- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Anushka Sharma goes ‘...
Home » Anushka Sharma goes 'OMG' a...

हमारे फिल्मी सितारों के डुप्लिकेट्स हमेशा से ही चर्चे में रहते हैं, लेकिन सोशल मीडिया के इस युग में उनकी तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं. कल हमने आपको आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के डुप्लिकेट (Duplicate) के बारे में बताया था, पर आलिया अकेली नहीं है. गौरतलब हैं जहां कुछ दिन पहले सलमान खान (Salman Khan) के हमशक्ल (Duplicate) की तस्वीर सोशल मीडिया तेज़ी से वायरल हुई थी. वहीं ऐसा ही कुछ हाल ही में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ हुआ है, बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के हमशक्ल अमेरिकी सिंगर (American Singer) जूलिया माइकल्स (Julia Michaels) की तस्वीर वायरल हो रही थी, जिसे देखकर अब ख़ुद अनुष्का शर्मा अपना हैरान कर देने वाला रिएक्शन दिया है.
OMG YES!! 😲 I've been looking for you and the remaining 5 of our dopplegangers all my life 😂 https://t.co/SaYbclXyXt
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 5, 2019
आपको बता दें अमेरिकी सिंगर जूलिया माइकल्स ने खुद एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए मजाक में लिखा, ‘अनुष्का शायद हम ट्विन्स हैं.’ वहीं अब जूलिया के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अनुष्का शर्मा ने भी उनके मज़े ले लिए हैं. उन्होंने लिखा है, ‘ओएमजी हां!! मैं पूरी जिंदगी तुम्हें और हमारे बाकी 5 हमशक्लों को ढूंढ़ती रही.’ कहा जाता है कि दुनिया में एक व्यक्ति साथ हमशक्ल होते हैं. इससे लगता है अनुष्का अब अपने 5 हमशक्लों को जरूर ढूंढ़ेगी.
जूलिया माइकल्स के बारे में बात करें तो वह अमेरिकी सिंगर हैं और उन्होंने 2017 में अपना डेब्यू किया था. वह सेलीना गोमेज, ब्रिटनी स्पीयर्स और जस्टिन बीबर जैसे सिंगर के कई मशहूर गानें लिख चुकी हैं.
वहीं अनुष्का शर्मा की बात करें तो वह इन दिनों अपने पति विराटा कोहली के साथ क्वॉलिटी एक दूसरे के साथ बिता रही हैं.
अनुष्का के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में एक अहम भूमिका में नज़र आईं थीं.