- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Ashmit Patel
Home » Ashmit Patel

कहते हैं इश्क़ मुश्क़ छुपाये नहीं छुपते और इसी कहावत को रियलिटी शो बिग बॉस में खूब भुनाया जाता है. बिग बॉस के हर सीजन में कंट्रोवर्सी के साथ प्यार भी भरपूर परोसा जाता है. यहाँ आये कंटेस्टेंट एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. और फिर इनके बीच की लव केमिस्ट्री बिग बॉस के लिए ढेर सारी टीआरपी बटोर ले जाती है. जब तक ये कपल बिग बॉस में होते हैं तब तक तो इनका प्यार परवान चढ़ता है लेकिन शो से बाहर होते ही ये जोड़ियां भी टूट जाती हैं. बिग बॉस 14 में भी ऐसी ही जोड़ी की चर्चा जोरों पर है,और वो जोड़ी है अली गोनी और जैस्मिन भसीन की. अली और जैस्मिन पहले तो एक दूसरे को बेस्ट फ्रेंड बताते थे,लेकिन बाद में दोनों ने शो में माना कि वे एक दूसरे से प्यार करते हैं. अली गोनी और जैस्मिन भसीन के बीच की केमिस्ट्री को बिग बॉस शो भी काफी भुना रहा है. हर कोई इनके बीच के रोमांस को देखना चाहता है.
बिग बॉस 13 में भी ऐसी ही जोड़ी की चर्चा जोरों खूब हुई थी और वो जोड़ी थी शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की. सिद्धार्थ शुक्ला और पंजाब की कैटरीना कही जाने वाली शहनाज़ गिल की जोड़ी को बिग बॉस 13 में सबसे ज्यादा पसंद किया गया. शहनाज़ ने तो खुले आम इस बात को मान लिया था की उन्हें सिद्धार्थ से प्यार है. सिद्धार्थ भी उनसे क्लोज हो गए थे. दोनों की जोड़ी बिग बॉस में खूब चली. बाहर भी दोनों अक्सर साथ दिखते हैं लेकिन शो के अंदर वाला रोमांस अब बिग बॉस से निकलने के बाद ग़ायब हो चुका है. सिद्धार्थ और शहनाज़ अब प्यार के बजाय सिर्फ दोस्ती के ही रिश्ते को कायम रखना चाहते हैं.
सिद्धार्थ और शहनाज़ की तरह ही एक और जोड़ी के प्यार के किस्से हमेशा याद किये जायेंगे. बिग बॉस सीजन 7 की चर्चित जोड़ी थी गौहर खान और कुशाल टंडन की। कुशाल और गौहर शो में मिले और एक दूसरे से प्यार कर बैठे. दोनों के बीच का प्यार बिलकुल रियल लग रहा था. शो के दौरान दोनों के बीच का प्यार खूब चर्चा में रहा. यहाँ तक की शो के बाहर भी कुशाल और गौहर को साथ देखा गया। कुछ दिनों बाद पता चला कि गौहर और कुशाल ने ब्रेकअप कर लिया है. गौहर अब ज़ैद दरबार से शादी कर खुश हैं तो वहीँ कुशाल अब भी सिंगल हैं.
बिग बॉस सीजन 7 में ही गौहर और कुशाल की तरह तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली की जोड़ी भी प्यार में थी. तनीषा और अरमान शो के दौरान एक दूसरे के करीब आये और नज़दीकियां प्यार में बदल गयीं. शो में तनीषा शांत और सुलझे स्वभाव की नज़र आईं ,तो वहीँ अरमान कोहली अपने गरम मिज़ाज़ स्वभाव की वजह से हमेशा ट्रोल होते रहे. दर्शकों ने शो के भीतर तनीषा को अरमान से नज़दीकियां न बढ़ाने की हिदायत भी दी, लेकिन तनीषा नहीं मानी। शो के दौरान दोनों लव बर्ड्स की तरह रहे, लेकिन शो के बाद तनीषा ने अरमान कोहली से ब्रेकअप कर लिया. तनीषा ने कहा ,हम दोनों अलग स्वभाव के व्यक्ति हैं , हमारा साथ रहना मुश्किल है.
बिग बॉस का हर सीजन किसी ना किसी कंट्रोवर्सी से जुड़ा हुआ है. बिग बॉस सीजन 4 में भी वीना मलिक और अश्मित पटेल की लव स्टोरी और बिग बॉस हाउस में उनकी इंटिमेसी को खूब दिखाया गया.पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मालिक और बॉलीवुड एक्टर अश्मित पटेल के बीच की नज़दीकियां चर्चा में रहीं. बिग बॉस हाउस में उन्होंने कई विवादस्पद सीन दिए. दोनों को शो में देखकर लग रहा था कि वे एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते. लेकिन बिग बॉस सीजन 4 के ख़त्म होते ही उनका ये गहरा प्यार भी ख़त्म हो गया. बिग बॉस शो के बाहर दोनों के बीच इतनी नफरत भर गयी कि दोनों एक दूसरे का चेहरा भी नहीं देखना चाहते थे.
अश्मित पटेल की तरह ही उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना बिग बॉस हाउस में एक दूसरे से प्यार करने लगे थे. ख़बरें थीं की बिग बॉस सीजन 8 में आने से पहले से ही करिश्मा किसी और के साथ रिलेशन में थीं. लेकिन बिग बॉस के घर में उन्हें उपेन पटेल से फिर प्यार हो गया. उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना ने खुले आम अपने प्यार का इज़हार शो में कर दिया. उनकी लव केमिस्ट्री ने शो की पॉपुलैरिटी बढ़ा दी. दर्शक उनकी जोड़ी को खूब पसंद करने लगे. बिग बॉस शो के बाद भी कुछ समय तक उपेन और करिश्मा रिलेशन में थे. लेकिन बाद में उनके ब्रेक अप की ख़बरें आयीं. दोनों ने अपना अलग रास्ता चुन लिया था.
करिश्मा और उपेन की तरह ही बिग बॉस सीजन 8 में एक जोड़ी की चर्चा खूब हुई हुए वो जोड़ी थी गौतम गुलाटी और डायंड्रा सॉरेस की। खबरें हैं कि शो में दिखने और शो को जीतने के लिए गौतम ने डायंड्रा से प्यार किया था. गौतम हमेशा शो में किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते थे, कभी अपने शर्टलेस अवतार में तो कभी डायंड्रा के साथ इंटिमेट होते हुए. गौतम और डायंड्रा का लव स्टोरी ड्रामा भी बिग बॉस में काफी चला. दोनों ने कई विवादस्पद सीन भी शो में दिए. लेकिन जैसे ही बिग बॉस ख़त्म हुआ गौतम ने डायंड्रा से अपने रिश्ते पर चुप्पी साध ली. बिग बॉस हाउस में खुलेआम डायंड्रा को लिपलॉक करते नज़र आये गौतम ने साफ़ कह दिया की ये मामला सीरियस नहीं है और वे वहीँ शादी करेंगे जहाँ उनकी माँ की मर्ज़ी होगी.
बिग बॉस का हर सीजन किसी ना किसी कंट्रोवर्सी से जुड़ा हुआ है. के लगभग हर सीजन में कई जोड़ियां बनी जिन्हे देखकर लगता था की वे हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अब ये जोड़ियां अपनी अलग -अलग दुनिया में खुश हैं. लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस भले ही रियलिटी शो है लेकिन यहाँ के रिश्ते रियल से ज्यादा फेक लगते हैं.
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

आज हम आपको बॉलीवुड के उन स्टार्स से मिलवा रहे हैं, जिन्हें स्टारडम तो मिला, लेकिन बदकिस्मती से वो स्टारडम बरकरार नहीं रह पाया. इन स्टार्स की पहली फिल्म ने इन्हें सुपर स्टार तो बना दिया, लेकिन कुछ समय बाद वे बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर होते चले गए. आइये एक नज़र डालते है उन पर-
अध्ययन सुमन
एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने 2008 में हाल-ए-दिल से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. इसके बाद अध्ययन की फिल्म जश्न, और देहरादून डायरी आई, वो भी बुरी तरह फ्लॉप रहीं। 2014 में अध्ययन की फिल्म हार्टलेस आई थी, पर वह भी कुछ खास नहीं थी. 12 साल बिताने के बाद भी अध्ययन सुमन इंडस्ट्री में अपनी कोई पहचान नहीं बना पाए. आजकल न्यूज़ चैनलों पर कंगना-ऋतिक के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए स्पॉर्ट होते हैं.
फरदीन खान
1998 में फिल्म प्रेम अगन के लिए बेस्ट बेस्ट डेब्यू अवार्ड जीतने वाले फरदीन खान ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं. प्रेम अगन के बाद उनकी फिल्म प्यार तूने क्या किया, ऑल द बेस्ट- फन बिगिन्स और हे बेबी आई, जिनमें उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. आखिरी बार फरदीन दूल्हा मिल गया (2010) में नज़र आये थे. इसके बाद फरदीन खान ऐसे फ्लॉप हुए कि इंडस्ट्री से दूर हो गए. 9 साल से फरदीन की कोई फिल्म नहीं आई है.
जायद खान
अपने समय के सुपरहिट हीरो रहे संजय खान के बेटे जायद खान इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में नाकामयाब रहे और अब तो बॉलीवुड की लाइमलाइट से पूरी तरह से दूर हो चुके हैं. जायद खान ने 2003 में फिल्म चुरा लिया है तुमने अपने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. फराह खान की फिल्म मैं हूं ना में शाहरुख खान और सुष्मिता सेन के साथ नज़र आए थे. उन्हें आखिरी बार 2015 में शराफत गई तेल लेन में देखा गया था, लेकिन उसके बाद से तो जैसे जायद फिल्मों से गायब ही हो गए.
राहुल रॉय
साल 2007 में आई फिल्म आशिकी राहुल रॉय की पहली फिल्म थी, जिसने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया. इसके बाद राहुल रॉय ने गिनी चुनी फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें वो स्टारडम नहीं मिल पाया, जो पहले फिल्म से मिला था. इसके बाद राहुल 2007 में टीवी रियलिटी शो, बिग बॉस में दिखाई दिए थे, उसके बाद से तो राहुल फ़िल्मी परदे से गायब ही हो गए.
अश्मित पटेल
एक्ट्रेस अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल ने डायरेक्टर महेश भट्ट द्वारा निर्देशित ब्लॉकबस्टर्ड फिल्म मर्डर से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म में वे नोटिस भी किये गए. लेकिन उनका जादू अधिक समय तक नहीं चल सका. उन्होंने फाइट क्लब- मेंबर्स, दिल दिया है, टॉस, जैसी फ़िल्मों में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमल नहीं कर पाई. अश्मित पटेल पिछली बार रियलिटी शो बिग बॉस में दिखाई दिए थे, जिसमें उन्हें अभिनेत्री महक चहल के साथ रोमांस करते हुए देखा गया था. तब से आज तक वे फ़िल्मी परदे से दूर हैं
वत्सल सेठ
एक्टर वत्सल सेठ ने टीवी शो जस्ट मोहब्बत से टेलीविजन पर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. यह सीरियल दर्शको को बहुत पसंद भी आया और उन्होंने वत्सल सेठ को भी खूब पसंद किया. इसके बाद वत्सल बड़े परदे की ओर बढ़ गए. निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान की फिल्म टार्ज़न: द वंडर कार वत्सल की पहली फिल्म थी, लेकिन बड़े परदे पर अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में जगह नहीं बना पाए. इसके बाद वत्सल ने नन्हे जैसलमेर, हीरोज़, पेइंग गेस्ट कुछ अन्य फिल्में भी कीं. आखिरी बार वे फिल्म जय हो में कैमियो के रोल में नज़र आए थे.
हरमन बावेजा
हैंडसम हंक हरमन बावेजा ने 2008 में फिल्म लव स्टोरी से बॉलीवुड में एंट्री की. इस फिल्म में उनकी को-स्टार प्रियंका चोपड़ा थी. यह फिल्म बॉलीवुड के लिए डिजास्टर साबित हुई. इसके बाद हरमन विजय, व्हाट्स योर राशी ?, ढिश्कियाऊं, इट्स माई लाइफ में भी नज़र आए, लेकिन इन फिल्मों से फैंस को प्रभावित नहीं कर पाए. उसके बाद से हरमन बड़े स्क्रीन से लगभग गायब ही हो गए.
सिकंदर खेर
बॉलीवुड के प्रतिभावान अभिनेता अनुपम खेर और किरोन खेर के बेटे सिकंदर खेर ने साल 2008 संजय गुप्ता की फिल्म वुडस्टॉक विला से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को दर्शकों और क्रिटिक्स को बहुत सराहा. उनकी अन्य फिल्में समर 2007, खेले हम जी जान से, प्लेयर्स, औरंगजेब थीं. आखिरी बार उन्हें 2019 में द जोया फैक्टर, रोमियो अकबर वॉल्टर और मिलान टॉकीज़ में देखा गया.
विवान शाह
दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक के छोटे बेटे विवान शाह ने फिल्म, 7 खून माफ से अपने करियर की शुरुआत की. यह फिल्म ज्यादा नहीं चली, पर क्रिटिक्स ने इस फिल्म की बहुत तारीफ की. उसके बाद विवान शाह मल्टीस्टारर फिल्म हैप्पी न्यू ईयर और बॉम्बे वेलवेट में दिखाई दिए, लेकिन उसके बाद से विवान भी कहीं दिखाई नहीं दिए.
रजत बरमेचा
साल 2010 में आई फिल्म उड़ान के एक्टर रजत बरमेचा को बेस्ट मेल डेब्यू से सम्मानित किया गया था, लेकिन उसके बाद उन्हें दोबारा वैसी कामयाबी नहीं मिली. कुछ फिल्मों में रजत ने कैमियो के रोल किए. कुछ शार्ट फिल्मों में भी रजत ने काम किया. काफी समय से रजत फिल्मों से नदारद हैं. सूत्रों के अनुसार आजकल रजत गर्ल इन द सिटी नामक एक वेब सीरीज़ में काम कर रहे हैं.
अगर आप इनमें किसी एक्टर को मिस करते हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर बताएं.
और भी पढ़ें: जानिए कौन हैं बिग बॉस के अभी तक के सबसे विवादित कंटेस्टेंट्स? (Know The Most Controversial Contestants Of Bigg Boss)
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

अश्मित पटेल ने महक चहल से कर ली है सगाई. घुटनों पर बैठकर अश्मित ने महक को सगाई के लिए प्रपोज़ किया और महक ने हां कर दी. ये पिक्चर अश्मित ने ख़ुद शेयर की है इंस्टाग्राम पर. ये पावर कपल पिछले दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
दोनों स्पेन में साथ छुट्टियां बिता रहे हैं, जहां मारबेला के एक रेस्टोरेंट में उन्होंने महक को शादी के लिए प्रपोज़ किया और महक के हां के बाद रिंग पहनाकर सगाई कर ली.
ख़बरे हैं कि दोनों 6 महिनों में शादी भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: रिया ने जल्दीबाजी में की शादी, क्या वे प्रेग्नेंट हैं?
श्रीदेवी की बर्थडे पार्टी में रेखा से लेकर ऐश्वर्या तक ख़ूबसूरती की महफिल
देखें दोनों की ज़बरदस्त केमेस्ट्री इन पिक्चर्स में.
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
₹ 1,999.00 ₹ 229.00
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 450.00 ₹ 285.00