- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Aryan khan
Home » Aryan khan

एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि ये शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान का है और नशे में धुत्त नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में चेहरा तो साफ़ नहीं नज़र आ रहा पर क़द-काठी आर्यन खान जैसी लग रही है और ये लड़का अमेरिका के एयरपोर्ट पर नशे की हालत में पेशाब करता दिख रहा है. लोग इसको आर्यन खान बताकर वीडियो को तेज़ी से शेयर और वायरल कर रहे हैं. साथ ही वो आर्यन को कोस रहे हैं कि उन्होंने देश का नाम ख़राब किया है.
जैसाकि सभी जानते हैं कि आर्यन मुंबई क्रूज़ ड्रग्स मामले में काफ़ी समय तक जेल में रहे हैं और बड़ी मुश्किल से उनको ज़मानत मिली थी. इसीलिए लोग कह रहे हैं कि ये ड्रग्स लेता है और देश का नाम ख़राब करता है.
अभी अभी ये वीडियो एक मित्र ने भेजा है, कहा जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहा युवक शाहरुख का बेटा आर्यन खान है, और ये हरकत अमेरिका के किसी एयरपोर्ट पर हुई है।
— हम लोग We The People (@humlogindia) January 3, 2022
कृपया इस बारे में ज्यादा जानकारी मिले तो जरूर बताएं। pic.twitter.com/cHQFYfSSWd
अब लोग जानना चाहते हैं कि क्या ये वाक़ई आर्यन खान है या कोई और? ये शख़्स आर्यन नहीं बल्कि हॉलीवुड मूवी ट्वाइलाइ में काम कर चुके एक्टर ब्रॉनसन पेलेटियर हैं. ये वीडियो साल 2012 का है जब उन्होंने लॉस ऐंजिलिस एयरपोर्ट में नशे में धुत्त होकर पेशाब कर दिया था.
ऐसे में भले ही लोग इन्हें आर्यन समझकर कोस रहे हैं पर कई लोग ये भी कह रहे हैं कि आर्यन का नाम क्यों ख़राब किया जा रहा है.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बड़ी राहत मिल गई है. दरअसल, मुंबई क्रूज़ ड्रग्स मामले में आर्यन खान और उनके दो साथियों की ज़मानत मंजूर करने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने शनिवार को बेल ऑर्डर की कॉपी को सार्वजनिक कर दिया है. बेल ऑर्डर के साथ अदालत ने 14 पन्नों का आदेश देते हुए यह साफ कर दिया है कि आर्यन खान और उनके साथियों को आरोपी साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. कोर्ट ने कहा कि आर्यन और उनके साथियों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, जिससे यह साबित हो सके कि उन्होंने ड्रग्स से संबंधित कोई अपराध करने की साजिश रची थी.
करीब 26 दिनों तक पुलिस हिरासत में रहने के बाद आर्यन खान को ज़मानत मिली थी. 28 अक्टूबर को आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को ज़मानत मिली थी. अब कोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि आरोपी साबित करने के लिए उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. अदालत ने यह भी कहा कि आर्यन के फोन से जो वॉट्सऐप चैट सामने आए हैं, उनमें ऐसी कोई भी आपत्तिजनक बात सामने नहीं आई है, जिससे यह साफ हो सके कि उन तीनों ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर कोई अपराध किया है या साजिश रची है. यह भी पढ़ें: शाहरुख और गौरी ने बेटे के लिए बनाए हैं ये खास रूल्स, बेल मिलने के बाद घर लौटे आर्यन खान को करना होगा इसका पालन (Shahrukh and Gauri Have Made These Rules for Their Son, Aryan Khan Will Have To Follow After Returning Home)
बता दें कि 2 अक्टूबर को मुंबई में एक क्रूज़ शिप पर छापेमारी के दौरान नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने किंग खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को हिरासत में लिया था. हिरासत में लिए जाने के एक दिन बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि शाहरुख खान ने अपने बेटे को जमानत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बेटे को जमानत दिलाने में 26 दिन लग गए.
बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश में यह भी कहा गया है कि आर्यन खान के पास से कोई भी मादक पदार्थ नहीं मिला है, जबकि अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के पास से अवैध मादक पदार्थ बेहद कम मात्रा में पाया गया था. कोर्ट के आदेश के अनुसार, कोर्ट को ऐसे मामलों में पहले यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि क्या आवेदकों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं, जिससे यह साबित हो सके कि उन्होंने साजिश रची है या फिर वो आरोपी हैं. यह भी पढ़ें: सुहाना ने खास अंदाज़ में ज़ाहिर की आर्यन खान को ज़मानत मिलने की खुशी, बचपन की तस्वीरें शेयर कर भाई पर ऐसे लुटाया प्यार (Suhana Expressed Joy for Aryan Khan After His Bail, Showered Love on Her Brother by Sharing a Childhood Photos)
गौरतलब है कि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान को 2 अक्टूबर 2021 को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई के एक क्रूज शिप पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कई बार उनकी ज़मानत याचिका को कोर्ट ने खारिज़ कर दिया था, लेकिन 28 अक्टूबर 2021 को आखिरकार बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनकी ज़मानत याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसके बाद आर्यन खान अपने घर लौट आए.

जबसे कोरोना ने देश-दुनिया को परेशान किया है तभी से बॉलीवुड पर भी इसका ख़ासा असर देखने को मिल रहा है. कोरोना के चलते जहां सिनेमा घर बंद थे वहीं अब लॉक डाउन खुलने के बाद सभी को इंतज़ार है कि सब कुछ पहले जैसा जल्द ही हो जाए… वहीं बॉलीवुड पर भी पिछला कुछ समय काफ़ी भारी रहा है और यही वजह है कि इस साल भी दिवाली फीकी रहने वाली है और बॉलीवुड में कोई बड़ी दिवाली पार्टी भी नहीं नज़र आने वाली है. आख़िर क्या कारण हैं कि लॉकडाउन खुलने के बाद भी बॉलीवुड की दिवाली इस बार भी फीकी रहनेवाली है?
सबसे पहली वजह तो यही है कि सेलेब्स कोरोना के चलते थोड़े एक्स्ट्रा सावधानी बरतना चाहते हैं क्योंकि कई बॉलीवुड हस्तियों को कोरोना ने अपनी चपेट के ले लिया था और इसलिए वो फ़िलहाल कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं.
हाल ही में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में 28 दिनों की जेल के बाद ज़मानत पर बाहर आए हैं जिससे सभी लोग दुखी भी हैं और डरे हुए भी, इस मामले में अनन्या पांडे का नाम भी सामने आ चुका है और वहीं माना जा रहा है कि शनाया कपूर से भी पूछताछ की जा सकती है, इसलिए सभी सेलेब्स किसी भी तरह का जश्न मनाने से बचते दिख रहे हैं.
अनिल कपूर भी काफ़ी ग्रैंड पार्टी आयोजित करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन जैसा कि हमने बताया कि शनाया कपूर का नाम सामने आने की वजह से वो भी पार्टी करने से बच रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी भी भव्य पार्टी आयोजित करती थी लेकिन राज कुंद्रा के पोर्न केस के चलते वो भी इस तरह की चीज़ों से बच रही हैं और इतना ही नहीं खुद फ़िल्म इंडस्ट्री भी उनसे दूरी बनाए हुए है, उन्हें कोई इन्वाइट तक नहीं कर रहा इन दिनों फ़ेस्टिवल के दौरान.
बिग बी की दिवाली पार्टी भी काफ़ी फेमस हुआ करती थी लेकिन पिछले साल सिर्फ़ जया बच्चन को छोड़ उनका पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया था इसलिए वो भी सतर्कता बरतना चाहते हैं और कहा जा रहा है कि सिर्फ़ फ़ैमिली मेम्बर्स के साथ घर पर ही सेलिब्रेट करेंगे.
एकता कपूर की दिवाली पार्टी काफ़ी ग्रैंड होती है लेकिन वो भी इसे इस बार सिम्पल ही रखेंगी और सिर्फ़ नज़दीकी लोगों व दोस्तों संग ही पार्टी करेंगी.
मनीष मल्होत्रा ने ज़रूर डिनर पार्टी आयोजित की है जिसमें सेलेब्स भी पहुंचे लेकिन वो भी काफ़ी सिम्पल थी.
इसी तरह सलमान खान की बहन अर्पिता भी अपने बांद्रा स्थित घर पर ही पार्टी करेंगी जिसमें उनके करीबी लोग शामिल हो सकते हैं.
कुल मिलाकर इस बार सेलेब्स अपने घर पर ही परिवार व नज़दीकी लोगों के साथ ही दिवाली सेलिब्रेट करने का मन बना रहे हैं.
फैंस के लिए दिवाली रोहित शेट्टी ज़रूर ख़ास कर रहे हैं कुछ, उनकी फ़िल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को रिलीज़ हो रही है और दिवाली धमाका करने जा रही है.

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और गौरी खान के घर में सेलिब्रेशन का माहौल है, क्योंकि क्रूज़ ड्रग्स मामले में फंसे बेटे आर्यन खान आखिरकार ज़मानत के बाद घर लौट आए हैं. आर्यन खान को 2 अक्टूबर 2021 को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई के एक क्रूज शिप पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कई बार उनकी ज़मानत याचिका को कोर्ट ने खारिज़ कर दिया था, लेकिन 28 अक्टूबर 2021 को आखिरकार बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनकी ज़मानत याचिका को स्वीकार कर लिया और आज आर्यन अपने घर लौट आए हैं. अब जब आर्यन खान घर लौट आए हैं तो शाहरुख और गौरी ने अपने बेटे के लिए कुछ खास रूल्स बनाए हैं, जिसका पालन उन्हें करना होगा.
ड्रग्स मामले में फंसने के बाद जेल में 25 दिन से ज्यादा समय बिताने के बाद आर्यन को बेल मिली, लेकिन इस दौरान अपने बेटे को ज़मानत दिलाने के लिए शाहरुख खान और गौरी खान काफी परेशान हो गए थे. उन्होंने बेटे को जेल से बाहर निकालने की हर मुमकिन कोशिश की और करीब 25 दिन बाद आर्यन को कोर्ट से ज़मानत मिल गई. अब जब आर्यन जेल से बाहर आ गए हैं तो उनकी सेफ्टी के लिए शाहरुख और गौरी ने कुछ सख्त कदम उठाने का फैसला किया है. यह भी पढ़ें: सुहाना ने खास अंदाज़ में ज़ाहिर की आर्यन खान को ज़मानत मिलने की खुशी, बचपन की तस्वीरें शेयर कर भाई पर ऐसे लुटाया प्यार (Suhana Expressed Joy for Aryan Khan After His Bail, Showered Love on Her Brother by Sharing a Childhood Photos)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख और गौरी ने अपने अपने बेटे के लिए 3 सख्त नियम बनाए हैं, जिनका पालन आर्यन को करना होगा. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, परिवार के एक करीबी सूत्र ने शाहरुख और गौरी द्वारा बनाए गए तीन बड़े नियमों की जानकारी दी है और उन्होंने बताया है कि आखिर उन्होंने अपने बेटे के लिए क्या नियम बनाए हैं?
सबसे पहला नियम जो शाहरुख और गौरी ने बनाया, वो यह है कि ये स्टार पैरेंट्स सबसे पहले यह सुनिश्चित करेंगे कि आर्यन को उनसे जुड़ी किसी भी मीडिया कवरेज से बचाने की पूरी कोशिश की जाएगी. इसका मतलब यह है कि ड्रग्स केस में फंसने के बाद अब जब आर्यन को बेल मिल गई है तो उन्हें मीडिया से दूर रखा जाएगा. उनके पैरेंट्स आर्यन को पिछले कुछ हफ्तों में उनसे जुड़ी मीडिया कवरेज या उनके बारे में लिखी गई किसी भी बात के बारे में बताकर उन्हें और परेशान नहीं करना चाहते हैं.
दूसरे नियम की बात करें तो शाहरुख और गौरी बेटे आर्यन की कंपनी पर नज़र रखेंगे. इसका मतलब यह है कि दोनों अपने बेटे से सोशल मीडिया या फोन के ज़रिए जुड़ने वाले दोस्तों पर कड़ी नज़र रखेंगे. दरअसल, इस केस के बाद से उनके पैरेंट्स यह कतई नहीं चाहते हैं कि आर्यन ऐसे लोगों के साथ रहें, जो उनके लिए कोई छोटी सी मुसीबत भी खड़ी कर सकते हों.
आखिरी नियम की बात करें तो शाहरुख और गौरी ने यह फैसला किया है कि फिलहाल आर्यन को सार्वजनिक उपस्थिति से दूर रखा जाएगा. ऐसा करके आर्यन को किसी भी तरह की अजीब स्थितियों, सवालों या फैसलों से बचा सकेंगे. एक माता-पिता के तौर पर उन्होंने सुनिश्चित किया है कि जब तक चीजें सामान्य नहीं हो जाती हैं, तब तक आर्यन की सेफ्टी को लेकर पूरी सावधानी बरती जाएगी. यह भी पढ़ें: आर्यन खान को जमानत मिलने पर बॉलीवुड ने ऐसे ज़ाहिर की खुशी, सोशल मीडिया पर दिए ये रिएक्शन (Aryan Khan granted bail: Bollywood celebs express happiness, See How Bollywood celebs react)
गौरतलब है कि आर्यन के जेल जाने से सिर्फ शाहरुख और गौरी ही परेशान नहीं थे, बल्कि उनकी बहन सुहाना खान भी काफी चिंतित हो गई थीं. जब तक आर्यन जेल में थे, तब कर सुहाना लगातार अपने माता-पिता से अपने भाई से जुड़ी अपडेट्स लेती रहती थीं. अब जब आर्यन घर आ गए हैं तो मन्नत में जश्न का माहौल है और सुहाना भी मुंबई आने की तैयारी में हैं, ताकि वो अपने भाई से मिल सकें.

फाइनली शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लाडले बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई, जिसे जान उनके घर मन्नत में तो खुशियों की धमाकेदार दीवाली आ ही गई, साथ ही शाहरुख खान के हर चाहने वालों की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हर कोई अपने-अपने तरीके से खुशी का इजहार करने में लगे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वहीं दूसरी ओर खुद ड्रग्स मामले में पूरे 27 दिनों तक हिरासत में रहने वाले आर्यन खान को जब इस बात की खबर मिली कि उन्हें ज़मानत दे दी गई है, तो उनका क्या रियक्शन था? हमेशा रईसों की ज़िंदगी जीने वाले किंग खान के बेटे का कैदियों के साथ कैसा व्यवहार था? नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं एक ऐसी बात जिसे जानकर आपको आर्यन पर गर्व होगा.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले की बात है कि जब कहा जा रहा था कि आर्यन ने एनसीबी अधिकारी से काउंसलिंग के दौरान ये वादा किया था कि वो एक अच्छा इंसान बनकर दिखाएंगे. वो जरूरतमंदों की मदद करेंगे. जीवन में वो ऐसे काम करेंगे जिससे उनपर हर किसी को गर्व होगा. वो अपनी ज़िंदगी में ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे उनका नाम खराब हो. ऐसे में अब आपको जानकर खुशी होगी कि आर्यन ने जेल से बाहर निकने से पहले ही अपने वादों को मुकम्मल करने की शुरुआत कर दी है.
दरअसल जब हाई कोर्ट ने आर्यन खान (Aryan Khan) को ज़मानत देने का फैसला सुनाया, तो हर ओर खुशी की लहर थी. तो वहीं आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन को भी शाम के करीब 6 बजे जेल के किसी स्टाफ ने उनके बैरक में जाकर उन्हें ये खुशखबरी दी, जिसे सुनकर आर्यन की आंखे खुशी से चमक उठी. जेल अधिकारियों ने जानकारी दी कि पहले वो काफी दुखी और गुमसुम रहते थे, लेकिन अब उनका चेहरा खुशी से गदगद था. इस खबर के मिलने के बाद आर्यन वहां के कुछ कैदियों से बातचीत करने लगे.
आर्यन खान (Aryan Khan) ने जेल में मौजूद कुछ कैदियों से वादा किया कि वो उन्हें कानूनी मदद देंगे. इतना ही नहीं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के इस लाडले ने कुछ कैदियों से उन्हें आर्थिक मदद देने का भी वादा किया. आर्यन की इन बातों को जानकर इतना तो कहा ही जा सकता है कि जेल की सलाखों ने उन्हें ज़िंदगी का बहुत बड़ा लेसन दे दिया है. ये तो हम नहीं कह सकते कि अब से पहले तक आर्यन खान कितने गलत थे और कितने सही. हां लेकिन इतना तो जरूर कहा जा सकता है कि वो अपनी ज़िंदगी में अब आगे कुछ बड़ा और अच्छा करने की कोशिश जरूर करेंगे.
जानकारी हो कि 2 अक्टूबर को एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर पर चल रहे ड्रग्स पार्टी में छापेमारी के दौरान आर्यन खान (Aryan Khan) को हिरासत में लिया था. एजेंसी के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी थी कि कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं और एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े द्वारा किए गए काउंसलिंग के दौरान आर्यन खान ने वादा किया था कि रिहाई के बाद वो दबे कुचले और गरीब लोगों के वित्तीय उत्थान के लिए काम करेंगे. ऐसे में अब आर्यन का कैदियों से किए गए वादों को लेकर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

क्रूज ड्रग्स मामले में फंसे आर्यन खान को आखिरकार राहत मिल गई है. गुरुवार को शाहरुख खान के बेटे आर्यन की ज़मानत याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया. कोर्ट में तीसरे दिन हुई आर्यन खान की ज़मानत याचिका पर सुनवाई के दौरान फैसला आर्यन खान के हक में आया. तीन हफ्ते से भी ज्यादा समय तक जेल की सलाखों के पीछे रहने के बाद आर्यन की ज़मानत की खबर सुनने के बाद खान परिवार ने बड़ी राहत की सांस ली है. आर्यन को बेल मिलने पर शाहरुख-गौरी और सुहाना खान के अलावा बॉलवुड के कई सेलेब्स ने खुशी ज़ाहिर की है. अपने भाई की रिहाई पर सुहाना खान ने खास अंदाज़ में खुशी जताई है. सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर बचपन की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर करके भाई के लिए अपना प्यार जताया है.
जी हां, 23 साल की सुहाना खान ने भाई आर्यन खान की ज़मानत के बाद इंस्टाग्राम पर पिता शाहरुख खान और भाई के साथ बचपन की तस्वीरों का एक कोलाज पोस्ट किया है. इसके साथ कैप्शन में ‘आई लव यू’ लिखा है. सुहाना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. सुहाना ने जो कोलाज शेयर किया है, वो उनके और आर्यन के बचपन की तस्वीरों से बना है. कोलाज की सभी फोटोज़ एक ही समय की है, जिसमें देखा जा सकता है कि सुहाना और आर्यन अपने पिता शाहरुख के साथ खेल रहे हैं. शाहरुख भी अपने बच्चों के साथ बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: आर्यन खान को जमानत मिलने पर बॉलीवुड ने ऐसे ज़ाहिर की खुशी, सोशल मीडिया पर दिए ये रिएक्शन(Aryan Khan granted bail: Bollywood celebs express happiness, See How Bollywood celebs react)
तस्वीरों में आर्यन और सुहाना खान कैमरे के लिए अजीबो-गरीब एक्सप्रेशन दे रहे हैं. अपने बचपन की फोटोज़ को शेयर करके भाई के लिए प्यार जताने का सुहाना का यह अंदाज़ फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. सुहाना की इस पोस्ट पर फैन्स ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी शेयर करके सुहाना और आर्यन के लिए अपना प्यार ज़ाहिर किया है. वहीं कई यूजर्स ने प्यार भरे कमेंट के ज़रिए इस पोस्ट की तारीफ की है.
सुहाना के अलावा शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने भी आर्यन की ज़मानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट के निर्णय के कुछ देर बाद ही एक पोस्ट शेयर कर आर्यन की रिहाई के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा- ‘भगवान है, आप सभी की प्रार्थनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद. जीत हमेशा सच की होती है.’
बता दें कि 3 अक्टूबर से जेल में बंद आर्यन खान के पूरे मामले को पूजा ददलानी ही संभाल रही हैं. शाहरुख सिर्फ एक बार भी आर्यन से मिलने के लिए आर्थर रोड़ जेल जा पाए थे, लेकिन पूजा आर्यन खान से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट शाहरुख तक पहुंचाती रही हैं. यह भी पढ़ें: BREAKING: आर्यन खान को 25 दिन बाद मिली जमानत, लेकिन आज जेल से नहीं आ पाएंगे बाहर (Aryan Khan Got Bail, But Will Not Be Able To Come Out Of Jail Today)
बहरहाल, लंबे इंतज़ार के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन को बॉम्बे हाईकोर्ट ने ज़मानत दे दी है और आज वो जेल की सलाखों से बाहर निकलकर अपनी फैमिली के पास जा सकेंगे. आर्यन के अलावा इस मामले में अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी ज़मानत मिल गई है. इस पूरे मामले पर नज़र डालें तो 2 अक्टूबर को क्रूज शिप पर एनसीबी की छापेमारी के दौरान कई लोगों के साथ आर्यन खान भी गिरफ्तार किए गए थे. एनसीबी ने आर्यन खान पर आरोप लगाया था कि वो ड्रग्स का सेवन कर रहे थे और ड्रग्स सप्लाई भी कर रहे थे, जबकि आर्यन ने इन आरोपों से इनकार किया था.

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आखिरकार जमानत मिल गई. हालांकि अभी वो जेल में ही हैं, क्योंकि कोर्ट ने अभी तक आदेश की कॉपी जारी नहीं की है, लेकिन आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद ही शाहरूख के फैंस तो जश्न मना ही रहे हैं, बॉलीवुड के कई लोगों ने भी खुशी जाहिर की है और अपनी ये खुशी सोशल मीडिया पर ज़ाहिर की है.
सोनू सूद
जमानत की खबर मिलते ही सबसे पहला रिएक्शन सोनू सूद का आया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘समय जब न्याय करता है तब गवाहों की जरूरत नहीं होती.”
समय जब न्याय करता है,
— sonu sood (@SonuSood) October 28, 2021
तब गवाहों की जरूरत नहीं होती।
मीका सिंह
शाहरुख को शुरू से ही सपोर्ट करने वाले मीका सिंह ने आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद ट्वीट कर लिखा कि ‘आर्यन खान और अन्य आरोपियों को जमानत मिलने पर बधाई. मैं बहुत खुश हूं कि आखिरकार ये मंजूर हो गया. शाहरुख खान भाई भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं. आपने भाईचारे में बहुत योगदान दिया है. भगवान आपको और आपके परिवार दोनों को आशीर्वाद दें.’
Congratulations to #AryanKhan and to the other accused for getting bail. I’m so happy that it was finally granted, bro @iamsrk Bhagwan ke ghar mein der hai andher nahi. You have contributed hugely to the fraternity. God bless both you and your family. 🙏🏼 pic.twitter.com/nF5omCTyAg
— King Mika Singh (@MikaSingh) October 28, 2021
मलाइका अरोड़ा
वहीं मलाइका अरोड़ा ने खुशी जाहिर करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि ‘ईश्वर का धन्यवाद’. इसके साथ ही उन्होंने स्टोरी में शाहरुख खान के पूरे परिवार की फोटो भी शेयर की और लिखा- सिर्फ प्यार.
आर माधवन
एक्टर आर माधवन ने आर्यन की जमानत पर खुशी जताई और ट्वीट किया, ‘भगवान का शुक्र है. एक पिता के रूप में मुझे बहुत राहत मिली है.. दुआ करता हूं सब कुछ अच्छा और पॉजिटिव हो.’
Thank god . As a father I am So relieved .. … May all good and positive things happen.
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) October 28, 2021
स्वरा भास्कर
जैसे ही आर्यन के जमानत की न्यूज़ आई, स्वरा भास्कर ने लिखा, ‘आखिरकार’.
FINALLY ! 👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽 https://t.co/2zW4ldEqpW
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 28, 2021
संजय गुप्ता
वहीं शाहरुख को सोशल मीडिया के ज़रिए लगातार सपोर्ट करनेवाले फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने इस न्यूज़ पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “मैं खुश हूं कि आर्यन को बेल मिली है, लेकिन गुस्सा इस बात का भी है कि एक जवान बच्चे को 25 दिन के लिए जेल में रखा गया. इस सिस्टम को बदलने की ज़रूरत है. ईश्वर तुम्हें खुश रखें और स्ट्रॉन्ग बनो आर्यन.”
I’m very happy that Aryan Khan has gotten bail but also very upset with a system that kept a young man behind bars for more than 25 days for something he never did.
— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) October 28, 2021
That has to change!!!
God bless you and be strong Aryan Khan.
सुचित्रा कृष्णमूर्ति
‘कभी हां कभी ना’ में शाहरुख की को एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने आर्यन की जमानत पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ”सुन कर अच्छा लग रहा है कि आर्यन को बेल मिल गई है. सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन से रिक्वेस्ट है कि एनसीबी रेड और उनके तरीके की जांच हो. यूं लीगल पावर का इस्तेमाल अपने हित के लिए नहीं किया जाना चाहिए.”
Glad to hear #AryanKhanBail has been granted. Request a central investigation into the conduct of #NCBRaids & arresting officer #SameerWakhede. Legal Powers shld not be abused for personal gain 🙏
— Suchitra Krishnamoorthi (@suchitrak) October 28, 2021
शेखर सुमन
शेखर सुमन ने लिखा, “शाहरुख और गौरी आज राहत महसूस कर रहे होंगे. बिना किसी गलती के उन्होंने बहुत कुछ भुगता है. बेटे को जमानत मिलने पर बधाई. निश्चित रूप से उसने अपनी जिंदगी का सबसे कड़वा पाठ सीख लिया है और अपनी काबिलियत साबित करेगा.”
हंसल मेहता
वहीं हंसल मेहता ने ट्वीट किया, “मैं आज रात पार्टी करना चाहता हूं.”
I want to have a blast tonight!
— Hansal Mehta (@mehtahansal) October 28, 2021
बता दें कि 3 अक्टूबर को ड्रग केस में गिरफ्तार आर्यन खान को 27 दिन बाद कोर्ट से जमानत मिली है. ज़ाहिर है ये किंग खान और गौरी खान के लिए बहुत राहत की खबर है और उनके फैंस के लिए भी, जिन्होंने जमानत की खबर मिलते ही शाहरुख के बंगले के बाहर पटाखेबाज़ी करके इस खुशी का जश्न मनाया. हालांकि आर्यन अभी जेल में ही हैं और जेल से बाहर आने के लिए उन्हें अभी कुछ और घण्टे इंतज़ार करना होगा.

एक लंबे इंतज़ार के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हाईकोर्ट की ओर से जमानत दे दी गई है, लेकिन आज यानि 28 अक्टूबर को आर्यन खान जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे. शाहरुख खान और गौरी खान को अपने बेटे से मिलने के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा. बता दें कि आर्यन की जमानत याचिका पर लगातार तीन दिन से सुनवाई करने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को उन्हें जमानत दी है.
आर्यन खान के अलावा मुनमुन धनेचा और अरबाज मर्चेंट को भी कोर्ट से जमानत दे दी गई है. लेकिन आज की रात आर्यन खान जेल से बाहर नहीं जा पाएंगे, क्योंकि उन्हें कोर्ट के आदेश की कॉपी अभी तक नहीं मिली है, जिसकी वजह से उन्हें आज की रात जेल में ही गुजारनी होगी. कोर्ट के आदेश की कॉपी मिलने के बाद ही आर्यन खान, मुनमुन और अर्बाज बाहर निकल पाएंगे.
गौरतलब है कि इससे पहले सेशंस कोर्ट की ओर से आर्यन खान की बेल याचिका को खारिज कर दिया गया था. आर्यन के वकील लगातार उनके बेल को लेकर कोशिशों में लगे रहे, जिसका परिणाम ये रहा कि लगातार 3 बार कोशिश करने बाद वो आर्यन खान की जमानत करा पाए. हालांकि आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने जानकारी दी कि अभी कोर्ट से जमानत की डिटेल्स कॉपी नहीं मिल सकी है, इसलिए आर्यन खान समेत अन्य दो की रिहाई शुक्रवार या फिर शनिवार तक हो पाएगी.
जानकारी हो कि ड्रग्स केस में एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया है. आर्यन खान सहित मुनमुन धनेचा और अर्बाज मर्चेंट भी पिछले कई दिनों से जेल की सलाखों में थे, लेकिन अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए ज़मानत दे दी है. हालांकि एनसीबी ने अपनी ओर से भरपूर कोशिश की थी कि आर्यन खान को, मुनमुन धनेचा और अरबाज मरेचेंट को बेल ना मिले, लेकिन तीनों के ही वकीलों ने हार न मानते हुए उन्हें जमानत दिलवाकर ही दम लिया. बता दें कि हाई कोर्ट में आर्यन खान का केस मुकुल रोहतगी ने लड़ा.
ASG अनिल सिंह की दलीलों के जवाब में आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि, “आर्यन और अरबाज साथ थे लेकिन नहीं पता था कि अर्बाज खान के पास ड्रग्स थी. आर्यन खान ने कोई साजिश नहीं की है. साजिश को साबित करने के लिए सबूत होने चाहिए. साजिश साबित करना मुश्किल लेकिन सबूतों का क्या? मानव और गाबा खान को जानते थे लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया. मामले में पहले ही दो लोगों को जमानत दे दी गई है.”
गौरतलब है कि आर्यन खान को एनसीबी ने 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप से गिरफ्तार किया था. आर्यन पर ड्रग्स में लिप्त होने का आरोप लगा है. एनसीबी ने दाबा किया है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का इंटरनेशनल ड्रग माफियाओं के साथ भी संबंध हैं, जिसकी कड़ी जांच होनी चाहिए. कोर्ट में एनसीबी ने अपने दलील में कहा था कि, आर्यन खान की जमानत से जांच पर असर पड़ सकता है, लेकिन उनके पास आर्यन खान के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं थे.

आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में अब अनन्या पांडे भी एनसीबी के शक के घेरे में आ गई हैं. कल यानी सोमवार को एक बार फिर उन्हें एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. हालांकि एनसीबी ने इस केस में अनन्या को अब तक आरोपी नहीं बनाया है, लेकिन आर्यन खान के मोबाइल से बरामद वॉट्सऐप चैट्स में अनन्या का नाम आने के बाद एक्ट्रेस एनसीबी की रडार पर आई हैं. और अब इस मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार अनन्या पांडे से पूछताछ के दौरान पता चला है कि अनन्या के कहने पर एक सेलेब्रिटी का नौकर आर्यन खान को ड्रग्स सप्लाई करता था.
कल एनसीबी कल तीसरी बार अनन्या से पूछताछ करनेवाली है. हालांकि अब तक दो बार हुई पूछताछ में अनन्या ने ड्रग्स लेने या आर्यन के साथ ड्रग्स को लेकर हुई किसी भी चैट से इंकार किया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या और आर्यन के व्हाट्सएप चैट से पता चला है कि अनन्या एक नौकर के ज़रिए आर्यन के लिए ड्रग्स का जुगाड़ करती थीं.
बताया जा रहा है कि आर्यन को ड्रग्स सप्लाई करने वाला यह इंसान किसी नामी सेलेब्रिटी का नौकर है. एनसीबी को शक है कि ये नौकर अनन्या के कहने पर आर्यन को ड्रग्स सप्लाई किया करता था. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एनसीबी ने एक 24 साल के शख्स को हिरासत में लिया है, जो किसी बड़े सेलिब्रिटी के यहां बतौर हाउस हेल्प काम करता है. एनसीबी ने इस नौकर से पूछताछ की और एनसीबी को शक है कि ये नौकर अनन्या के कॉन्टैक्ट में था और अनन्या के कहने पर आर्यन के लिए ड्रग्स का जुगाड़ करता था. बताया जा रहा है कि कल जब अनन्या से फिर से पूछताछ की जाएगी, तब इस बारे में भी ऐक्ट्रेस से पूछताछ की जाएगी. अभी ये पता नहीं चल पाया है कि हिरासत में जिस हाउस हेल्प को लिया गया है, वो किस सेलिब्रिटी के घर काम करता है.
बता दें कि अनन्या का नाम आर्यन खान के ड्रग्स चैट में आया है. दोनों के बीच 2018-2019 के दौरान कई बार वॉट्सऐप पर ड्रग्स को लेकर बात हुई है. इसी एक चैट में अनन्या ने आर्यन के लिए ड्रग्स का जुगाड़ करने की भी बात की है. अब एनसीबी इस जुगाड़ वाली चैट को नौकर की चैट से जोड़कर देख रही है. अनन्या के मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत 7 गैजेट्स भी एनसीबी ने जब्त कर लिए हैं और एनसीबी को शक है कि अनन्या ने कई चैट्स और कॉन्टैक्ट डिटेल्स डिलीट किए हैं.
बताया जा रहा है कि अब तक अनन्या से जो भी पूछताछ हुई है, उससे एनसीबी संतुष्ट नहीं है. इसलिए कल जहां अनन्या पांडे से एक बार फिर एनसीबी पूछताछ करेगी. वहीं मंगलवार को हाई कोर्ट में आर्यन खान की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होनी है.

मुंबई क्रूज़ ड्रग्स मामले में चौंकानेवाले नाम सामने आते जा रहे हैं और अब जांच का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को जहां अब तक बेल नहीं मिली वहीं अब इस मामले में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे का नाम आने से सभी हैरान हैं. आर्यन और अनन्या पांडे की एक चैट भी सामने आई है जिसमें अनन्या ने आर्यन के लिए ड्रग्स अरेंज करने की बात कही है.
अनन्या को पिछले दो दिनों ने पूछताछ के लिए NCB दफ़्तर बुलाया जा रहा है और इसी सिलसिले में शनिवार को भी उन्हें सुबह 11 बजे बुलाया गया था जबकि वो पहुंचीं 2 बजे. जिस पर NCB अधिकारी समीर वानखेड़े काफ़ी भड़क गए और उन्होंने अनन्या को फटकार लगाई.
समीर वानखेड़े ने कहा कि आपको 11 बजे बुलाया गया था और आप अब आ रही हैं. अधिकारी आप के इंतजार में नहीं बैठे हैं. ये कोई प्रोडक्शन हाउस नहीं है, बल्कि सेंट्रल एजेंसी का ऑफिस है, जितने बजे बुलाया जाए उस समय पर पहुंच जाया करो.
इससे पहले भी जब अनन्या को ढाई बजे बुलाया गया था वो चार बजे पहुंचीं थीं, इसलिए समीर वानखेड़े को ग़ुस्सा होना लाज़मी है, क्योंकि देर से पहुंचने पर पूछताछ पूरी नहीं हो पाती.
बताया का रहा है कि जिस चैट के आधार पर NCB ने अनन्या को पूछताछ के लिए बुलाया है वो साल 2018-19 की है जिसमें आर्यन ने अनन्या से गांजे का जुगाड़ करने की बात कही थी और अनन्या ने कहा था कि मैं अरेंज कर दूंगी. अनन्या का इस मामले में कहना है कि वो मज़ाक़ में कही गई बात थी और वो सिगरेट की बात कर रही थीं. इससे पहले NCB ने शाहरुख़ के बंगले मन्नत और अनन्या के घर पर रेड भी की थी.
ख़ैर अब इस मामले में और किस-किस के व कितने नाम सामने आते हैं देखना बाक़ी है.
Photo Courtesy: Instagram

मुंबई क्रूज़ ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आर्यन खान की बेल पर सुनवाई अब 26 अक्टूबर को होने वाली है, लेकिन इस बीच अनन्या पांडे भी ड्रग्स केस को लेकर एनबीसी के निशाने पर आ गई हैं. गुरुवार को एनसीबी ने इस मामले में दो घंटे तक अनन्या पांडे से पूछताछ की थी और अब कहा जा रहा है कि चैट में एक जगह आर्यन खान और अनन्या पांडे गांजे को लेकर बात कर रहे थे. इस पूरे मामले में बॉलीवुड के कई सितारे जहां शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन को सपोर्ट करते नज़र आ रहे हैं तो कई सेलेब्स ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है. इस बीच शाहरुख खान और सलमान खान समेत कई सेलेब्स की थ्रोबैक फोटोज़ वायरल हो रही हैं, जिनमें वो संजय दत्त के सबसे मुश्किल दौर में उनका सपोर्ट करते दिख रहे हैं.
दरअसल, इन दिनों शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड के कई एक्टर्स की पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फोटोज़ उस समय की हैं, जब साल 1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट केस से संजय दत्त का नाम जुड़ा था. उस दौरान संजय दत्त के सपोर्ट में लगभग पूरी फिल्म इंडस्ट्री आगे आई थी. संजय दत्त को सपोर्ट करने के लिए बकायदा सेलेब्स ने उनकी फोटो वाले पेपर छपवाए थे और उन पर ‘संजू वी आर विथ यू’ स्लोगन लिखा हुआ था. संजय दत्त को सपोर्ट करने वालों की लिस्ट में शाहरुख खान का नाम आगे था, लेकिन अब जब उनके बेटे आर्यन खान मुश्किलों में घिरे हैं तो कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि आज उनके सपोर्ट में कोई नज़र नहीं आ रहा है. यह भी पढ़ें: VIDEO: आर्यन खान की मुश्किलें नहीं हो रही हैं कम, सेशंस कोर्ट ने बेल याचिका की खारिज तो बेटे से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे शाहरुख खान (Shahrukh Khan Reaches Arthur Road Jail to Meet Son Aryan Khan After his Bail Plea Rejected by Sessions Court, Watch Video)
No words #WeStandWithSRK praying for #AryanKhan pic.twitter.com/lr3mTAQZ3Z
— Lawrence Samuel Bing (@lawrencebing) October 19, 2021
इन थ्रोबैक तस्वीरों को शेयर कर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया है कि आज जब शाहरुख खान को संजय दत्त की ज़रूरत है तो ऐसे में वो कहां हैं? वहीं कई यूजर्स ने तो यह तक कह दिया है कि शाहरुख के लिए खड़े होने पर लोगों को डर लग रहा है. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कमेंट करके लिखा है- अब क्या? शाहरुख खान के साथ कौन है? संजय दत्त के मुश्किल दौर में उनके साथ खड़े रहने वाले सेलेब्स अब जब शाहरुख को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं तो ऐसे में किंग खान के फैन्स सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं.
Once upon a time… pic.twitter.com/KZbQ9DROBf
— Shivaani Dhar Sen (@mcshivanisen) October 18, 2021
बहरहाल, ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की बात करें तो वो पिछले 15 दिनों से जेल में हैं और दो बार उनकी बेल याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. पहले उनके वकील मजिस्ट्रेट कोर्ट गए थे, फिर उन्होंने सेशंस कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया, लेकिन दोनों जगह उनकी बेल याचिका खारिज हो गई. अब उनके वकीलों ने बॉम्बे हाइकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है और इस मामले में अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को होने वाली है, जिसका साफ मतलब यह है कि अभी 26 अक्टूबर तक आर्यन खान को जेल में ही रहना होगा. यह भी पढ़ें: अनन्या पांडे की व्हाट्सअप चैट आई सामने, आर्यन से एक्ट्रेस ने कहा- ‘गांजा ट्राई करना चाहती हूं (WhatsApp chats between Ananya Panday and Aryan Khan revealed: Ananya Says, ‘Want To try Ganja’)
गौरतलब है कि सेशंस कोर्ट से बेल याचिका खारिज होने के बाद गुरुवार को शाहरुख खान अपने बेटे से मिलने के लिए पहली बार आर्थर रोड जेल पहुंचे थे. दोनों के बीच करीब 16 से 18 मिनट तक बातचीत हुई थी. बताया जा रहा है कि अपने पिता को देख आर्यन खान रोने लगे थे. इस बातचीत के दौरान पिता-बेटे के बीच शीशे की दीवार थी और दोनों ने इंटरकॉम के ज़रिए बात की. हालांकि शाहरुख खान अपने बेटे को जल्द से जल्द घर लाने के लिए जी-जान से जुटे हैं, लेकिन अब यह देखना है कि मंगलवार को सुनवाई के दौरान क्या आर्यन खान को बेल मिल पाती है?

आर्यन खान ड्रग केस में अब एक्ट्रेस अनन्या पांडे की मुश्किलें भी बढ़ती नज़र आ रही हैं. अनन्या पांडे से कल एनसीबी ने ड्रग्स केस में पूछताछ की थी और आज दूसरे दिन भी अनन्या को एनसीबी ने तलब किया है और आज फिर ड्रग मामले में उनसे पूछताछ होनी है.
एनसीबी के हाथ लगा अनन्या की चैट्स
आर्यन के ड्रग्स से संबंधित जो वॉट्सऐप चैट एनसीबी ने कोर्ट को सौंपे थे, उसमें अनन्या के साथ ड्रग्स को लेकर बातचीत की बात सामने आई थी. इसके बाद एनसीबी की टीम अनन्या के घर पहुंची थी और उनका मोबाइल फोन, लैपटॉप सब सीज़ कर लिया था.
अनन्या ने लिखा है,’गांजा ट्राई करना चाहती हूं’
इस दौरान एनसीबी के हाथ अनन्या की जो चैट्स लगी हैं, उसे देखते हुए लग रहा है कि उनकी मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं. इनमें से अनन्या की तीन चैट्स से वो शक के दायरे में आ गई हैं. ये चैट्स 2018 से 2019 के बीच गांजा को लेकर हुई हैं. इनमें से एक चैट में अनन्या आर्यन से कहती हैं कि उन्होंने गांजा पहले ट्राई किया है. वो फिर से ट्राई करना भी चाहती हैं. हालांकि जब एनसीबी ने अनन्या से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने ये कहकर टाल दिया कि उन्हें ठीक से याद नहीं है.
अनन्या ने आर्यन को गांजा का जुगाड़ करने का किया था वादा
एनसीबी के हाथ अनन्या और आर्यन की एक और जो चैट हाथ लगी है, उसमें आर्यन अनन्या से पूछते हैं कि कुछ जुगाड़ हो सकता है क्या? इसके जवाब में अनन्या लिखती हैं कि मैं अरेंज कर दूंगी. एनसीबी का दावा है कि आर्यन गांजा को लेकर अनन्या से बात कर रहे थे, लेकिन जब अनन्या से इस चैट को लेकर सवाल किया गया तो अनन्या ने कहा कि वह- सिगरेट को लेकर बात कर रही थीं.
ड्रग्स लेने की बात से अनन्या ने किया साफ इंकार
बताया जा रहा है कि एनसीबी जब अनन्या से सवाल पूछने लगी, तो वो काफी कंफ्यूज नज़र आईं और ज़्यादातर सवालों के जवाब ‘याद नहीं’ कहकर टाल गईं. उन्होंने कहा कि आर्यन से जो भी बातचीत हुई, वो सिगरेट को लेकर थी. ड्रग्स को लेकर उनके बीच कभी बात नहीं हुई है. जब अनन्या से पूछा गया कि क्या उन्होंने ड्रग्स लिया है तो एक्ट्रेस ने साफ इंकार किया. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान अनन्या काफी घबराई हुई थीं और कई बार रोईं भी.
बता दें कि आर्यन खान के फोन में अनन्या पांडे संग व्हाट्सएप चैट मिलने के बाद एक्ट्रेस को एनसीबी से समन मिला था. कल करीब दो घण्टे एक्ट्रेस से पूछताछ की गई और आज उन्हें फिर एनसीबी के दफ्तर में हाजिर होना है. बताया जा रहा है कि आज अनन्या से पूछताछ लंबी हो सकती है और उनकी मुसीबत बढ़ सकती है.
इस बीच आर्यन खान को एक और बड़ा झटका लगा है. आर्यन खान को 30 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जिसका सीधा मतलब है कि आर्यन को अगले 9 दिन जेल में ही रहना होगा. मुम्बई की स्पेशल NDPS कोर्ट ने आर्यन खान समेत आठ लोगों की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.
फोटो सौजन्य: Instagram