Close

दिग्गजों की फैमिली से आती हैं ‘आश्रम’ की पम्मी, एक्ट्रेस अदिती पोहनकर से जुड़ी ये बातें जानकर रह जाएंगे दंग (Pammi of ‘Ashram’ Comes From A strong Family, You Will Be stunned to Know These Things About Actress Aditi Pohankar)

चर्चित वेब सीरीज़ 'आश्रम' (Ashram) का तीसरा सीज़न रिलीज़ हो चुका है और इसी के साथ इस सीरीज़ के तमाम सितारे एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. आश्रम की पम्मी (Pammi) पहलवान की बात करें तो इस किरदार को एक्ट्रेस अदिती पोहनकर (Aditi Pohankar) ने निभाया है. अदिती पोहनकर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं और ऐसा हो भी क्यों न,आखिर उन्होंने 'आश्रम-3' में अपने सीधे-साधे अवतार से निकलर क्रांतिकारी तेवर से हर किसी को चौंका जो दिया है. इसके अलावा वो 'शी 2' में अपने बोल्ड सीन्स और बिंदास अंदाज़ को लेकर भी लाइमलाइट में हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि अदिती पोहनकर एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, लकिन क्या आप जानते हैं कि आश्रम की यह पम्मी दिग्गजों के परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनसे जुड़ी कुछ बातें हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अदिती हिंदी के साथ-साथ तमिल और मराठी की फिल्मों व शोज़ के लिए भी काम कर चुकी हैं. हालंकि उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक बॉलीवुड के फेमस एक्टर रितेश देशमुख ने दिया था. जी हां, अदिती को सबसे बड़ा ब्रेक-थ्रू रितेश देशमुख की फिल्म 'लय भारी' से मिला था. अदिती अपने किरदार के हिसाब से खुद को ढालना बखूबी जानती  हैं और वो अपने दमदार किरदार के लिए जानी जाती हैं. यह भी पढ़ें: जब इंटीमेट सीन्स की शूटिंग के दौरान त्रिधा चौधरी का हुआ था बुरा हाल, ‘आश्रम’ में अपनी बोल्डनेस से मचाया तहलका (When Tridha Choudhury Had a Bad Situation During the Shooting of Intimate Scenes, She Created Panic with Her Boldness in ‘Ashram’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अदिती का जन्म मुंबई में ही हुआ है, लेकिन उनके फैमिली बैकग्राउंड के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. अगर आप भी नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि अदिति एक दिग्गज फैमिली से आती हैं और उनके घर में एक से बढ़कर एक दिग्गज हैं. एक्टिंग में करियर बनाने से पहले अदिती एक एथलिट के तौर पर जानी जाती थीं. वो स्कूल और कॉलेज के दिनों में एक एथलीट थीं. उन्होंने एथलेटिक्स में महाराष्ट्र राज्य का नेतृत्व करते हुए 100 मीटर और 200 मीटर रेस में मेडल भी जीता है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सबसे पहले अगर उनके जीजा की बात करें तो मशहूर एक्टर मकरंद देशपांडे उनके जीजा जी हैं. अदिती ने अपने जीजा जी के साथ कई थिएटर शोज़ भी किए हैं. एक्ट्रेस के पिता सुधीर पोहनकर अपने जमाने के एक मशहूर मैराथन एथलीट रहे हैं, जबकि उनकी मां शोभा पोहनकर भी नेशनल लेवल की हॉकी प्लेयर रह चुकी हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अदिती की बहन और मकरंद देशपांडे की पत्नी निवेदिता पोहनकर एक जानी मानी स्क्रीनप्ले राइटर हैं. निवेदिता पृथ्वी थिएटर के लिए नाटक लिखती हैं. उनकी फैमिली की सबसे बड़ी मेंबर यानी अदिती की दादी सुशीला ताई पोहनकर एक मशहूर शास्त्रीय गायिका थीं, जो किराना घराने के लिए गाना गाती थीं. वहीं अदिती के चाचा अजय पोहनकर भी एक बेहतरीन क्लासिकल सिंगर हैं. यह भी पढ़ें: जब राधिका आप्टे ने साउथ के स्टार को मारा था ज़ोरदार थप्पड़, इस हरकत से एक्ट्रेस को आया था गुस्सा (When Radhika Apte Slapped a South Star, Actress was Angry Due to This Act)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अदिती सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी सिज़लिंग फोटोज़ फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. अदिती पोहनकर 'आश्रम' के अलावा वेब सीरीज़ 'शी' में  भी नज़र आ चुकी हैं, जिसमें उन्होंने एक कॉन्स्टेबल का किरदार निभाया था. 'शी' का दूसरा सीज़न 17 जून को रिलीज़ हो रहा  है.

Share this article

जब इंटीमेट सीन्स की शूटिंग के दौरान त्रिधा चौधरी का हुआ था बुरा हाल, ‘आश्रम’ में अपनी बोल्डनेस से मचाया तहलका (When Tridha Choudhury Had a Bad Situation During the Shooting of Intimate Scenes, She Created Panic with Her Boldness in ‘Ashram’)

वेब सीरीज़ 'आश्रम' का तीसरा सीज़न रिलीज़ हो चुका है. बॉबी देओल के 'आश्रम 3' में जहां ईशा गुप्ता अपनी बोल्डनेस को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं तो वहीं इस सीरीज़ में बबीता का किरदार निभाकर एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने भी काफी लोकप्रियता हासिल की है. सीरीज़ में त्रिधा चौधरी वैसे तो साड़ी में नज़र आई हैं, लेकिन रियल लाइफ में वो काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो असल ज़िंदगी में कितनी बोल्ड हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आश्रम के पहले सीजन में बॉबी देओल को त्रिधा के साथ जबरदस्ती करते दिखाया गया है, लेकिन दूसरे सीजन में त्रिधा यानी बबीता ने बाबा बने बॉबी देओल के साथ खूब रोमांस किया है. हालांकि इंटीमेट सीन्स को शूट करते समय डर के मारे एक्ट्रेस का बुरा हाल को गया था, बावजूद इसके त्रिधा अपनी बोल्डनेस से सीरीज़ में तहलका मचाने में कामयाब रही हैं. यह भी पढ़ें: कियारा आडवाणी से लेकर त्रिधा चौधरी तक, जब ओटीटी पर इन एक्ट्रेसेस ने अपने बोल्ड सीन्स से मचाया तहलका (From Kiara Advani to Tridha Choudhury, When These Actresses Created Panic with Their Bold Scenes on OTT)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि इंटीमेट सीन्स की शूटिंग के दौरान वो काफी डर गई थी और डर के मारे उनकी हालत खराब हो गई थी. हालांकि बाद में उन्हें सहज महसूस कराया गया, जिसके बाद उन्होंने कई इंटीमेट और बोल्ड सीन्स दिए. अपने बोल्ड और इंटीमेट सीन्स के चलते त्रिधा ने काफी सुर्खियां भी बटोरी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

त्रिधा कोलकाता की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई भी वहीं से की है. त्रिधा ने एमपी बिड़ला फाउंडेशन हायर सेकेंडरी स्कूल और स्कॉटिश चर्च कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है. इसके अलावा वो 'कोलकाता टाइम्स फ्रेश फेस 2011' का टाइटल भी अपने नाम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं उनका नाम टाइम्स ऑफ इंडिया की 'मोस्ट डिज़ायरेबल वुमन' की लिस्ट में भी शामिल है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस त्रिधा ने बंगाली और तेलुगु फिल्मों में भी खूब काम किया है. उनकी पहली फिल्म Mishawr Rawhoshyo साल 2013 में रिलीज़ हुई थी, जिसे श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. इसके बाद त्रिधा ने स्टार प्लस के सीरियल 'दहलीज' से छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत की. टीवी के इस सीरियल में काम करने के बाद त्रिधा ने साल 2017 में वेब सीरीज़ 'स्पॉटलाइट' में काम किया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

त्रिधा ने साल 2020 में अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज़ 'बंदिश बैंडिट्स' में भी काम किया है. यह वेब सीरीज़ दर्शकों को खूब पसंद आई थी, फिर आश्रम में बबीता का किरदार निभाकर वो दर्शकों के बीच काफी फेमस हो गईं. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'शमशेरा' में रणबीर कपूर के साथ नज़र आएंगी. यह भी पढ़ें: जब इन मशहूर एक्ट्रेसेस की प्राइवेट फोटोज़ हुईं थी लीक, मच गया था सोशल मीडिया पर बवाल (When Private Photos of These Famous Actresses Were Leaked, Created Ruckus on Social Media)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि त्रिधा चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 2.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. त्रिधा अपने फैन्स को अपनी ग्लैमरस और हॉट तस्वीरों के ज़रिए सरप्राइज़ करती रहती हैं.

Share this article