अंकिता लोखंडे ने ख़ुद को कहा ‘दबंग दुल्हन’.. देखें उनकी दबंगई के मज़ेदार अंदा़ज़.. (Ankita Lokhande called herself a ‘Dabang Dulhan’.. See her Beautiful Pics..)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
कुछ शादियां बेहद ख़ास होती हैं और मनोरंजन से भरपूर भी. ऐसी ही शादी थी अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की. उन्होंने अपनी शादी में शर्मीली दुल्हन को दरकिनार कर दबंग (Dabang Dulhan) दुल्हनवाली रोल अदा की थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यही दबंग दुल्हन के दबंगई के मज़ेदार अंदाज़ को साझा किया.
वाक़ई में देखें तो अंकिता लोखंडे मेहंदी, हल्दी, संगीत की रस्म से लेकर शादी की सभी रस्मों में ख़ूब झूमी-नाची साथ ही पति विकी जैन को भी उन्होंने ख़ूब नचाया. यह शादी थोड़ी अलग और अनूठी इसलिए रही कि दूल्हा-दुल्हन दोनों ने ही अपनी शादी से जुड़े हर रस्मो-रिवाज़ को जमकर एंजॉय किया. उन्हें ख़ास और यादगार लम्हा बनाया. अंकिता लोखंडे और विकी जैन की बैचलर पार्टी से लेकर प्री वेडिंग सेलिब्रेशन से लेकर शादी के बाद के भी मनोरंजन से भरपूर गई घटनाएं देखने-सुनने को मिली. फिर चाहे वह अंकिता लोखंडे का पति के साथ शादी की रस्में निभाना हो या फिर अपने पति के लिए नाइट सूट में डिफरेंट स्टाइल में चाय बनाना ही क्यों ना हो.
अंकिता अपने वैवाहिक जीवन का भरपूर लुत्फ़ उठा रही हैं. न्यूली वेड्स कपल अपने इस शादीशुदा जीवन को अलग अंदाज़ में मनोरंजन और ख़ुशियों के साथ बिता रहा है. शादी के बाद भी अंकिता लोखंडे की सहेलियों और विकी जैन के भी खास लोगों का जमघट घर पर बना हुआ है. वे लोग हर एक पल को हंसी-मज़ाक के साथ बिता रहे हैं. आइए देखते हैं अंकिता लोखंडे, दबंग दुल्हन के दबंग अंदाज़ को साथ ही शादी के कुछ ख़ास लम्हों को…
मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और ब्लू कलर की साड़ी में दिखीं अंकिता लोखंडे, शादी के बाद पति विक्की जैन के साथ कुछ इस तरह आईं नज़र (Ankita Lokhande And Vicky Jain Step Out for the First Time After Marriage, Actress Seen in Sindoor, Mangalsutra and Blue Saree)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
आखिरकार तीन साल से भी ज्यादा समय की डेटिंग के बाद 'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल ने मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में 14 दिसंबर को शादी की और शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की, जिसमें इंडस्ट्री के कई सेलेब्स, फैमिली के लोग और फ्रेंड्स शामिल हुए. अंकिता और विक्की की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस बीच शादी के बाद पहली बार कपल एक साथ पब्लिकली नज़र आया है. इस दौरान मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और ब्लू कलर की साड़ी में अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ बेहद खूबसूरत नज़र आईं.
बता दें कि 14
दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने से पहले इस कपल की शादी की रस्में करीब तीन
दिनों तक चलीं, जिनकी झलकियां सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. शादी से पहले कपल की
मेहंदी, संगीत, सगाई, हल्दी और कॉकटेल पार्टी हुई, जिसमें उनकी फैमिली, फ्रेंड्स
और इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए. शादी से पहले निभाई जाने वाली तमाम रस्मों
को कपल ने एक-दूसरे के साथ काफी एन्जॉय किया.
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
धूमधाम से शादी
के बंधन में बंधने के बाद कपल ने वेडिंग रिसेप्शन पार्टी थ्रो की, जिसमें अंकिता
और विक्की एक-दूसरे की बांहें थामे नज़र आए. कपल की रिसेप्शन पार्टी में दोनों के
कुछ चुनिंदा दोस्त और फैमिली के लोग शामिल हुए. बताया जाता है कि इस कपल ने फिलहाल
अपने हनीमून प्लान को टाल दिया है. जिन लोगों को पता नहीं उन लोगों की जानकारी के
लिए बता दें कि शादी के बंधन में बंधने से पहले अंकिता और विक्की तीन साल तक
रिलेशनशिप में थे.
गौरतलब है कि
अंकिता के एक करीबी दोस्त ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उसे अपना
लाइफ पार्टनर मिल गया है. उसे विक्की में अपना सबसे अच्छा दोस्त मिल गया है, जिस
तरह से वह अंकिता की देखभाल करता है, वह उसके साथ हर चीज़ के लिए खड़ा रहता है, वह
जैसा है वैसे इंसान बहुत कम ही देखने को मिलते हैं. अंकिता और विक्की का बॉन्ड
बहुत स्ट्रॉन्ग है, जिसमें प्यार और विश्वास है.
Link Copied
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने बॉलीवुड के हिट गानों पर जमकर किया डांस, प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का वीडियो हुआ वायरल (Ankita Lokhande and Vicky Jain Dances on Bollywood Hit Songs, Video of Pre-Wedding Celebration Goes Viral)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की ज़िंदगी में आखिरकार वो लम्हा आने को है, जब वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ सात फेरे लेकर उनकी पत्नी बन जाएंगी. 'पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे 14 दिसंबर को विक्की जैन के साथ सात फेरे लेंगी. शनिवार की रात यानी 11 दिसंबर से अंकिता की शादी की रस्मों की शुरुआत मेहंदी सेरेमनी से हुई. इस दौरान फेमस मेहंदी डिज़ाइनर वीना नागदा ने होने वाली दुल्हन के हाथों में मेहंदी रचाई. मेहंदी सेरेमनी के बाद अंकिता ने अपने होने वाले पति विक्की जैन के साथ जमकर ठुमके लगाए. जी हां, अपने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन (Pre-Wedding Celebration) के दौरान अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) ने बॉलीवुड के हिट गानों पर जमकर डांस किया, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में माही विज, अमृता खानविलकर के अलावा टीवी की कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं. अंकिता के सेलिब्रेशन की जो झलक सामने आई है उसमें कार्निवल थीम दिखाई दे रहा है, जिसके लिए चारों और रंग-बिरंगे पर्दे और फूलों से डेकोरेशन किया गया है. इस फंक्शन के दौरान अंकिता माही की बेटी तारा को गोद में लेकर ठुमके लगाती दिखाई दीं.
गौरतलब है कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन 14 दिसंबर को सात फेरों
के बाद ऑफिशियली मैरिड कपल हो जाएंगे. शादी का सेलिब्रेशन 11 दिसंबर से शुरु हो
चुका है. बताया जा रहा है कि 13 दिसंबर को हल्दी और संगीत सेरेमनी के कार्यक्रम का
आयोजन किया गया है. कपल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी के बंधन
में बंधेगा. दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों तीन साल से भी ज्यादा समय से
एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
Link Copied
शादी से महज़ 6 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुईं अंकिता लोखंडे, डॉक्टर्स ने दी बेड रेस्ट की सलाह… फैंस परेशान क्या समय पर हो पाएगी शादी! (Ankita Lokhande Hospitalised Ahead Of Wedding, Advised Bed Rest, Deets Inside)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
14 दिसंबर को मुंबई के ग्रांड हयात में अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से लेने जा रही हैं सात फेरे, लेकिन इसी बीच इमर्जेन्सी में अंकिता को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. ऐसे में लोगों को लग रहा है कि क्या ये शादी तय तारीख़ को हो पाएगी या अंकिता की तबियत के चलते शादी को पोस्टपोन कर दिया जाएगा…!
अंकिता खुद अपनी शादी को लेकर काफ़ी उत्साह में हैं और आए दिन इंस्टाग्राम पर प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की पिक्चर्स और वीडीयो पोस्ट करती रहती हैं. अंकिता और विकी जैन पारम्परिक महाराष्ट्रियन लुक में बेहद प्यारे लगते हैं इन पिक्चर्स में.
लेकिन शादी से महज़ 6 दिन पहले ही अंकिता को लेकर एक घबरानेवाली खबर फैंस को मिली, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक़ अंकिता के पैर में मोच आ गई है और इसी के चलते उनको हॉस्पिटल ले जाना पड़ा. कुछ देर बाद ही उनको डिस्चार्ज भी कर दिया गया. लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें बेडरेस्ट की सलाह दी है. फ़िलहाल अंकिता ठीक हैं और घर पर आराम कर रही हैं.
फैंस पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस की शादी को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं. अंकिता पवित्र रिश्ता के पहले और दूसरे सीज़न में भी लीड रोले में हैं और जैसाकि सभी को पता है कि सुशांत सिंह राजपूत से उनका काफ़ी मज़बूत और लंबा रिश्ता रहा और जब सबको लग रहा था कि दोनों शादी कर लेंगे तभी इनके ब्रेकअप की खबर ने फैंस को निराश कर दिया.
उसके बाद सुशांत की मौत के बाद अंकिता फिर खबरों में आ गईं और उन्होंने सुशांत के परिवार को काफ़ी सपोर्ट भी किया था, लेकिन फिर भी लोग अक्सर उनको ट्रोल करते हैं कि अंकिता सिर्फ़ सुशांत के नाम से पब्लिसिटी लेती हैं, पर अंकिता ऐसे ट्रोल्स को समय-समय पर मुंह तोड़ जवाब भी देती हैं…
इसी बीच अंकिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर व्हील चेयर पर बैठे हुए वीडीयो पोस्ट किया है. अंकिता ने अपने पैर की चोट की पिक्चर भी पोस्ट की है इंस्टा स्टोरी…
अंकिता ठीक नज़र आ रही हैं और फैंस को निराश नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई कि शादी को आगे बढ़ाना पड़ेगा. हालाँकि अंकिता की मोच को लेकर उनके परिवार या टीम की ओर से कोई अफ़िशल जानकारी नहीं दी गई, पर उम्मीद है कि सब ठीक है.
अंकिता लोखंडे ने अपनी बैचलर पार्टी में जमकर लगाए ठुमके, शादी से पहले दोस्तों संग खूब किया एन्जॉय, देखें इनसाइड फोटोज़ और वीडियोज़ (Ankita Lokhande Dances in Her Bachelorette Party, Actress Enjoys a Lot With Friends Before Marriage, See Inside Photos And Videos)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन की दुल्हनिया बनने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. अंकिता लोखंडे अपने बर्थडे से एक हफ्ते पहले यानी 12 दिसंबर 2021 को विक्की जैन संग सात फेरे लेकर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत कर सकती हैं. इससे पहले ब्राइड-टू-बी अंकिता जश्न के मूड में नज़र आ रही हैं और उनकी खुशी जैसे सातवें आसमान पर जा पहुंची है. जी हां, अंकिता लोखंडे ने शादी से पहले अपनी फ्रेंड्स के साथ बैचलर पार्टी को खूब एन्जॉय किया, जिसमें एक्ट्रेस जमकर डांस करती नज़र आईं. अंकिता की बैचलर पार्टी से जुड़े इनसाइड फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
वायरल हो रहे फोटोज़ और वीडियोज़ में देखा जा सकता है कि अंकिता पर्पल कलर के छोटे कपड़े में अपनी गर्ल्स गैंग के साथ जमकर डांस करतीं और धूम मचाती दिखाई दे रही हैं. अंकिता की प्री-वेडिंग पार्टी से वैसे तो कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें से एक वीडियो में एक्ट्रेस 'मैं ससुराल नहीं जाउंगी, डोली रख दो कहारों…' सॉन्ग पर डांस करती दिख रही हैं. यह भी पढ़ें: