this video.