- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Anushka Scolding For littering
Home » Anushka Scolding For littering

कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें अनुष्का एक शख़्स को सड़क पर कचरा फैलाने के लिए डांट रही थीं. यह वीडियो देखते ही देखते पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आम लोगों से लेकर मंत्रियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. सभी ने विराट और अनुष्का की कोशिश की तारीफ़ भी. आपको बता दें कि अनुष्का ने जिस व्यक्ति को डांटा था, उसका नाम अरहान सिंह है.
View this post on InstagramA post shared by Keerti Sharma (@iam_keertisharma) on
थोड़े रिसर्च के बाद पता चला कि अरहान चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुके हैं. उन्होंने शाहरुख ख़ान के साथ एक फिल्म में बातौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है. इसके अलावा उन्होंने 90 के दशक के मशहूर सीरियल देख भाई देख में भी काम किया है. इतना ही नहीं, अरहान ने माधुरी दीक्षित के साथ राजा फिल्म में भी काम किया है. उन्होंने शाहिद कपूर के साथ भी काम किया है. फिल्मों में काम करने के साथ-साथ अरहान अक्सर गोविंदा, मंदिरा बेदी व दूसरे सेलेब्रिटीज़ के साथ पार्टीज़ में नज़र आते
रहते हैं.
आपको बता दें कि अनुष्का व विराट द्वारा वीडियो शेयर करने के बाद अरहान की मां ने अनुष्का को लताड़ लगाई. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, कि अनुष्का व व विराट सफ़ाई के नाम पर किस तरह का घटिया प्रचार है. आप दोनों ने निजता के अधिकार का हनन करते हुए अपने प्रशंसकों के लिए वीडियो पोस्ट किया और उसके जरिए मेरे बेटे को नीचा दिखाया. आप चाहे जो होंगे, अपने फील्ड में होंगे. आपको भले ही इस तरह के प्रचार के लिए पैसे मिलते हों, लेकिन एक मां होने के नाते मैं यह कहना चाहूंगी कि आपने मेरे बेटे का चेहरा छिपाए बिना वीडियो पोस्ट करके न केवल मेरे बेटे को सोशल मीडिया पर शर्मिंदा किया है, बल्कि उसे बेकार की दुश्मनी के लिए सोशल मीडिया के सामने उजागर कर दिया है. अब उसे ऐसे लोगों से ख़तरा है, जो इस तरह की छोटी चीज़ों को लेकर कट्टर होते हैं. मैं अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं.
ये भी पढ़ेंः Throwback Video : नन्ही जाहन्वी कपूर शाहरुख ख़ान को अवॉर्ड दे रही हैं