Close

अंकिता लोखंडे का ससुराल में कुछ इस तरह से हुआ वेलकम, एक्ट्रेस ने शेयर किया गृह प्रवेश का वीडियो (Ankita Lokhande Shares Video of Grah Pravesh at Her in-laws Home after Marriage)

'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने हाल ही में यानी 14 दिसंबर 2021 को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ सात फेरे लेकर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की है. अंकिता और विक्की की ग्रैंड शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. अंकिता भी अपनी शादी से जुड़ी तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं. इसी कड़ी में अंकिता लोखंडे ने शादी के बाद अपने गृह प्रवेश का वीडियो शेयर किया है, जिसमें शानदार तरीके से एक्ट्रेस का वेलकम किया जा रहा है. इस वीडियो में अंकिता गृह प्रवेश के दौरान के रस्मों को निभाती हुई नज़र आ रही हैं.

Ankita Lokhande
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Ankita Lokhande
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

विक्की जैन से शादी के बाद अपनी ज़िंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत कर चुकीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने ससुराल में गृह प्रवेश करती नज़र आ रही हैं. वीडियो में नई-नवेली दुल्हन अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ ससुराल में गृह प्रवेश की रस्मों को निभाती दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- मिस्टर जैन और फैमिली के साथ नई शुरुआत. इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स इस न्यूली मैरिड कपल को शादी शुभकामनाएं दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और ब्लू कलर की साड़ी में दिखीं अंकिता लोखंडे, शादी के बाद पति विक्की जैन के साथ कुछ इस तरह आईं नज़र (Ankita Lokhande And Vicky Jain Step Out for the First Time After Marriage, Actress Seen in Sindoor, Mangalsutra and Blue Saree)

बता दें कि इससे पहले 19 दिसंबर 2021 को अंकिता लोखंडे ने शादी के बाद अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया था. अंकिता के बर्थडे सेलिब्रेशन के कुछ वीडियो और फोटोज़ भी सामने आए थे, जिनमें अंकिता अपने हस्बैंड और फैमिली के साथ केक काटते हुए नज़र आईं. शादी के बाद अपनी पत्नी के बर्थडे को ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट करने में विक्की जैन ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. सरप्राइज़ पार्टी देने के अलावा विक्की जैन ने अंकिता को खास अंदाज़ में बर्थडे विश भी किया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रोमांटिक फोटो शेयर की, जिसमें कपल एक-दूसरे की आंखों में खोया हुआ नज़र आया. इस तस्वीर के साथ विक्की ने कैप्शन लिखा- हैप्पी बर्थडे मिसेज जैन.

बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 14 दिसंबर को मुंबई के ग्रैंड हयात में ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में सात फेरे लिए. वेडिंग वेन्यू से लेकर अंकिता लोखंडे की ब्राइडल एंट्री और दूल्हा-दुल्हन का लुक, सब कुछ एकदम शाही रहा. एक्ट्रेस ने अपनी शादी में जो गोल्डन कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था, उसे फेमस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन किया था, जबकि दूल्हा बने विक्की जैन क्रीम कलर के शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे. यह भी पढ़ें: विक्की जैन के प्यार में डूबीं अंकिता लोखंडे, खुलेआम किस करती आईं नज़र: देखें वीडियो (Vicky Jain Kisses Wifey, Ankita Lokhande, The Newlyweds gets romantic publicly: See Video)

Ankita Lokhande
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Ankita Lokhande
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Ankita Lokhande
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Ankita Lokhande
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि करीब साढ़े तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अंकिता और विक्की ने शादी करने का फैसला किया. तीन दिनों तक चले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान मेहंदी, हल्दी, संगीत और शादी की सभी रस्मों को अंकिता और विक्की ने खूब एन्जॉय किया. अंकिता और विक्की दोनों ने ही अपनी शादी से जुड़ी तमाम रस्मों को एन्जॉय करने के साथ ही उसे यादगार बनाने की हर मुमकिन कोशिश की. अंकिता ने जहां वेडिंग गिफ्ट के तौर पर विक्की को प्राइवेट याच दिया तो वहीं विक्की ने भी पत्नी अंकिता को वेडिंग गिफ्ट के तौर पर मालदीव्स में एक लग्ज़री विला दिया है.

Share this article

जैसी हो… वैसी रहो… अंकिता लोखंडे ने 2014 में पवित्र रिश्ता के अपने लुक को रीक्रीएट कर शेयर की तब और अब की पिक्चर, कहा- वही साड़ी, वही मैं, सिर्फ़ वक़्त बदल गया! (Ankita Lokhande Dons The Same Blue Sari She Wore For Pavitra Rishta In 2014, Shares Then & Now Pictures)

अंकिता लोखंडे जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी के बंधन में बंधने की तैयारी में हैं और दूसरी ओर वो पवित्र रिश्ता के सेकंड सीज़न में भी अर्चना का ही किरदार निभा रही हैं! उनके साथ लीड रोल में हैं शाहीर शेख़.

अंकिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें वो नीले रंग की साड़ी पहने हुए हैं और अंकिता ने दो तस्वीरें कम्पेयर की हैं जिसमें उन्होंने वही नीली साड़ी पहनी हुई है जो 2014 में पवित्र रिश्ता के समय पहनी थी. 2014 की पिक्चर में अंकिता का हेयर स्टाइल काफ़ी अलग था, उन्होंने जूड़ा बना रखा है और अब उनका लुक काफ़ी अलग लग रहा है, उनके बाल खुले हैं, गले में ज्वेलरी भी काफ़ी अलग है और अंकिता की पुरानी तस्वीर में उनके चेहरे पर थोड़ा चबीनेस दिख रहा है.

Ankita Lokhande

इसके साथ ही अंकिता ने पवित्र रिश्ता का गाना जैसी हो, वैसी रहो लगाया हुआ है और कैप्शन में लिखा है- वही साड़ी, वही मैं, सिर्फ़ वक़्त बदल गया!

ग़ौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अंकिता ने सुशांत के परिवार को काफ़ी सपोर्ट किया लेकिन फैंस अंकिता को ट्रोल करते रहते हैं कि वो महज़ पब्लिसिटी के लिए सुशांत का नाम यूज़ कर रही हैं, अंकिता समय-समय पर ट्रोल्सको मुंह तोड़ जवाब भी देती हैं लेकिन लोग बाज़ नहीं आते! फ़िलहाल अंकिता अपनी शादी की तैयारियों को लेकर चर्चा में हैं!

Photo Courtesy: Instagram

Share this article

अंकिता लोखंडे चाहती हैं कि निशांत भट को मिले ‘बिग बॉस ओटीटी’ विनर का खिताब, एक्ट्रेस ने शेयर किया ये खास वीडियो (Ankita Lokhande Wants Nishant Bhat to Win ‘Bigg Boss OTT’, Actress Shares This Special Video)

'बिग बॉस ओटीटी' के फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे हैं और शो में बचे टॉप कंटेस्टेंट्स के बीच विनर का खिताब हासिल करने की होड़ मची है. इस बीच 'पवित्र रिश्ता 2.0' की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे चाहती हैं कि निशांत भट को 'बिग बॉस ओटीटी' विनर का खिताब मिले. एक्ट्रेस ने कोरियोग्राफर के सपोर्ट में प्यारे से नोट के साथ एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस ने निशांत भट को सुपरस्टार और सबसे मेहनती लड़का बताया है. इसके साथ ही उन्होंने 'बिग बॉस ओटीटी' हाउस में उनके खेल की सराहना भी की है. अंकिता लोखंडे ने निशांत भट के साथ अपने डांस का एक क्लिप शेयर किया है.

Ankita Lokhande
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Ankita Lokhande
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nishant Bhat
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'पवित्र रिश्ता 2.0' में अर्चना का किरदार निभा रहीं अंकिता लोखंडे चाहती हैं कि 'बिग बॉस ओटीटी' के विनर का खिताब उनके दोस्त निशांत भट को मिले. कोरियोग्राफर निशांत के साथ अपने डांस परफॉर्मेंस और रिहर्सल का एक वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- 'नीशू हमें ट्रॉफी चाहिए. यह हमारी एक साथ की यात्रा है नीशू. आई लव यू… जिस तरह से आप बिग बॉस में खेल रहे हैं वो काफी सराहनीय है. आप पर हमें गर्व है. आप एक सुपरस्टार और सबसे मेहनती इंसान हैं. भले ही आप जीतें या नहीं, लेकिन मेरे लिए आप विनर हैं. मुझे और विक्की को आप पर बहुत गर्व है.' यह भी पढ़ें: एलिमिनेट होने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कहा- प्री-प्लान्ड है बिग बॉस ओटीटी, करण जौहर पर लगाया पक्षपात का आरोप (After Being Eliminated Bhojpuri Actress Akshara Singh Said- Bigg Boss OTT is Pre-Planned, Karan Johar is Biased)

पेशे से डांस कोरियोग्राफर निशांत भट 'सुपर डांसर 3', 'झलक दिखला जा' और 'नच बलिए' जैसे डांस रियलिटी शो से जुड़े रहे हैं. उन्होंने रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में 'चन्ना मेरेया' सॉन्ग को कोरियोग्राफ किया था. 'बिग बॉस ओटीटी' पर उन्होंने मूस जट्टाना के साथ एक बेहतरीन बॉन्ड शेयर किया. लेटेस्ट संडे का वार एपिसोड में मूस जट्टाना के शो से बाहर होने पर उन्हें रोते हुए देखा गया था. बिग बॉस ओटीटी का फिनाले 18 सितंबर को शाम 7 बजे होने वाला है.

Nishant Bhat
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nishant Bhat
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nishant Bhat
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी' का प्रीमियर 8 अगस्त को हुआ था. तब से रियलिटी शो ने अपने हाई वोल्टेज ड्रामा और स्ट्रॉन्ग बॉन्ड के साथ दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अब यह शो जल्द ही खत्म होने वाला है. रियलिटी शो के निर्माताओं ने 'बिग बॉस ओटीटी' के समापन तिथि की घोषणा के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और बताया कि फिलाने का प्रसारण शनिवार 18 सितंबर शाम 7 बजे वूट पर होगा. यह भी पढ़ें: उर्फी जावेद ने ट्रोलर्स की जमकर लगाई क्लास, कहा- आज जो हूं कपड़ों की वजह से हूं (Urfi Javed Fiercely Classed Trollers, Said- Today My Identity Is Only Because Of Clothes)

दरअसल, 'बिग बॉस 15' का डिजिटल वर्जन छह हफ्ते से चल रहा है और जल्द ही 'बिग बॉस 15' टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. बिग बॉस ओटीटी के ट्रॉफी को पाने की होड़ में दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, नेहा भसीन और निशांत भट शामिल हैं. सभी कंटेस्टेंट में से सिर्फ दो ही 'बिग बॉस 15' में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हो पाएंगे. टेलीविज़न के सबसे विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' का प्रीमियर अक्टूबर में कलर्स टीवी पर होगा, जिसे सलमान खान होस्ट करेंगे.

Share this article

‘पवित्र रिश्ता 2.0’ के ट्रेलर में अंकिता लोखंडे और शहीर शेख को देख आपको भी आ जाएगी सुशांत सिंह राजपूत की याद (Pavitra Rishta 2.0: Seeing Ankita Lokhande and Shaheer Sheikh in Trailer, You Will Miss Sushant Singh Rajput)

'पवित्र रिश्ता' के पहले सीज़न में मानव और अर्चना यानी सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. यह सीरियल उस दौरान सबसे ज्यादा देखे जाने वाले सीरियल्स में से एक था. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए ही टीवी की क्वीन एकता कपूर ने सीज़न 2 लाने का फैसला किया और इस शो के प्रोमो को जारी करने के बाद अब इसके ट्रेलर को भी जारी कर दिया गया है. हालांकि 'पवित्र रिश्ता सीज़न 1' में जहां सुशांत सिंह राजपूत नज़र आए थे, वहीं उनके निधन के बाद अब सीज़न 2 में शहीर शेख मानव की भूमिका निभा रहे हैं. 'पवित्र रिश्ता 2.0' का जो ट्रेलर जारी किया गया है उसमें अंकिता लोखंडे और शहीर शेख को देख आपको दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की याद आ जाएगी.

Ankita Lokhande and Shaheer Sheikh
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

भावुक कर देने वाला यह ट्रेलर जारी होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है और इसे देख सुशांत के फैन्स उन्हें याद कर रहे हैं. दरअसल, ज़ी5 ने आज यानी 1 सितंबर को 'पवित्र रिश्ता 2.0' का ऑफिशियल ट्रेलर जारी किया है. अंकिता लोखंडे और शहीर शेख स्टारर सीरीज़ का प्रीमियर 15 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा. 'पवित्र रिश्ता 2.0' के कलाकारों के साथ एकता कपूर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रेलर को शेयर किया है. यह भी पढ़ें: पवित्र रिश्ता 2.0 का खत्म हुआ इंतज़ार, अंकिता लोखंडे ने शेयर किया शो का प्रोमो तो फैन्स को याद आए सुशांत सिंह राजपूत (Ankita Lokhande Shares Promo of Pavitra Rishta 2.0, Fans Remember Sushant Singh Rajput)

Ankita Lokhande and Shaheer Sheikh
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Ankita Lokhande and Shaheer Sheikh
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Ankita Lokhande
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि 'पवित्र रिश्ता 2.0' का पहला प्रोमो कुछ दिन पहले ही जारी किया गया था और आज शो के मेकर्स ने इसका पहला ट्रेलर लॉन्च किया है. शो की लीड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी इस ट्रेलर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- 'पवित्र रिश्ता ट्रेलर, प्यार और परिवार के बीच में अर्चना और मानव किसे चुनेंगे? जानने के लिए ज़ी5 पर 15 तारीख को प्रीमियर देखें.'

ट्रेलर में मानव बने शहीर शेख और अर्चना बनीं अंकिता लोखंडे की लव स्टोरी को संक्षेप में दिखाया गया है. अर्चना कहती हैं कि अगर अच्छा लड़का मिल जाए तो वो अपनी मां की पसंद से अरेंज मैरिज कर लेंगी. दूसरी तरफ मानव की मां अर्चना के परिवार को धोखा देती हैं और अपने सोशल स्टेटस को लेकर उनसे झूठ बोलती हैं. अर्चना और मानव की शादी के दौरान जब सच्चाई का पता चलता है तो अर्चना की मां शादी तोड़कर अर्चना को लेकर मंडप से चली जाती हैं. हालांकि बाद में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और वो इस बात को लेकर भ्रमित हो जाते हैं कि उन्हें प्यार को चुनना चाहिए या परिवार को.

Ankita Lokhande
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Ankita Lokhande and Shaheer Sheikh
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Ankita Lokhande and Shaheer Sheikh
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि इस शो का प्रोमो और ट्रेलर दोनों की बेहद भावुक करने वाला है, क्योंकि न चाहते हुए भी फैन्स को सुशांत सिंह राजपूत की याद आ रही है. कई फैन्स मानव के किरदार में शहीर को देख अपने फेवरेट एक्टर को याद कर इमोशनल हो गए हैं, क्योंकि अभी भी वो मानव की जगह किसी और की कल्पना नहीं कर पा रहे हैं. वहीं अंकिता एक बार फिर से अर्चना के किरदार में ही नज़र आ रही हैं. यह भी पढ़ें: पवित्र रिश्ता 2 के बॉयकॉट की मांग पर शहीर शेख ने सुशांत को याद कर लिखा इमोशनल नोट, बताया कि क्यों डर रहे थे मानव का रोल करने से! (Pavitra Rishta 2.0: ‘Sushant, You Will Always Be Manav’ Shaheer Sheikh Pens Emotional Note)

गौरतलब है कि पवित्र रिश्ता का पहला सीज़न 1 जून 2009 से 25 अक्टूबर 2014 तक प्रसारित हुआ था, जिसमें अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस शो में मानव का किरदार निभाकर फेमस हुए सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में अपने सपने को साकार करने के लिए पवित्र रिश्ता को अलविदा कह दिया था, फिर बॉलीवुड में कदम रखने के बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन दुर्भाग्यवश 14 जून 2020 को वो मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे.

Share this article

पवित्र रिश्ता 2.0 का खत्म हुआ इंतज़ार, अंकिता लोखंडे ने शेयर किया शो का प्रोमो तो फैन्स को याद आए सुशांत सिंह राजपूत (Ankita Lokhande Shares Promo of Pavitra Rishta 2.0, Fans Remember Sushant Singh Rajput)

टीवी के पॉपुलर शो 'पवित्र रिश्ता' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और सीरियल में अर्चना और मानव की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. अर्चना का किरदार अंकिता लोखंडे ने और मानव के किरदार को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था. काफी दिनों से दर्शक 'पवित्र रिश्ता 2.0' का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और अब उनका इंतज़ार खत्म हो गया है, क्योंकि शो के सीज़न 2 का प्रोमो अंकिता लोखंडे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शो के प्रोमो को देखने के बाद फैन्स सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हो गए हैं.

Ankita Lokhande
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'पवित्र रिश्ता 2.0' में अंकिता लोखंडे ही अर्चना के किरदार में नज़र आएंगी, जबकि शो में सुशांत की जगह शहीर शेख मानव का किरदार निभा रहे हैं. अंकिता ने जो प्रोमो शेयर किया है उसमें दिखाया गया है कि किस तरह से अंकिता और मानव की मुलाकात होती है, फिर दोनों के घरवाले किस तरह से शादी के लिए दोनों की तस्वीर एक-दूसरे को दिखाते हैं. रिश्ता तय होने पर महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज के