- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
anurag kashyap
Home » anurag kashyap

एक्ट्रेस पायल घोष ने हाल ही में फिल्म मेकर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है, इससे पहले एक्ट्रेस पायल घोष ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था कि डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने उन्हें सेक्सुअली हैरस किया था. इस पोस्ट को शेयर करने के बाद से बॉलीवुड एक बार फि दो खेमों में बंट गया है. एक खेमा जो अनुराग कश्यप को सपोर्ट कर रहा है और दूसरा खेमा जो एक्ट्रेस पायल घोष के साथ #मीटू को अपना समर्थन दे रहा है. बॉलीवुड में ऐसा पहली बार नहीं हुआ, इससे पहले भी कई नामी गिरामी सेलेबस पर यौन उत्पीडन का आरोप लग चुके हैं, आइए एक नज़र डालते हैं इन सेलेब्स पर.
1. अनुराग कश्यप
एक्ट्रेस पायल घोष द्वारा डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हैरसमेंट का आरोप लगाए जाने से एक बार फिर बॉलीवुड में मीटू की हलचलें तेज़ होने लगी हैं. डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने यह आरोप लगाया है कि साल 2015 में फिल्म पटेल की पंजाबी शादी के दौरान अनुराग कश्यप ने उनका यौन शोषण किया. पायल ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कराई है. हालांकि अनुराग कश्यप ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है और उन्हें कई फीमेल एक्ट्रेसेस का सपोर्ट मिल रहा है.
2. नाना पाटेकर
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने साल 2018 में चर्चित अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप सबको आश्चर्य में डाल दिया. तनुश्री के अनुसार, साल 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान सेट पर नाना पाटेकर ने उनका यौन उत्पीड़न किया था. इसके एवज में नाना पाटेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोप को खारिज कर दिया.
3. आलोक नाथ
छोटे और बड़े परदे पर संस्कारी बाबूजी को किरदार निभाने वाले जाने-माने आलोकनाथ का नाम ही यौन शोषण के मामलों में आ चुका है. टेलीविज़न राइटर विंता नंदा ने फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए. अपनी इस पोस्ट में विंता ने लिखा था कि 19 वर्ष पहले एक सीरियल के सेट पर आलोक नाथ ने उनके साथ गलत हरकत की थी. इस पोस्ट के बाद बड़ा बवाल मच गया था. उनकी इस पोस्ट के बाद संध्या मृदुल, दीपिका अमीन और फिल्म हम साथ-साथ हैं की को-एक्ट्रेस ने आलोक नाथ पर ऐसे ही गंभीर आरोप लगाए.
4. विकास बहल
क्वीन, शानदार और क्वीन जैसी हिट फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके डायरेक्टर विकास बहल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. फैंटम फिल्म्स में काम करने वाली एक महिला ने उन पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस बारे में महिला ने फैंटम फिल्म्स के को-ऑनर अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने को बताया था. दोनों ने महिला को सपोर्ट करते हुए अपनी आवाज़ भी उठाई थी. जिसकी वजह से विकास बहल को दूसरे प्रोजेक्ट से हाथ धोना पड़ा.
5. रजत कपूर
एक्टर, राइटर और डायरेक्टर रजत कपूर पर एक-दो महिलाओं ने नहीं, बल्कि तीन-तीन महिलाओं ने उन पर यौन शोषण और महिलाओं के साथ अश्लील व्यवहार करने का आरोप लगाया है. संध्या मेनन नामक पत्रकार ने इन महिलाओं से ऐसे मैसेजेज के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं, जिनमें रजत कपूर उन्हें गंदे हुए अश्लील भेज रहे हैं.
6. साजिद खान
डायरेक्टर साजिद खान पर एक महिला ने नहीं, बल्कि अनेक महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इनमें मंडाना करीमी, सलोनी चोपड़ा और प्रियंका बोस सहित कई महिलाओं का नाम शामिल है. सभी महिलाओं ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में सोशल मीडिया पर खुलकर जाहिर किया. इन सभी की पोस्ट्स ने फैंस को हैरानी में डाल दिया. उस वक्त साजिद खान हाउसफुल 4 को डायरेक्टर कर रहे थे. यौन शोषण के आरोपों के विरोध में उन्हें इस फिल्म से निकाल दिया गया.
7. अनु मलिक
संगीतकार अनु मलिक पर गायिका सोना मोहपात्रा सहित अन्य दूसरी महिलाओं ने भी यौन उत्पीडन के आरोप लगाए थे. किस तरह से अनु मालिक अपने स्टूडियो में बुलाकर उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं, इतना ही नहीं है रियलिटी शोज़ में भी उनका शोषण किया जाता है. जब महिलाओं के आवाज़ उठाने पर अनु मालिक को शो इंडियन आइडल के जज की कुर्सी से हटा दिया गया. उसके बाद दोबारा नए सीजन में वे जज बनकर आये, लेकिन विरोध का सामना करना पड़ा. अंत: उन्हें जज की कुर्सी छोड़नी पड़ी.
कैलाश खेर
जाने-माने गायक कैलाश खेर भी छेड़छाड़ और यौन शोषण के आरोपों से बच नहीं पाए. सिंगर सोना मोहापात्रा और एक दूसरी महिला ने उन पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था
अंकित तिवारी
पॉपुलर सिंगर अंकित तिवारी पर भी रेप का आरोप लग चुका है. एक महिला ने अंकित पर आरोप लगाया है कि उन्होंने महिला के साथ शादी करने का वादा किया था. शादी के नाम पर अंकित ने एक साल तक उसका रेप किया. इस आरोप में पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार भी किया था.
शाइनी आहूजा
गैंगस्टर, वो लम्हे, हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी, मेट्रो, भूल-भुलैया जैसी ब्लॉकबस्टर्ड फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता शाइनी आहूजा पर रेप करने के आरोप तो लगे ही, बल्कि सही साबित भी हुए. उन पर आरोप था कि साल 2009 में अभिनेता शाइनी आहूजा ने घर की नौकरी के साथ रेप किया था. उन पर केस चला और उन्हें ट्रायल कोर्ट ने उन्हें अपराधी करार दिया, साथ ही 7 साल की सजा भी सुनाई गई.
इनके अलावा गीतकार वर्जिन गोवर, फिल्म प्रोडूसर गौरांग दोषी,डायरेक्टर सुभाष कपूर, डायरेक्टर राज कुमार हिरानी, प्रोड्यूसर लव रंजन पर भी यौन शोषण के आरोप लगे हैं.

एक्ट्रेस पायल घोष ने बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक और फिल्म मेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है उसके बाद अनुराग कश्यप ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके इस आरोप को बेबुनियाद बताया है. सोशल मीडिया पर इस विवाद के सामने आते ही पायल घोष अचानक सुर्ख़ियों में आ गई. आइए हम आपको बताते हैं एक्ट्रेस पायल घोष के बारे में कुछ अनसुनी बातें-
बॉलीवुड में फिल्म “पटेल की पंजाबी शादी” डेब्यू करनेवाली एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हरेसमेन्ट का आरोप लगाया है. पायल ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के माध्यम से पीएम मोदी से भी न्याय की गुहार लगाई है. पायल घोष ने ट्वीट किया ‘अनुराग कश्यप ने मेरे साथ संबंध बनाने के लिए जबर्दस्ती की. नरेंद्र मोदीजी प्लीज, इसके खिलाफ कुछ कार्रवाही करें, ताकि पूरा देश इस क्रिएटिव इंसान का असली चेहरा देख सकें। मुझे पता है कि यह आदमी मुझे नुकसान पंहुचा सकता है. मेरी सुरक्षा खतरे में हैं
@anuragkashyap72 has forced himself on me and extremely badly. @PMOIndia @narendramodi ji, kindly take action and let the country see the demon behind this creative guy. I am aware that it can harm me and my security is at risk. Pls help! https://t.co/1q6BYsZpyx
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) September 19, 2020
13 नवंबर 1989 को पायल का जन्म कोलकाता में हुआ था. उन्होंने कोलकाता के सेंट पॉल्स मिशन स्कूल से पढ़ाई की और कोलकाता के ही स्कॉटिश चर्च कॉलेज से राजनीति विज्ञान में ऑनर्स किया. फ़िलहाल मुंबई में रहती हैं.
जब पायल 17 साल की थीं, तब उन्होंने बीबीसी की टेलीफिल्म Sharpe’s Peril में काम किया था. इस फिल्म का ऑडिशन देने के लिए पायल अपने एक दोस्त के साथ गई थी सौभाग्य से पायल इस ऑडिशन में सेलेक्ट हो गई. पायल ने जो किरदार निभाया, हालांकि वह बहुत छोटा था. अंग्रेजी सैनिक रिचर्ड शार्पे पर बनी इस फिल्म में पायल ने बंगाल के एक स्वतंत्रता सेनानी की बेटी का किरदार निभाया था.
इतना ही नहीं पायल ने कैनेडियन फिल्म में भी अभिनय किया है. इस फिल्म में उन्होंने स्कूल में पढ़नेवाली लड़की का रोल प्ले किया है, जिसे पड़ोस के घर में काम करने वाले नौकर से प्यार हो जाता है.
पायल के पैरेंट्स नहीं चाहते थे कि वह एक्टिंग को अपना करियर बनाए, इसीलिए जैसे ही पढाई खत्म हुई, पायल कॉलेज की छुट्टियों में कोलकाता से भागकर मुंबई आ गई. इसके बाद पायल ने एक्टिंग सीखने के लिए मुंबई के नामित किशोर एक्टिंग अकेडमी जॉइन की. यहां पर उनकी मुलाकात चंद्राशेखर येलेती से हुई. चंद्राशेखर येलेती ने तेलुगू फिल्म Prayanam में पायल को एक्टिंग करने का मौका दिया.
इसके अलावा पायल घोष ने वर्षाधारे और मिस्टर रास्कल जैसी तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी एक्टिंग की है.
विवेक अग्निहोत्री ने साल 2012 में फिल्म फ्रीडम में पायल को रोल दिया था. फिल्म बनी तो सही, लेकिन आज तक रिलीज नहीं हुई.
साल 2016 में पॉप्युलर डेली सोप “साथ निभाना साथिया” में पायल ने राधिका नाम की लड़की का किरदार अदा किया.
साउथ की फिल्मों में ख़ास सफलता न मिलने के बाद पायल ने हिंदी फिल्मों की ओर अपना रुख किया. पायल ने 2017 में फिल्म पटेल की पंजाबी शादी से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो कि एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी. इस फिल्म में ऋषि कपूर, प्रेम चोपड़ा, परेश रावल वीर दास ही थे. पायल ने इस फिल्म में परेश रावल की बेटी का रोल प्ले किया था. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म खास नहीं कर पाई.
फैंस की जानकारी के लिए बता दें की पायल घोष द्वारा अनुराग कश्यप पर आरोप लगाने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं हैं.
नेशनल कमीशन फॉर वीमेन की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने भी पायल घोष को रिट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि पायल NCW को अपनी शिकायत भेजे.
NCW की चेयरपर्सन के अतिरिक्त बॉलीवुड की बोल्ड एंड बिंदास एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग की है

लीक से हटकर बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए मशहूर फ़िल्ममेकर अनुराग कश्यप अपनी फिल्मों के अलावा विवादों के लिए भी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. पिछले काफी समय से वो कंगना के साथ ट्विटर वॉर को लेकर तो चर्चा में थे ही, अब एक एक्ट्रेस पायल घोष द्वारा सेक्सुअल हरेसमेन्ट का आरोप लगाने के बाद वो बुरी तरह विवादों में घिर गए हैं. पायल घोष ने ये भी दावा किया है कि अनुराग के 200 से ज्यादा लड़कियों से संबंध रहे हैं. हालांकि अनुराग ने कई ट्वीट करके इन सारी बातों को बेबुनियाद बताया है.
लेकिन ये सच है कि फिल्मों के अलावा अनुराग कश्यप महिलाओं से अपने रिश्तों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. दो शादी और कई अफेयर्स… और हर रिश्ते को बेबाकी से स्वीकार करने वाले अनुराग इसी वजह से इंडस्ट्री में बैड बॉय के नाम से भी जाने जाते हैं.
पहली शादी रही फेल
अनुराग कश्यप की पहली शादी 2003 में आरती बजाज से हुई थी. आरती बजाज एक फिल्म एडिटर रही हैं और वह अनुराग की फिल्मों की एडिटिंग किया करती थीं. इसी दौरान अनुराग आरती को दिल दे बैठे. कुछ समय तक लिव इन में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली, लेकिन उनकी शादी ज्यादा नहीं चल पाई और 6 साल बाद उनका तलाक हो गया. दोनों की एक बेटी आलिया भी है जो अनुराग के साथ ही रहती है. अनुराग अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं और अक्सर उसके साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते हैं.
11 साल छोटी एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन से की दूसरी शादी
तलाक के बाद साल 2009 में अनुराग को फिर एक बार प्यार हुआ. इस बार उनका दिल विदेशी लड़की कल्कि कोचलीन पर आया. कल्कि ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘देव डी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. कल्कि थियेटर के साथ जुड़ी हुई थीं और अनुराग कश्यप कल्कि के हर प्ले में उनको देखने आते थे. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. इसके बाद दो साल तक दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहे और साल 2011 में दोनों ने शादी कर ली. लेकिन दोनों की ज़्यादा समय बनी नहीं और उनका तलाक हो गया. कल्कि ने दोनों के अलग होने के पीछे अनुराग के गुस्से को बड़ा कारण बताया था.
असिस्टेंट डायरेक्टर सबरीना से भी हुआ प्यार
कल्कि से अलग होने के बाद अनुराग को फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ की असिस्टेंट डायरेक्टर सबरीना खान से प्यार हो गया. दोनों एक पार्टी में मिले थे और एक-दूसरे को डेट करने लगे थे. तब भी अनुराग ने खुलकर इस बात का इशारा किया कि वह अफेयर में हैं. वे उन्हें प्यार से सैबी बुलाते हैं. वे उन्हें पागलों की तरह प्यार करते हैं. दोनों साथ ही पेरिस भी गए और काफी समय एक साथ बिताया. अनुराग ने कहा,’मैं प्यार में हूं और खुश हूं. ये मेरे जीवन का सबसे अच्छा फेज चल रहा है. मैं किसी को डेट कर रहा हूं और इसमें छिपाने का कुछ नहीं है. लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और दोनों एक-दूसरे को डेट करने के एक साल के भीतर ही अलग हो गए.
अनुराग कश्यप का नाम हुमा कुरैशी से जुड़ा
इसके बाद अनुराग कश्यप का नाम फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ भी जुड़ा. हुमा कुरैशी ने फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से ही बॉलीवुड में एंट्री ली थी और ये ब्रेक उन्हें अनुराग कश्यप ने दिया था. इस फिल्म के बाद अनुराग कश्यप और हुमा कुरैशी को कई बार एक साथ देखा गया और उनके बीच अफेयर की खूब चर्चा हुई. लेकिन हुमा ने कभी अनुराग के बारे में कुछ भी नहीं कहा और इस बारे में चुप्पी साधना ज्यादा बेहतर समझा.
अपने से आधी उम्र की शुभ्रा शेट्टी के साथ हैं रिलेशनशिप में
इसके बाद अनुराग कश्यप ने उनके प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाली लड़की शुभ्रा शेट्टी को डेट करना शुरू कर दिया. दोनों साल 2015 से ही रिलेशन में हैं. उस वक्त शुभ्रा की उम्र सिर्फ 21 साल थी. फिलहाल अब वो 26 साल की हो चुकी हैं. अनुराग और शुभ्रा ने ये बात सालों तक छिपा कर रखी. साल 2017 में अनुराग कश्यप ने शुभ्रा के साथ अपनी क्यूट फोटो शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘प्यार.’ इसके अलावा इस रिश्ते पर बोलते हुए एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग ने कहा था- ‘सभी को प्यार करने का अधिकार है. मैं प्यार की बहुत कद्र करता हूं फिर चाहे उम्र 90 साल की ही क्यों न हो? मैं टूटे दिल को लेकर समय बर्बाद नहीं करना चाहता.’

बचपन से ही ग्लैमर और चकाचौंध के बीच रहनेवाली कुछ स्टार बेटियां कम उम्र से ही सुर्ख़ियां बंटोर रही हैं. जी नहीं, उन्होंने कोई उपलब्धि हासिल नहीं की है, बल्कि कभी अपने ग्लैमरस व हॉट तस्वीरों, तो कभी बॉलीवुड में एंट्री को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इतना ही नहीं ये स्टार बेटियां सोशल मीडिया पर भी काफ़ी पॉप्युलर हैं. आइए, आपको मिलवाते ही ऐसी ही कुछ बोल्ड एंड ब्यूटीफुल स्टार बेटियों से.
सुहाना ख़ान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान की लाड़ली सुहाना भी अब बड़ी और बहुत ख़ूबसूरत हो गई हैं. बिग बी की दीवाली पार्टी में उनका ट्रेडिशनल लुक हो या सोशल साइट्स पर मॉर्डन अवतार, सुहाना कमाल की लगती हैं. अगर वो बॉलीवुड में एंट्री करती हैं, तो स्टार बेटियों में कांटे की टक्कर होना तय है. वैसे सुहाना ग्लैमर वर्ल्ड में आएंगी या नहीं इस बारे में अभी कुछ साफ़तौर पर नहीं कहा जा सकता.
सारा अली खान
छोटे नबाव की क्यूट बिटिया अब बड़ी हो चुकी हैं और उनके बॉलीवुड में एंट्री की चर्चा ज़ोर-शोर से हो रही है, हालांकि अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि सारा किस फिल्म से डेब्यू करेंगी, मगर उनकी ख़ूबसूरती और स्टाइलिश अंदाज़ ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया है. पार्टीज़ व सोशल गैदरिंग में अक्सर वो सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी रहती हैं. कुछ दिनों पहले सारा के रणवीर सिंह के साथ फिल्म करने की चर्चा थी, मगर अभी तक कुछ क्लीयर नहीं हो पाया है.
जान्हवी कपूर
कभी हज़ारों-लाखों दिलों की धड़कन रह चुकी श्रीदेवी की ख़ूबसूरती अब भी कम नहीं हुई है, अब जब मां ही इतनी ग्लैमरस व ख़ूबसूरत है, तो भला बेटी कैसे पीछे रह सकती है. श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर पिछले काफ़ी समय से मां के साथ सोशल इवेंट्स में नज़र आती रही हैं. सोशल मीडिया पर भी वो काफ़ी एक्टिव हैं. इतनी कम उम्र में ही जान्हवी का स्टाइल सेंस गज़ब का है. इस बोल्ड एंड ब्यूटीफुल स्टार बेटी के भी बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा ज़ोरों पर है.
नव्या नवेली
स्टार किड्स की इस नई खेप में एक और नाम जो पिछले काफ़ी समय से सुर्ख़ियां बंटोर रहा है वो है नव्या नवेली. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या का ग्लैमरस अवतार किसी भी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं है. अक्सर सोशल मीडिया पर वो दोस्तों के साथ अपनी ख़ूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. सुनने में आ रहा है कि करन जौहर अपनी फिल्म में नव्या को कास्ट करना चाह रहे हैं, मगर क्या अमिताभ इसकी इजाज़त देंगे, क्योंकि उनकी बेटी श्वेता ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर ही रही हैं.
आलिया इब्राहिम
हॉट स्टार किड्स की फेहरिस्त में एक और नाम शामिल है आलिया इब्राहिम का. आलिया को सुपर हॉट कहना ग़लत नहीं होगा. एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी और कबीर बेदी की नातिन आलिया अपनी मां से भी ज़्यादा हॉट हैं. सोशल साइट्स पर वो हमेशा अपनी हॉट व सेक्सी फोटोग्राफ्स पोस्ट करती रहती हैं. फिलहाल न्यूयॉर्क में पढ़ाई के साथ ही आलिया एक्टिंग का कोर्स भी कर रही हैं. जिससे उनके बॉलीवुड में आने के कयास लगाए जा रहे हैं.
पलोमा ढिल्लन
21 साल की पलोमा एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन की बेटी हैं और वो अपनी मां की ही तरह बेहद ख़ूबसूरत भी हैं. हालांकि वो बाकी स्टार किड्स की तरह बहुत ज़्यादा लाइमलाइट में नहीं रहतीं, मगर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. कई इवेंट्स पर पलोमा अपनी मां के साथ नज़र आती हैं. सुनने में आया है कि वो भी बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने की तैयारी में हैं.
आलिया कश्यप
अक्सर अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहने वाले राइटर/डायरेक्टर/प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप की 15 वर्षीया बेटी भी अभी से सुर्खियां बंटोर रही हैं. जी नहीं, उन्होंने कोई कारनामा नहीं किया, बल्कि इतनी कम उम्र से ही अपनी बोल्ड और बिंदास अदाओं की वजह से वो सोशल मीडिया पर बहुत पॉप्युलर हैं. वैसे तो आलिया अभी अमेरिका के स्कूल में पढ़ाई ही कर रही हैं, मगर उनकी अदाएं किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है. उनकी ग्लैमरस तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है कि बॉलीवुड को जल्द ही एक और हीरोइन मिलने वाली है.
– कंचन सिंह
Beach पर बिकिनी में सेलिना जेटली ने दिखाया बेबी बंप!
6 हॉट सेलिब्रिटीज़ मदर-डॉटर: मां से भी दो क़दम आगे हैं स्टार बेटियां

फिल्म- अकीरा
स्टारकास्ट- सोनाक्षी सिन्हा, कोंकणा सेन, अनुराग कश्यप, अमित साध
निर्देशक- ए आर.मुरुगदॉस
रेटिंग- 3 स्टार
इस हफ़्ते बॉक्स ऑफिस पर दो ही फिल्में रिली़ज़ हुई हैं, ‘अकीरा’ और ‘ये तो टू मच हो गया’. ‘ये तो टू मच हो गया’ में यूं तो अरबाज़ खान और जिम्मी शेरगिल जैसे नाम शामिल हैं, लेकिन न ही इस फिल्म का ट्रेलर किसी ने देखा होगा और न ही कोई ख़ास प्रमोशन किया गया है फिल्म का. तो दर्शकों के लिए बचती है एक ही फिल्म ‘अकीरा’. ए आर मुरुगदॉस का निर्देशन और सोनाक्षी सिन्हा का एक्शन लेडी वाला अवतार पहले ही काफ़ी सुर्खियां बटोर चुका है. आइए, जानते हैं कि क्या इस हफ़्ते आपको एंटरटेन करने का दम इस फिल्म में है या नहीं.कहानी
फिल्म की कहानी है अकीरा शर्मा (सोनाक्षी सिन्हा) की, जो जोधपुर में अपने परिवार के साथ रहती है. बचपन में ही उसने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी ले रखी थी. पिता की मौत के बाद अकीरा अपनी मां के साथ मुंबई अपने भाई के घर रहने आ जाती है और कॉलेज में एडमिशन ले लेती है. कॉलेज में कुछ स्टूडेंट्स उसे परेशान करते रहते हैं. इन सब परेशानियों से वो निकल भी नहीं पाती है कि कहानी में आ जाता है टि्वस्ट, जब एसीपी गोविंद राणे (अनुराग कश्यप) की एक कांन्ट्रोवर्शियल वीडियो लीक हो जाती है, जिसकी वजह से वो अकीरा के पीछे पड़ जाता है. अकीरा ख़ुद को निर्दोष साबित करने के लिए हर कोशिश करती है. वो ख़ुद को निर्दोष साबित कर पाती है या नहीं, ये जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी फिल्म.कमज़ोर कड़ी
फिल्म की कमज़ोर कड़ी है फिल्म की कहानी, जिसे सबसे मज़बूत होना चाहिए था. दरअसल छोटे शहर से बड़े शहर के कॉलेज में एडमिशन लेना, कॉलेज में दूसरे स्टूडेंट्स का परेशान करना, एक करप्ट ऑफिसर, एक लड़केदार लड़की ये सारी सिचुवेशन 80 या 90 के दशक के लिए तो ठीक थी, लेकिन आज के दौर में इस तरह की कहानीयां थोड़ी-सी अटपटी लगती है.
फिल्म का फर्स्ट हाफ ठीक है, लेकिन सेकंड हाफ बोर करने लगता है. इंटरवल के बाद कहानी भटक जाती है. क्लाइमेक्स और भी बेहतर हो सकता था.फिल्म की यूएसपी
फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी है अनुराग कश्यप का करप्ट ऑफिसर का किरदार. अनुराग अपनी ऐक्टिंग से ऐंटरटेन करने में कामयाब रहे हैं.
ऐक्शन को बेहद ही बेहतरीन ढंग से कोरियोग्राफ किया गया है. चूंकि यहां एक्शन किसी मेल ऐक्टर को नहीं, बल्कि सोनाक्षी को करना था, ऐसे में ख़्याल रखा गया है कि स्टंट्स उन्हें सूट करें.
ए आर मुरुगदॉस मशहूर हैं फिल्मों में अपने फैंसी ट्विस्ट के लिए. अगर आपने हॉली डे फिल्म देखी है, तो आप इस बात को बेहतर समझ पाएंगे. कुछ वैसा ही ट्विस्ट इस फिल्म में नज़र आएगा.क्या मिलेगा छुट्टियों का फ़ायदा?
फेस्टिवल सीज़न का पूरा फ़ायदा मिल सकता है अकीरा को. गणेश उत्सव और शनिवार व रविवार की तीन दिन की छुट्टी अच्छी-ख़ासी कमाई करवा सकती है फिल्म को. लेकिन अकीरा के पास दर्शक बटोरने के लिए केवल एक हफ़्ता ही है, क्योंकि अगले हफ़्ते कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म बार बार देखो रिलीज़ के लिए तैयार है. इसके अलावा फ्रीकी अली भी रिलीज़ होगी. ऐसे में दर्शक ज़रूर बट जाएंगे.
फिल्म देखने जाएं या नहीं
अगर आप निर्देशक ए आर मुरुगदॉस के निर्देशन के कायल हैं, तो एक बार ये फिल्म ज़रूर देख सकते हैं. अगर आप सोनाक्षी सिन्हा के फैन हैं और उनका ये दबंग वाला अंदाज़ देखना चाहते हैं, तो फिल्म आपको निराश नहीं करेगी.

जमकर लोगों की पिटाई और पंच पर पंच लगा रही हैं सोनाक्षी सिन्हा अपनी नई फिल्म अकीरा में. एक्शन पैक्ड फिल्म अकीरा में सोनाक्षी का राउड़ी अंदाज़ देखकर आप दंग रह जाएंगे. सोनाक्षी ने फिल्म में ज़बरदस्त एक्शन किया है. अनुराग कश्यप भी इस फिल्म में एक्टिंग का जौहर दिखाते नज़र आएंगे. अनुराग एक करप्ट पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं, जबकि अकीरा यानी सोनाक्षी भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ़ लड़ती नज़र आएंगी.
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर भी सोनाक्षी ने एक्शन का दम दिखाया. कोंकना सेन शर्मा भी अहम् रोल में नज़र आ रही हैं. फिल्म का निर्देशन ए.आर मुरुगदास ने किया है.अकीरा 2 सितंबर को रिलीज़ होगी. देखिए फिल्म का ट्रेलर लॉन्च.

मुंबई की गर्मी से हर कोई परेशान है, फिर वो कोई आम आदमी हो या फिल्म स्टार्स. इसी गर्मी से बचने की कोशिश कर रही हैं आलिया भट्ट भी. दरअसल, आलिया अंडरप्रिवलेज्ड बच्चों के लिए खुले पॉप-अप स्टोर ‘द स्ट्रीट स्टोर’ को लॉन्च करने पहुंची थीं.
इस परेशान कर देने वाली गर्मी को बीट करने के लिए आलिया पहुंची समर अटायर में.
यहां आलिया ने बच्चों के साथ वक़्त भी बिताया.अब जब आलिया मीडिया के सामने थी, तो भला उनसे उडता पंजाब पर लगे बैन के बारे में सवाल कैसे न होते. आलिया ने ज़्यादा कुछ न कहते हुए बस, इतना कहा कि इसके बारे अनुराग कश्यप ने टि्वटर पर जानकारी दे दी है और इस फिल्म को रिवाइज़िंग कमेटी के पास भेज दिया गया है और बाक़ी की प्रक्रिया चल रही है. चलिए देखते हैं उड़ता पंजाब बॉक्स ऑफिस की उड़ान कब भर पाती है.