- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
arjun kapoor
Home » arjun kapoor

बी टाउन की सबसे चर्चित सेलेब्रिटी और बॉलीवुड दिवा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने फैशन स्टाइल सेंस और फिटनेस के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. पहले अरबाज खान से तलाक, फिर अपने से उम्र में छोटे अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) संग खुल्लम खुल्ला रोमांस को लेकर मलाइका हमेशा ही न्यूज़ में बनी रहती हैं. इसके लिए उन्हें कई बार ट्रोल भी किया जाता है और मलाइका इससे पहले कई बार ट्रोलर्स को जवाब भी दे चुकी हैं. अब एक बार फिर उन्होंने अर्जुन संग अपने रिश्तों और अरबाज़ के साथ अपने तलाक पर खुलकर बात की है और बताया है कि अरबाज़ (Arbaaz Khan) से तलाक के बाद और अर्जुन के लाइफ में आने के बाद उनकी ज़िंदगी कितनी बदली.
मलाइका ने हाल ही में एक इवेंट में शिरकत की थी, जहां उन्होंने कहा कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप खुद से छोटे शख्स के साथ प्यार में हैं, क्योंकि वो छोटा है तो आपको भी यंग फील कराता है. इससे मुझे खुशी महसूस होती है. मैं इसे लेकर बुरा महसूस नहीं करती.. क्यों करूं?”
मलाइका से इवेंट में पूछा गया कि उन्हें खान सरनेम से कितना फायदा हुआ, तो वो बोलीं, “बहुत फायदा हुआ लेकिन इसके बावजूद मुझे मेहनत करनी पड़ी. खुद को प्रूव करना पड़ा. मुझे नहीं लगता कि एक फेमस सरनेम ही मेरे जीवन में वह सब कुछ था जो मैं करना चाहती थी. इसने मेरे लिए बहुत सारे दरवाजे खोल दिए लेकिन मुझे लगता है कि आखिर में मुझे अपने खान सरनेम के बिना ही काम करना होगा. मुझे इस इंडस्ट्री में बने रहने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी और रोज खुद को साबित करना पड़ा.”
मलाइका ने आगे कहा, “तब सबने कहा, मैं खान सरनेम छोड़ कर बहुत बड़ी गलती कर रही हूँ. उस पर तलाक के बाद प्यार होना और वो भी अपने से छोटे उम्र के मर्द से प्यार हो जाना और भी बड़ी गलती थी. लोग कहने लगे थे तुम्हारा दिमाग़ खराब हो गया है. तुम होश खो बैठी हो, लेकिन प्यार उम्र थोड़े ही देखकर होता है.” मलाइका ने आगे कहा, “मेरे मन में अपने एक्स ससुराल वालों और एक्स परिवार के लिए आज भी उतना ही सम्मान है, उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है. मेरा एक बच्चा है, और मैं उस परिवार का अभी भी हिस्सा हूं.”
मलाइका ने अर्जुन संग शादी के सवाल पर कहा, “मैं अभी रिलेशनशिप फेज को इंजॉय कर रही हूँ. शादी के बारे में अभी हम कुछ नहीं कह सकते. अभी हम प्री-हनीमून पीरियड पर हैं.”

उर्फी जावेद फैशन इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बनता जा रहा है. हाल ही में उर्फी जावेद फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता के स्टोर लॉन्च पार्टी में नज़र आईं. इस पार्टी में उर्फी का सामना अर्जुन कपूर से हुआ. एक्टर को देख उर्फी का रिएक्शन कुछ इस तरह का था कि देखते ही देखते उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
अपने अजीबोगरीब फैशन सेन्स के पॉप्युलर उर्फी जावेद हर बार कुछ न कुछ ऐसा करती हैं कि सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर ले जाती हैं. हाल ही में उर्फी जावेद फैशन डिज़ाइनर गौरव गुप्ता के स्टोर लॉन्च की पार्टी में शामिल हुईं. हर बार की तरह इस बार भी गौरव गुप्ता की लॉन्च पार्टी में उर्फी ने अपने स्टाइलिश लुक और बिंदास अंदाज़ से सबको चौंका दिया.
इस पार्टी के लिए उर्फी ने स्ट्रैपलेस सिल्वर ब्रालेट और लो-वेस्ट धोती-स्टाइल लॉन्ग स्कर्ट पहने हुए नज़र आईं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को हाई हील्स, नेकलेस और खुले बाल से कम्पलीट किया। ग्लॉसी मेकअप में उर्फी बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
इस इवेंट पार्टी में उर्फी की मुलाकात अर्जुन कपूर से हुई. पार्टी में शामिल हुए अर्जुन कपूर जब पैपराजी को पोज दे रहे थे, तभी उर्फी जावेद वहां से निकल रही थीं. उर्फी को देखते ही अर्जुन ने उन्हें रोका और उन्हें शेक हैंड करते हुए हैलो बोला। उर्फी को अर्जुन कपूर से पूछा, “दो यू माइंड ?” इस पर, अर्जुन कपूर ने जवाब दिया, “नहीं, बिल्कुल नहीं!” और उर्फी और अर्जुन ने मिलकर पैपराजी को पोज दिया. इस दौरान उर्फी शर्माती हुई नजर आईं. उनका चेहरा ब्लश कर रहा था. और फेस पर ख़ुशी साफ़ दिखाई दे रही थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर फैंस बहुत प्यार बरसा रहे रहे हैं. किसी ने लिखा कि वे वास्तव में बहुत प्यारी लग रही है तो किसी ने कमेंट किया हाउ स्वीट. एक फैंस ने लिखा “ये अच्छी लग रही है अर्जुन के साथ”. तो कोई दोनों को फायर कह रहा है.

बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स की फैन्स के बीच ज़बरदस्त लोकप्रियता देखने को मिलती है, इसलिए फैन्स भी उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात जानने को बेताब रहते हैं. वैसे तो अपनी फिल्मों को लेकर सितारे काफी चर्चा में रहते हैं, लेकिन वो उस वक्त भी सुर्खियों में आ जाते हैं जब उन्हें फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. इसी कड़ी में हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों से रुबरू कराने जा रहे हैं, जिन्हें बताए बिना मेकर्स ने अपनी फिल्मों से बाहर कर दिया. इस लिस्ट में सारा अली खान से लेकर कार्तिक आर्यन जैसे सितारों के नाम शामिल हैं.
सारा अली खान
सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाड़ली सारा अली खान ने बहुत कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. हालांकि एक्ट्रेस को उस वक्त झटका लगा था, जब उन्हें बिना बताए फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ से रातों-रात बाहर कर दिया गया था. इसकी वजह स्क्रिप्ट में बदलाव को बताया गया था. यह भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधने के बाद भी फिल्मी पर्दे बरकरार है इन एक्ट्रेसेस का जलवा, नहीं है काम की कोई कमी (These Actresses Are Ruling on Film Screen Even After Marriage, They have Lots of Work)
कार्तिक आर्यन
एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में काम कर चुके कार्तिक आर्यन को बिना बताए ही करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से बाहर कर दिया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके चलते उन्हें फिल्म से आउट कर दिया गया.
आलिया भट्ट
बताया जाता है कि फिल्म ‘राब्ता’ में कृति सेनन की जगह आलिया भट्ट नज़र आने वाली थी, लेकिन खबरों की मानें तो मेकर्स ने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया और उनकी जगह कृति सेनन को लिया गया. आलिया को फिल्म से निकाले जाने की वजह एक्ट्रेस के पास डेट्स की कमी बताई गई.
अर्जुन कपूर
बताया जाता है कि फिल्म ‘कबीर सिंह’ में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अर्जुन कपूर नज़र आने वाले थे, लेकिन बाद में मेकर्स ने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया, जिसके बाद अर्जुन कपूर की जगह शाहिद कपूर को फिल्म के लिए साइन किया गया. यह फिल्म रिलीज़ होने के बाद ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
तापसी पन्नू
मेकर्स द्वारा फिल्म से बाहर निकाले जाने वाले सितारों की लिस्ट में तापसी पन्नू का नाम भी शामिल है. खबरों की मानें तो फिल्म ‘पति-पत्नी और वो’ के लिए पहले तापसी पन्नू को कास्ट किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें फिल्म से बाहर निकाल दिया गया. तापसी को फिल्म से निकाले जाने के बाद उनकी जगह भूमि पेडनेकर को लिया गया.
गोविंदा
गोविंदा पिछले कई सालों से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब बॉलीवुड में उनका सिक्का चलता था. बेशक एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर को उस वक्त झटका लगा था, जब उन्हें फिल्म ‘जग्गा जासूस’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और उनकी जगह रणबीर कपूर को ले लिया गया था.
प्रियंका चोपड़ा
देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने टैलेंट का परचम लहराया है. हालांकि प्रियंका को भी एक के बाद एक तकरीबन दो फिल्मों से बाहर निकाला जा चुका है. बताया जाता है कि मेकर्स ने उन्हें बताए बगैर ही फिल्म से बाहर कर दिया था और फिल्म से बाहर निकाले जाने की खबर उन्हें न्यूज़ पेपर से मिली थी.
सनी देओल
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल जल्द फिल्म ‘गदर 2’ में नज़र आएंगे, लेकिन उन्हें भी मेकर्स द्वारा एक फिल्म से रिप्लेस किया जा चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में नज़र आने वाले थे, लेकिन बाद में मेकर्स ने उन्हें फिल्म से बाहर कर उनकी जगह अक्षय कुमार को ले लिया. यह भी पढ़ें: शादी के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नज़र आए सिद्धार्थ मल्होत्रा, पत्नी कियारा आडवाणी के लिए कही ये बात… (Newlywed Sidharth Malhotra Gushes Over Kiara As He Talks About His ‘Night Perfume’)
दीपिका पादुकोण
इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार दीपिका पादुकोण भी उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्हें फिल्म से बिना बताए ही बाहर कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘पठान’ एक्ट्रेस को फिल्म ‘बैजू बावरा’ के लिए साइन किया गया था, लेकिन फिर बाद में उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों पोस्ट प्रेग्नेंसी ट्रांसफार्मेशन को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. डिलीवरी के बाद आलिया ने काम पर वापसी कर ली है और पार्टीज इवेंट्स में भी स्पॉट की जाने लगी हैं और अपने फिट और चार्मिंग लुक की सबको हैरान कर दिया है. वहीं बीते दिन एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हो गया कि उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये अपना गुस्सा (Alia Bhatt lashes out over private pics) भी निकाला है.
दरअसल एक पोर्टल ने आलिया की चोरी छिपे अलिया के लिविंग रूम की तस्वीरें क्लिक करके शेयर की थीं, जिसे देखने के बाद आलिया भड़क (Alia Bhatt blasts at paparazzi) गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर खरी खोटी सुनाई और उनके प्राइवेसी में एंट्री के लिए पुलिस तक को गुहार लगा दी.
आलिया ने कल ये मुद्दा अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उठाया. उन्होंने अपनी वो फोटो, जो उन्हें बताए बिना उनके घर से क्लिक की गई थी, को शेयर करते हुए लिखा, “क्या ये कोई मज़ाक है? मैं एक आम दोपहर की तरह अपने लिविंग रूम में थी. तभी लगा कि कोई मुझे देख रहा है. मैंने देखा कि बगल वाली बिल्डिंग की छत पर दो आदमी बैठे थे. उनके पास कैमरा था जो मेरी तरफ ही मुड़ा हुआ था. किस दुनिया में इसे सही माना जा सकता है. ये किसी की प्राइवेसी में बेहूदा दखल है. एक लाइन होती है जिसे आप कतई क्रॉस नही कर सकते और यहां सारी लाइनें क्रॉस कर दी गई.” आलिया भट्ट ने अपनी स्टोरी में मुंबई पुलिस को भी टैग किया.
जैसे ही आलिया ने ये पोस्ट शेयर किया, कई बॉलीवुड सेलेब उनके सपोर्ट में सामने आ गए. सबसे पहले अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने लिखा, “शर्मनाक… यह आज एक ऐसी चीज हुई है, जहां पर हर लिमिट को क्रॉस कर दी गई. अगर कोई महिला अपने घर में सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती तो आपने सारी हदें पार कर दी.” अर्जुन ने भी मुंबई पुलिस को टैग कर लिखा कि ये घटना स्टॉकिंग से कम नहीं है.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी इस मामले में अपना गुस्सा निकालते हुए लिखा, “ये लोग ऐसा पहली बार नही कर रहे हैं. दो साल पहले हमने इन्हें इसी वजह से कॉल आउट किया था. इन्हीं लोगों ने मेरी बेटी की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जबकि हम लोगों ने मना किया था और प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने को कहा था. आप सोचेंगे कि उसके बाद ये लोगों की प्राइवेसी को लेकर सम्मानजनक हो गए होंगे. बिल्कुल बेहूदा. हमारी लगातार रिक्वेस्ट के बाद यही लोग हमारी बेटी की फोटो को शेयर कर रहे थे.”
आलिया को अपनी बेटी कहने वाले करण जोहर (Karan Johar)/का भी इस मामले में गुस्सा फूटा. उन्होंने आलिया को सपोर्ट करते हुए लिखा- “इस बात के लिए कोई क्लैरिफिकेशन नहीं है. यह बहुत ही घटिया हरकत की गई है. एंटरटेनमेंट वर्ल्ड का हर शख्स मीडिया और और पैपराजी को अकमोडेट करता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप किसी की जानकारी के बिना ही उसकी तस्वीरें शूट करने लगें. इसकी एक लिमिट होती है. कोई अपने घर में सुरक्षित महसूस कर सके, उसे इतना तो राइट है. यह बात एक्टर्स और सेलिब्रिटीज की नहीं, बल्कि बेसिक ह्यूमन राइट के बारे में है.”
जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor)ने भी इस मामले की जमकर निंदा की है. उन्होंने लिखा, “यह बहुत ही गलत और घटिया हरकत है. इन लोगों को मैंने भी कई बार मना किया, फिर भी यह मेरी बिना इजाजत के शूट करते हैं. मैं जब जिम के अंदर होती हूं तो मुझे शीशे में से देखते हैं और फोटोज क्लिक करते हैं. कुछ जगहें प्राइवेट होती हैं, कम से कम वहां तो ये हरकतें नहीं करनी चाहिए. मैं समझती हूं कि यह आपके काम का हिस्सा है पर आपको समझना होगा कि आपसी सहमति से चीजें होती हैं. हम पब्लिक फिगर हैं, आपका भी अपना काम है, पर यह नहीं कि आप कहीं पर भी हमें शूट करने लगें. बिना सहमति के अगर आप किसी के प्राइवेट स्पेस में आकर इस तरह दखलअंदाजी करते हैं तो यह गलत है.”
और भी कई सेलेब्स ने आलिया और अन्य स्टार्स की निजी जिंदगी में जबरदस्ती लोगों के घुसने पर गुस्सा जताया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक मुंबई पुलिस भी हरकत में आ गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आलिया भट्ट से बातचीत की है और एक्ट्रेस अगर चाहेंगी तो उस पोर्टल के खिलाफ एक्शन ले सकती हैं.

बॉलीवुड के कई यंग सेलेब्रिटी कपल्स अपने फैन्स को अक्सर कपल गोल्स देते नज़र आते हैं. उनकी जोड़ी को फैन्स इस कदर पसंद करते हैं कि उनकी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात जानने को बेताब रहते हैं, इसलिए उनसे जुड़े रहने के लिए फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर भी फॉलो करते हैं. वैसे तो शादी के बाद हर कपल अपने पार्टनर को प्यार से किसी न किसी नाम से पुकारता है. ऐसे में फैन्स भी यह जानना चाहते हैं कि आखिर बॉलीवुड के कपल्स एक-दूसरे को प्यार से क्या कहकर बुलाते हैं. आइए जानते हैं रणबीर-आलिया से लेकर दीपिका रणवीर तक, अपने पार्टनर को प्यार से ये सेलेब्रिटी कपल्स किस नाम से पुकारते हैं.
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर और क्यूट आलिया भट्ट पिछले साल ही शादी से बंधन में बंधे थे और अब वो पैरेंट्स भी बन चुके हैं. बॉलीवुड के क्यूट कपल आलिया और रणबीर एक-दूसरे के साथ क्यूट बॉन्डिंग शेयर करते हैं. शादी के बाद रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट को प्यार से ‘आलू’ कहकर बुलाते हैं. हालांकि यह नहीं पता चल सका है कि आलिया उन्हें प्यार से क्या कहकर बुलाती हैं. यह भी पढ़ें: एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं बॉलीवुड के ये सितारे (Apart From Being An Actor, These Bollywood Stars Are Also Directors)
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड के बाजीराव-मस्तानी रियल लाइफ कपल बन चुके हैं और दोनों की रियल लाइफ केमेस्ट्री को भी फैन्स काफी पसंद करते हैं. रणवीर और दीपिका पब्लिक प्लेस पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाने से कभी पीछे नहीं हटते हैं. रणवीर अपनी पत्नी दीपिका को प्यार से ‘बेबी’ और ‘छपली’ कहकर बुलाते हैं, जबकि दीपिका अपने पति को प्यार से ‘कैंडी’ कहकर पुकारती हैं.
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
बॉलीवुड की कामयाब एक्ट्रेसेस में शुमार अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ को सबसे प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं. दोनों पूरी कोशिश करते हैं कि उनकी प्राइवेसी हर हाल में मेंटेन रहे, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो पति विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का को ‘नुष्की’ कहकर बुलाते हैं.
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस की उम्र के बीच एक बड़ा फासला है, बावजूद इसके दोनों का रिश्ता काफी मज़बूत है और दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. शादी के बाद से प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस को प्यार से ‘जान’ कहकर बुलाती हैं.
शाहिद कपूर-मीरा राजपूत
इस बात से हर कोई वाकिफ है कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की अरैंज मैरिज है. दोनों दो बच्चों के प्राउट पैरेंट्स हैं और अरैंज मैरिज होने के बावजूद दोनों के बीच कमाल की केमेस्ट्री देखने को मिलती है. बात करें मीरा की तो वो अपने पति शाहिद को ‘शाडू’ और ‘टॉमी’ कहकर बुलाती हैं.
अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसके साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में अर्जुन ने बताया था कि वो मलाइका को प्यार से मलाइका ही कहकर बुलाते हैं, जबकि मलाइका उन्हें ‘मैड हेटर’ कहकर पुकारती हैं.

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की बहन अर्पिता खान को भला कौन नहीं जानता है. भले ही अर्पिता फिल्मों में एक्टिव न हों, लेकिन उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वैसे तो सल्लू मियां की दो बहने हैं अलविरा और अर्पिता, लेकिन सलमान अपनी छोटी बहन अर्पिता से बेहद प्यार करते हैं. वैसे इस बात से भी हर कोई वाकिफ है कि अर्पिता ने आयुष शर्मा से शादी की है और वो दो बच्चों की प्राउड मदर भी बन चुकी हैं. हालांकि एक समय ऐसा था जब वो बॉलीवुड के एक एक्टर को डेट कर रही थीं, लेकिन दो साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. आइए विस्तार से जानते हैं.
इससे पहले हम आपको बता दें कि सलमान खान की लाडली बहन अर्पिता खान मशहूर एक्टर और राजनीति के परिवार से ताल्लुक रखने वाले आयुष शर्मा की पत्नी हैं. अर्पिता और आयुष के दो बच्चे हैं, जिनके नाम आहिल और आयत है. अर्पिता की बेटी अपने मामा सलमान खान के साथ अपना बर्थडे शेयर करती हैं. यह भी पढ़ें: जब विद्या बालन को हुआ तलाकशुदा सिद्धार्थ रॉय कपूर से प्यार, बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी (When Vidya Balan Fell in Love With Divorced Siddharth Roy Kapur, Love Story of Both is Very Interesting)
आयुष शर्मा की पत्नी बनने से पहले अर्पिता बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को डेट करती थीं. कहा जाता है कि एक समय ऐसा था जब दोनों एक-दूसरे को दिलो जान से चाहते थे, लेकिन दो साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.
एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने बताया था कि वो अर्पिता से बेहद प्यार करते थे और अर्पिता के साथ भविष्य को लेकर उन्होंने कई सपने भी संजोए थे, लेकिन वो सपने पूरे नहीं हो सके. अर्पिता के साथ जब अर्जुन कपूर का अफेयर चला तो वो महज 18 साल के थे, फिर किसी वजह से दोनों की राहें हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे से जुदा हो गईं.
कहा जाता है कि अपनी बहन अर्पिता और अर्जुन कपूर के रिलेशनशिप से खुद सलमान खान भी काफी खुश थे, लेकिन जब दोनों का ब्रेकअप हुआ तो खुद वो भी हैरान रह गए. जब अर्जुन कपूर इस ब्रेकअप से दुखी हो गए तो सल्लू मिया ने ही एक्टर को संभाला था.
अर्जुन कपूर ने बताया था कि उनका अब तक का पहला और एकमात्र सीरियस रिलेशनशिप अर्पिता खान के साथ था. जब वो 18 साल के थे तब उन्होंने अर्पिता को डेट करना शुरु किया था और ये रिश्ता दो साल तक चला. एक्टर ने यह भी बताया था कि वो पहले से ही सलमान खान के साथ जुड़े थे और ‘मैनें प्यार क्यों किया’ की शूटिंग के दौरान ही उन्होंने अर्पिता को डेट करना शुरु किया. उन्होंने कहा कि सलमान उनके रिश्ते को लेकर बहुत काइंड थे और वो इस रिश्ते का सम्मान करते थे. वो उस रिलेशनशिप में हमेशा एक्टर का पक्ष लेते थे. यह भी पढ़ें: सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने होस्ट की बेटी आयत की प्री-बर्थडे पार्टी, क्रिसमस थीम बेस्ड पार्टी में शामिल हुए अपारशक्ति खुराना, अंगद बेदी और वरुण शर्मा सहित अनेक सेलेब्स, देखें तस्वीरें (Salman Khan’s Sister, Arpita Khan Hosts A Christmas-Themed Pre-Birthday Bash For Her Daughter Ayat, See Photos)
गौरतलब है कि अर्पिता खान ने फैशन मार्केटिंग की पढ़ाई की है. आयुष शर्मा से शादी और दो बच्चों की मां बनने के बाद फिलहाल वो अपनी फैमिली और बच्चों की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं. बहरहाल, एक तरफ जहां अर्पिता अपनी फैमिली लाइफ में बिज़ी हो गई हैं तो वहीं दूसरी तरफ अर्जुन कपूर अर्पिता की एक्स-भाभी मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं और काफी समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun kapoor) के लिए ये नया साल (new year) हो सकता है बेहद ख़ास, क्योंकि एक्ट्रेस (actress) ने इस तरह के हिंट्स दिए हैं कि वो दोबारा शादी के बंधन में बंध सकती हैं. हालांकि ये कोई नई ख़बर नहीं है. दोनों की शादी की अफ़वाहें अक्सर उड़ती रहती हैं और अर्जुन कपूर ने काफ़ी बार ऐसी अफ़वाहों पर अपनी नाराज़गी भी जताई है.
फ़िलहाल ये कपल एक अनडिसक्लोज़्ड डेस्टिनेशन पर न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहा है. इनके साथ वरुण धवन और नताशा दलाल भी हैं. साथ ही अन्य फ़्रेंड्स भी हैं. मलाइका और अर्जुन ने अपने इंस्टा पेज पर पार्टी नाइट की ग्रुप फ़ोटो भी शेयर की थी और अब मलाइका ने अर्जुन के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस अपने बॉयफ़्रेंड के गालों पर किस करती दिख रही हैं और नए साल का स्वागत कर रही हैं. मलाइका ने कैप्शन में लिखा है- हैलो 2023 और इसके आगे हार्ट का ईमोजी पोस्ट किया है. आगे एक्ट्रेस ने लव एंड लाइट भी लिखा है.
मलाइका ने इंस्टा स्टोरी पर भी एक बेहद कूल पिक्चर पोस्ट की है. इससे पहले उन्होंने जंगल सफ़ारी की पिक्चर्स भी पोस्ट की है जिससे ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो लोग किसी दिलचस्प जगह गए हैं.
फैंस भी कपल को बधाई दे रहे हैं लेकिन वहीं हमेशा की तरह लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं. मलाइका आजकल अपने चैट शो मूविंग इन विड़ मलाइका को लेकर काफ़ी चर्चा में हैं जिसमें वो अपनी निजी ज़िंदगी के बेहद गहरे व दिलचस्प राज़ भी खोलती दिखती हैं.

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving In With Malaika) में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे कर रही हैं और बिंदास बातें कर रही हैं. अब मलाइका ने अपने से उम्र में छोटे अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट करने को लेकर खुलकर बातें की हैं और ट्रोलर्स (Malaika Arora Slams Trolls) को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
मलाइका खुद से 12 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. हालांकि उन्हें बॉलीवुड का पावर कपल माना जाता है, लेकिन अपने रिलेशनशिप को लेकर दोनों अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाते हैं. तक अपने शो के नए एपिसोड में मलाइका ने अर्जुन संग लव लाइफ पर बोलते हुए कहा कि वे उन्हें डेट कर उनकी लाइफ बर्बाद नहीं कर रही हैं.
मलाइका ने शो में उन लोगों की क्लास लगाई जो उनके और अरबाज के तलाक, अर्जुन संग उनके रिलेशन और उनके वॉकिंग स्टाइल पर उन्हें ट्रोल करते हैं. मलाइका ने साफ-साफ कहा, “बदनसीबी से मैं ना सिर्फ उम्र में बड़ी हूं बल्कि खुद से छोटे आदमी को भी डेट कर रही हूं. मुझमें ऐसा करने का दम है. इसका मतलब कि मैं उनकी जिंदगी बर्बाद कर रही हूं यही कहते हैं न सब? मैं सबको बताना चाहती हूँ कि मैं कोई उसकी ज़िंदगी बर्बाद नहीं कर रही, जैसा कि लोग साबित करना चाहते हैं. ऐसा नहीं है कि वो स्कूल जा रहा था और अपने स्टडी पर फोकस नहीं कर पा रहा और मैंने उससे कहा, पढ़ो मत मेरे पास आओ.”
मलाइका ने आगे कहा, “इसका मतलब ये नहीं है कि जब भी हम डेट पर जाते हैं तो वो क्लास बंक कर रहा है. मैंने उसे पॉकेमॉन खेलते हुए सड़क पर पकड़ा था. वो बड़ा हो चुका है और मर्द है. हम दोनों एडल्ट हैं. मेरी समझ नहीं आता कि अगर कोई बड़ा लड़का छोटी लड़की को डेट करता है, तो उसे प्लेयर कहा जाता है, लेकिन जब उम्र में बड़ी लड़की छोटे को डेट करें तो Cougar कहा जाता है. ये तो गलत बात है न.”
मलाइका अपने शो में स्टैंड अप कॉमेडी में बोल रही थीं. हालांकि अर्जुन कपूर मलाइका के इस स्टैंडअप कॉमेडी शो का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन वीडियो के जरिए उन्होंने अपनी लेडीलव मलाइका की खूब तारीफ की और उन पर ढेर सारा प्यार लुटाया.
बता दें कि इससे पहले मलाइका ने शो में बॉयफ्रेंड अर्जुन संग अपने रिश्ते और शादी के प्लान्स रिवील किया था. बता दें कि मलाइका अरोड़ा का शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है. उनका ये शो लोगों को पसंद आ रहा है.

बुधवार, 30 नवंबर की शाम एक ख़बर आग की तरह फैली और ये ख़बर थी कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अर्जुन कपूर (Arjun kapoor) के बच्चे की मां (pregnant) बनने वाली हैं. अक्सर बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood stars) और कपल्स को लेकर इस तरह की अफ़वाहें फैलना कोई नई बात नहीं है और ऐसा ही अर्जुन और मलाइका के साथ भी होता रहता है, कभी उनकी शादी की खबरें आती हैं, कभी ब्रेकअप की और अब तो हद हो गई कि मलाइका की प्रेग्नेंसी की भी फ़ेक न्यूज़ फैल गई. लेकिन इस बात अर्जुन कपूर चुप नहीं रहे और उनका पारा चढ़ गया. उन्होंने इस झूठी ख़बर को फैलानेवालों की जमकर क्लास ली.
अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है और उस न्यूज़ पोर्टल व जर्नलिस्ट का नाम मेंशन करते हुए लिखा है- यह सबसे घटिया स्तर है जिस पर आप जा सकते हो और आपने इस कचरा न्यूज़ को बेहद लापरवाही, असंवेदनशीलता और अनैतिक होकर कैरी किया है. यह पत्रकार नियमित रूप से इस तरह की खबरें लिखती रही है, लेकिन अब तक ये बचती आ रही है क्योंकि हम लोग इस तरह की फेक न्यूज़ को अनदेखा करते आए हैं, जबकि ये मीडिया में फैलकर सच बन जाती हैं. अब ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, हमारे निजी ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ करने की हिम्मत न करें.
मलाइका ने भी अर्जुन की इस इंस्टा स्टोरी को अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया है और मीडिया पोर्टल को टैग करते हुए फ़किंग डिस्गस्टिंग लिखा है.
अर्जुन की ये स्टोरी काफ़ी वायरल हो रही है. जैसाकि सभी जानते हैं अर्जुन और मलाइका लम्बे अरसे से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर इवेंट्स पर साथ-साथ जाते हैं और हॉलिडेज़ पर भी साथ जाते हैं. इनकी शादी की खबरें भी बीच-बीच में आती हैं लेकिन उन्होंने अधिकारिक तौर पर इस पर कभी कुछ नहीं कहा.
अर्जुन ने आज सुबह अपनी इंस्टा स्टोरी पर करमा को लेकर भी एक पोस्ट शेयर की है. अर्जुन ने लिखा है- कर्म आखिरकार सबके सामने आता ही है. आप अपने पूरे जीवन में लोगों से पंगा लेकर बच नहीं सकते, मुझे परवाह नहीं है कि आप कौन हैं. जैसा आप करते हो, वैसा ही आपके पास लौटकर आता है. यही होता है, यह ऐसे ही काम करता है. कभी न कभी, चाहे अब या बाद में, ब्रह्मांड वह बदला लेगा जिसके आप हकदार हैं.

बॉलीवुड के मोस्ट डिमांडेड लव बर्ड्स मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है. न्यूज़ आ रही है कि मलाइका अरोड़ा प्रेग्नेंट हैं और अर्जुन कपूर के पहले बच्चे की मां बननेवाली हैं.
जी हाँ पिंकविला ने ये एक्सक्लूसीव न्यूज़ शेयर की है. उनकी रिपोर्ट के अनुसार मलाइका अर्जुन कपूर के साथ पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रही हैं. फिलहाल फैंस इस गुड न्यूज़ के बारे में जानकर हैरान हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इस न्यूज़ पर यकीन करें या नहीं और ये न्यूज़ सुनने के बाद कैसे रिएक्ट करें.
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार ये गुड न्यूज़ उन्हें लंदन के एक सोर्स से मिली है. इसके अनुसार मलाइका और अर्जुन अक्टूबर में लंदन गए थे, जहां उन्होंने अपने कुछ करीबी लोगों के साथ ये गुड न्यूज़ शेयर की थी कि मलाइका प्रेग्नेंट हैं.
मलाइका और अर्जुन काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की गिनती आज बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल्स में होती है. जब से दोनों से अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया है, तभी से दोनों खुलेआम एक दूसरे पर प्यार लुटाते नज़र नजर आते हैं. अर्जुन अपनी लेडी लव मलाइका से बेशुमार प्यार करते हैं. वे हमेशा साए की तरह उनके साथ रहते हैं और एक्ट्रेस का ख्याल रखते हैं. अर्जुन और मलाइका की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस के दिलों को जीत लेती है. अर्जुन कपूर को दिल देने से पहले मलाइका अरोड़ा, अरबाज खान की पत्नी थीं. इस शादी से मलाइका को एक बेटा है और तलाक के बाद भी अरबाज़ मलाइका मिलकर बेटे की परवरिश कर रहे हैं.
इस बीच मलाइका अरोड़ा अपने शो मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika) से डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. इस शो के ज़रिए मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ के कई सीक्रेटस शेयर करेंगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी शो में वे अपनी प्रेग्नेंसी भी अनाउंस करेंगी.
हालांकि उनके फैंस का कहना है कि उनकी प्रेग्नेंसी की न्यूज़ महज रूमर है. ये उनके शो के प्रमोशन के लिए एक पब्लिसिटी स्टंट है, ताकि वो न्यूज़ में आ सकें.

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का हंसाने-गुदगुदाने वाला शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का हर सीज़न दर्शकों के बीच हिट रहा है. यह एक ऐसा शो है जहां बॉलीवुड के लगभग सभी सितारे अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए पहुंचते हैं. फिल्मों के प्रमोशन के दौरान इस शो में फिल्मी सितारों से जुड़ी कई दिलचस्प बातें भी लोगों को जानने को मिलती हैं. वैसे आपने यह तो सुना होगा कि फिल्मी सितारे अक्सर किसी इवेंट पर लेट पहुंचते हैं या फिर वो घंटों इंतज़ार करवाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपिल शर्मा एक ऐसे स्टार हैं, जिनका बॉलीवुड के कई सितारों को घंटों इंतज़ार करना पड़ा है. इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं.
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को समय का पाबंद कहा जाता है जो शूटिंग पर भी समय से पहले पहुंच जाते हैं. एक बार कपिल शर्मा अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ में पहुंचे थे, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कपिल शो के सेट पर करीब 4 घंटे देरी से पहुंचे थे. यह भी पढ़ें: पत्नी गिन्नी चतरथ के संग दिवाली मनाते हुए रोमांटिक हुए कपिल शर्मा, तस्वीरें शेयर कर फैंस को कहा- हैप्पी दिवाली (Kapil Sharma Shares Romantic Pictures From His Diwali Celebration With Darling Wife, Wishes His Fans Happy Diwali)
अजय देवगन
इन दिनों अजय देवगन अपनी फिल्म ‘दृश्यम 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, लेकिन एक बार उन्हें कपिल के शो में ही कपिल शर्मा का घंटों इंतज़ार करना पड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन अपनी फिल्म ‘बादशाहो’ के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे, लेकिन कपिल के न आने की वजह से वो सेट से वापस लौट गए.
शाहिद कपूर- कंगना रनौत
बॉलीवुड की बेबाक और कंट्रोवर्सी में घिरी रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत भी एक बार अपनी फिल्म ‘रंगून’ के प्रमोशन के लिए शाहिद कपूर के साथ कपिल शर्मा के शो के सेट पर पहुंची थीं, लेकिन सेट पर पहुंचने के बाद उन्हें घंटों तक कपिल शर्मा के आने का इंतज़ार करना पड़ा था.
रानी मुखर्जी
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी जब अपनी फिल्म ‘हिचकी’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंची थीं, तब उन्हें घंटों तक बैठकर कपिल का इंतज़ार करना पड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लंबे इंतज़ार के बाद रानी मुखर्जी बिना शूटिंग किए ही सेट से वापस लौट गई थीं.
अनिल कपूर- अर्जुन कपूर
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और एक्टर अर्जुन कपूर अपनी फिल्म ‘मुबारकां’ के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर पहुंचने वाले थे, लेकिन कपिल शर्मा की तबीयत ठीक न होने की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा. इसके बाद अगले दिन शूटिंग की गई.
विद्या बालन
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा विद्या बालन का नाम भी कपिल शर्मा का इंतज़ार करने वाले सेलेब्स में शुमार है. दरअसल, एक बार विद्या बालन अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर पहुंची थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेट पर पहुंचने के बाद उन्हें करीब 6 घंटे तक कपिल का इंतज़ार करना पड़ा था. यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने करवा चौथ पर बीवी गिन्नी को दिया इतना महंगा गिफ्ट (Kapil Sharma Gave Such An Expensive Gift To Wife Ginni On Karva Chauth)
श्रद्धा कपूर-आदित्य रॉय कपूर
कहा जाता है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और एक्टर आदित्य रॉय कपूर जब अपनी फिल्म ‘ओके जानू’ के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर पहुंचे थे, तब उन्हें कथित तौर पर कपिल शर्मा का 5 घंटे तक इंतज़ार करना पड़ा था.

बोनी कपूर (Boney kapoor) की बेटी और बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) भले ही एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से दूर हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है. वे अक्सर बॉडी पॉजिटिविटी और मोटिवेशनल पोस्ट शेयर करती रहती हैं, जो जमकर वायरल होता है और सोशल मीडिया यूजर्स को बेहद पसंद आता है.
पिछले काफी समय से अंशुला अपने बॉडी ट्रांसफार्मेशन को लेकर भी चर्चा में हैं. वे अक्सर लड़की वेट लॉस जर्नी की झलकियां शेयर करती हैं, जिसे देखकर फैंस को भी फिटनेस के लिए मोटिवेशन मिलता है.
फिलहाल अंशुला कपूर बॉडी ट्रांसफार्मेशन को लेकर नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. खबर है कि उनकी ज़िंदगी में भी प्यार की एंट्री (Anshula Kapoor Boyfriend) हो चुकी है. वो स्क्रिप्ट राइटर रोहन ठक्कर (Rohan Thakkar) को डेट कर रही हैं और इसका हिंट उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दिया है.
दरअसल अंशुला कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रोहन ठक्कर के साथ मालदीव में मस्ती करती नजर आ रही है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने रोहन को बर्थडे विश किया है और उनके लिए स्पेशल नोट भी लिखा है, जिसे देखकर नेटीजन्स को पक्का यकीन हो गया है कि दोनों पक्का रिलेशनशिप में हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं अंशुला रोहन के साथ मस्ती करती नज़र आ रही हैं और उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान नजर आ रही है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में अंशुला ने लिखा तो, “मेरे सबसे पसंदीदा लड़के को जन्मदिन मुबारक हो, जो मेरी दुनिया को चारों ओर घुमाता है.” अंशुला की इस पोस्ट पर रोहन ने भी क्यूट सा रिएक्शन दिया है.
इससे पहले अंशुला ने रोहन के साथ एक और रील शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, खुशी का मतलब है rohanthakkar1511 के साथ हिंडोला की सवारी… #WhyGrowUp #LondonDiaries”
अंशुला का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अंशुला की इस पोस्ट पर सेलेब्स और यूजर्स के जमकर कमेंट आ रहे हैं. फैंस को दोनों की कैमेस्ट्री को काफी पसंद आ रही है और वे लगातार उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.