Close

अनुष्का शर्मा ने शेयर कीं लंदन डायरीज़ की झलकियां, विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ लंदन की गलियों में घूमती हुई नज़र आई एक्ट्रेस (Anushka Sharma Shares Glimpses From London Diaries As She Takes A Stroll With Virat And Their Vamika)

जीरो एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी लंदन डायरीज़ की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर कीं हैं. फैमिली वेकेशन पर गए स्टार कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपनी बेटी वामिका के साथ लंदन से 'कॉफी वॉक' करते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने पति विराट कोहली और बेबी गर्ल वामिका के साथ नज़र आ रही हैं.

अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपनी लंदन वेकेशन की डायरीज़ में से लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस अपने हस्बैंड विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ लंदन की  गलियों में घूमती हुई नज़र आ रही हैं. इस वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस को ट्रैक किया जा रहा है. वे कॉफी कप के साथ वॉक करती हुई पूरे शहर में घूमते हुए दिखाई दे रही हैं.

इस दौरान एक्ट्रेस टी-शर्ट के साथ डेनिम जैकेट और मैचिंग की पैंट पहने हुए दिख रही हैं. 'रब ने बना दी जोड़ी' ने आने लुक को शानदार कूल सनग्लास, खुले बाल इस वीडियो में एक्ट्रेस विराट के साथ रोड क्रॉस करते हुए दिखाई दे रही हैं और विराट ने बेबी वामिका के स्ट्रोलर को पकड़ा हुआ हैं. और वे एक्ट्रेस को थम्ब्स-अप दिखा रहे हैं. इस पूरे वीडियो में वामिका कहीं भी नज़र नहीं आ रही हैं। ऐसा लगता है जैसे बेबी गर्ल ब्लैक कलर के बड़े और कमफी स्ट्रोलर में आराम से सो रही हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुष्का को अपने लंदन में बिताए दिनों की याद आ गई. एक्ट्रेस के कैप्शन को देखकर साफ़ पता चल रहा है कि- लंदन सिटी और कॉफी वॉक को बहुत ज़्यादा मिस कर रहे हैं. पोस्ट स्क्रिप्ट लिखे जाने तक कॉफी नेरे पास बची रहीऔर लाइट मेकअप से कम्पलीट किया है. इन सबके अलावा एक्ट्रेस ने अपने साथ एक बड़ा सा टोटे बैग कैरी किया हुआ है.

एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फंस कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाएं। किसी ने विराट को मोस्ट एक्सपेंसिव और मोस्ट पॉपुलर कैमरामैन बताया है, तो किसी ने लिखा कि आपने मेरा दिन बना दिया है. एक यूजर ने लिखा- ओह माय गॉड, फन पोस्ट, में इसे बहुत मिस कर रहा था.

https://www.instagram.com/reel/Cue5s6MMn4Z/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

Share this article

#Coffee date: लंदन में रोमांटिक आउटिंग का मज़ा ले रहे हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, कॉफी डेट पर निकला कपल, वायरल हुई फोटो (Anushka Sharma And Virat Kohli Enjoy Romantic Outing In London, Pic Goes VIRAL)

कान्स फिल्म फेस्टिवल में शानदार डेब्यू करने के बाद अनुष्का शर्मा अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली के साथ लंदन में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट हुई. कपल के कॉफी डेट की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.

हाल ही में अनुष्का शर्मा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के ग्लैमरस रेड कार्पेट पर शानदार डेब्यू किया था. फ्रेंच रिवरिया के एनुअल गाला इवेंट को अटेंड करने के बाद अब अनुष्का शर्मा वापस अपने पति और बेटी वामिका के पास लौट आई है. फिलहाल कपल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट कप चैम्पियनशिप के फाइनल से पहले यूके में एक साथ क्वालिटी टाइम बिता रहा है.

'बैंड बाजा बारात' एक्ट्रेस अपने क्रिकेटर पति के साथ रोमांटिक आउटिंग करते हुए लंदन में की सड़कों पर स्पॉट हुई. कपल को लंदन की सड़कों पर कॉफी डेट का लुत्फ़ लेते हुए देखा गया. कपल की कॉफ़ी डेट की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

https://twitter.com/Trend_VKohli/status/1664091079686381568?s=20

लेटेस्ट फोटो कपल एक साथ लंदन के  L'ETO कैफे के बाहर पोज़ देते हुए नज़र आ रहा है. वायरल हुई इस फोटो में अनुष्का बेज कलर का कोट पहने हुए  बहुत प्रीटी लग रही है. जबकि विराट डेनिम जैकेट में कैज़ुअल लग रहे हैं.

https://twitter.com/TeamVirat/status/1664131584541470720?s=20

Share this article

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के उज्जैन मंदिर जाने पर बोली कंगना रनौत, कहा- ‘अच्छा उदाहरण सेट कर रहा है पावर कपल’ (Kangana Ranaut On Anushka Sharma, Virat Kohli Visiting Ujjain Temple, ‘Such A Good Example This Power Couple Is Setting’)

अपने बेबाक और बिंदास अंदाज़ के मशहूर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जाने का है. इस वीडियो को शेयर करते हुए क्वीन एक्ट्रेस ने अनुष्का और विराट को पावर कपल कहा है, साथ ही ये भी कहा है कि वे समाज के लिए अच्छा उदाहरण पेश कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जाने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस बारे में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इंटरनेट पर मंदिर के अंदर का एक वीडियो शेयर किया है.

अपनी इंस्टा स्टोरी में इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अनुषा और विराट की तारीफ़ करते हुए कहा है कि ये कपल कितनीअच्छी मिसाल सेट कर रहा है. उन पर न केवल महाकाल का आशीर्वाद है, बल्कि किसी न किसी  रूप में सनातन धर्म और एक सभ्यता का भी महिमामंडन करता है।

https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1631813969752264704?s=20

 कंगना ने अनुष्का और विराट को 'पावर कपल' बताते हुए ये भी कहा है कि कपल की इस यात्रा से मंदिर और राज्य में टूरिज्म को बढ़ाने में मदद मिलेगी, और इससे 'देश की अर्थव्यवस्था को मदद' मिलेगी. इसी के साथ कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में ताली बजाने वाला इमोजी भी एड किया है.

https://twitter.com/viralbhayani77/status/1631854271670161410?s=20

बता दें कि जब भी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को अपने बिजी रूटीन से समय मिलता है, कपल समय निकालकर मंदिर के दर्शन करने के लिए यात्राओं पर निकल जाता है. इस साल की शुरुआत में कपल बेटी वामिका कोहली के साथ ऋषिकेश और वृंदावन गए थे. वृंदावन में सभी बाबा नीम करोली के आश्रम का विजिट किया जबकि ऋषिकेश में विराट-अनुष्का ने स्वामी दयानंद आश्रम का दौरा किया.

Share this article

रणबीर-आलिया से लेकर दीपिका-रणवीर तक, जानें अपने पार्टनर को प्यार से किस नाम से बुलाते हैं ये सेलेब्रिटी कपल्स (From Ranbir-Alia to Deepika-Ranveer, Know by What Name These Celebrity Couples Call Their Partners)

बॉलीवुड के कई यंग सेलेब्रिटी कपल्स अपने फैन्स को अक्सर कपल गोल्स देते नज़र आते हैं. उनकी जोड़ी को फैन्स इस कदर पसंद करते हैं कि उनकी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात जानने को बेताब रहते हैं, इसलिए उनसे जुड़े रहने के लिए फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर भी फॉलो करते हैं. वैसे तो शादी के बाद हर कपल अपने पार्टनर को प्यार से किसी न किसी नाम से पुकारता है. ऐसे में फैन्स भी यह जानना चाहते हैं कि आखिर बॉलीवुड के कपल्स एक-दूसरे को प्यार से क्या कहकर बुलाते हैं. आइए जानते हैं रणबीर-आलिया से लेकर दीपिका रणवीर तक, अपने पार्टनर को प्यार से ये सेलेब्रिटी कपल्स किस नाम से पुकारते हैं.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर और क्यूट आलिया भट्ट पिछले साल ही शादी से बंधन में बंधे थे और अब वो पैरेंट्स भी बन चुके हैं. बॉलीवुड के क्यूट कपल आलिया और रणबीर एक-दूसरे के साथ क्यूट बॉन्डिंग शेयर करते हैं. शादी के बाद रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट को प्यार से 'आलू' कहकर बुलाते हैं. हालांकि यह नहीं पता चल सका है कि आलिया उन्हें प्यार से क्या कहकर बुलाती हैं. यह भी पढ़ें: एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं बॉलीवुड के ये सितारे (Apart From Being An Actor, These Bollywood Stars Are Also Directors)

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के बाजीराव-मस्तानी रियल लाइफ कपल बन चुके हैं और दोनों की रियल लाइफ केमेस्ट्री को भी फैन्स काफी पसंद करते हैं. रणवीर और दीपिका पब्लिक प्लेस पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाने से कभी पीछे नहीं हटते हैं. रणवीर अपनी पत्नी दीपिका को प्यार से 'बेबी' और 'छपली' कहकर बुलाते हैं, जबकि दीपिका अपने पति को प्यार से 'कैंडी' कहकर पुकारती हैं.

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की कामयाब एक्ट्रेसेस में शुमार अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ को सबसे प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं. दोनों पूरी कोशिश करते हैं कि उनकी प्राइवेसी हर हाल में मेंटेन रहे, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो पति विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का को ‘नुष्की’ कहकर बुलाते हैं.

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस की उम्र के बीच एक बड़ा फासला है, बावजूद इसके दोनों का रिश्ता काफी मज़बूत है और दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. शादी के बाद से प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस को प्यार से 'जान' कहकर बुलाती हैं.

शाहिद कपूर-मीरा राजपूत

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस बात से हर कोई वाकिफ है कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की अरैंज मैरिज है. दोनों दो बच्चों के प्राउट पैरेंट्स हैं और अरैंज मैरिज होने के बावजूद दोनों के बीच कमाल की केमेस्ट्री देखने को मिलती है. बात करें मीरा की तो वो अपने पति शाहिद को 'शाडू' और 'टॉमी' कहकर बुलाती हैं.

अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसके साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में अर्जुन ने बताया था कि वो मलाइका को प्यार से मलाइका ही कहकर बुलाते हैं, जबकि मलाइका उन्हें 'मैड हेटर' कहकर पुकारती हैं.

Share this article

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए रवाना हुआ कपल (Anushka Sharma-Virat Kohli Spotted At Mumbai Airport For Their New Year Celebrations)

न्यू ईयर के लिए बस कुछ ही दिन बाकी हैं. नया साल मनाने के लिए बॉलीवुड सेलेब्रिटी अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर रवाना हो चुके हैं. पहले करीना कपूर-सैफ अली खान अपने दोनों बच्चों-तैमूर और जेह के साथ गस्ताद पहुँच चुकी हैं और अब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी बेटी वामिका के साथ किसी अज्ञात प्लेस पर नया साल मनाने  के लिए रवाना हो चुके हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली साल 2023 का स्वागत करने के लिए किसी अनजान जगह  पर रवाना हो चुके हैं. हाल ही में पावर कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

सोशल मीडिया पर कई पैपराज़ी अकाउंट द्वारा विराट और अनुष्का के हॉलिडे पर रवाना होने का वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में कपल मुंबई एयरपोर्ट पर कैमरे में एक साथ तस्वीरें क्लिक करवाते नजर आ रहे हैं.

वायरल हुए वीडियो से ये तो स्पष्ट है कि विराट और अनुष्का न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए कहीं जा रहे हैं, लेकिन कौन-से डेस्टिनेशन पर जा रहे हैं, फिलहाल इस बात की जानकारी कपल ने नहीं दीं.

एयरपोर्ट पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों ही बेहद कैज़ुअल लुक में नज़र आए. विराट कोहली इस दौरान वाइट स्वेटशर्ट और ब्लैक कैजुअल डेनिम पहने हुए नज़र आए. साथ ही क्रिकेटर ने वाइट कलर की बेसबॉल कैप पहनी हुई थी. जबकि अनुष्का शर्मा ब्लैक टर्टल नेक वाले स्वेटर टॉप और जींस में दिखाई दीं. एक्ट्रेस ने हाथ में फ्लफी जैकेट कैरी किया हुआ था. अपने लुक को एक्ट्रेस ने स्लिंग बैग के साथ कम्पलीट किया.

एयरपोर्ट के बाहर पैपराजी को पोज़ देते हुए विराट और अनुष्का ने सभी को हैप्पी न्यू ईयर और हैप्पी हॉलिडे कहकर विश किया. जैसे ही कपल का ये वीडियो मीडिया पर वायरल होने लगा, तो कपल के चाहने वाले उनसे सवाल पूछने लगे कि उनकी बेटी वामिका कहां है.

बता दें कि विरूष्का अपनी नन्ही बेटी वामिका  की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए उसको लाइमलाइट से दूर रखना चाहते हैं. अनुष्का और विराट दोनों ही इस बात का खास ख्याल रखते हैं. इसलिए कपल ने अभी तक सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की कोई तस्वीर या वीडियो शेयर नहीं किया है.

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो बता दें कि अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग ख़त्म हो चुकी हैं और जल्द ही ये फिल्म नेटफ्लिक्स रिलीज़ होगी.

Share this article

बेटी वामिका के संग उत्तराखंड में छुट्टियां बिता रहे हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, फैंस के साथ दिए खूब पोज़, वायरल हुईं तस्वीरें (Anushka Sharma-Virat Kohli Enjoy Vacation In Uttarakhand with Vamika, Pose With Fans)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली आजकल बेटी वामिका के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. फन टाइम बिताने के लिए कपल इन दिनों उत्तराखंड पहुँचा हुआ है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के उत्तराखंड वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी नन्ही बेटी वामिका के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर आ रहे हैं. T20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली को एक ब्रेक की ज़रूरत थी. इसलिए वे अपनी फैमिली के साथ उत्तराखंड ट्रिप पर निकल गए।  

https://twitter.com/cricket_country/status/1593186219235889153?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1593186219235889153%7Ctwgr%5E984731ba252fa336a6e43f0b421d647b2bca7c6e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fvirat-kohli-anushka-sharma-uttarakhand-trip-with-daughter-vamika-pics-vira-2262681

सोशल मीडिया पर फैंस के साथ छाई तस्वीरें इस बात का सबूत है कि उन्होंने अपने चाहने वालों को बिलकुल भी निराश नहीं किया। कपल ने फैंस  के साथ खूब जमकर पोज़ दिए.

https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1593572739406737410?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1593572739406737410%7Ctwgr%5E984731ba252fa336a6e43f0b421d647b2bca7c6e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fvirat-kohli-anushka-sharma-uttarakhand-trip-with-daughter-vamika-pics-vira-2262681

अपने उत्तराखंड वेकेशन के दौरान कपल नैनीताल के ‘कैंची धाम’ धूमने के लिए गए और वहां जाकर विराट -अनुष्का ने ‘हनुमान जी’ से अपनी नन्ही बेटी के लिए आशीर्वाद मांगा.

https://twitter.com/KohliSensation/status/1593529575606169601?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1593529575606169601%7Ctwgr%5E984731ba252fa336a6e43f0b421d647b2bca7c6e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fvirat-kohli-anushka-sharma-uttarakhand-trip-with-daughter-vamika-pics-vira-2262681

कम्फर्टेबल विंटर आउटफिट पहने हुए कपल ने अपने फैंस के साथ भी जमकर तस्वीरें क्लिक कराईं. इसके बाद विराट और अनुष्का नीम करोली बाबा के आश्रम आशीर्वाद लेने के लिए भी गए.

https://twitter.com/mayankbhadouri5/status/1593706822233649152?s=20&t=ZnMpKFr_rE0i09SD0lHyHg

2-3 दिन पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. एयरपोर्ट पर सभी कीनज़रें अनुष्का और विराट पर जमीं हुई थीं. इस दौरन कपल की मैचिंग विंटर आउटफिट में शानदार ट्विनिंग की थी. दोनों ही मैचिंग व्हाइट स्वेटशर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए थे.

https://twitter.com/KohliSensation/status/1592787069797269505?s=20&t=0JuaxB8XK3df5Dmfi_BHlg

Share this article

एयरपोर्ट पर एक-दूसरे का हाथ थामे हुए नज़र आए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, ब्लैक एंड वाइट कलर की ट्विनिंग में कपल ने जीता फैंस का दिल, बोले- कपल गोल (Anushka Sharma Twins With Virat Kohli As She Holds His Hand At Airport, Fans Say ‘Couple Goals’)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हाल में अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई. इस दौरान अनुष्का शर्मा पति विराट का हाथमे हुई नज़र आईं. पैपराज़ी द्वारा शेयर किए इस वीडियो में कपल ब्लैक और वाइट कलर की ट्विनिंग करता हुआ नज़र आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो फैंस  को बेहद पसंद आ रहा है.

हाल ही में अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली को मुंबई एयरपोर्ट परस्पॉट किया गया. जैसे कपल गाडी से बाहर निकला और एक दूसरे का हाथ थामे हुए एयरपोर्ट के अंदर जा रहे थे, तभी पैपराज़ी ने उन्हें घेर लिया.