- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Ankita new Boyfriend
Home » Ankita new Boyfriend

पवित्र रिश्ता सीरियल की अर्चना यानी टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का आज बर्थडे है. अपने बर्थडे के ख़ास अवसर पर अंकिता लोखंडे ने केक के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की और लिखा ये…
अंकिता लोखंडे ने अपने बर्थडे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की
आज अंकिता लोखंडे का बर्थडे है और इस खास मौके पर अंकिता लोखंडे ने अपने बर्थडे की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. अंकिता ने नेवी ब्लू और रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वो बिल्कुल गुड़िया नज़र आ रही हैं. अंकिता के बर्थडे पर उनका परिवार और बॉयफ्रेंड विकी जैन भी मौजूद थे. अंकिता के बर्थडे पर तीन केक सजाए गए थे और कमरे को बहुत खूबसूरती से सजाया गया था. अंकिता ने केक काटने से पहले आंखें बंद करके ईश्वर से प्रार्थना की. अंकिता ने पहले तो बर्थडे कैंडल्स बुझाने से मना कर दिया, लेकिन बाद में कैंडल्स बुझा दी. अंकिता ने एक-एक कर सबको केक खिलाया और उनके बर्थडे में शामिल होने के लिए थैंक यू कहा. अंकिता ने अपने बर्थडे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘विशेज एंड ड्रीम्स, हैप्पी बर्थडे टु मी. आप भी देखिए अंकिता की सोशल मीडिया पर शेयर की हुई ये तस्वीर और वीडियो.
Wishes and dreams ❤️happy birthday to me ❤️ #HappyBirthdayAnkitaLokhande pic.twitter.com/0sl23B9NXR
— Ankita lokhande (@anky1912) December 18, 2020
सुशांत सिंह राजपूत को अब भी याद करती हैं अंकिता लोखंडे
टीवी के क्यूट कपल सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की लव स्टोरी को कौन भूल सकता है. मशहूर टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में साथ काम करते हुए सुशांत और अंकिता को प्यार हुआ और इनका रिश्ता छह साल तक बहुत रोमांटिक रहा. हर कोई इस इंतज़ार में था कि जल्दी ही ये जोड़ी शादी कर लेगी, लेकिन ऐसा हो न सका. सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे अलग हो गए. लेकिन कहते हैं ना, दिल का रिश्ता इतनी आसानी से भुलाए नहीं भूलता. ब्रेकअप के बाद हालांकि सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ गए थे, लेकिन सुशांत की मौत ने अंकिता को बहुत रुलाया. सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे ने कभी अपने रिश्ते की बात नहीं छुपाई और अब भी अंकिता सुशांत को न्याय दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. आज भी दर्शक मानव और अर्चना की जोड़ी को याद करते हैं.
ब्रेकअप के बाद सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ गए और फिर अंकिता की ज़िंदगी में आए विकी जैन. ये कपल अपने रिश्ते से बहुत खुश है. ख़ास बात ये है कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने में विकी जैन ने अंकिता लोखंडे का पूरा साथ दिया. अंकिता के बर्थडे के ख़ास मौके पर विकी जैन भी मौजूद थे और दोनों ने एक-दूसरे को केक भी खिलाया.
अंकिता लोखंडे को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं!
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

टीवी का मशहूर शो पवित्र रिश्ता जितना पॉप्यूलर था उतनी ही फेमस थी अर्चना और मानव की जोड़ी. जी हां, शो की पॉप्यूलैरिटी का आलम यह था कि लीड रोल प्ले कर रहे सुशांत और अंकिता अपना रील नाम से ही फेमस हो गए थे.
इस शो के साथ ही दोनों का प्यार भी परवान चढ़ने लगा और वो बन गए सबके फेवरेट कपल. हर जगह साथ नज़र आते और यहाँ तक कि सुशांत ने अंकिता को नेशनल टीवी पर प्रपोज़ भी किया था और दोनों छः साल तक साथ रहे.
सुनने में तो यही आया था कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
जब दोनों इतने क़रीब थे तो फिर ऐसा क्या हुआ कि इतना अच्छा रिश्ता टूट गया और दोनों के रास्ते अलग हो गए!
दरअसल सुशांत को बड़े पर्दे पर बड़ी कामयाबी मिलने लगी थी और सुशांत ने शो भी छोड़ दिया था, जबकि शो ख़त्म होने के बाद अंकिता के पास बड़े प्रोजेक्ट नहीं थे. सुशांत के लिंकअप्स के चर्चे अंकिता को परेशान करने लगे थे. वो दिन ब दिन सुशांत और अपने रिश्ते को लेके ओवर पज़ेसिव हो गई थी और यही बात इनके विवादों का कारण बनने लगी.
अंकिता जब भी सुशांत को किसी को स्टार या लड़की के साथ देखती तो परेशान हो जाती. इसके अलावा कहा यह भी जाता है कि परिणीता से दोस्ती व कृति सनोन से सुशांत की बढ़ती नज़दीकियाँ भी अंकिता व सुशांत के अलगाव की एक बड़ी वजह थी.
बहरहाल दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया और एक दूसरे पर कोई दोषारोपण भी नहीं किया.
इसके बाद अंकिता ने भी फ़िल्म की और सुशांत ने उन्हें विश भी किया था, जब अंकिता से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने यही कहा कि एक्स दोस्त हो सकते हैं लेकिन यह भी इस बात पर निर्भर करता है कि उनका क्या इतिहास रहा है. इसका यही मतलब था कि अब अंकिता और सुशांत के बीच कुछ भी संभव नहीं और अंकिता को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. हालाँकि फैन्स ज़रूर दोनों को साथ देखना चाहते हैं पर ये दोनों अपने अपने रास्ते पर आगे बढ़ चुके हैं.
अंकिता से ब्रेकअप के बारे में जब पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि काफ़ी वक़्त गुज़र चुका है और अब इस पे कुछ भी कहना सही नहीं है. मेरे लिए यह कहना अब आसान होगा कि मुझे ज़्यादा फ़र्क़ नहीं पड़ा था पर यह ग़लत होगा.
बहरहाल अंकिता और सुशांत अपने नए रिश्तों में काफ़ी खुश हैं, पर फैन्स ज़रूर चाहेंगे कि ये रिश्ता फिर से पवित्र बने और उन्हें एंटरटेन करे.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) टेलीविज़न इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय कपल्स में से एक थे. दोनों की केमेस्ट्री बहुत अच्छी थी और सब चाहते थे कि दोनों की शादी हो जाए.
लेकिन दुर्भाग्यवश एेसा कुछ नहीं हुआ. 6 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. कुछ दिनों बाद सुशांत सिंह कृति सनोन (Kriti Sanon) को डेट करने लगे, वहीं अंकिता ने अपना पूरा लुक चेंज कर लिया. वे पहले से ज़्यादा बेहतर और सेक्सी दिखने लगीं. हालांकि सुशांत सिंह कृति को डेट करने लगे कि अंकिता बहुत दिनों तक सिंगल रहीं.
पर अब लगता है कि अंकिता ने पुराने प्यार को भुलाकर जीवन में आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है. सूत्रों के अनुसार, अंकिता को दोबारा प्यार हो गया है. सुनने में आया है कि वे रायपुर के बिज़नेसमैन विकास जैन (Vikash Jain) को डेट कर रही हैं. विकास के टीवी इंडस्ट्री में बहुत-से दोस्त हैं और वे बॉक्स क्रिकेट लीग के मुंबई टीम को को-ओनर हैं. एक प्रसिद्ध अख़बार में छपी ख़बर के अनुसार, दोनों कॉमन फ्रेंड की मदद से मिले और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. सूत्रों के कहना है कि वैसे तो वे एक-दूसरे को पहले से ही पहचानते हैं, लेकिन हाल ही में दोनों क्लोज़ आ गए. होली में दोनों की पिक्चर्स देखकर लग रहा है कि वे फ्रेड्स से कहीं ज़्यादा हैं. विकास अक्सर अंकिता लोखंडे के मलाड स्थित घर में नज़र आते हैं.
हालांकि इस बारे में पूछने पर अंकिता ने इंकार कर दिया. वे एक इंटरव्यू में बोलीं, ”जब लोगों ने अफवाह फैला ही दिया है तो मैं और क्या बोलूं. मैं किसी को सफ़ाई नहीं देना चाहती. मेरे दोस्त हैं. जिसको भी दोस्त बनाती हूं. आप लोग मेरा नाम उससे जोड़ देते हैं. इस बारे में बात करके क्या फ़ायदा. मैं पिछले एक साल से एेसे अफवाह सुन रहीं हूं. आप मुझे रिएक्ट करने का भी मन नहीं करता.”
अब सच्चाई चाहे जो हो, हम तो बस यही चाहते हैं कि अंकिता अपनी पास्ट लाइफ को भूलकर जीवन में आगे बढ़ जाएं.
ये भी पढ़ें: ‘ये हैं मोहब्बतें’ की शगुन ने याद किया अपना First Kiss
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
₹ 1,299.00 ₹ 190.00
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 460.00 ₹ 285.00
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)
₹ 449.00 ₹ 399.00