Close

16 लाख में बिक रहे हैं अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट के टिकट, तगड़े फैंस भी बोले ये ना हो पाएगा (Arijit Singh’s Concert Tickets Are Being Sold For 16 Lakhs, Strong Fans Also Said That This Will Not Happen)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन सिंगरों में से एक अरिजीत सिंह ने शुरुआत से ही लोगों को अपना दीवाना बना लिया. आज के समय में वो म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक हैं. हर सुपरहिट फिल्मों में उनका गाना होना तो जैसे अनिवार्य सा हो गया है. क्या बच्चे क्या बूढ़े हर किसी को अरिजीत का गाना पसंद आता है. न सिर्फ फिल्में बल्कि उनके कॉन्सर्ट में भी लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा होती है. उनके कॉन्सर्ट का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के लोगों में देखा जाता है. साल 2019 फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 की लिस्ट में भी अरिजीत सिंह ने अपनी जगह बनाई थी. अब कुछ ही दिनों में होनेवाला उनका कॉन्सर्ट भी सुर्खियों में बना हुआ है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

16 लाख में बिक रहे हैं कॉन्सर्ट के टिकट - अरिजीत सिंह के लिए लोगों का क्रेज और उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उनके शो और म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन करने वालों के लिए महंगे दामों पर टिकट बेचना काफी आसान हो जाता है. इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि आनेवाले दिनों में अरिजीत सिंह का पुणे में कॉन्सर्ट होनेवाला है, जिसके टिकट की कीमत 16 लाख रुपए तक जा रही है. ऐसे में उनके जो तगड़े फैन हैं उनका भी कहना है कि वो अरिजीत सिंह को बहुत प्यार करते हैं, लेकिन इतने महंगे टिकट वो नहीं ले पाएंगे.

https://twitter.com/midnightmmry/status/1595656995436052481?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1595656995436052481%7Ctwgr%5E4e1117e57e65ec954e91abf2a9525f30eea8406a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fentertainment%2Fnews-from-bollywood%2Farijit-singh-concert-ticket-for-16-lakh-fans-say-we-love-you-but-won-t-give-this-money%2Farticleshow%2F95801351.cms

टिकट पर ये मिलेंगी सुविधाएं - अगले साल जनवरी के महीने में अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट पुणे में होने जा रहा है. इसके स्टैंडिंग एरिया की कीमत 999 रुपए से शुरु हो रही है और एरिना में प्रीमियम लाउंज के लिए 16 लाख रुपए तक कीमत जा रही है. एक ट्वीटर यूजर ने बताया है कि प्रीमियम लाउंज जिसकी कीमत 16 लाख रुपए रखी गई है, उसमें अनलिमिटेड खाना ( 3 नॉनवेज स्टार्टर्स, 3 वेज स्टार्टर्स, 2 नॉनवेज और 2 वेज मेन कोर्स और 1 इंटरनेशनल मिठाई) के साथ 40 लोग. इसके साथ बियर और शराब भी मिलेगी.

ये भी पढ़ें: कभी वरुण धवन को था सानिया मिर्जा पर क्रश, एक्टर ने बताया पहली मुलाकात का दिलचस्प किस्सा (Varun Dhawan Once Had A Crush On Sania Mirza, The Actor Told An Interesting Story Of Their First Meeting)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अरिजीत ने जीते हैं कई अवॉर्ड्स - अरिजीत सिंह ने अब तक 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड और एक नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है. अक्सर उन्हें इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में बेस्ट सिंगर्स के तौर पर जाना जाता है. न सिर्फ भारत बल्कि पूरे साउथ एशिया में खासकर भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश में उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. अरिजीत सिंह प्लेबैक सिंगिंग के बादशाह के तौर पर भी जाने जाते हैं.

ये भी पढ़ें: तो इसलिए साउथ की फिल्मों के ऑफर को रिजेक्ट कर देते हैं पंकज त्रिपाठी, एक्टर ने खुद बताई वजह (So That’s Why Pankaj Tripathi Rejects The Offers Of South Film, The Actor Himself Told The Reason)

Share this article

जब सलमान खान से इन सितारों ने भरी महफिल में मांगी माफी, नाम जानकर हैरत में पड़ जाएंगे आप (When These Stars Apologized to Salman Khan Publicly, You Will Be Surprised to Know the Name)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के अधिकांश सितारे सलमान खान को प्यार से भाईजान कहकर पुकारते हैं. वैसे तो सलमान खान से कोई भी पंगा लेने की कोशिश नहीं करता है, लेकिन कई सितारे ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने जाने-अनजाने में सल्लू मियां से पंगा ले लिया और ऐसा करना उन्हें महंगा साबित हुआ. सलमान खान के साथ कई सेलेब्स की अनबन या झगड़े की खबरें सुर्खियों में भी रह चुकी हैं. हालांकि बाद में जब उन सितारों को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने भरी महफिल में सलमान खान से माफी भी मांगी, आइए जानते हैं ऐसे ही सितारों के बारे में…

केआरके

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान का, जिन्होंने हाल ही में सलमान खान से माफी मांगी है. केआरके ने बकायदा ट्वीट कर लिखा- मैं मीडिया को बताना चाहता हूं कि जैसा मैंने सोचा था, सलमान खान मेरी गिरफ्तारी के पीछे नहीं थे. मैं भाईजान से माफी मांगता हूं. मैंने आपको गलत समझा, इसका मुझे दुख है. अगर मैंने आपको किसी भी तरह से दुख पहुंचाया हो तो मैं आपसे माफी मांगता हूं. यह भी पढ़ें: जब लगातार दो दिन तक सोते रहे संजय दत्त, एक्टर को ऐसे देख हो गई थी नौकर की हालत खराब (When Sanjay Dutt Slept for Continue Two Days, Seeing Actor’s Condition Servant Got Shocked)

विवेक ओबेरॉय

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक वक्त ऐसा था जब विवेक ओबेरॉय और सलमान खान आमने-सामने आ गए थे. विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान पर धमकी देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद यह खबर खूब सुर्खियों में रही. सलमान से पंगा लेने का असर विवेक के फिल्मी करियर पर भी पड़ा. हालांकि सालों बाद विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान से माफी भी मांगी, बावजूद इसके सलमान खान ने अब तक उन्हें माफ नहीं किया है.

शाहरुख खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और सलमान खान का झगड़ा भी मीडिया में चर्चा का विषय रह चुका है. हालांकि किंग खान ने सलमान से सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी थी. यहां तक कि 'कॉफी विथ करण' में शाहरुख खान ने कहा था कि मैं दोस्ती संभाल नहीं पाता, मुझे दोस्त बनाने नहीं आते, लेकिन अगर लोग मुझे नापसंद करते हैं तो इसका दोषी मैं ही हूं.

प्रियंका चोपड़ा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान के बीच यूं तो काफी अच्छी दोस्ती हुआ करती थी, लेकिन जब देसीगर्ल ने सलमान खान की फिल्म 'भारत' में काम करने से इनकार कर दिया तो दोनों के बीच अनबन की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी. दरअसल, प्रियंका ने अपनी शादी का हवाला देते हुए फिल्म से किनारा कर लिया था, जिससे सलमान खान उनसे बेहद खफा हो गए थे. हालांकि शादी के बाद प्रियंका अपने पति निक जोनस क साथ अर्पिता खान के घर पहुंचीं और उन्होंने सलमान खान के परिवार से भी माफी मांगी. यह भी पढ़ें: सलमान खान को डरपोक गुंडा, दो कौड़ी का स्टार कह चुके KRK ने अब मांगी एक्टर से माफी, लिखा- ‘भाईजान मुझे माफ कर दीजिए…'(KRK Apologises To Salman Khan, Says- Bhai jaan I Am really sorry for misunderstanding you)

अरिजीत सिंह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के साथ भी सलमान खान की लड़ाई हो चुकी है. दरअसल, एक अवॉर्ड शो में सलमान को अरिजीत का एटीट्यूट पसंद नहीं आया, जिसके बाद एक्टर से स्टेज पर ही सिंगर की क्लास लगा दी. इस घटना के बाद से सलमान खान ने अरिजीत के साथ कभी काम न करने का फैसला किया. हालांकि गलती का एहसास होने पर अरिजीत ने कई बार सलमान खान से माफी मांगी, लेकिन एक्टर ने उन्हें माफ नहीं किया.

Share this article

सिंगिंग रियलिटी शो में नहीं चल सका था इन सिंगर्स का जादू, लेकिन आज बॉलीवुड के टॉप गायकों में हैं शुमार (Magic of These Singers Could Not Work in The Singing Reality Show, But Today They Are Among the Top Singers of Bollywood)

सिंगिंग रियलिटी शो युवा सिंगर्स के लिए एक ऐसा बेहतरीन प्लेटफॉर्म है, जहां वो अपने सिंगिंग का टैलेंट दिखाकर सिंगर बनने के ख्वाब को पूरा कर सकते हैं. हालांकि सिंगिंग रियलिटी शोज़ में कई युवा अपनी किस्मत आज़माते हैं, लेकिन कुछ ही लोग फाइनल राउंड तक पहुंच पाते हैं और उनमे से भी एकाध ही ऐसे निकलते हैं जो शो के विनर बनते हैं. शो जीतने वाले कंटेस्टेंट को बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिलता है, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर आने वाले कंटेस्टेंट्स इस मौके से महरूम हो जाते हैं. हालांकि सिंगिंग रियलिटी शो में अपनी किस्मत आज़माने वाले कई ऐसे सिंगर्स भी रहे हैं, जिनकी सुरों का जादू तो नहीं चल सका था, लेकिन आज उनका नाम बॉलीवुड के टॉप गायकों में शुमार हो गया है. चलिए एक नज़र डालते हैं.

अरिजीत सिंह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड में फिलहाल अरिजीत सिंह का नाम टॉप सिंगर्स में लिया जाता है, उनके सुरों का ऐसा जादू चलता है कि वो जो भी गाना गाते हैं वो हिट हो जाता है. बता दें कि अरिजीत ने साल 2006 में सिंगिंग रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' में हिस्सा लिया था और इस शो में वो तीसरे नंबर पर आए थे, लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है और उन्हें 'किंग ऑफ प्लेबैक सिंगिंग' के तौर पर भी जाना जाता है. सिंगिंग के लिए अरिजीत 1 नेशनल अवॉर्ड और 6 फिल्म फेयर अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. यह भी पढ़ें: इन टॉप रैप सिंगर्स के दीवाने हैं फैन्स, क्या आप जानते हैं इनके असली नाम (Fans are Crazy About These Top Rap Singers, Do You Know Their Real Names?)

नेहा कक्कड़

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपनी सुरीली आवाज़ के जादू से हर किसी को मदहोश करने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ ने 2005 में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीज़न 2' में भाग लिया था, लेकिन बदकिस्मती से वो टॉप 10 में भी अपनी जगह नहीं बना पाई थीं, लेकिन आज उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है और आज वो बॉलीवुड की नंबर वन फीमेल सिंगर बन गई हैं.

जुबिन नौटियाल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जुबिन नौटियाल एक ऐसे युवा सिंगर हैं, जिन्होंने अपनी शानदार सिंगिंग की बदौलत पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में एक अलग पहचान हासिल की है. बता दें कि जुबिन ने साल 2011 में सिंगिंग रियलिटी शो 'एक्स फैक्टर' में हिस्सा लिया था और टॉप 25 कंटेस्टेंट्स में शामिल थे. भले ही उस दौरान उनकी आवाज़ का जादू नहीं चल सका, लेकिन आज उनका नाम बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में शुमार है.

राहुल वैद्य

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

राहुल वैद्य ने साल 2004 में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के सीज़न 1 में हिस्सा लिया था और शो में वो तीसरे स्थान पर आए थे. फिर साल 2008 में राहुल 'जो जीता वही सिकंदर' और साल 2009 में 'म्यूज़िक का महा मुकाबला' के विनर बने थे. भले ही राहुल ने बॉलीवुड में कम गाने गाए हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है.

भूमि त्रिवेदी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की बेहतरीन फीमेल सिंगर्स में शुमार भूमि त्रिवेदी ने साल 2005 में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में हिस्सा लिया था. वो शो में फर्स्ट रनर अप बनी थीं, विजेता न बन पाने के बावजूद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए हैं. भूमि ने 'राम चाहे लीला' गाने के ज़रिए बॉलीवुड में एंट्री की थी, जिसके बाद उन्होंने कई हिट गाने गाए.

मोनाली ठाकुर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की सुरीली फीमेल सिंगर्स का ज़िक्र हो और उसमें मोनाली ठाकुर का नाम शामिल न हो ऐसा कैसे हो सकता है? बता दें कि मोनाली ने साल 2005 में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में भाग लिया था और टॉप 10 कंटेस्टेंट्स में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन वो इस शो की विनर नहीं बन सकीं. हालांकि उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी और फिर बॉलीवुड में उन्हें ब्रेक मिला. उन्होंने 'संवार लूं', 'ज़रा-ज़रा टच मी', 'खुदाया खैर', 'तू मोहब्बत है' जैसे कई बेहतरीन गाने गाए और अपनी एक अलग पहचान बनाई. यह भी पढ़ें: फैन्स के दिलों पर राज करते हैं ये टॉप पंजाबी सिंगर्स, इनकी पढ़ाई-लिखाई जानकर दंग रह जाएंगे आप (These Top Punjabi Singers Rules on the hearts of Fans Know Their Educational Qualification)

मोहम्मद इरफान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर्स में शुमार मोहम्मद इरफान भी साल 2007 में सिंगिंग रियलिटी शो 'अमूल स्टार वॉइस ऑफ इंडिया' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुके हैं. इस शो में उन्होंने टॉप 10 में जगह बनाई थी, लेकिन टॉप 5 की रेस तक टिक नहीं पाए. बावजूद इसके उन्हें बॉलीवुड में सिंगिंग का मौका मिला और उन्होंने 'फिर मोहब्बत', 'बारिश', 'दर्द दिलों के', 'बंजारा' जैसे कई सुपरहिट गाने गाए. अपनी गायिकी के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई.

Share this article

बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह की मां अदिति सिंह का कोविड-19 के चलते निधन, इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम (Bollywood Singer Arijit Singh’s Mother Aditi Singh Passes Away Due to COVID-19)

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर कई परिवारों पर कहर बनकर टूट रहा है. इस महामारी के प्रकोप से फिल्मी सितारे भी अछूते नहीं हैं. टेलीविज़न और बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां भी इस वायरस के चपेट में आ चुकी हैं. आलम तो यह है कि कई सितारों ने कोरोना के चलते अपनों को खोया है. अब अपनी जादुई आवाज़ से लोगों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, सिंगर अरिजीत सिंह की मां अदिति सिंह का कोविड-19 के चलते निधन हो गया है. 20 मई को कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

Arijit Singh's Mother
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कुछ दिन पहले ही अरिजीत सिंह की मां की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी. कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अदिति सिंह की सेहत लगातार बिगड़ने लगी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान वह आज ज़िंदगी की जंग हार गईं. सिंगर की मां के निधन से जहां अरिजीत सिंह बेहद गमगीन हैं तो वहीं बॉलीवुड में शोक की लहर है.

बता दें कि 6 मई को एक्ट्रेस स्वास्तिका ने अरिजीत सिंह की मां के लिए ब्लड डोनर की मांग की थी, जिसके बाद यह खबर सामने आई थी कि सिंगर अरिजीत सिंह की मां बीमार हैं. 'दिल बेचारा' फेम एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने ट्वीट कर लिखा था कि सिंगर अरिजीत सिंह की मां की तबीयत खराब है और उन्हें ए नेगेटिव ब्लड की ज़रूरत है.

Arijit Singh's Mother

वहीं अरिजीत सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करके लिखा था- 'मैं उन लोगों से विनम्र निवेदन करता हूं जो इस समय मेरी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. आपसे अनुरोध है कि कृपया चीज़ों को ज्यादा न करें, सिर्फ इसलिए क्योंकि आपने अरिजीत सिंह नाम देख लिया. जब तक हम हर इंसान का सम्मान करना नहीं सीखते हैं, तब तक हम खुद को इस आपदा से नहीं निकाल सकते हैं. मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुज़ार हूं, जिन्होंने मेरी मदद की, लेकिन कृपया यह याद रखें कि हम सभी इंसान हैं और हर इंसान हमारी प्राथमिकता है.ट

अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अरिजीत सिंह की मां ने 20 मई की सुबह करीब 11 बजे अंतिम सांस ली. कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद उन्हें इलाज के लिए कोलकाता के एएमआरआई ढाकुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद से ही उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई थी और काफी कोशिशों के बाद भी उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ.

Arijit Singh's Mother
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि अरिजीत सिंह बॉलीवुड के एक ऐसे सिंगर हैं जो अपनी जादुई आवाज़ से लोगों को प्यार का दर्द आसानी से समझाने का हुनर रखते हैं. उन्होंने कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज़ दी है, लेकिन अरिजीत को असली पहचान फिल्म 'आशिकी 2' के गानों से मिली. इस फिल्म के गानों के बाद उनकी किस्मत के सितारे बुलंदी पर जा पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने कभी पलटकर पीछे नहीं देखा. अपनी गायकी के दम पर अरिजीत नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं.

Share this article

तब्बू, अनुष्का, सारा अली या दिव्यांका को सर्च करना हो सकता है डेंजरस, ‘सबसे खतरनाक हस्तियों’ की सूची में शामिल हुआ नाम (Tabu, Anushka, Taapsee, Divyanka, These Are 10 ‘Most Dangerous Celebrities’ on Internet)

आज कोई भी इनफार्मेशन, किसी भी सेलिब्रिटी के लाइफ की जानकारी, एडुकेशन, मेडिकल हेल्प, एंटरटेनमेंट, मूवीज़, गाने सब एक क्लिक पर उपलब्ध हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इनमें से कुछ सर्च डेंजरस हो सकते हैं और आप पर वायरस का हमला भी हो सकता है. और इन खतरनाक सर्च में ज़्यादातर लोग एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हैं.

जी हां, अगर आपको भी पसंदीदा स्टार्स सितारों या कोई वेब सीरीज को इंटरनेट पर ढूंढते रहने की आदत है, तो आपकी ये आदत रिस्की हो सकती है. इंटरनेट पर अगर आप बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू, तापसी पन्नू, अनुष्का शर्मा या सोनाक्षी सिन्हा को ढूंढते हैं तो सावधान हो जाएं.

अमेरिकन साइबर सेफ्टी और एंटी वायरस बनाने वाली कंपनी मैकेफी ने उन 10 नामों की लिस्ट जारी की है जिनको सर्च करने पर वायरस के अटैक का खतरा सबसे ज्यादा है. इस लिस्ट में कई इंडियन सेलेब्स भी हैं, जिन्हें इंटरनेट पर ढूंढना डेंजरस हो सकता है.


ये हैं सबसे खतरनाक इंटरनेट सेलेब्स


1.क्रिस्टियानो रोनाल्ड

Cristiano Ronaldo


मैकेफी की 2020 की सबसे खतरनाक हस्तियों की लिस्ट में पहले नंबर पर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. स्पोर्ट्स की दुनिया से रोनाल्डो को छोड़कर मैकेफी की इस लिस्ट में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और ग्लैमर वर्ल्ड के लोग ही शामिल हैं.

2. तब्बू

Tabu


दूसरे नंबर पर हैं बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तब्बू हैं. तब्बू बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक हैं और इनकी मैसिव फैन फॉलोइंग है. जिसकी वजह से लोग इन्हें इंटरनेट पर अक्सर ही तलाशते रहते हैं. लेकिन अब अगर वायरस फ्री रहना चाहते हैं, तो तब्बू के नाम पर क्लिक करना बंद कर दें.

3. तापसी पन्नू

Taapsee Pannu

तीसरे नंबर पर नाम आता है तापसी पन्नू का. 'बेबी', 'नाम शबाना', 'सूरमा', 'द गाजी अटैक', 'पिंक', 'मनमर्जियां', 'बदला', 'मुल्क', 'सांड की आंख' और 'थप्पड़' जैसी लीक से हटकर फिल्में करने के अलावा तापसी पन्नू अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. इसी वजह से इन्हें गूगल पर खूब सर्च भी किया जाता है. लेकिन इनको इंटरनेट पर खोजना भी डेंजरस है.

4. अनुष्का शर्मा

Anushka Sharma

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के डेंजरस लोगों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं अनुष्का शर्मा. आजकल अनुष्का फिल्मों के लिए कम, विराट कोहली के साथ बॉन्डिंग और फोटोज को लेकर इंटरनेट पर ज़्यादा सर्च की जाती हैं. और जब से उनकी प्रेगनेंसी की न्यूज़ आई है, तब से उनके फैन्स उनकी हर बात जान लेने के लिए एक्साईटेड रहते हैं. पर अब से ख्याल रखें, अनुष्का को खोजना भी वायरस को इनवाइट करने जैसा है.

५. सोनाक्षी सिन्हा

Sonakshi Sinha

सर्च इंजन में खतरनाक लोगों में पांचवें नंबर पर सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी शामिल है. दबंग गर्ल सोनाक्षी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर ही फोटोज़ वगेरह शेयर करती रहती हैं. उनकी पर्सनल लाइफ की झलक देखने के चक्कर में उनके फैन्स गूगल पर उन्हें तलाशते रहते हैं.

6. अरमान मलिक

Armaan Malik

अगले पांच पायदानों पर भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोग ही हैं, जिनमें छठे नंबर पर सिंगर अरमान मलिक हैं. यंग, हैंडसम अरमान की आवाज़ के लाखों दीवाने हैं और उनके फैंस अक्सर उनके बारे में जानने या उनके गाने सुनने के लिए उन्हें इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं. लेकिन इनके नाम पर क्लिक करने से भी वायरस का खतरा हो सकता है.

7. सारा अली खान

Sara Ali Khan

एक्ट्रेस सारा अली खान को इस लिस्ट में 7वें पोजीशन पर प्लेस किया गया है. सुशांत सिंह से रिलेशनशिप को लेकर और ड्रग केस में नाम आने के बाद सारा को इंटरनेट पर काफी सर्च किया गया है. लेकिन अगर आपको वायरस से बचना है तो इंटरनेट पर सारा से डिस्टेंसिंग बनानी पड़ेगी.

8. दिव्यांका त्रिपाठी

Divyanka Tripathi

टेलीविजन की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. लेकिन इन लिस्ट में दिव्यांका का नाम आने के बाद इन्हें सर्च करना भी काफी डेंजरस हो गया है.

9. शाहरुख खान

Shahrukh Khan

किंग खान शाहरुख खान भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं और 9 वें पोजिशन पर हैं. किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरुख की ह्यूज फैन फॉलोइंग है, इसलिए उन्हें टारगेट करना भी ईज़ी है.

10. अरिजीत सिंह

Arijit Singh

अपने हर गाने से अपने फैंस के दिल जीत लेने वाले अरिजीत सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इनके गाने सुनने के लिए लोग अक्सर ही इन्हें सर्च करते रहते हैं, इसलिए सर्च इंजिन में इनका नाम बहुत ही कॉमन है.


मैकेफी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट वेंकट कृष्णपुर बताते हैं कि लोग फ्री एंटरटेनमेंट के लिए लगातार इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं और साइबर क्रिमिनल इसी बात का फायदा उठाते हैं और यूजर के डिजिटल अकाउंट पर खतरा मंडराने लगता हैं. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त अलर्ट रहना चाहिए.

Share this article

बॉलीवुड स्टार जो पब्लिक प्लेस में भी एक दूसरे का सामना करने से बचते हैं, ये है असली वजह (Bollywood Stars Who Avoid Facing Each Other Even In Public Places)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिर्फ पर्दे पर ही ड्रामा नहीं होता, कई बॉलीवुड स्टार रियल लाइफ में भी बहुत ड्रामा करते हैं, जिसके चलते उनकी कॉन्ट्रोवर्सी सुर्ख़ियों में बनी रहती है. आज हम आपको कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताते हैं, जिनका विवाद आज भी लोगों को याद है और ये बॉलीवुड स्टार आज भी पब्लिक प्लेस में एक दूसरे का सामना करने से बचते हैं.

Bollywood Stars

सलमान खान और ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड लव स्टोरीज़ का जिक्र सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी के बिना अधूरा है. सलमान और ऐश्वर्या कभी एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन दोनों के रिश्ते में फिर ऐसी दरार आई कि अब दोनों एक दूसरे का चेहरा भी देखना पसंद नहीं करते. 'हम दिल दे चुके सनम' फिल्म से सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई और फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे. ख़बरों के अनुसार, ऐश्वर्या के माता-पिता को सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था, उन्होंने ऐश्वर्या को सलमान से दूरी बनाने के लिए कहा, जिसके चलते ऐश्वर्या अलग फ्लैट में अकेले रहने लगी थीं. फिर एक दिन आधी रात को सलमान खान ऐश्वर्या के घर पहुंच गए और उनका दरवाजा जोर-जोर से पीटने लगे. सलमान ने गुस्से में आकर 19वीं मंजिल से कूदने की धमकी भी दी. ख़बरों के अनुसार, सलमान सुबह करीब 3 बजे तक ऐश्वर्या के घर का दरवाजा पीटते रहे, जिससे उनके हाथों से खून तक निकलने लगा था. बताया जाता है कि सलमान के इस हंगामे की वजह ये थी कि वो ऐश्वर्या से शादी करना चाहते थे, ऐश्वर्या उस वक्त शादी नहीं करना चाहती थीं. उस वक्त ये खबर भी सुर्ख़ियों में थी कि ऐश्वर्या के पिता ने सलमान के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था. कहा ये भी जाता है कि उस दौरान सलमान के पास सोमी अली का फोन था और उन्होंने सलमान से कहा कि उनके पिता का ऑपरेशन होने वाला है और उन्हें मदद चाहिए. सोमी के कहने पर सलमान ऐश्वर्या को बिना बताए अमेरिका चले गए और जब ये बात ऐश्वर्या को पता चली, तो वो नाराज हो गेन. उस समय ही ऐश्वर्या ने सलमान से अलग होने का फैसला कर लिया था. इसके बाद भी एक बार फिर सलमान ने ऐश्वर्या की फिल्म 'कुछ ना कहो' के सेट पर हंगामा खड़ा कर दिया. बता दें कि इस फिल्म के हीरो अभिषेक बच्चन थे. सलमान ने उनकी कार तक में तोड़फोड़ भी की थी. सबके बाद सलमान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप हो गया. ऐश्‍वर्या राय अब बच्चन परिवार की बहू हैं, अभिषेक बच्चन के साथ एक खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी जी रही हैं और एक प्यारी-सी बेटी आराध्‍या की मां हैं. वहीँ सलमान खान आज भी कुंवारे हैं. सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी तो ख़त्म हो गई, लेकिन आज भी ये दोनों पब्लिक प्लेस पर एक दूसरे का सामना करते से कतराते हैं.

यह भी पढ़ें: सलमान खान और उनकी प्रेमिकाएं: बहुत लंबी है सलमान खान की गर्लफ्रेंड की लिस्ट (Throwback: Salman Khan Love Story)

Salman Khan and Aishwarya Rai

सलमान खान और विवेक ओबेरॉय
सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के कोल्ड वॉर के बारे में कौन नहीं जानता. ख़बरों के अनुसार, ऐश्वर्या राय की वजह से इन दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ था. विवेक ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके सलमान खान पर ये आरोप लगाया कि सलमान ने उन्हें गाली और धमकी दी. सलमान खान और विवेक ओबेरॉय का ये विवाद मीडिया में खूब सुर्ख़ियों में रहा. उन दिनों विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या के अफेयर की ख़बरें भी सुर्ख़ियों में थी. बाद में विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान से माफी मांगी, ताकि उनके बीच का कोल्ड वॉर खत्म हो जाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सलमान खान ने विवेक ओबेरॉय को माफ नहीं किया. कई बॉलीवुड एक्सपर्ट्स का मानना है कि सलमान खान से पंगा लेने के कारण बॉलीवुड में विवेक ओबेरॉय का करियर बन नहीं पाया. इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो सलमान खान और विवेक ओबेरॉय ही जानें, लेकिन आज भी ये दोनों पब्लिक प्लेस में भी एक दूसरे का सामना करने से बचते हैं.

Salman Khan and Vivek Oberoi

सलमान खान और अरिजीत सिंह
जब सलमान खान एक अवॉर्ड फंक्शन की मेजबानी