- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Ankita Lokhande- sushant singh
Home » Ankita Lokhande- sushant singh

अंकिता लोखंडे ने बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ सोशल मीडिया पर गोआ ट्रिप की फोटो शेयर की, लेकिन अंकिता की पिक्चर्स उनके फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही हैं. अंकिता की पिक्चर्स देखकर फैन्स ने कहा- बेशर्मी की पराकाष्ठा! आखिर अंकिता से उनके फैन्स इतना नाराज़ क्यों हैं?
अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर फिर से हुई ट्रोल
अंकिता लोखंडे ने बर्थडे के बाद बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ सोशल मीडिया पर गोआ ट्रिप की फोटो शेयर की और लिखा, ‘हम एक परिवार हैं, कौन फिर से जाना चाहते हैं, वो अपने हाथ उठाएं. और फिर लिखा गोवा!’
अंकिता की गोवा की पिक्चर्स देखकर फैन्स क्यों हुए नाराज़?
दरअसल, आज भी अंकिता लोखंडे के फैन्स उन्हें सुशांत सिंह राजपूत से जोड़कर देखते हैं. वो अंकिता को उनके बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ देखना पसंद नहीं करता. इसके साथ ही फैंस को लगता है कि जब तक सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक अंकिता लोखंडे अपनी ज़िंदगी में इतनी खुशियां कैसे मना सकती है. बता दें कि सुशांत और अंकिता 6 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में थे, लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया और दोनों अपनी-अपनी ज़िंदगी में बिज़ी हो गए. इसके कुछ सालों बाद अंकिता की जिंदगी में मुंबई के बिजनेसमैन विकी जैन आए. खबरों के अनुसार, दोनों बहुत जल्द शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन सुशांत और अंकिता के फैन्स अंकिता को विकी के साथ देखकर नाराज़ हो जाते हैं. वो सुशांत और अंकिता की जोड़ी को भूल ही नहीं पाते. इसी वजह से सुशांत की मौत के काफी समय बाद तक विकी जैन को सोशल मीडिया पर लगातार नफरत भरे कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा था, जिसके कारण विकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया, ताकि लोग उनकी पोस्ट पर कमेंट ना कर सकें. इसके बावजूद लोग पुरानी पोस्ट पर ही विकी के लिए नफरत भरे कमेंट्स करने लगे. अंकिता के प्यार की खातिर विकी ने सबकुछ चुपचाप सहा इसलिए अंकिता ने अपने ब्वॉयफ्रेंड विकी जैन से सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी.
अंकिता की गोवा की पिक्चर्स देखकर फैन्स ने कहा ये…
अंकिता लोखंडे ने जैसे ही बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ सोशल मीडिया पर गोआ ट्रिप की फोटो शेयर की, उनके फैन्स ने अंकिता की पोस्ट पर बुरे कमेंट्स करने शुरू कर दिए. आप भी पढ़िए अंकिता की पोस्ट पर उनके फैन्स के लिखे ये कमेंट्स:

पवित्र रिश्ता सीरियल की अर्चना यानी टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का आज बर्थडे है. अपने बर्थडे के ख़ास अवसर पर अंकिता लोखंडे ने केक के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की और लिखा ये…
अंकिता लोखंडे ने अपने बर्थडे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की
आज अंकिता लोखंडे का बर्थडे है और इस खास मौके पर अंकिता लोखंडे ने अपने बर्थडे की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. अंकिता ने नेवी ब्लू और रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वो बिल्कुल गुड़िया नज़र आ रही हैं. अंकिता के बर्थडे पर उनका परिवार और बॉयफ्रेंड विकी जैन भी मौजूद थे. अंकिता के बर्थडे पर तीन केक सजाए गए थे और कमरे को बहुत खूबसूरती से सजाया गया था. अंकिता ने केक काटने से पहले आंखें बंद करके ईश्वर से प्रार्थना की. अंकिता ने पहले तो बर्थडे कैंडल्स बुझाने से मना कर दिया, लेकिन बाद में कैंडल्स बुझा दी. अंकिता ने एक-एक कर सबको केक खिलाया और उनके बर्थडे में शामिल होने के लिए थैंक यू कहा. अंकिता ने अपने बर्थडे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘विशेज एंड ड्रीम्स, हैप्पी बर्थडे टु मी. आप भी देखिए अंकिता की सोशल मीडिया पर शेयर की हुई ये तस्वीर और वीडियो.
Wishes and dreams ❤️happy birthday to me ❤️ #HappyBirthdayAnkitaLokhande pic.twitter.com/0sl23B9NXR
— Ankita lokhande (@anky1912) December 18, 2020
सुशांत सिंह राजपूत को अब भी याद करती हैं अंकिता लोखंडे
टीवी के क्यूट कपल सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की लव स्टोरी को कौन भूल सकता है. मशहूर टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में साथ काम करते हुए सुशांत और अंकिता को प्यार हुआ और इनका रिश्ता छह साल तक बहुत रोमांटिक रहा. हर कोई इस इंतज़ार में था कि जल्दी ही ये जोड़ी शादी कर लेगी, लेकिन ऐसा हो न सका. सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे अलग हो गए. लेकिन कहते हैं ना, दिल का रिश्ता इतनी आसानी से भुलाए नहीं भूलता. ब्रेकअप के बाद हालांकि सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ गए थे, लेकिन सुशांत की मौत ने अंकिता को बहुत रुलाया. सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे ने कभी अपने रिश्ते की बात नहीं छुपाई और अब भी अंकिता सुशांत को न्याय दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. आज भी दर्शक मानव और अर्चना की जोड़ी को याद करते हैं.
ब्रेकअप के बाद सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ गए और फिर अंकिता की ज़िंदगी में आए विकी जैन. ये कपल अपने रिश्ते से बहुत खुश है. ख़ास बात ये है कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने में विकी जैन ने अंकिता लोखंडे का पूरा साथ दिया. अंकिता के बर्थडे के ख़ास मौके पर विकी जैन भी मौजूद थे और दोनों ने एक-दूसरे को केक भी खिलाया.
अंकिता लोखंडे को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं!

आज हम आपको टीवी की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका किसी बात पर गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ गया था कि इन्होंने बिना किसी की परवाह किए सरेआम अपने बॉयफ्रेंड और कोस्टार को तमाचा जड़ दिया था और सोशल मीडिया पर हंमागा मचा दिया था.
जेनिफर विंगेट
जेनिफर विंगेट टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. खबरों की मानें तो शो ‘दिल मिल गए’ की शूटिंग के दौरान गुस्से में आकर जेनिफर ने अपने को स्टार करण सिंह ग्रोवर पर हाथ उठा दिया था. बता दें कि इसी शो के सेट पर दोनों में प्यार भी हो गया था और लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इन दोनों ने शादी भी कर ली थी. शादी के बाद भी जेनिफर करण को थप्पड़ जड़ चुकी हैं. कहते हैं जब शादी के बाद जब जेनिफर को पता चला कि करण सिंह ग्रोवर उनको धोखा दे रहे हैं, तो उनसे ये बात बर्दाश्त नहीं हुआ और एक बार फिर उन्होंने करण को जोरदार तमाचा जड़ दिया था.
दीपिका सिंह
सुपरहिट टीवी सीरियल ‘दिया बाती हम’ ने दीपिका सिंह को घर घर पॉपुलर बना दिया था. रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका सेट पर अपने ऑनस्क्रीन पति अनस रशीद को चाटा जड़ चुकी हैं. दरअसल शूटिंग के दौरान किसी बात पर दीपिका सिंह और अनस का झगड़ा हो गया था, जिसके बाद दीपिका सिंह ने गुस्से में आकर अनस पर हाथ उठा दिया था. बाद में दीपिका सिंह ने बताया था कि ये लड़ाई एक गलतफहमी की वजह से हुई थी.
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के काफी करीब थीं. उन्होंने काफी वक्त एक साथ बिताया था. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता भी अपने सुशांत सिंह पर सरेआम हाथ उठा चुकी हैं. बताया जाता है कि सुशांत किसी पार्टी में अंकिता की फ्रेंड के साथ फ्लर्ट कर रहे थे. अंकिता के मना करने पर भी वह नहीं माने, जिसके बाद अंकिता सबके सामने सुशांत सिंह राजपूत को चांटा मार दिया था.
सोनाली राउत
‘बिग बॉस 8’ में सोनाली राउत ने काफी हंगामा किया था, जिसके चलते वह काफी ज्यादा चर्चा में आ गयी थीं. वो सबसे ज़्यादा चर्चा में तब आईं जब इस शो में उन्होंने अली कुली मिर्जा के मुंह पर तमाचा मार दिया था. दरअसल शो के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई, जिसमें अली ने सोनाली को प्रोस्टीट्यूट कह दिया था. ये सुनते ही सोनाली राउत का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और गुस्से में सोनाली ने अली को ‘बिग बॉस’ हाउस में पीट दिया था.
पूजा पिहल
सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस पूजा पिहल भी गुस्से में अपने बॉयफ्रेंड रवि भाटिया को तमाचा जड़ चुकी हैं. दरअसल सीरियल ‘जोधा अकबर’ की शूटिंग के दौरान रवि भाटिया और उनकी कोस्टार हिना परमार के बीच अफेयर की खबरें सुनने में आ रही थीं. जब ये दोनों के रोमांस की खबरें पूजा पिहल तक पहुंची, तो वो सीधे ‘जोधा अकबर’ के सेट पर जा पहुंची और न सिर्फ रवि को सरेआम चाटा जड़ दिया, बल्कि उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड की भी अच्छे से खबर ली.
राखी सावंत
ड्रामा क्वीन राखी सावंत द्वारा कैमरे के सामने अपने बॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी को जोरदार चांटा मारने वाला किस्सा तो सभी को याद होगा, जिसके बाद राखी काफी ज्यादा चर्चा में आ गयी थीं. उस दिन हुआ यूं था कि अभिषेक अवस्थी और राखी में कुछ लड़ाई हो गई थी और अभिषेक राखी सावंत को वैलेंटाइन डे के दिन मनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उल्टे राखी सावंत ने सबके सामने अभिषेक के गाल पर तमाचा जड़ दिया था. इस ड्रामे के बाद राखी सावंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था.