- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Are Ranveer-Deepika making ...
Home » Are Ranveer-Deepika making ...

काफ़ी दिनों से सुनने में आ रहा है कि बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ियों में से एक, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस साल नवंबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है, लेकिन लगता है कि रणवीर और दीपिका सारे अफवाहों को खत्म करने का निर्णय कर लिया है और करण जौहर के चैट शो कॉफी विथ करण 6 में अपने रिलेशनशिप और शादी के बारे में आधिकारिक रूप से धोषणा करेंगे.
एक वेबसाइट में छपी ख़बर के अनुसार, रणवीर और दीपिका कई बार करण जौहर के शो में आ चुके हैं, लेकिन वे पहली दोनों एक साथ इस शो में शिरकत करेंगे. इसके पहले रणवीर सिंह अनुष्का शर्मा, अनिल कपूर के साथ करण के चैट शो का हिस्सा बने थे और सभी को अपने जवाबों से काफी इंटरटेन किया था, अब जब इस बार उनके साथ उनकी लवलेडी दीपिका होंगी तो रणवीर सिंह का जोश देखने लायक होगा.
जहां तक शादी का प्रश्न है तो विराट और अनुष्का की तरह ही दीपवीर भी इटली में शादी करेंगे. सूत्रों के अनुसार ये दोनों लेक कोमो में शादी करेंगे और उनकी शादी में सिर्फ 30 लोग ही शामिल होंगे. शादी के बाद वे मुंबई और बैंगलोर में शानदार रिसेप्शन देंगे.
ये भी पढ़ेंः दीपवीर की शादीः मेहमान के लिए जारी किया ये फरमान (Deepveer Wedding: Cell Phones Are Not Allowed At The Venue)