- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Aryan Khan Drug Case
Home » Aryan Khan Drug Case

फाइनली शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लाडले बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई, जिसे जान उनके घर मन्नत में तो खुशियों की धमाकेदार दीवाली आ ही गई, साथ ही शाहरुख खान के हर चाहने वालों की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हर कोई अपने-अपने तरीके से खुशी का इजहार करने में लगे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वहीं दूसरी ओर खुद ड्रग्स मामले में पूरे 27 दिनों तक हिरासत में रहने वाले आर्यन खान को जब इस बात की खबर मिली कि उन्हें ज़मानत दे दी गई है, तो उनका क्या रियक्शन था? हमेशा रईसों की ज़िंदगी जीने वाले किंग खान के बेटे का कैदियों के साथ कैसा व्यवहार था? नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं एक ऐसी बात जिसे जानकर आपको आर्यन पर गर्व होगा.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले की बात है कि जब कहा जा रहा था कि आर्यन ने एनसीबी अधिकारी से काउंसलिंग के दौरान ये वादा किया था कि वो एक अच्छा इंसान बनकर दिखाएंगे. वो जरूरतमंदों की मदद करेंगे. जीवन में वो ऐसे काम करेंगे जिससे उनपर हर किसी को गर्व होगा. वो अपनी ज़िंदगी में ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे उनका नाम खराब हो. ऐसे में अब आपको जानकर खुशी होगी कि आर्यन ने जेल से बाहर निकने से पहले ही अपने वादों को मुकम्मल करने की शुरुआत कर दी है.
दरअसल जब हाई कोर्ट ने आर्यन खान (Aryan Khan) को ज़मानत देने का फैसला सुनाया, तो हर ओर खुशी की लहर थी. तो वहीं आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन को भी शाम के करीब 6 बजे जेल के किसी स्टाफ ने उनके बैरक में जाकर उन्हें ये खुशखबरी दी, जिसे सुनकर आर्यन की आंखे खुशी से चमक उठी. जेल अधिकारियों ने जानकारी दी कि पहले वो काफी दुखी और गुमसुम रहते थे, लेकिन अब उनका चेहरा खुशी से गदगद था. इस खबर के मिलने के बाद आर्यन वहां के कुछ कैदियों से बातचीत करने लगे.
आर्यन खान (Aryan Khan) ने जेल में मौजूद कुछ कैदियों से वादा किया कि वो उन्हें कानूनी मदद देंगे. इतना ही नहीं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के इस लाडले ने कुछ कैदियों से उन्हें आर्थिक मदद देने का भी वादा किया. आर्यन की इन बातों को जानकर इतना तो कहा ही जा सकता है कि जेल की सलाखों ने उन्हें ज़िंदगी का बहुत बड़ा लेसन दे दिया है. ये तो हम नहीं कह सकते कि अब से पहले तक आर्यन खान कितने गलत थे और कितने सही. हां लेकिन इतना तो जरूर कहा जा सकता है कि वो अपनी ज़िंदगी में अब आगे कुछ बड़ा और अच्छा करने की कोशिश जरूर करेंगे.
जानकारी हो कि 2 अक्टूबर को एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर पर चल रहे ड्रग्स पार्टी में छापेमारी के दौरान आर्यन खान (Aryan Khan) को हिरासत में लिया था. एजेंसी के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी थी कि कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं और एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े द्वारा किए गए काउंसलिंग के दौरान आर्यन खान ने वादा किया था कि रिहाई के बाद वो दबे कुचले और गरीब लोगों के वित्तीय उत्थान के लिए काम करेंगे. ऐसे में अब आर्यन का कैदियों से किए गए वादों को लेकर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

बॉलीवुड के किंग खान फिलहाल ज़िंदगी के सबसे बुरे दौर से गुज़र रहे हैं. ड्रग केस में बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख की पूरी कोशिशों के बावजूद बेटे को जमानत नहीं मिल पा रही है, इस वजह से शाहरुख बेहद परेशान हैं. ऐसे में जहां फैंस लगातार शाहरुख खान को सपोर्ट कर रहे हैं और ट्विटर पे #IsupportSRK ट्रेंड कर रहा है, वहीं इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों ने शाहरुख का सपोर्ट किया, तो वहीं कई ऐसे लोग जो शाहरुख खान के बेहद खास माने जाते रहे हैं, उन्होंने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है. ऐसे में अब फ़िल्म मेकर संजय गुप्ता ने बॉलीवुड के ऐसे लोगों को फटकार लगाई है और उनकी इस हरकत को बुजदिली करार दिया है.
संजय गुप्ता ने बॉलीवुड के ऐसे लोगों पर ट्विटर पर निशाना साधा है और लिखा है, ‘शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में हजारों लोगों को नौकरी और रोजगार दिया है. वह हमेशा इंडस्ट्री के लिए हर मुद्दे पर खड़े रहे हैं, लेकिन आज उनकी मुश्किल घड़ी में ये इंडस्ट्री जिस तरह से चुप्पी साधे बैठी है, वो शर्मनाक है.’
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा- आज उसका बेटा है, कल मेरा या तुम्हारा होगा तो क्या तब भी इसी बुजदिली से चुप रहोगे?
संजय गुप्ता ने वो न्यूज़ की कटिंग भी ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें इस मामले में एनसीबी के गवाह प्रभाकर सैल ने कहा था कि आर्यन को छोड़ने के लिए एनसीबी ने शाहरुख से 25 करोड़ की डिमांड की थी. इस न्यूज़ को शेयर करते हुए संजय गुप्ता ने लिखा कि ये उन लोगों के लिए है जो कहते हैं कि वो तो एक सुपरस्टार का बेटा है, इसलिए उसके साथ नरमी नहीं की जानी चाहिए.
बता दें कि संजय गुप्ता सोशल मीडिया पर लगातार आर्यन और शाहरुख खान को सपोर्ट कर रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड की चुप्पी पर सिंगर मीका सिंह ने भी नाराज़गी जताई थी और संजय के बयान को सही ठहराते हुए ऐसे लोगों के लिए कहा है कि वो केवल ड्रामा देख रहे हैं.
संजय गुप्ता के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मीका ने लिखा, ‘आप बिल्कुल सही बोल रहे हैं. वो सभी ड्रामा देख रहे है और एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं. मैं शाहरुख खान के साथ हूं. आर्यन खान को जमानत मिल जानी चाहिए. मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में सबके बच्चे एक बार अंदर जाएंगे, तब जाके ये एकता दिखाएंगे.’
इनके अलावा हाल ही में स्वरा भास्कर और ट्विंकल खन्ना ने भी सोशल मीडिया पर शाहरुख के सपोर्ट में बात की थी. बता दें कि आर्यन खान की जमानत पर बॉम्बे हाई कोर्ट में थोड़ी ही देर में सुनवाई होने जा रही है. सूत्रों के अनुसार आज शाहरुख खान खुद सुनवाई के लिए हाईकोर्ट पहुंच सकते हैं. शाहरुख खान को हाई कोर्ट से उम्मीदें हैं कि शायद आज आर्यन की जमानत को लेकर कुछ पॉजिटिव फैसला आ जाए. इसलिए आज का दिन आर्यन और शाहरुख दोनों के लिए बेहद अहम है.

जब से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुम्बई क्रूज़ ड्रग केस में आर्थर रोड जेल भेज दिया गया है, तब से देश में कई तरह की बहस शुरू हो गई है. कई लोग विदेशों की तरह कम मात्रा में ड्रग के सेवन को लीगल करने की मांग कर रहे हैं, तो कुछ लोग नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS Act) एक्ट में बदलाव करने की मांग भी कर रहे हैं और अब ऐसी ही मांग सामाजिक न्याय मंत्रालय ने भी की है.
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने देश में ड्रग्स यूज़र्स को कानून में ढील देने की सिफारिश की है और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS Act) एक्ट की समीक्षा करने की अपील की है. सामाजिक न्याय मंत्रालय ने इस मामले में कुछ सुझाव भी दिए हैं और ड्रग्स लेने वाले व इसके आदी लोगों को जेल की बजाय उनके साथ मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की सिफारिश की है.
कुछ दिनों पहले सामाजिक न्याय मंत्रालय ने एक सिफारिश भेजी है, जिसमें निजी इस्तेमाल के लिए कम मात्रा में ड्रग्स रखने को अपराध की श्रेणी से मुक्त करने की मांग की है. इसके लिए मंत्रालय ने एनडीपीएस एक्ट में संशोधन का सुझाव दिया है, ताकि उन लोगों का इलाज किया जा सके जो ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं या पीड़ितों के रूप में ड्रग्स पर निर्भर हैं. इस सिफारिश में कहा गया है कि ऐसे लोगों को जेल की सज़ा देने की बजाय रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजा जाना चाहिए, ताकि उन्हें सुधारा जा सके.
दरअसल भारत में नशीले पदार्थों का सेवन या उनको पास में रखना क्रिमिनल ऑफेंस है. एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 में किसी भी नशीले पदार्थ या साइकोट्रोपिक पदार्थ के सेवन के लिए एक साल तक की कैद या 20,000 रुपये तक का जुर्माना या दोनों का प्रावधान है. यह धारा ड्रग्स एडिक्ट लोगों, पहली बार ड्रग्स लेने वालों और यूं ही शौकिया लेने वालों के बीच कोई अंतर नहीं करती है. इसलिए इसमें संशोधन की मांग की जा रही है.
एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 का इस्तेमाल कई हाई-प्रोफाइल मामलों में किया गया है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी भी ऐसे ही मामलों में से एक है. इसलिए सोशल जस्टिस मिनिस्ट्री ने सुझाव दिया है कि कानून कम मात्रा यानी केवल निजी इस्तेमाल के लिए ड्रग्स के साथ पकड़े गए लोगों को जेल की सजा से बाहर किया जाए और उन्हें रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजा जाए.
बता दें कि आर्यन की ड्रग केस में गिरफ्तारी, उन्हें 20 दिन से ज़्यादा समय से आर्थर रोड जेल में रखें जाने और बार-बार उनकी जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद शाहरुख खान के फैंस, सेलेब्स, लीगल एक्सपर्ट और सोशलिस्ट इस बात को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं कि जब आर्यन के पास से ड्रग्स बरामद हुई ही नहीं, तो उन्हें जमानत क्यों नहिं दी जा रही. ये भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि आज जबकि सरेआम आम लोग भी ड्रग्स को भी ड्रग्स उपलब्ध हो रहा है और वो धड़ल्ले से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं. तो सिर्फ सेलेब्रिटी को निशाना बनाकर ड्रग का मुद्दा कैसे सुलझेगा. साथ ही लोग आर्यन को जेल भेजने का भी विरोध कर रहे हैं.

मुंबई क्रूज़ ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आर्यन खान की बेल पर सुनवाई अब 26 अक्टूबर को होने वाली है, लेकिन इस बीच अनन्या पांडे भी ड्रग्स केस को लेकर एनबीसी के निशाने पर आ गई हैं. गुरुवार को एनसीबी ने इस मामले में दो घंटे तक अनन्या पांडे से पूछताछ की थी और अब कहा जा रहा है कि चैट में एक जगह आर्यन खान और अनन्या पांडे गांजे को लेकर बात कर रहे थे. इस पूरे मामले में बॉलीवुड के कई सितारे जहां शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन को सपोर्ट करते नज़र आ रहे हैं तो कई सेलेब्स ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है. इस बीच शाहरुख खान और सलमान खान समेत कई सेलेब्स की थ्रोबैक फोटोज़ वायरल हो रही हैं, जिनमें वो संजय दत्त के सबसे मुश्किल दौर में उनका सपोर्ट करते दिख रहे हैं.
दरअसल, इन दिनों शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड के कई एक्टर्स की पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फोटोज़ उस समय की हैं, जब साल 1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट केस से संजय दत्त का नाम जुड़ा था. उस दौरान संजय दत्त के सपोर्ट में लगभग पूरी फिल्म इंडस्ट्री आगे आई थी. संजय दत्त को सपोर्ट करने के लिए बकायदा सेलेब्स ने उनकी फोटो वाले पेपर छपवाए थे और उन पर ‘संजू वी आर विथ यू’ स्लोगन लिखा हुआ था. संजय दत्त को सपोर्ट करने वालों की लिस्ट में शाहरुख खान का नाम आगे था, लेकिन अब जब उनके बेटे आर्यन खान मुश्किलों में घिरे हैं तो कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि आज उनके सपोर्ट में कोई नज़र नहीं आ रहा है. यह भी पढ़ें: VIDEO: आर्यन खान की मुश्किलें नहीं हो रही हैं कम, सेशंस कोर्ट ने बेल याचिका की खारिज तो बेटे से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे शाहरुख खान (Shahrukh Khan Reaches Arthur Road Jail to Meet Son Aryan Khan After his Bail Plea Rejected by Sessions Court, Watch Video)
No words #WeStandWithSRK praying for #AryanKhan pic.twitter.com/lr3mTAQZ3Z
— Lawrence Samuel Bing (@lawrencebing) October 19, 2021
इन थ्रोबैक तस्वीरों को शेयर कर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया है कि आज जब शाहरुख खान को संजय दत्त की ज़रूरत है तो ऐसे में वो कहां हैं? वहीं कई यूजर्स ने तो यह तक कह दिया है कि शाहरुख के लिए खड़े होने पर लोगों को डर लग रहा है. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कमेंट करके लिखा है- अब क्या? शाहरुख खान के साथ कौन है? संजय दत्त के मुश्किल दौर में उनके साथ खड़े रहने वाले सेलेब्स अब जब शाहरुख को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं तो ऐसे में किंग खान के फैन्स सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं.
Once upon a time… pic.twitter.com/KZbQ9DROBf
— Shivaani Dhar Sen (@mcshivanisen) October 18, 2021
बहरहाल, ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की बात करें तो वो पिछले 15 दिनों से जेल में हैं और दो बार उनकी बेल याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. पहले उनके वकील मजिस्ट्रेट कोर्ट गए थे, फिर उन्होंने सेशंस कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया, लेकिन दोनों जगह उनकी बेल याचिका खारिज हो गई. अब उनके वकीलों ने बॉम्बे हाइकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है और इस मामले में अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को होने वाली है, जिसका साफ मतलब यह है कि अभी 26 अक्टूबर तक आर्यन खान को जेल में ही रहना होगा. यह भी पढ़ें: अनन्या पांडे की व्हाट्सअप चैट आई सामने, आर्यन से एक्ट्रेस ने कहा- ‘गांजा ट्राई करना चाहती हूं (WhatsApp chats between Ananya Panday and Aryan Khan revealed: Ananya Says, ‘Want To try Ganja’)
गौरतलब है कि सेशंस कोर्ट से बेल याचिका खारिज होने के बाद गुरुवार को शाहरुख खान अपने बेटे से मिलने के लिए पहली बार आर्थर रोड जेल पहुंचे थे. दोनों के बीच करीब 16 से 18 मिनट तक बातचीत हुई थी. बताया जा रहा है कि अपने पिता को देख आर्यन खान रोने लगे थे. इस बातचीत के दौरान पिता-बेटे के बीच शीशे की दीवार थी और दोनों ने इंटरकॉम के ज़रिए बात की. हालांकि शाहरुख खान अपने बेटे को जल्द से जल्द घर लाने के लिए जी-जान से जुटे हैं, लेकिन अब यह देखना है कि मंगलवार को सुनवाई के दौरान क्या आर्यन खान को बेल मिल पाती है?

किंग खान की फैमिली इन दिनों बहुत बुरे दौर से गुज़र रही है. ड्रग्स केस मामले में गिरफ्तार आर्यन खान की जमानत किसी न किसी कारण से टलती जा रही है. फिलहाल आर्यन जेल में हैं और अब 20 अक्टूबर को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनेवाली है. इस बीच पता चला है कि आर्यन खान ने एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों से ये वादा किया था कि वो जेल से बाहर आने के बाद गरीबों की मदद करेंगे.
‘एक दिन आपको मुझ पर गर्व होगा’
दरअसल हाल ही में समीर वानखेड़े ने अपनी टीम के साथ आर्यन खान की काउंसलिंग की थी. इस दौरान आर्यन ने उनसे कहा कि जेल से बाहर निकलने के बाद वो गरीबों और कमजोरों की मदद करेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार काउंसलिंग सेशन में आर्यन ने एनसीबी से ये वादा भी किया कि फ्यूचर में वो कभी ऐसा कुछ गलत नहीं करेंगे जिसकी वजह से वो चर्चा में आएं. इसके साथ ही आर्यन ने कहा, ‘मैं एक दिन ऐसा कुछ जरूर करूंगा, जिससे आपको मुझ पर गर्व होगा.’
वीडियो कॉल पर पैरेंट्स से बात करते हुए रो पड़े आर्यन खान
इस बीच आर्यन खान ने जेल के अंदर से वीडियो कॉल के जरिए शाहरुख और गौरी खान से बात की है. खबरों के अनुसार मम्मी पापा से बात करते हुए आर्यन फूट फूट कर रो पड़े. बता दें कि कोविड के प्रोटोकॉल के अनुसार जेल में किसी को भी उनकी फैमिली से मिलने की इजाज़त फिलहाल नहीं है और सभी विचाराधीन कैदियों को सप्ताह में एक या दो बार वीडियो कॉल से अपनी फैमिली से बात करने की परमिशन दी जाती है. इसी के तहत आर्यन खान को अपने पिता शाहरुख खान और मां गौरी खान से बात करने की परमिशन दी गई थी. इसके अलावा शाहरुख खान ने आर्यन के लिए 4,500 रुपये का मनी ऑर्डर भी भेजा है, जो उन्हें सोमवार को मिला. इन पैसों से आर्यन कैंटीन से ज़रूरी चीजें खरीद सकते हैं.
20 अक्टूबर तक जेल में रहेंगे आर्यन
बता दें कि क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में आर्यन खान की जमानत याचिका पर मुंबई के सेशंस कोर्ट में गुरुवार को एक बार फिर से सुनवाई हुई थी. जमानत पर लंबी बहस के बाद कोर्ट ने 20 अक्टूबर तक फैसला सुरक्षित रख लिया है.

किंग खान शाहरुख खान और जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान के बड़े बेटे आर्यन खान इन दिनों खबरों में छाए हुए हैं. ड्रग केस के मामले में आर्यन इन दिनों आर्थर रोड जेल में बन्द हैं. कल उनकी जमानत याचिका एक बार फिर खारिज़ कर दी गई और अब उन्हें 20 अक्टूबर तक सलाखों के पीछे ही रहना होगा. आज भले ही आर्यन को ड्रग केस की वजह से ट्रोल किया जा रहा है, लोग उन्हें बिगड़ैल बेटा, नशेड़ी, चरसी कहकर ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन आर्यन बचपन में काफी शर्मीले और स्टारडम से दूर रहनेवाले लड़के थे. इतना ही नहीं, आर्यन की स्कूलिंग और कॉलेज एजुकेशन भी काफी अच्छे लेवल की रही है. मुंबई से स्कूल पूरा करने के बाद उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई विदेश से पूरी की है.
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है स्कूलिंग
आर्यन खान ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की थी. स्कूल के टाइम पर भी वो ब्राइट स्टूडेंट थे और स्पोर्ट्स में भी काफी एक्टिव थे.
इंग्लैंड से किया ग्रेजुएशन
दूसरे स्टार किड्स की तरह आर्यन ने भी विदेश से पढ़ाई की है. स्कूलिंग के बाद आर्यन 2016 में इंग्लैंड के सेवेनोक्स स्कूल चले गए. उन्हें आर्ट्स में दिलचस्पी थी, इसलिए उन्होंने इंग्लैंड में आर्ट्स में ग्रेजुएशन पूरा किया. उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी. वे कुछ समय पहले ही भारत लौटे थे.
एक्टिंग नहीं फ़िल्म मेकिंग में है दिलचस्पी
आर्यन खान को फिल्म प्रोडक्शन में दिलचस्पी है और वह निर्देशक बनना चाहते हैं. उन्होंने 2020 में कैलिफोर्निया के स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स और टेलीविजन प्रोडक्शन वहीं से यानी यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से कंप्लीट किया है. उन्होंने फेमस सिनेमेटोग्राफर रवि वर्मन से सिनेमेटोग्राफी की ट्रेनिंग भी ली है.
एक्टिंग भी कर चुके हैं
2002 में आई फिल्म ‘कभी खुशी-कभी गम’ में आर्यन खान ने अपने पिता शाहरुख खान के बचपन का रोल निभाया था. आर्यन खान ने महज सात साल की उम्र में हॉलीवुड फिल्म ‘इंक्रेडिबल’ के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज दी थी. इसके अलावा साल 2019 में आई फिल्म ‘द लायन किंग’ के हिंदी वर्जन में सिंबा के किरदार को अपनी आवाज दी थी. इसी फिल्म में मुफासा के किरदार को शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी थी.
बता दें कि मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में गिरफ्तार आर्यन खान की जमानत पर फैसला स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने सुरक्षित रख लिया है. उन्हें फिलहाल कुछ दिन और जेल में ही रहना होगा. 14 अक्तूबर को कई घंटे की सुनवाई के बाद मुंबई की अदालत इस मामले पर 20 अक्तूबर बुधवार को सुनवाई करेगा.

आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज फिर सुनवाई होनेवाली है. शुक्रवार को जमानत अर्जी खारिज होने के बाद आर्यन खान की तरफ से एक नई जमानत याचिका दाखिल की गई थी. पापा शाहरुख खान आर्यन को जमानत मिलने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं, केस से जुड़ी हर फॉलोअप ले रहे हैं और देश के बड़े बड़े लीगल एक्सपर्ट के भी कॉन्टैक्ट में बने हुए हैं. इस बीच अब पता चला है कि शाहरुख ने नया वकील हायर किया है ताकि आर्यन को जल्द से जल्द बाहर ला सकें.
अमित देसाई दिलाएंगे अब आर्यन को बेल
शाहरुख ने जिस नए वकील को हायर किया है, उनका नाम है अमित देसाई, जो सलमान के वकील रह चुके हैं. दरअसल सोमवार को जब आर्यन की बेल की एप्लीकेशन स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में दी गई है थी, तब पता चला कि अब अमित देसाई आर्यन खान की ड्रग्स केस लड़ेंगे और आर्यन खान को जेल की सलाखों से बाहर लेकर आने की जिम्मेदारी उठाएंगे.
सलमान खान के कहने पर शाहरुख ने बदला वकील
बताया जा रहा है सलमान जो कि आर्यन की गिरफ्तारी के पहले ही दिन से किंग खान के साथ बने हुए हैं, ने ही शाहरुख को अमित देसाई को हायर करने की सलाह दी है. खबरों के अनुसार शाहरुख सतीश मानशिन्दे से बहुत खुश भी नहीं थे, क्योंकि आर्यन को बेल दिलाने का आश्वासन देने के बावजूद वो बेल नहीं दिला पाए थे.
अमित देसाई ने दी ये दलील
सोमवार को आर्यन खान की बेल के आवेदन को लेकर अमित देसाई कोर्ट में पेश हुए. आर्यन का पक्ष रखते हुए अमित देसाई ने कोर्ट में कहा कि आर्यन पहले से ही एक हफ्ते से जेल में बंद है. बेल पर सुनवाई जांच पर आधारित नहीं है. मैं बेल के लिए दलील नहीं दे रहा हूं, बस मैं बेल के लिए सुनवाई की तारीख मांग रहा हूं.” अमित देसाई ने आगे दलील दी कि “सिर्फ एडमिनिस्ट्रेटिव कारणों के चलते किसी की आजादी दांव पर नहीं लगाई जानी चाहिए. जांच चलती रहेगी, जहां तक कि लड़के की बात है तो इस केस में अधिकतम सजा सिर्फ एक साल है. उसके पास ड्रग या दूसरी साम्रगी नहीं मिली है. इसलिए अगर फिर भी एनसीबी कहती है कि उन्हें 1 हफ्ते का और वक्त चाहिए तो उन्हें फैक्ट देखना चाहिए कि ये बस 1 साल की सजा के लिए है.”
कौन हैं अमित देसाई
अमित देसाई एक क्रिमिनल लॉयर हैं. उन्होंने ही सलमान खान का हिट एंड रन केस लड़ा था और उन्हें साल 2002 में जमानत दिलवाई थी और एक्टर को 30 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिली थी.
आज यानी 13 अक्टूबर को दोपहर 2.45 बजे आर्यन की बेल पर सुनवाई होगी.

शाहरुख खान और उनकी फैमिली बेशक इन दिनों ज़िंदगी के बहुत बुरे दौर से गुज़र रहे हैं. बेटे आर्यन की ड्रग केस में गिरफ्तारी से उनकी रातों की नींद उड़ गई है. कल एक बार फिर आर्यन खान की जमानत टल गई, जिससे किंग खान बेहद स्ट्रेस में हैं और हेल्पलेस सा फील कर रहे हैं. हालांकि फैंस और बॉलीवुड किंग खान को सपोर्ट कर रही है, किंग खान भी बेटे को जेल से छुड़ाने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं, इसके बावजूद कुछ हो नहीं पा रहा है. ज़ाहिर है शाहरुख और गौरी इस समय बहुत ही परेशान और दुखी होंगे. ऐसे समय में उनके घर में कैसा माहौल है, हमने जानने की कोशिश की.
मन्नत में है उदासी का माहौल
हमेशा जगमगाते रहने वाले और फैंस से घिरे रहनेवाले मन्नत में इन दिनों उदासी का माहौल है. शाहरुख खान ने भी मीडिया, सोशल मीडिया सबसे दूरी बना ली है. बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से किंग खान ने न कोई स्टेटमेंट दिया है और न ही सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट की है. यहां तक कि वाइफ गौरी खान के 50th बर्थडे तक पर उन्होंने कोई पोस्ट नहीं किया. इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि किंग खान इन दिनों किस मानसिक स्थिति से गुज़र रहे होंगे.
किंग खान की बिगड़ी हालत, नींद-भूख भी गायब
सूत्रों के अनुसार आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही शाहरुख खान अपने लाडले को लेकर रात-रात भर जागते रहते हैं. ये मामला लंबा खिंचने की वजह से गौरी और शाहरुख दोनों ही कई रातों से सो नहीं पाए हैं. सोर्सेस के अनुसार तो किंग खान ठीक से खा-पी भी नहीं रहे हैं और रात-दिन बस इसी कोशिश में लगे हुए हैं कि किसी तरह आर्यन को जेल से बाहर निकालें.
किंग खान ने नहीं सोचा था इतना खींचेगा ये मामला
आर्यन खान की गिरफ्तारी शाहरुख खान और गौरी खान के लिए बहुत शॉकिंग था और दोनों काफी स्ट्रेस में भी हैं. लेकिन तब दोनों ने ही नहीं सोचा था कि ये मामला इतना लंबा चलेगा. आर्यन की गिरफ्तारी की खबर आते ही शाहरुख ने तुरंत देश के बेस्ट लीगल एक्सपर्ट्स से इस मामले पर सलाह ली थी और सतीश मानेशिंदे को आर्यन की जमानत की ज़िम्मेदारी सौंप दी थी. सतीश मानेशिंदे ने भी उन्हें यकीन दिलाया था कि आर्यन को जल्द ही जमानत मिल जाएगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कोर्ट ने कल एक बार फिर आर्यन की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया, जो किंग खान की फैमिली के लिए बहुत बड़ा झटका है. अब कल एक बार फिर कल यानी 13 अक्टूबर को आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है और जाहिर है किंग खान को कल का बेसब्री से इंतज़ार होगा.
शाहरुख चुप ही रहेंगे
सूत्रों के अनुसार किंग खान ने इस मामले में चुप ही रहने का फैसला किया है. जब तक ये मामला पूरी तरह सुलझ नहीं जाता तब तक शाहरुख मीडिया से दूर ही रहेंगे. ऐसे में जो लोग ये उम्मीद कर रहे हैं कि किंग खान इस मामले में कोई स्टेटमेंट देंगे, उन्हें ऐसी उम्मीद नहीं करनी चाहिए. बताया जा रहा है कि किंग खान बेटे के फ्यूचर को लेकर भी बहुत स्ट्रेस में हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि इस केस का आर्यन की सोशल लाइफ और करियर पर क्या असर होगा.
फिलहाल किंग खान ने अपने सारे वर्क कमिटमेंट को होल्ड पर रख दिया है और उनका पूरा ध्यान आर्यन केस पर ही है. वो लगातार इस केस के मामले में फ़ॉलोअप ले रहे हैं और इस कोशिश में लगे हुए हैं कि किसी तरह आर्यन जेल से बाहर आए.

बॉलीवुड और अन्य मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखनेवाली और अपने कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स की वजह से हमेशा न्यूज़ में बनी रहनेवाली पंगा क्वीन कंगना रनौत आर्यन खान की ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद से इस मामले में भी शुरू से ही अपने बेबाक कमेंट्स के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं. एक बार फिर जैकी चैन के बहाने उन्होंने शाहरुख खान पर निशाना साधा है.
कंगना का इंडायरेक्टली शाहरुख पर तंज
कंगना रनौत ने इंस्टा स्टोरी पर जैकी चैन और उनके बेटे की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक तरफ जैकी चैन और उनके बेटे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके बेटे को पुलिस ले जाती दिखाई दे रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है, “जब जैकी चैन के बेटे को 2014 में ड्रग मामले में अरेस्ट किया गया था, तो उन्होंने ऑफिशियली माफी मांगी थी. जैकी ने कहा था कि, ‘मैं अपने बेटे की हरकत पर शर्मिंदा हूं. यह मेरी नाकामी है और मैं उसे प्रोटेक्ट करने के लिए कोई हस्तक्षेप नहीं करूंगा और इसके बाद उनके बेटे को 6 महीने की जेल हुई.”
बस कह रही हूं…
पोस्ट शेयर करते हुए कंगना ने आगे लिखा, “बस कह रही हूं.” कंगना रनौत की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जहां कुछ लोग इस बात पर कंगना को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.
जानें क्यों लिया जैकी चैन का नाम
दरअसल साल 2014 में इंटरनेशनल स्टार जैकी चैन का बेटे को भी ड्रग्स के आरोप में अरेस्ट किया गया था. इसके बाद जैकी ने लोगों से ऑफिशियली माफ़ी मांगी थी और कहा था कि मैं शर्मिंदा और निराश हूं. मुझे उम्मीद है कि इस घटना से सबक लेते हुए यंग जनरेशन ड्रग्स से दूर रहेगी. मैं अपने बेटे को अच्छी बात सिखाने में नाकामयाब रहा, मुझे इस बात का अफसोस है.” उनके बेटे को इसके लिए 6 महीने की सज़ा मिली थी और सज़ा पूरी होने के बाद उनके बेटे ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में अपनी गलती मानते हुए कहा था कि अब वो ऐसी गलती नहीं करेंगे और उन्होंने सबसे माफ़ी भी मांगी थी. किंग खान के बेटे आर्यन का ड्रग केस में नाम आने के बाद से ही जैकी चैन का ये किस्सा कई बार दोहराया जा रहा है और उनसे उम्मीद की जा रही है कि वो भी जैकी चैन की तरह अपने बेटे के लिए सबसे ऑफिशियली माफी मांगें. कंगना ने भी अपनी पोस्ट के ज़रिए किंग खान को यही एहसास कराने की कोशिश की है.
आर्यन केस में पहले भी दे चुकी हैं रिएक्शन
ये पहली बार नहीं है, जब कंगना रनौत ने आर्यन केस पर रिएक्ट किया है. इससे पहले ऋतिक रोशन ने जब आर्यन के सपोर्ट में पोस्ट किया था, तो कंगना ने ऋतिक पर निशाना साधते हुए लिखा था, “अब सारे माफिया पप्पू आर्यन खान के बचाव में उतर रहे हैं. गलतियां हम सभी करते हैं, लेकिन उन गलतियों को ग्लोरीफाई नहीं करना चाहिए.” इसके अलावा आर्यन केस में वो जया बच्चन पर भी तंज कस चुकी हैं.

लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाले शाहरुख खान के बेटे और फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टारकिड आर्यन खान इन दिनों जेल में हैं. अपने बच्चों से बेहद स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करनेवाले शाहरुख खान ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि अपने जिस बेटे को उन्होंने इतनी लग्जरियस लाइफ दी, उसे आज इन हालात में भी रहना पड़ेगा. आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही उनकी कई थ्रोबैक स्टोरीज़ वायरल हो रही हैं. ऐसी ही एक स्टोरी तब की है जब पापा शाहरुख को किसी लड़की ने कुछ ऐसा कह दिया था कि आर्यन को गुस्सा आ गया और उन्होंने गुस्से में उस लड़की को तमाचा जड़ दिया था.
शाहरुख के फ्रेंड्स और फैंस जानते हैं कि शाहरुख अपने बच्चों को लेकर बहुत ज़्यादा प्रोटेक्टिव हैं. बेटे आर्यन से भी वो पिता नहीं फ्रेंड वाली बॉन्डिंग शेयर करते हैं. आर्यन भी बचपन में पापा किंग खान को लेकर बहुत ज़्यादा प्रोटेक्टिव थे, इतने ज़्यादा कि उन्होंने एक लड़की की पिटाई तक कर दी थी.
बात तब की है जब आर्यन खान सिर्फ 9 साल के थे और एक लड़की से वो इस बात पर गुस्सा हो गए थे कि उसने किंग खान को ‘मोटा’ कह दिया था. इस किस्से का ज़िक्र खुद शाहरुख ने ‘कॉफ़ी विद करण’ शो पर किया था. इस बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा, “मेरे बेटे को लगता था कि मैं मोटा हूं. इसी बात को लेकर उसने एक लड़की को भी पीट दिया था. दरअसल, उस लड़की ने पहले तो मेरे बारे में कुछ गलत शब्द इस्तेमाल किया मतलब गाली दी, लेकिन आर्यन ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया. फिर उसने कहा कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में मैं बदसूरत लग रहा था लेकिन आर्यन ने फिर कुछ नहीं कहा और खुद को कंट्रोल किया. लेकिन जब उसने कहा, ‘तुम्हारे डैड मोटे हैं,’ तो वो कंट्रोल नहीं कर पाया और उसने उसे पीट दिया.”
शाहरुख ने बताया कि हालांकि इसके लिए वो आर्यन पर काफी नाराज़ भी हुए, लेकिन आर्यन ने कहा,“पापा, ये उसकी गलती नहीं है बल्कि आप सच में मोटे हैं? आप बदसूरत नहीं हो, आप केबीसी पर भी काफी हैंडसम लगते हो, आप बहुत ही कूल इंसान हो, लेकिन आप मोटे हो. ”
इसके बाद शाहरुख़ ने अपनी फिटनेस पर खूब ध्यान दिया. उन्होंने जिम में खूब पसीना बहाया और फिर सिक्स पैक एब्स के साथ कमबैक किया. साल 2007 में आई अपनी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में तो उन्होंने शर्टलेस होकर अपने फैंस को दीवाना कर दिया था. शाहरुख़ का ये लुक बहुत पॉपुलर हुआ था और उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन के चर्चे खूब हुए थे. किंग खान ने अपने एक इंटरव्यू में अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन का श्रेय अपने बेटे आर्यन खान को दिया था.
बता दें कि मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में फंसे आर्यन खान इस वक्त 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं. शुक्रवार को जमानत याचिका खारिज हो जाने के बाद आर्यन को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है. फिलहाल वो मुम्बई के आर्थर रोड जेल में हैं.

क्रूज शिप ड्रग पार्टी मामले में आर्यन खान पिछले 7 दिनों से एनसीबी की गिरफ्त में हैं. कल उन्हें 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है और आज उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. शाहरुख की फैमिली, फ्रेंड्स और उनके फैंस बेसब्री से इस फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं. इस बीच रवीना टण्डन, सोमी अली सहित फराह खान आर्यन के बचाव में आगे आई हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें सपोर्ट करते हुए पोस्ट शेयर किए हैं.
आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से लगातार एक तरफ जहां उन्हें ट्रोल किया जा रहा है, वहीं कई सेलेब्स आर्यन और शाहरुख खान के सपोर्ट में आए हैं. कल ऋतिक रोशन ने आर्यन के सपोर्ट में एक प्यारा सा खत लिखा था और इस कड़ी में लेटेस्ट रवीना टण्डन और सोमी अली का नाम भी जुड़ गया है.
रवीना टंडन ने बताया शर्मनाक
रवीना टंडन भी अब आर्यन खान के बचाव में आगे आई हैं. उन्होंने आर्यन को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि आर्यन खान के साथ शर्मनाक पॉलिटिक्स खेला जा रहा है. उन्होंने लिखा, ‘शर्मनाक राजनीति खेली जा रही है…यह एक यंग लड़के की जिंदगी और भविष्य है जिससे लोग खिलवाड़ कर रहे हैं. बेहद अफसोसजनक.’
सोमी अली बोलीं- उस बच्चे को घर जाने दो
आर्यन खान को लेकर एक्ट्रेस सोमी अली ने भी एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर आर्यन का फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ऐसा कौन सा बच्चा है, जिसने ड्रग्स के साथ एक्सपेरिमेंट नहीं किया. इस बच्चे को घर जाने दो. ड्रग्स और वैश्यावृति कभी खत्म नहीं होने वाले, इसलिए उन्हें अपराध मानना बंद करें. यह एक बच्चे की लाइफ से जुड़ा मामला है. कोई भी यहां संत नहीं है. मैंने 15 साल की उम्र में गांजा ट्राई किया था और फिल्म ‘आंदोलन’ के सेट पर दिव्या भारती के साथ दोबारा पीया था और मुझे इस बात का कोई पछतावा नहीं है.’
फराह खान ने आर्यन के लिए की दुआ
आर्यन की जमानत को लेकर किसी ही समय फैसला आ सकता है. इस बीच शाहरुख खान की बेस्ट फ्रेंड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने भी आर्यन खान की रिहाई के लिए दुआ की है. आज गौरी खान का बर्थडे है. ऐसे में फराह ने गौरी खान को बर्थडे विश करते हुए दुआ की है कि आर्यन जल्द रिहा होकर घर आ जाएं और गौरी को उनका बेस्ट बर्थडे गिफ्ट मिले. फराह ने शाहरुख और गौरी को हिम्मत बंधाते हुए लिखा कि माता पिता की दुआओं में इतनी ताकत होती है कि वो पर्वत को हिला सकते हैं और नदी का रुख मोड़ सकते हैं.
बता दें कि आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार फ़िल्म इंडस्ट्री शाहरुख को सपोर्ट कर रही है. सलमान-सुनील शेट्टी से लेकर, सुजैन खान, पूजा भट्ट और ऋतिक रोशन तक सभी सोशल मीडिया पर आर्यन के बचाव में पोस्ट लिख रहे हैं.

किंग खान शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन खान की ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री से बहुत से लोग शाहरुख के सपोर्ट में आए हैं और शाहरुख़ व आर्यन के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इस लिस्ट में अब ऋतिक रोशन का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने आर्यन को सपोर्ट करते हुए एक प्यारा सा खत लिखा है. लेकिन ऋतिक का ये खत जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, कंगना रनौत भी सोशल मीडिया पर उतर आईं और आर्यन को सपोर्ट करनेवालों को माफिया तक कह दिया है.
कंगना ने बॉलीवुड पर साधा निशाना
कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें पंगा गर्ल ने आर्यन के बचाव में उतरे उन बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधा है जो ये कह रहे हैं कि आर्यन खान ने कोई गलती नहीं की है.
गलतियों को ग्लोरीफाई न करें
कंगना ने अपनी इस इंस्टा स्टोरी में लिखा है, “अब सारे माफिया पप्पू आर्यन खान के बचाव में उतर रहे हैं. गलतियां हम सभी करते हैं, लेकिन उन गलतियों को ग्लोरीफाई नहीं करना चाहिए. मुझे यकीन है कि इससे उसे चीजें समझ आएंगी और उसे अपने किए के फल का एहसास होगा. मुझे उम्मीद है कि इससे वह सीखेगा और बेहतर व बड़ा बन सकेगा. जब कोई इस तरह के नाजुक हालात से गुजर रहा हो तो बेहतर है कि इस बारे में गॉसिप न की जाए, लेकिन उसे ये एहसास कराना कि उसने कोई गलती नहीं की है, यह अपराध है.”
हालांकि कंगना ने इस पोस्ट में आर्यन के खिलाफ कुछ नहीं लिखा है, लेकिन इंडिरेक्टली उन लोगों को टारगेट किया है, जो आर्यन को सपोर्ट कर रहे हैं.
क्या लिखा था ऋतिक रोशन ने
दरअसल इससे पहले ऋतिक रोशन ने आर्यन के लिए एक लंबा और काफी मोटिवेशनल लेटर लिखा था. ये लेटर ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. उन्होंने आर्यन का सपोर्ट करते हुए लिखा है, ‘माय डियर आर्यन. जिंदगी बहुत ही अजीबोगरीब सफर है. यह बढ़िया है, क्योंकि यह अनिश्चित है. यह बढ़िया है, क्योंकि यह आपके लिए कठिन परिस्थितियां भी लेकर आती है, लेकिन ईश्वर दयावान है, वह सिर्फ मजबूत इरादों वाले लोगों के सामने ही कठिन परिस्थितियां रखते हैं. ईश्वर ने इसके लिए तुम्हें चुना गया है, क्योंकि वो जानते हैं कि तुम खुद को संभाल सकते हो.” ऋतिक ने अपने पोस्ट में आर्यन को भरोसा दिलाया है कि ये मुश्किल वक्त आर्यन को बेहतर इंसान बनने में मदद करेगा और उनका आनेवाला कल बेहतर होगा. ऋतिक ने आर्यन को सपोर्ट करते हुए जिंदगी के उतार-चढ़ावों से सीखने की सलाह दी है, इतना ही नहीं एक्टर ने कहा है कि इस स्थिति में वह खुद तो संभालकर रखें और अपनी अच्छाइयों को खत्म न होने दें.
बता दें कि इस बीच आज आर्यन को कोर्ट में पेश किया गया है और कोर्ट की सुनवाई के बाद ही साफ होगा कि उनको बेल मिलेगी या फिर से वह एनसीबी रिमांड पर ही रहेंगे.