Close

सल्लू मियां से लेकर बहन अर्पिता तक, जानें कितनी पढ़ी-लिखी है सलमान खान की फैमिली (From Sallu Miyan to Sister Arpita, Know Educational Qualification of Salman Khan’s Family)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान का सिक्का चलता है और उनकी फिल्मों को देखने के लिए फैन्स बेकरार रहते हैं. वैसे इस साल सलमान खान की दो फिल्में 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर 3' रिलीज़ होने वाली है. बताया जा रहा है कि सल्लू मियां जल्द ही 'टाइगर 3' के क्लाइमैक्स की शूटिंग करेंगे, जो फिल्म का आखिरी शेड्यूल होगा. बेशक सल्लू मियां कई वजहों से अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं और वो अपनी फैमिली को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं. ऐसे में आज हम आपको सल्लू मियां से लेकर उनकी बहन अर्पिता तक, सलमान खान के फैमिली मेंबर्स की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं.

सलमान खान

फोटो सौजन्य: फाइल

हिंदी सिनेमा के जानेमाने राइटर सलीम खान के चार बच्चों में सबसे पॉपुलर सलमान खान के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से की थी. इसके बाद सल्लू मियां मुंबई आ गए और फिर उन्होंने मुंबई में सेंट स्टैनिसलॉस स्कूल में आगे की पढ़ाई की और स्कूली पढ़ाई के बाद उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद वो अपना ग्रैजुएशन पूरा नहीं कर पाए. यह भी पढ़ें: रणबीर-आलिया से लेकर दीपिका-रणवीर तक, जानें अपने पार्टनर को प्यार से किस नाम से बुलाते हैं ये सेलेब्रिटी कपल्स (From Ranbir-Alia to Deepika-Ranveer, Know by What Name These Celebrity Couples Call Their Partners)

अरबाज खान

फोटो सौजन्य: फाइल

सलमान खान के भाई अरबाज खान की पढ़ाई के बारे में बात करें तो उन्होंने भी अपनी स्कूली पढ़ाई ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से की थी. स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद वो मुंबई आ गए और उन्होंने कॉलेज में दाखिला लेने के बजाय फिल्मी दुनिया में एंट्री कर ली, जिसके चलते वो कॉलेज नहीं जा पाए.

सोहेल खान

फोटो सौजन्य: फाइल

सल्लू मियां के सबसे छोटे भाई सोहेल खान ने मुंबई के सेंट स्टैनिसलॉस स्कूल से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई की है. 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पायलट बनने के सपने को साकार करने के लिए एप्लाई किया, लेकिन उन्हें एडमिशन नहीं मिला. एडमिशन न मिलने के बाद उन्होंने अपने दोनों भाइयों की तरह बॉलीवुड का रुख कर लिया.

अर्पिता खान

फोटो सौजन्य: फाइल

सलमान खान की सबसे छोटी बहन और खान परिवार की लाड़ली अर्पिता खान इस फैमिली की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी सदस्य हैं. आपको बता दें कि अर्पिता खान ने लंदन के कॉलेज ऑफ फैशन से फैशन और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.

अलवीरा खान

फोटो सौजन्य: फाइल

सल्लू मियां की बहन अलवीरा खान ग्रैजुएट हैं. उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने फैशन डिज़ाइनिंग में ग्रैजुएशन किया है. फैशन डिज़ाइनिंग के अलावा अलवीरा बॉलीवुड की फिल्मों को भी प्रोड्यूस करती हैं. उन्होंने अतुल अग्निहोत्री से शादी की है.

आयुष शर्मा

फोटो सौजन्य: फाइल

अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा के एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से 12वीं पास की है. हालांकि शुरुआत से ही उनका रुझान एक्टिंग की तरफ था, इसलिए आयुष शर्मा आगे की पढ़ाई करने के बजाय एक्टिंग की दुनिया में आ गए. यह भी पढ़ें: एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं बॉलीवुड के ये सितारे (Apart From Being An Actor, These Bollywood Stars Are Also Directors)

सलीम खान

फोटो सौजन्य: फाइल

आखिर में अगर बात करें सलमान खान के पिता सलीम खान की तो वो भी अच्छे-खासे पढ़े-लिखे हैं. पहले तो उन्होंने इंदौर के सेंट रॉफेल्स स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की, फिर उन्होंने होलकर कॉलेज से बीए और एमए भी किया. फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद शुरुआत में उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया, फिर फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिखने लगे.

Share this article

इस एक्टर से था सलमान खान की बहन अर्पिता का अफेयर, दो साल बाद कर लिया था ब्रेकअप (Salman Khan’s Sister Arpita Had an Affair With This Actor, Had a Breakup After Two Years)

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की बहन अर्पिता खान को भला कौन नहीं जानता है. भले ही अर्पिता फिल्मों में एक्टिव न हों, लेकिन उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वैसे तो सल्लू मियां की दो बहने हैं अलविरा और अर्पिता, लेकिन सलमान अपनी छोटी बहन अर्पिता से बेहद प्यार करते हैं. वैसे इस बात से भी हर कोई वाकिफ है कि अर्पिता ने आयुष शर्मा से शादी की है और वो दो बच्चों की प्राउड मदर भी बन चुकी हैं. हालांकि एक समय ऐसा था जब वो बॉलीवुड के एक एक्टर को डेट कर रही थीं, लेकिन दो साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. आइए विस्तार से जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इससे पहले हम आपको बता दें कि सलमान खान की लाडली बहन अर्पिता खान मशहूर एक्टर और राजनीति के परिवार से ताल्लुक रखने वाले आयुष शर्मा की पत्नी हैं. अर्पिता और आयुष के दो बच्चे हैं, जिनके नाम आहिल और आयत है. अर्पिता की बेटी अपने मामा सलमान खान के साथ अपना बर्थडे शेयर करती हैं. यह भी पढ़ें: जब विद्या बालन को हुआ तलाकशुदा सिद्धार्थ रॉय कपूर से प्यार, बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी (When Vidya Balan Fell in Love With Divorced Siddharth Roy Kapur, Love Story of Both is Very Interesting)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आयुष शर्मा की पत्नी बनने से पहले अर्पिता बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को डेट करती थीं. कहा जाता है कि एक समय ऐसा था जब दोनों एक-दूसरे को दिलो जान से चाहते थे, लेकिन दो साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने बताया था कि वो अर्पिता से बेहद प्यार करते थे और अर्पिता के साथ भविष्य को लेकर उन्होंने कई सपने भी संजोए थे, लेकिन वो सपने पूरे नहीं हो सके. अर्पिता के साथ जब अर्जुन कपूर का अफेयर चला तो वो महज 18 साल के थे, फिर किसी वजह से दोनों की राहें हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे से जुदा हो गईं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कहा जाता है कि अपनी बहन अर्पिता और अर्जुन कपूर के रिलेशनशिप से खुद सलमान खान भी काफी खुश थे, लेकिन जब दोनों का ब्रेकअप हुआ तो खुद वो भी हैरान रह गए. जब अर्जुन कपूर इस ब्रेकअप से दुखी हो गए तो सल्लू मिया ने ही एक्टर को संभाला था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अर्जुन कपूर ने बताया था कि उनका अब तक का पहला और एकमात्र सीरियस रिलेशनशिप अर्पिता खान के साथ था. जब वो 18 साल के थे तब उन्होंने अर्पिता को डेट करना शुरु किया था और ये रिश्ता दो साल तक चला. एक्टर ने यह भी बताया था कि वो पहले से ही सलमान खान के साथ जुड़े थे और 'मैनें प्यार क्यों किया' की शूटिंग के दौरान ही उन्होंने अर्पिता को डेट करना शुरु किया. उन्होंने कहा कि सलमान उनके रिश्ते को लेकर बहुत काइंड थे और वो इस रिश्ते का सम्मान करते थे. वो उस रिलेशनशिप में हमेशा एक्टर का पक्ष लेते थे. यह भी पढ़ें: सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने होस्ट की बेटी आयत की प्री-बर्थडे पार्टी, क्रिसमस थीम बेस्ड पार्टी में शामिल हुए अपारशक्ति खुराना, अंगद बेदी और वरुण शर्मा सहित अनेक सेलेब्स, देखें तस्वीरें (Salman Khan’s Sister, Arpita Khan Hosts A Christmas-Themed Pre-Birthday Bash For Her Daughter Ayat, See Photos)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि अर्पिता खान ने फैशन मार्केटिंग की पढ़ाई की है. आयुष शर्मा से शादी और दो बच्चों की मां बनने के बाद फिलहाल वो अपनी फैमिली और बच्चों की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं. बहरहाल, एक तरफ जहां अर्पिता अपनी फैमिली लाइफ में बिज़ी हो गई हैं तो वहीं दूसरी तरफ अर्जुन कपूर अर्पिता की एक्स-भाभी मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं और काफी समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

Share this article

‘अगर आप 8 साल पहले मेरी लाइफ में नहीं आते, तो 8 साल बाद ये दोनों कार्टून कैसे आते?’ आयुष शर्मा ने इस ख़ास अंदाज़ में पत्नी अर्पिता को किया एनीवर्सरी पर विश… बच्चों संग मालदीव में हॉलिडे मना रहा है कपल… (‘Agar Aap 8 Saal Pehle Meri Life Main Nahi Aate, Toh 8 Saal Baad Yeh Dono Cartoon Kaise Aate?’ Aayush Sharma Wishes Wife Arpita Khan On 8th Wedding Anniversary)

आयुष शर्मा (Ayush Sharma) और सलमान खान (Salman khan) की बहन अर्पिता (Arpita khan) अपनी शादी की आठवीं सालगिरह (8th wedding anniversary) मना रहे हैं और इस मौक़े पर कपल (couple) दो दिन पहले ही मालदीव (Maldives) पहुंच चुका था. मालदीव में ही एंजॉय करते हुए आयुष शर्मा ने पत्नी अर्पिता को ख़ास अन्दाज़ में एनीवर्सरी विश किया. आयुष ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर दो पिक्चर्स (pictures) शेयर की हैं. पहली तस्वीर में अर्पिता पीछे से आयुष को हग करती दिख रही हैं और वो कैमरे में स्माइल कर रही हैं, वहीं आयुष भी स्माइल कर रहे हैं और वो सामने की तरफ़ देख रहे हैं. आयुष शर्टलेस हैं और ऐसा लग रहा है ये बीच की तस्वीर है.

दूसरी तस्वीर में हैप्पी फ़ैमिली नज़र आ रही है जिसमें आयुष और अर्पिता के साथ उनके दोनों बच्चे भी हैं. आयुष ने कैप्शन में लिखा है- अगर आप 8 साल पहले मेरी लाइफ में नहीं आते, तो 8 साल बाद ये दोनों कार्टून कैसे आते?हैप्पी बर्थडे टु अस माय लव, मतलब हैप्पी एनिवर्सरी अर्पिता खान शर्मा. मेरे बुरे सेंस ऑफ ह्यूमर से बचे रहने के 8 साल... भगवान करे आप इससे कभी बीमार न हों... लव यू.

आयुष को इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स कमेंट कर रहे हैं. वहीं अर्पिता ने भी ये पिक्चर्स शेयर करते हुए आयुष की पोस्ट का जवाब दिया है और लिखा है- हैप्पी 8वीं एनिवर्सरी माय लव. यह एक अद्भुत सफ़र रहा है जिसमें ढेर सारी भावनाओं, आश्चर्य, झटकों, खुशी, प्यार, हंसी और आंसू रहे हैं. मुझे हमारे पागलपन को प्यार है और इसे किसी अन्य तरीके से या इससे अलग कुछ नहीं चाहती. आयुष शर्मा, मैं आज और हमेशा के लिए तुमसे प्यार करती हूं. आयुष ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है- लव यू बेबी.

आयुष और अर्पिता की शादी साल 2014 में हुई थी. दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. साल 2016 में उन्होंने अपने पहले बेटे आहिल शर्मा को वेल्कम किया और साल 2019 में बेटी आयात उनकी ज़िंदगी में आई.

Share this article

फिल्म में किसिंग सीन करते समय आखिर क्यों असहज हो गए थे आयुष शर्मा, एक्टर ने बताई इसकी वजह (Why Did Aayush Sharma Become Uncomfortable While Doing Kissing Scene in the Film, Actor Reveals the Reason)

फिल्म 'लवयात्री' के बाद अब सलमान खान के बहनोई और अर्पिता खान के पति फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' में नज़र आने वाले हैं. अपनी दूसरी फिल्म को लेकर आयुष शर्मा काफी एक्साइटेड भी हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात तो यह है कि फिल्म में सलमान खान और आयुष शर्मा साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज़ होते सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया और ट्रेलर को देखने के बाद फैन्स बेसब्री से फिल्म के पर्दे पर आने का इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म में जहां गैंगस्टर बने आयुष शर्मा जबरदस्त स्टंट दिखाने वाले हैं तो वहीं उनका किसिंग सीन भी नज़र आने वाला है. हालांकि एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म में किसिंग सीन करते हुए आखिर वो क्यों असहज हो गए थे.

Aayush Sharma
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Aayush Sharma
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि इस फिल्म को महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है, जो इसी महीने की 26 तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. आयुष शर्मा की यह दूसरी फिल्म है, जिसमें उन्हें खतरनाक स्टंट करते हुए देखा जाएगा. इससे पहले आयुष ने फिल्म 'लवयात्री' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन उनकी पहली फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी न उतर सकी और सुपरफ्लॉप साबित हुई. यह भी पढ़ें: रोमांटिक अंदाज़ में राजकुमार राव ने पत्रलेखा को प्रपोज़ किया.. देखिए वेडिंग पार्टी की तस्वीरें और वायरल वीडियो.. (Rajkummar Rao And Patralekhaa Wedding Party, See First Photo And Beautiful Video)

Aayush Sharma
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Aayush Sharma
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' में आयुष शर्मा ने हीरोइन महिमा मकवाना के साथ कुछ इंटीमेट और किसिंग सीन्स दिए हैं, लेकिन इस तरह के सीन्स को फिल्माने में एक्टर की हालत खराब हो गई थी. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस तरह के सीन्स करते समय वो काफी अनकंफर्टेबल हो गए थे और इसकी वजह उन्होंने अपनी पत्नी अर्पिता खान को बताया है.

आयुष ने बताया कि फिल्म के गाने 'होने लगा...' में उन्हें अपनी को-एक्ट्रेस महिमा मकवाना के साथ कई इंटीमेट सीन फिल्माने थे. इसी दौरान जब उन्हे पता चला कि गाने में एक किसिंग सीन भी है तो उनकी हालत खराब हो गई. आयुष ने कहा कि उस सीन को शूट करते समय उनके दिमाग में कई तरह की बातें चल रही थीं और उन्हें सिर्फ यही लग रहा था कि जब उनकी पत्नी अर्पिता और बच्चे देखेंगे तो कैसा रिएक्शन देंगे.

आयुष ने आगे बताया कि उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर से गुज़ारिश करते हुए कहा कि उनके साथ ऐसा न किया जाए, क्योंकि यह एक गैंगस्टर फिल्म है तो लव स्टोरी पर क्यों फोकस किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वो छोटे बच्चे की तरह डायरेक्टर के सामने गिड़गिड़ाने लगे और फिर महिमा से भी कहा कि वो भी डायरेक्टर से कहें कि इस तरह के सीन को करने में उन्हें भी दिक्कत हो रही है. यह भी पढ़ें: जब इस एक्ट्रेस की खूबसूरती के कायल हो गए थे अभिषेक बच्चन, पत्नी ऐश्वर्या राय को लेकर कह दी थी ये बात (When Abhishek Bachchan Got Impressed With the Beauty of This Actress, Know What Actor had Said About His Wife Aishwarya Rai)

Aayush Sharma
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Aayush Sharma
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि इस फिल्म में सलमान खान और उनके बहनोई का आमना-सामना होने वाला है. सलमान खान जहां एक सरदार पुलिस का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं आयुष शर्मा एक गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहे हैं. फिलहाल सलमान खान और आयुष शर्मा इस फिल्म के प्रमोशन में बिज़ी है. इसके अलावा सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' के कई हिस्सों की शूटिंग पूरी कर चुके हैं.

Share this article

इस शख्स के कारण हो सकती है सलमान और अर्पिता में अनबन? (This Person Could Be The Reason Of Differences Between Salman And Arpita)

यह तो हम सब जानते हैं कि सलमान ख़ान (Salman Khan) बहुत ही जल्द अपने जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) को बॉलीवुड में लांच करने वाले हैं. आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म 'लवयात्री' (Loveratri) सलमान ख़ान के बैनर तले ही बनकर तैयार हुई है, जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रमोशन इस समय पूरी रफ्तार से चल रहे हैं लेकिन इस बीच एक चीज लोगों को चौंका रही है. Salman And Arpita माज़रा यह है कि भाईजान आयुष की फिल्म का प्रमोशन खुद नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बस फिल्म के गानों और ट्रेलर को फैंस के साथ शेयर किया है, इसके अलावा कोई भी बड़ा बयान 'लवयात्री' को लेकर सलमान खान की तरफ से नहीं आया है. मीडिया से बात करते हुए सलमान  ने इस बात का खुलासा किया है कि वो 'लवयात्री' का प्रमोशन क्यों नहीं कर रहे हैं ? साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि इसकी वजह से अर्पिता उनसे नाराज भी हो सकती हैं. Aayush Sharma and Salman Khan सलमान ख़ान ने बताया है कि, ‘मैंने हीरो में एक गाना गाया था और आज मैं वही गाना हर जगह सुनाता हूं. यही कारण है कि मैं लवयात्री के प्रमोशन्स से दूर हूं. मुझे डर है कि कहीं अर्पिता यह न समझ ले कि मैं आयुष को सपोर्ट नहीं कर रहा हूं.’ Arpita And Aayush फिल्म 'लवयात्री' 5 अक्टूबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म से आयुष शर्मा और वरीना हुसैन बॉलीवुड में कदम रखेंगे. फिल्म 'लवयात्री' को नवरात्रि की थीम पर बनाया गया है. यही कारण है कि इस फिल्म के सारे प्रमोशनल वीडियोज में दर्शकों को देसी रंग देखने को मिल रहा है. ये भी पढ़ेंः जानें किसकी दुल्हन बनेंगी साइना?… (Find Out Who Saina Is Getting Married T0!)

Share this article