- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Arti Singh
Home » Arti Singh

बड़े हुए वजन को कम करना इतना आसान नहीं होता है, लेकिन टीवी के इन सेलेब्स लॉक डाउन के दौरान इन मुश्किल काम को कर दिखाया है. इन स्टार्स का इतना जबरदस्त फैट तो फिट ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस तक हैरान है. आइए आज आपको मिलवाते हैं टीवी के इन सेलेब्स से-
अविका गौर
बालिका वधू से घर घर में मशहूर हुई आनंदी यानी अविका गौर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर सनसनी फैला दी है. इन तस्वीरों में अविका स्लिम-ट्रिम लग रही है. लॉक डाउन के दौरान अविका ने 13 किलो वजन कम किया है. एक वक्त था जब अविका का वजन बहुत बढ़ गया था. ऐस उन्हें किसी बीमारी, जैसे- थाइरोइड या पीसीओडी के कारण नहीं बल्कि उनकी खान पान संबंधी गलत आदतों और वर्कआउट न करने की वजह से हुआ था, जिसके कारण अविका का वजन इतना बढ़ गया कि अविका बेडोल दिखने लगी. अपने को इनसेक्योर महसूस कर अविका ने एक दिन वेट लॉस करने का फैसला लिया. अपनी वेट लॉस जर्नी में अविका को कई रुकावटों का सामना भी करना पड़ा, लेकिन आज ये जबर्दस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखकर केवल अविका ही नहीं उनके फैंस भी बेहद खुश हैं.
कश्मीरा शाह
हाल ही में कश्मीरा शाह ने सोशल मीडिया पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन तस्वीर शेयर की थी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई. इन तस्वीरों को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कश्मीरा ने भी कम से कम 13 किलो वजन कम किया है. शेप में आने के बाद कश्मीरा अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में कश्मीरा बताती है कि वजन कम करने के लिए एक्सरसाइट के साथ डाइट प्लान को फॉलो करना शुरु कर किया, लेकिन लॉक डाउन के कारण वे डिप्रेशन में चली गई और उन्होंने अपना काफी वजन कम कर लिया. क्योंकि लॉक डाउन के कारण वह अपनी डाइट को लेकर बहुत परेशान हो गई थी. बाद में दोबारा उन्होंने अपनी एक्सरसाइज और सख्त डाइट प्लान फॉलो किया और आज रिजल्ट आपके सामने है.
कपिल शर्मा
बॉलीवुड के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी फैट टू फिट ट्रांसफॉर्म करके सबको चौंका दिया है. उनके पहले के एपिसोडस देखेंगे तो आपको भी उनका बड़ा हुआ वजन साफ़ दिखाई देगा, लेकिन लॉक डाउन के बाद वाले एपिसोड में वे फिट दिख रहे हैं. ख़बरों के अनुसार कपिल ने करीबन 11 किलो तक वजन कम किया है. ऐसी खबर भी सुनने में आ रही है कि कपिल शर्मा वेब सीरीज़ में काम करने वाले हैं, जिसके लिए उन्हें अपना वजन घटाना पड़ा.
आरती सिंह
टीवी एक्ट्रेस और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने भी लॉक डाउन का खूब फायदा उठाया है. इस दौरान आरती सिंह ने भी 5 किलो वजन घटाया है. लॉक डाउन के बाद वाली तस्वीरें उनकी फिट बॉडी पर की गई मेहनत को बयां कर रहा है.
कृष्णा अभिषेक
कपिल शर्मा शो के पॉप्युलर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपनी वाइफ कश्मीरा शाह से प्रेरणा लेते हुए लगभग 7 किलो वेट लॉस किया है.
सलोनी डैनी
टीवी के कॉमेडी शो में अपने जोक्स पर ऑडिएंस को हँसाने वाली सलोनी ने भी काफी जबर्दस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है. बचपन की तस्वीरों में गोल-मटोल दिखने वाली सलोनी आज इतनी बदल चुकी है कि उन्हें पहचानना कठिन है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सलोनी ने अभी तक करीबन 22 किलो वजन कम किया हैं. इतने जबर्दस्त ट्रांसफॉर्मेशन के बाद सलोनी अब और भी प्यारी लगने लगी है.

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का फिनाले महज चंद दिन दूर रह गया है. लेकिन अभी भी घर में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. हाल ही में घर में कुछ ऐसा हुआ कि सभी आश्चर्यचकित रह गए. शुक्रवार के दिन इम्युनिटी टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला ने पारस छाबड़ा को सेफ करके हर किसी को हैरान कर दिया. बिग बॉस ने जब एक टास्क के माध्यम से एलीट क्लब के सदस्यों आसिम रियाज, रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला को पारस, माहिरा, आरती और शहनाज में से किसी एक को इम्युनिटी दिलाने का कार्य दिया तो हर किसी को लग रहा था कि सिद्धार्थ आरती व शहनाज में से किसी एक को चुनेगा. लेकिन अंतिम समय में सिद्धार्थ ने पारस का नाम लेकर सभी को अचंभित कर दिया.
Kya @sidharth_shukla ka immunity task mein #ParasChhabra ko bachana padega unhi par bhaari?
Dekhiye kyun hui #ShehnaazGill aur @ArtiSingh005 unse upset, aaj raat 9 baje on #BiggBoss13.Anytime on @justvoot@Vivo_India @AmlaDaburIndia @BeingSalmanKhan #BB13 #BiggBoss #SalmanKhan pic.twitter.com/3cYvhua1yv
— Bigg Boss (@BiggBoss) February 8, 2020
उन्होंने इसके लिए यही तर्क दिया कि वे पारस के एहसान का बदला चुकाना चाहते थे, चूंकि पारस ने उन्हें एक बार सेफ किया था, इसलिए वे मौका मिलने पर पारस की मदद करके इस एहसान का बदला चुकाना चाहते थे. हालांकि सिद्धार्थ का यह तर्क किसी के गले नहीं उतरा और इस बारे में उनकी आरती व शहनाज से लड़ाई भी हो गई. कल सलमान खान ने भी यह सवाल सभी घरवालों से किया, इससे मामला और बिगड़ गया और सिद्धार्थ की आरती के साथ जोरदार बहस भी हो गई. ऐसा सिद्धार्थ ने पहली बार नहीं किया है. दो हफ्तों पहले ही उन्होंने शहनाज की जगह आरती को सेव करके सभी को अचरज में डाल दिया था. सिद्धार्थ के उस निर्णय से शहनाज को बहुत दुख हुआ था. फिर सिद्धार्थ ने एक बार फिर मौका मिलने पर आरती या उसकी जगह पारस को चुना, जिसके कारण उन दोनों को दुख हुआ.
वीकएंड के वार में सिद्धार्थ ने सलमान खान से भी यही कहा कि चूंकि पारस ने एक बार उसे चुना था, इसलिए वे इस एहसान के साथ आगे नहीं बढ़ना चाहते थे और इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि वे शहनाज और आरती में किसी एक को नहीं चुन सकते थे, क्योंकि दोनों ही उनके करीब हैं. हालांकि आरती ने सिद्धार्थ से कहा कि जहां तक पारस के एहसान का बदला चुकाने की बात है तो अगर वे और शहनाज उसके प्यादे को आगे नहीं बढ़ाए होते तो पारस भी उसकी मदद नहीं कर पाता. हालांकि सिद्धार्थ को आरती का यह तर्क पसंद नहीं आया और उसने आरती से बहस भी किया. वहीं दूसरी ओर शहनाज इस बात से दुखी थीं कि वे सिद्धार्थ की प्राथमिकता नहीं हैं. जहां तक आरती का प्रश्न है तो उन्हें विश्वास था कि सिद्धार्थ अगर शहनाज को नहीं बचाता, तो वो उसे बचाएगा, जबकि शहनाज को लग रहा था कि सिद्धार्थ उसके लिए खेलेगा. यह सब ड्रामा देखकर क्या आपको लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल और आरती सिंह के बीच पिस रहा है? अपनी राय दें.

लोकप्रिय रियालिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) अपने 13वें सीजन के साथ 29 सितंबर को छोटे पर्दे पर वापसी कर रहा है. हर साल की तरह इस बार भी इस शो में हिस्सा लेनेवाले कंटेस्टेंट (contestant) को लेकर रोज नई अफवाहें सुनने को मिलती रहती है. हालांकि चैनल में आधिकारिक तौर पर कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन एक मशहूर अखबार में छपी खबर के अनुसार टीवी एक्टर्स दलजीत कौर, रश्मि देसाई, आरती सिंह और शिविन नारंग इस शो का हिस्सा बन सकते हैं.
दलजीत कौर
दलजीत कौर ने टीवी सीरियल गुड्डन तुमसे न हो पाएगा जॉइन करने के दो महीने के अंदर ही छोड़ दिया. खबरें हैं कि दलजीत बिग बॉस 13 में नजर आनेवाली हैं. एक्ट्रेस से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार, दलजीत बिग बॉस में भाग लेने को लेकर बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने गुड्डन तुमसे न हो पाएगा सीरियल इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि वे बिग बॉस का ऑफर अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहती थीं. दलजीत कौर का बेेटा जेडन पांच साल का हो गया है और वे शो के दौरान दलजीत के पैरेंटेस के साथ रहेगा. करीबी सूत्रों के अनुसार, दलजीत नहीं चाहती थीं कि उनके एक्स हस्बैंड शालीन भनोट इस शो का हिस्सा बनें, क्योंकि उनके वे उनके साथ कंफर्टेबल महसूस नहीं करतीं. आपको बता दें कि शालीन भनोट इन दिनों सीरियल राम सिया के लव कुश में काम कर रहे हैं. वे इस सीरियल में रावण की भूमिका में नज़र आएंगे.
शिविन नारंग
दिल्ली बॉय शिविन नारंग ने हाल ही में खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग पूरी की है. वे पहले इस शो का हिस्सा बनने को लेकर असमंजस में थे. शिविन को खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग शुरू होने से पहले ही बिग बॉस का ऑफर मिला था. इसके अलावा उन्हें सीरियल बेहद में लीड रोल ऑफर किया गया. इसलिए वे समझ नहीं पा रहे थे कि किसका चुनाव सही होगा. लेकिन अब शिविन ने बिग बॉस में जाने का मन बना लिया है. सबकुछ सेट हो गया है. सिर्फ पेपरवर्क बचा हुआ है.