बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान का सिक्का चलता है और उनकी फिल्मों को देखने के लिए फैन्स बेकरार रहते हैं. वैसे इस साल सलमान खान की दो फिल्में 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर 3' रिलीज़ होने वाली है. बताया जा रहा है कि सल्लू मियां जल्द ही 'टाइगर 3' के क्लाइमैक्स की शूटिंग करेंगे, जो फिल्म का आखिरी शेड्यूल होगा. बेशक सल्लू मियां कई वजहों से अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं और वो अपनी फैमिली को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं. ऐसे में आज हम आपको सल्लू मियां से लेकर उनकी बहन अर्पिता तक, सलमान खान के फैमिली मेंबर्स की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं.
सलमान खान

हिंदी सिनेमा के जानेमाने राइटर सलीम खान के चार बच्चों में सबसे पॉपुलर सलमान खान के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से की थी. इसके बाद सल्लू मियां मुंबई आ गए और फिर उन्होंने मुंबई में सेंट स्टैनिसलॉस स्कूल में आगे की पढ़ाई की और स्कूली पढ़ाई के बाद उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद वो अपना ग्रैजुएशन पूरा नहीं कर पाए. यह भी पढ़ें: रणबीर-आलिया से लेकर दीपिका-रणवीर तक, जानें अपने पार्टनर को प्यार से किस नाम से बुलाते हैं ये सेलेब्रिटी कपल्स (From Ranbir-Alia to Deepika-Ranveer, Know by What Name These Celebrity Couples Call Their Partners)
अरबाज खान

सलमान खान के भाई अरबाज खान की पढ़ाई के बारे में बात करें तो उन्होंने भी अपनी स्कूली पढ़ाई ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से की थी. स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद वो मुंबई आ गए और उन्होंने कॉलेज में दाखिला लेने के बजाय फिल्मी दुनिया में एंट्री कर ली, जिसके चलते वो कॉलेज नहीं जा पाए.
सोहेल खान

सल्लू मियां के सबसे छोटे भाई सोहेल खान ने मुंबई के सेंट स्टैनिसलॉस स्कूल से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई की है. 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पायलट बनने के सपने को साकार करने के लिए एप्लाई किया, लेकिन उन्हें एडमिशन नहीं मिला. एडमिशन न मिलने के बाद उन्होंने अपने दोनों भाइयों की तरह बॉलीवुड का रुख कर लिया.
अर्पिता खान

सलमान खान की सबसे छोटी बहन और खान परिवार की लाड़ली अर्पिता खान इस फैमिली की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी सदस्य हैं. आपको बता दें कि अर्पिता खान ने लंदन के कॉलेज ऑफ फैशन से फैशन और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.
अलवीरा खान

सल्लू मियां की बहन अलवीरा खान ग्रैजुएट हैं. उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने फैशन डिज़ाइनिंग में ग्रैजुएशन किया है. फैशन डिज़ाइनिंग के अलावा अलवीरा बॉलीवुड की फिल्मों को भी प्रोड्यूस करती हैं. उन्होंने अतुल अग्निहोत्री से शादी की है.
आयुष शर्मा

अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा के एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से 12वीं पास की है. हालांकि शुरुआत से ही उनका रुझान एक्टिंग की तरफ था, इसलिए आयुष शर्मा आगे की पढ़ाई करने के बजाय एक्टिंग की दुनिया में आ गए. यह भी पढ़ें: एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं बॉलीवुड के ये सितारे (Apart From Being An Actor, These Bollywood Stars Are Also Directors)
सलीम खान

आखिर में अगर बात करें सलमान खान के पिता सलीम खान की तो वो भी अच्छे-खासे पढ़े-लिखे हैं. पहले तो उन्होंने इंदौर के सेंट रॉफेल्स स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की, फिर उन्होंने होलकर कॉलेज से बीए और एमए भी किया. फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद शुरुआत में उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया, फिर फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिखने लगे.