- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Anu Malik
Home » Anu Malik

स्टार किड्स के बारे में तो अक्सर बातें होती रहती हैं, वो क्या करते हैं, क्या पहनते हैं, क्या बनना चाहते हैं, लेकिन बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर्स और म्यूजिक इंडस्ट्री सेलेब्स के बच्चों के बारे में कम ही बातें की जाती हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कुछ फेमस म्यूजिक इंडस्ट्री सेलेब्स के बच्चे कहां हैं और क्या करते हैं?
अनु मलिक
बॉलीवुड इंडस्ट्री के शानदार म्यूजिक कंपोज़र अनु मालिक की दो खूबसूरत बेटियां हैं- अदा मलिक और अनमोल मलिक. उनकी एक बेटी अनमोल जहां सिंगर हैं, वहीं अदा फैशन डिजाइनर हैं.
अलका याग्निक
बॉलीवुड की फेमस सिंगर अलका याग्निक की बेटी सायशा कपूर ने लंदन स्कूल ऑफ मार्केटिंग से एमबीए किया है और अंधेरी, मुम्बई में Boveda Bristro रेस्टोरेंट चलाती हैं. उनकी शादी हो चुकी है और वो फैमिली लाइफ और करियर को बखूबी मैनेज कर रही हैं. बता दें कि अलका याग्निक ने शिलांग बेस्ड एक बिजनेसमैन से शादी की थी, लेकिन अलका और उनके पति नीरज कपूर 26 सालों से अलग रह रहे हैं. अलका ने बेटी की परवरिश अकेले ही की है.
लकी अली
पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर लाइमलाइट में आनेवाले लकी अली ने तीन शादियां की हैं और तीनों शादियों से उन्हें पांच बच्चे हैं. पहली और दूसरी पत्नी से लकी अली को दो-दो बच्चे हुए, जबकि तीसरी शादी से उन्हें एक बेटा है. लकी अली की बेटी तस्मिया को भी पिता की तरह ही गाने का शौक है.
सुनिधि चौहान
फेमस प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान ने दो साल पहले एक बेटे को जन्म दिया था. सुनिधि की पहली शादी बॉबी खान से हुई थी, उनसे तलाक के बाद सुनिधि ने हितेश सोनिक के साथ शादी रचाई थी. हितेश से सुनिधि को एक बेटा तेग है, लेकिन पिछले काफी समय से खबरें हैं कि शादी के आठ साल बाद सुनिधि और उनके पति हितेश एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं और यह भी कहा जा रहा था कि दोनों कुछ टाइम से अलग रह रहे हैं.
सोनू निगम
सोनू निगम का बेटा निवान निगम अपनी क्यूटनेस की वजह से अक्सर ही सुर्खियां बटोरता रहता है. निवान में अभी से एक बेहतरीन सिंगर नज़र आता है, लेकिन कुछ महीने पहले सोनू निगम ने ये कहकर सबको हैरान कर दिया था कि वो अपने बेटे को सिंगर नहीं बनाना चाहते, इंडिया में तो बिल्कुल नहीं.”वह पैदायशी सिंगर है लेकिन उसे जीवन में दूसरी चीजों में इंटरेस्ट है. अब वह यूएई के टॉप मोस्ट गेमर्स में शुमार है.”
आतिफ़ असलम
पाकिस्तानी सिंगर जिन्होंने बॉलीवुड में भी प्लेबैक सिंगिंग में खूब नाम कमाया है, के भी दो बेटे हैं. उनके बड़े बेटे का नाम अहद है. साल 2019 में वो दोबारा एक बेटे के पिता बन गए हैं.
कुमार सानू
कुमार सानू ने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी रीता भट्टाचार्जी से उन्हें तीन बेटे जान, जीको और जेसी हैं. जान सानू ‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट थे और शो में पिता सानू के साथ उनके रिलेशनशिप को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सीज़ भी हुई थीं. सालों बाद कुमार सानू ने सोनाली भट्टाचार्जी से शादी की थी, जिनसे उन्हें दो बेटियां शैनन और एन्ना है.
शंकर महादेवन
शंकर महादेवन के दो बेटे सिद्धार्थ और शिवम महादेनव हैं। सिद्धार्थ पेशे से म्यूजिक कम्पोजर है।
उषा उत्थुप
इंडी-पॉप और प्ले बैक सिंगर उषा उत्थुप को भी एक बेटा सनी और बेटी अंजलि है. अंजिल को भी मां की तरह सिंगिंग का शौक है.
पंकज उदास
पंकज उदास की दो बेटियां रीवा और नयाब उदास हैं. पंकज उधास ने एक साल पहले ही में अपनी बेटी नयाब की धूमधाम तरीके से शादी की हैं.

एक्ट्रेस पायल घोष ने हाल ही में फिल्म मेकर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है, इससे पहले एक्ट्रेस पायल घोष ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था कि डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने उन्हें सेक्सुअली हैरस किया था. इस पोस्ट को शेयर करने के बाद से बॉलीवुड एक बार फि दो खेमों में बंट गया है. एक खेमा जो अनुराग कश्यप को सपोर्ट कर रहा है और दूसरा खेमा जो एक्ट्रेस पायल घोष के साथ #मीटू को अपना समर्थन दे रहा है. बॉलीवुड में ऐसा पहली बार नहीं हुआ, इससे पहले भी कई नामी गिरामी सेलेबस पर यौन उत्पीडन का आरोप लग चुके हैं, आइए एक नज़र डालते हैं इन सेलेब्स पर.
1. अनुराग कश्यप
एक्ट्रेस पायल घोष द्वारा डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हैरसमेंट का आरोप लगाए जाने से एक बार फिर बॉलीवुड में मीटू की हलचलें तेज़ होने लगी हैं. डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने यह आरोप लगाया है कि साल 2015 में फिल्म पटेल की पंजाबी शादी के दौरान अनुराग कश्यप ने उनका यौन शोषण किया. पायल ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कराई है. हालांकि अनुराग कश्यप ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है और उन्हें कई फीमेल एक्ट्रेसेस का सपोर्ट मिल रहा है.
2. नाना पाटेकर
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने साल 2018 में चर्चित अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप सबको आश्चर्य में डाल दिया. तनुश्री के अनुसार, साल 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान सेट पर नाना पाटेकर ने उनका यौन उत्पीड़न किया था. इसके एवज में नाना पाटेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोप को खारिज कर दिया.
3. आलोक नाथ
छोटे और बड़े परदे पर संस्कारी बाबूजी को किरदार निभाने वाले जाने-माने आलोकनाथ का नाम ही यौन शोषण के मामलों में आ चुका है. टेलीविज़न राइटर विंता नंदा ने फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए. अपनी इस पोस्ट में विंता ने लिखा था कि 19 वर्ष पहले एक सीरियल के सेट पर आलोक नाथ ने उनके साथ गलत हरकत की थी. इस पोस्ट के बाद बड़ा बवाल मच गया था. उनकी इस पोस्ट के बाद संध्या मृदुल, दीपिका अमीन और फिल्म हम साथ-साथ हैं की को-एक्ट्रेस ने आलोक नाथ पर ऐसे ही गंभीर आरोप लगाए.
4. विकास बहल
क्वीन, शानदार और क्वीन जैसी हिट फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके डायरेक्टर विकास बहल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. फैंटम फिल्म्स में काम करने वाली एक महिला ने उन पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस बारे में महिला ने फैंटम फिल्म्स के को-ऑनर अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने को बताया था. दोनों ने महिला को सपोर्ट करते हुए अपनी आवाज़ भी उठाई थी. जिसकी वजह से विकास बहल को दूसरे प्रोजेक्ट से हाथ धोना पड़ा.
5. रजत कपूर
एक्टर, राइटर और डायरेक्टर रजत कपूर पर एक-दो महिलाओं ने नहीं, बल्कि तीन-तीन महिलाओं ने उन पर यौन शोषण और महिलाओं के साथ अश्लील व्यवहार करने का आरोप लगाया है. संध्या मेनन नामक पत्रकार ने इन महिलाओं से ऐसे मैसेजेज के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं, जिनमें रजत कपूर उन्हें गंदे हुए अश्लील भेज रहे हैं.
6. साजिद खान
डायरेक्टर साजिद खान पर एक महिला ने नहीं, बल्कि अनेक महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इनमें मंडाना करीमी, सलोनी चोपड़ा और प्रियंका बोस सहित कई महिलाओं का नाम शामिल है. सभी महिलाओं ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में सोशल मीडिया पर खुलकर जाहिर किया. इन सभी की पोस्ट्स ने फैंस को हैरानी में डाल दिया. उस वक्त साजिद खान हाउसफुल 4 को डायरेक्टर कर रहे थे. यौन शोषण के आरोपों के विरोध में उन्हें इस फिल्म से निकाल दिया गया.
7. अनु मलिक
संगीतकार अनु मलिक पर गायिका सोना मोहपात्रा सहित अन्य दूसरी महिलाओं ने भी यौन उत्पीडन के आरोप लगाए थे. किस तरह से अनु मालिक अपने स्टूडियो में बुलाकर उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं, इतना ही नहीं है रियलिटी शोज़ में भी उनका शोषण किया जाता है. जब महिलाओं के आवाज़ उठाने पर अनु मालिक को शो इंडियन आइडल के जज की कुर्सी से हटा दिया गया. उसके बाद दोबारा नए सीजन में वे जज बनकर आये, लेकिन विरोध का सामना करना पड़ा. अंत: उन्हें जज की कुर्सी छोड़नी पड़ी.
कैलाश खेर
जाने-माने गायक कैलाश खेर भी छेड़छाड़ और यौन शोषण के आरोपों से बच नहीं पाए. सिंगर सोना मोहापात्रा और एक दूसरी महिला ने उन पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था
अंकित तिवारी
पॉपुलर सिंगर अंकित तिवारी पर भी रेप का आरोप लग चुका है. एक महिला ने अंकित पर आरोप लगाया है कि उन्होंने महिला के साथ शादी करने का वादा किया था. शादी के नाम पर अंकित ने एक साल तक उसका रेप किया. इस आरोप में पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार भी किया था.
शाइनी आहूजा
गैंगस्टर, वो लम्हे, हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी, मेट्रो, भूल-भुलैया जैसी ब्लॉकबस्टर्ड फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता शाइनी आहूजा पर रेप करने के आरोप तो लगे ही, बल्कि सही साबित भी हुए. उन पर आरोप था कि साल 2009 में अभिनेता शाइनी आहूजा ने घर की नौकरी के साथ रेप किया था. उन पर केस चला और उन्हें ट्रायल कोर्ट ने उन्हें अपराधी करार दिया, साथ ही 7 साल की सजा भी सुनाई गई.
इनके अलावा गीतकार वर्जिन गोवर, फिल्म प्रोडूसर गौरांग दोषी,डायरेक्टर सुभाष कपूर, डायरेक्टर राज कुमार हिरानी, प्रोड्यूसर लव रंजन पर भी यौन शोषण के आरोप लगे हैं.

कुछ गाने अचानक से पुराने गानों व अदाओं की याद दिला देते हैं. ऐसा ही गाना है संदीप और पिंकी फरार फिल्म का फरार… गाना. इसे अनु मलिक ने गाया है. गीत-संगीत के साथ आवाज़ का ग़ज़ब का जादू बिखेरा है अनु ने. गाने के साथ डांस ऐसा कि हंसी और आनंद दोनों ही अनुभव से गुज़रते हैं आप. बहुत दिनों बाद कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट के डांस स्टेप्स को एंजॉय करने का मौक़ा मिला.
कुछ दिन पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था, जिसे लोगों ने ख़ूब पसंद किया. इसे देख लगता है कि ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर से भरपूर संदीप और पिंकी फरार फिल्म यक़ीनन लोगों को पसंद आएगी. दीबाकर बनर्जी, जो फिल्म के निर्देशक हैं और उन्होंने गीत भी लिखे हैं. अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी ने इश्क़जादे से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. फिर उनकी नमस्ते इंग्लैंड आई थी और अब संदीप और पिंकी फरार. इसमें कोई दो राय नहीं कि तीनों ही फिल्में मसाले व एक्शन से भरपूर रही हैं. फिल्म के गाने और ट्रेलर ने तो इसे लेकर और भी उत्सुकता बढ़ा दी है.
शुरू से ही फिल्म के नाम को लेकर भी लोगों में काफ़ी दिलचस्पी देखी गई थी. आख़िर इस तरह का नाम रखने के पीछे कारण क्या है. यह भी कुछ कम कंफ्यूजन करनेवाला नहीं है कि संदीप कौर परिणीति हैं, तो पिंकी दहिया अर्जुन कपूर हैं. सस्पेंस, डर, एक्शन, प्यार, रोमांस सबका तड़का फिल्म में है. इसमें अजुर्न कपूर, परिणीति चोपड़ा के अलावा जयदीप अहलावत, नीना गुप्ता और रघुवीर यादव की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसे दर्शकों का कितना बढ़िया रिस्पॉन्स मिलता है यह तो 20 मार्च को फिल्म रिलीज़ होने पर ही पता चल पाएगा. फ़िलहाल इसके गाने, पोस्टर्स और ट्रेलर का आनंद उठाते हैं.

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. नेशनल कमिशन फॉर वुमन ने मी टू मूवमेंट के बाद सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप झेल रहे जाने-माने संगीतकार अनु मलिक के खिलाफ केस को बंद कर दिया है. कमिशन का कहना है कि लगातार कोशिशों के बाद भी शिकायतकर्ताओं ने अनु मलिक के खिलाफ किसी तरह के सबूत पेश नहीं किए, जिसके कारण उन्हें यह केस बंद करना पड़ा.
आपको याद दिला दें कि 2018 में जब अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, तो उसके बाद कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज़ उठाई थी, जिसमें कई जानी-मानी हस्तियों के नाम उछले थे, उनमें से ही एक नाम था अनु मलिक. अनु मलिक के खिलाफ सोना मोहापात्रा, श्वेता पंडित, नेहा भसीन, अलीशा चिनॉय सहित इंडियन आइडल की प्रो़ड्यूसर रह चुकी डेनिका डिसूज़ा ने उनपर यौन उत्पीड़न के आरोपों को सच बताया था. इन आरोपों के कारण ही अनु मलिक को इंडियन आइडल 10 को बीच में ही छोड़ना पड़ा था. लेकिन जैसे ही मामला ठंडा पड़ा सोनी टीवी ने इंडियन आइडल 11 में दोबारा अनु मलिक को बतौर जज शामिल कर लिया. जिस पर सोना मोहापात्रा सहित कई महिलाओं ने आवाज़ उठाई थी और मजबूर होकर अनु मलिक को दूसरी बार शो छोड़ना पड़ा था.
नेशनल कमिशन फॉर वुमन ने सोना मोहापात्रा के आरोपों पर गंभीरता से लेते हुए उन्हें इस बारे में सबूत पेश करने के लिए कहा, पर सोना ऐसा करने में असफल रहीं, जिसके बाद कमिशन को यह केस बंद करना पड़ा और कमिशन के अधिकारियों ने इसकी जानकारी सोनी टीवी को लेटर के माध्यम से दी. लेटर के अनुसार,शिकायतकर्ताओं द्वारा किसी तरह का कम्यूनिकेशन और सबूतों के अभाव में हम अनु मलिक के खिलाफ यौन उत्पीड़न के केस की जांच बंद कर रहे हैं. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कमिशन के एक अधिकारी ने कहा कि शिकायत के बाद हमने शिकायतकर्ता से सबूत पेश करने के लिए कहा. जिस पर उन्होंने कहा कि वे ट्रैवल कर रही हैं और लौटते ही वे हमें संपर्क करेंगी. हमने 45 दिनों तक इंतजार किया और उन्हें कुछ डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने के लिए कहा, पर उन्होंने किसी का भी रिप्लाई नहीं दिया. शिकायतकर्ता ने कहा कि उनके अलावा भी अन्य कई महिलाएं हैं, जिन्हें अनु मलिक से शिकायत है, जिस पर हमने उन्हें कहा कि वे भी हमसे संपर्क कर सकती हैं, लेकिन उनमें से किसी ने भी रिप्लाई नहीं दिया. हालांकि हमने यह केस हमेशा के लिए बंद नहीं किया है. अगर शिकायतकर्ता दोबारा सामने आती हैं और हमें सबूत देती हैं तो हम यह केस फिर से ओपन कर सकते हैं.

इंडियन आइडल एक ऐसा मंच है, जहां हर किसी को अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाने का मौक़ा मिलता है, इसलिए एक बार फिर दर्शकों के बीच ‘इंडियन आइडल 10’ आ चुका है, लेकिन इन दिनों इस शो का इंटरनेट की दुनिया में जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा है और ट्रोलर्स के निशाने पर हैं शो के जजों में से एक नेहा कक्कड़. जी हां, ट्रोलर्स Memes और जोक्स के ज़रिए अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर इस शो को और नेहा कक्कड़ को ट्रोल कर रहे हैं.
बता दें कि इन दिनों इंडियन आइडयल के दसवें सीज़न को अनु मलिक, विशाल डडलानी और नेहा कक्कड़ जज कर रहे हैं, जबकि मनीष पॉल इसे होस्ट कर रहे हैं.
दरअसल, नेहा इंडियन आइडल के दूसरे सीज़न की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं और इतने सालों बाद उसी शो को जज करके नेहा बहुत ख़ुश हैं. ऐसे में ऑडिशन के दौरान एक कंटेस्टेंक की पर्सनल लाइफ की तकलीफ़ों को जानकर नेहा की आंखों से आंसू छलक पड़े. बस फिर क्या था बैठे बिठाए उनका मज़ाक उड़ाने का जैसे लोगों को मौक़ा ही मिल गया.
बताया जा रहा है कि इस शो में ऑडिशन के दौरान प्रतिभागियों की पर्सनल लाइफ पर ज़्यादा फोकस किया जा रहा है और उनकी प्रॉब्लम्स को जानने के बाद जिस तरह से जजेस इमोशनल हुए जा रहे हैं, उसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा है.
ख़ासकर इंटरनेट की दुनिया में शो के दौरान नेहा के इमोशनल पलों पर निशाना साधकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. नेहा पर बनें कई तरह के जोक्स और Memes इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.
नेहा ने भी इन सभी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन जोक्स और मेम्स की तस्वीरें शेयर की और लिखा- ‘मैं एक इमोशनल लड़की हूं और मैं रियल लाइफ में जैसी हूं वैसी ही कैमरे पर भी रहती हूं. मैं लोगों की भावनाओं की महसूस कर सकती हूं और मुझे इस बात पर गर्व है’.
https://www.instagram.com/p/BlHf_rTDu6X/
यह भी पढ़ें: अभिनेत्रियों को बाइक चलाने की ट्रेनिंग देनेवाली चेतना पंडित ने आखिर क्यों की आत्महत्या?