- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
astrology
Home » astrology

इस साल 5 जून से 5 जुलाई तक एक महीने में तीन ग्रहण पड़ने वाले हैं. ये ग्रहण 5 जून, 21 जून और 5 जुलाई को पड़ेंगे. इस बार एक महीने में तीन ग्रहण पड़ेंगे, जिनमें से दो चंद्र ग्रहण और एक सूर्य ग्रहण हैं. जहां तक भारत में ग्रहण के असर की बात है, 5 जून को और 5 जुलाई को जो चंद्र ग्रहण पड़ेगा, वो देशभर में कहीं दिखाई नहीं देगा, इसीलिए इन दोनों ग्रहण के दौरान सूतक काल और वधू पालन करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन 21 जून 2020 को पड़ने वाला सूर्यग्रहण साल का सबसे बड़ा ग्रहण है और ये सूर्यग्रहण जरूर इतिहास रचने वाला है, इसलिए इस ग्रहण के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी होनी जरूरी है. 21 जून 2020 को पड़ने वाला सूर्यग्रहण हमारे जीवन पर क्या प्रभाव डालने वाला है, इस ग्रहण से किन राशियों को क्या नुकसान और क्या लाभ होने वाला है, इसके बारे में हमने बात की ज्योतिष शिरोमणि पंडित राजेंद्रजी से. इस साल के सबसे बड़े सूर्यग्रहण के बारे में पंडित राजेंद्रजी हमें इस प्रकार विस्तार से पूरी जानकारी दी.
भारत में 21 जून को दिखेगा कंकण (चूड़ामणि) सूर्यग्रहण
कंकण (चूड़ामणि) सूर्यग्रहण 21 जून 2020 को सुबह से दोपहर तक संपूर्ण भारत में खंडग्रास के रूप में दिखाई देगा. उत्तरी राजस्थान, उत्तरी हरियाणा और उत्तराखंड में इस ग्रहण का परमग्रास 994 प्रतिशत रहेगा. 21 जून 2020 को पड़ने वाला सूर्यग्रहण भारत के अलावा दक्षिणी-पूर्वी यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, फिजी, अफ्रीका, हिंद महासागर, पूर्वी एशिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, चीन, वर्मा, फिलीपीन्स में दिखाई देगा. यह कंकण सूर्यग्रहण रविवार के दिन घटित हो रहा है, अतः इसे चूड़ामणि सूर्यग्रहण कहा जाता है. शास्त्रों में इस ग्रहण में स्नान-दान, जप-पूजा-पाठ आदि कार्यों का विशेष महत्व माना जाता है. पवित्र तालाबों, गंगा, हरिद्वार, प्रयागराज आदि पवित्र तीर्थस्थलों पर स्नानादि से विशेष पुण्यफल प्राप्त होता है.
सूर्यग्रहण 21 जून 2020 का समय
इस सूर्यग्रहण की अवधि- 5 घंटे 48 मिनट 03 सेकंड रहेगी
पृथ्वी पर इस कंकण सूर्यग्रहण का समय
ग्रहण प्रारंभ – सुबह 9 बजकर 15 मिनट 58 सेकंड
कंकण प्रारंभ- सुबह 10 बजकर 17 मिनट 45 सेकंड
परमग्रास (मध्य)- 12 बजकर 10 मिनट 04 सेकंड
कंकण समाप्त– दोपहर 2 बजकर 2 मिनट 17 सेकंड
ग्रहण समाप्त- 3 बजकर 4 मिनट 01 सेकंड
सूर्यग्रहण 21 जून 2020 का 12 राशियों पर होगा क्या असर?
सूर्यग्रहण 21 जून 2020 का यह ग्रहण मृगशिरा और आर्द्रा नक्षत्र मिथुन राशि में घटित होगा. दो तिथि पर गंड व वृद्धि पर भी होगा. लेकिन 21 जून 2020 को पड़ने वाला सूर्यग्रहण साल का सबसे बड़ा ग्रहण है और इसका हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा. आइए, हम आपको बताते हैं कि इस सूर्यग्रहण का किस राशि पर क्या असर होने वाला है.
1) मेष
धन के रास्ते खुलेंगे, लाभ होगा.
2) वृषभ
धन की हानि, पैसे से संबंधित चिंता उत्पन्न होगी.
3) मिथुन
दुर्घटना, चोट, भय, चिंता, कलह में वृद्धि हो सकती है.
4) कर्क
शारीरिक पीड़ा हो सकती है, वाहन से बचें.
5) सिंह
चिंता से राहत मिलेगी, नया कार्य मिलेगा.
6) कन्या
रोग बढ़ सकते हैं, कष्ट बढ़ेंगे.
7) तुला
संतान को कष्ट होगा, चिंता उत्पन्न होगी.
8) वृश्चिक
शत्रु बढ़ सकते हैं, बहस से बचें, धन लाभ होगा.
9) धनु
जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है, मानसिक चिंता बढ़ेगी.
10) मकर
गुप्त चिंता उभरेगी, शत्रु काम में बाधा डाल सकते हैं.
11) कुंभ
अधिक खर्च होगा, कार्य में परेशानी हो सकती है.
12) मीन
कार्य बढ़ेंगे, धन वृद्धि होगी, नए मकान के योग हैं.
सूर्यग्रहण 21 जून 2020 के दिन करें ये विशेष उपाय, होगी हर मनोकामना पूरी
सूर्यग्रहण 21 जून 2020 के दिन ये विशेष उपाय करने से आप आनेवाली मुसीबत से बच सकते हैं और अपनी हर मनोकामना पूरी कर सकते हैं. इसके लिए कांसे की कटोरी में घी भरकर उसमें चांदी का सिक्का डालकर अपना मुंह देखकर छायापात्र मंत्र पढ़ें. ग्रहण समाप्ति पर ब्राह्मण को वस्त्र, फल, दक्षिणा दान करें. ये उपाय करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है.
ग्रहण काल में क्या करें – क्या न करें
- जब ग्रहण प्रारंभ हो रहा हो, उस समय से पहले ही स्नान, जप, संकल्प आदि कर लें. मध्यकाल में होम, देव पूजा, पाठ, ग्रहण मोक्ष समीप होने पर दान तथा पूर्ण मोक्ष होने पर पुनः स्नान करना चाहिए.
- पका हुआ अन्न, कटी हुई सब्ज़ियां आदि ग्रहण काल में दूषित हो जाते हैं इसलिए ग्रहण काल शुरू होने से पहले ही इनका प्रयोग कर लें. तेल, घी, मक्खन, लस्सी, पनीर, अचार, चटनी, मुरब्बा में कुशा रखने से ये ग्रहण काल में दूषित नहीं होते हैं.
ग्रहण काल में गर्भवती महिलाएं क्या करें – क्या न करें
गर्भवती महिलाएं ग्रहण काल में सब्जी न काटें, पापड़ न सेंकें, गुस्से से बचना चाहिए. गर्भवती महिलाएं ग्रहण काल में सोएं नहीं. गर्भवती महिलाओं के अलावा वृद्ध, रोगी, बच्चे भोजन या दवाई का सेवन कर सकते हैं. इसमें कोई दोष नहीं है.
26 दिसंबर 2019 के सूर्यग्रहण के लिए पंडित राजेंद्र जी ने क्या भविष्यवाणी की थी और इस सूर्यग्रहण का आपकी राशि पर क्या असर होगा, जानने के लिए देखें ये वीडियो:
सूर्यग्रहण 21 जून 2020 का क्या होगा असर?
यह सूर्यग्रहण राहु और मंगल के नक्षत्र में होने के कारण अग्नि से भय, दुर्घटना, प्राकृतिक आपदाएं, राजनेताओं को कष्ट, भूकंप, सूखा जैसी विषम परिस्थितियां देखने को मिल सकती हैं. इसके अलावा आंदोलन, फसल को नुकसान, गायों के दूध में कमी, विश्व के राष्ट्र अध्यक्षों के बीच तनाव की स्थिति देखने को मिल सकती है. कपड़े के व्यापारी, फल-फूल का व्यापार करने वाले, लेखक, शराब पीने वाले लोगों के लिए ये ग्रहण शुभ नहीं है. यमुना के निकट के गांववासियों के लिए भी ये समय शुभ नहीं है.
शनि वक्री, गुरु वक्री, बुध वक्री, शुक्र वक्री
चार ग्रहों का वक्री होना, दो नक्षत्र पर ग्रहण, दो तिथियों पर ग्रहण, कुल मिलाकर 21 जून का ग्रहण जरूर कोई इतिहास बनाकर जाएगा. जनता सचेत रहे, जप, हवन, पूजा, ध्यान, सत्संग को प्राथमिकता दे, तो स्थिति ठीक हो सकती है. ईश्वर सबका कल्याण करें, सबकी रक्षा करें.
– कमला बडोनी
यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस से बचने के लिए करें ये घरेलू उपाय (10 Home Remedies To Avoid Coronavirus)

घर में लाल चींटियों (Red Ants) का आना अशुभ माना जाता है इसलिए हम सब घर में लाल चींटियां देखकर उन पर आटा या हल्दी डालकर उन्हें भगा देते हैं. क्या वाकई घर में लाल चींटियों का आना अशुभ होता है? घर में लाल चींटियां आने से क्या होता है, इसके बारे में बता रही हैं एस्ट्रो-टैरो एक्सपर्ट व न्यूमरोलॉजिस्ट मनीषा कौशिक.
आपने भी अपने घर में कभी न कभी लाल चींटियों को देखा ही होगा. जब बात बारिश के मौसम की आती है तो हम अक्सर अपने इर्दगिर्द घर के कोनो में, दरवाज़ों के किनारे, रसोई घर में इत्यादि जगहों पर चींटियों को पाते हैं. ऐसे में घर में चींटियों को देखते ही हम उन पर हल्दी या आता डालकर उन्हें भगा देते हैं. परन्तु क्या हम कभी यह सोचते हैं कि अचानक चींटियों का झुण्ड हमारे घर में क्यों आने लग गया है? अक्सर मौसम बदलते ही हम अपने घर में चींटियों का झुण्ड देखते हैं. परन्तु बेमौसम अचानक और बार-बार चींटियों का घर में या ऑफिस में दिखना क्या हमें कुछ इशारा करता है? क्या है चींटियों के आने की सच्चाई? घर में सामान्यतः दो प्रकार की चींटियां पाई जाती हैं- एक लाल चींटियां और दूसरी काली चींटियां.
घर में लाल चीटियों के आने से क्या होता है?
ऐसी मान्यता है कि चीटियों का संबंध हमारे ग्रहों में से शनि और राहु से होता है. चीटियों को शुभ-अशुभ मानने से जुड़ी एक कथा भी है. चींटी को श्रीहरि विष्णु का प्रतीक माना जाता है. ये तो हम सभी जानते हैं कि प्रह्लाद को मारने हेतु विभिन्न प्रकारों से सताया गया था. एक बार हिरण्यकश्यप ने कहा कि यदि हरि पर इतना विश्वास है, तो इस दहकते लोहे के खंबे से लिपटकर दिखाओ. ऐसे में प्रह्लाद ने जब अपने आराध्य श्री विष्णु को चींटी के रूप में उस लौह स्तंभ पर घूमते देखा, तो खुशी-खुशी उससे लिपट गए. तपता हुआ लौह स्तंभ शीतल हो गया. ऐसी मान्यता है कि चींटी रूपी नारायण को भोजन कराने से राहु एवं शनि के कोपों का शमन होता है. कई लोग ऐसा भी मानते हैं कि घर में लाल चीटियों का आना अशुभ होता है. साथ ही ऐसी भी मान्यता है कि चीटियों को आटा डालने से कर्ज़ से मुक्ति मिलती है.
घर में लाल चीटियों के आने से होता है ये
एस्ट्रो-टैरो एक्सपर्ट व न्यूमरोलॉजिस्ट मनीषा कौशिक के अनुसार, किसी भी जीव को शुभ-अशुभ से जोड़ना गलत है. लाल चींटियों को अशुभ मानने के पीछे ये वजह हो सकती है कि लाल चींटियों के काटने से बहुत तेज़ दर्द तो होता है और सूजन भी आ जाती है. चींटियां ज़्यादातर खाने की चीज़ों के आसपास ही आती हैं. पुराने ज़माने में लोगों की रसोइयां साधारण होती थीं. रसोई के बर्तन आदि खुले ही रहते थे. ऐसे में नमी के कारण चींटियां रसोई में और खाने की चीज़ों पर आ जाती थीं. काली चींटियां तो अपना भोजन लेकर बिलों में चली जाती थीं, लेकिन लाल चींटियां खाद्य पदार्थों को खराब करने के साथ ही तेज़ काटती भी थीं. लाल चींटियों के काटने के कारण ही उन्हें अशुभ संकेत से जोड़कर देखा जाता है.
यह भी पढ़ें: सपने में दांत टूटना देखने से क्या होता है? (Dream Analysis: Teeth Falling Out In Your Dream)

ज्योतिष के अनुसार, यदि आप अपने जीवन में इन बातों और नियमों को शामिल कर लेंगे, तो कोरोना वायरस के प्रकोप से बच सकते हैं. कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया पर भारी पड़ रहा है. कोरोना वायरस के प्रकोप से अब तक हज़ारों जानें जा चुकी हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप पर ज्योतिष क्या कहता है. ज्योतिष के अनुसार भारत और पूरा विश्व कोरोना वायरस के प्रकोप से कब मुक्ति पा सकेगा, ये जानने के लिए हमने बात की ज्योतिष शिरोमणि पंडित राजेंद्र जी से. पंडित राजेंद्र जी के अनुसार, कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए आपको अपने जीवन में कुछ बदलाव करने होंगे. उन्होंने हमें भारत और पूरे विश्व के कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के संभावित समय के बारे में भी बताया. आप भी जानिए, कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के उपाय.
26 दिसंबर 2019 के सूर्यग्रहण का असर
जैसा कि आपको पता ही होगा, 26 दिसंबर 2019 के सूर्यग्रहण था, जहां पर गुरु की राशि प्रभावित हुई थी. गुरु ग्रह भी निर्बल हो गये थे. आपने देखा होगा कि इसके बाद से देश में क्या-क्या परेशानियां आईं. 26 दिसंबर 2019 के सूर्यग्रहण के बाद से देश में मार-पीट, दंगे- फसाद होते रहे, मौसम में अचानक बदलाव होते रहे. और अब पूरे विश्व की तरह भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप छाया हुआ है.
प्रकृति ने हमें सुधरने का एक और मौक़ा दिया है
हम मानें या ना मानें, जब भी हम प्रकृति के साथ अति करते हैं, तो प्रकृति भी हमें सबक सिखा देती है, क्योंकि प्रकृति अपना संतुलन खुद बनाना जानती है. प्रकृति ने हमें कई इशारे दिए, ताकि हम संभल जाएं, सुधर जाएं. ग्लोबल वॉर्मिंग, पानी की कमी, सुनामी, भूकंप… प्रकृति के हर इशारे को नज़रअंदाज़ करते हुए हम गलतियां करते चले गए. रोज़ बाहर जाना, रोज़ बाहर खाना, हर रोज़ मनोरंजन, पब, बार, मॉल्स, सिनेमा हॉल्स… ज़िंदगी के लिए हमें यही चीज़ें ज़रूरी लगने लगी थीं, जिसके चलते हम अपने शरीर को चौबीस घंटे चलने वाली मशीन और अपने पेट को कचरे का डिब्बा बना दिया था. अपने घर को तो जैसे हमने धर्मशाला मान लिया था, जहां सिर्फ कुछ समय विश्राम करके हम ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने फिर बाहर निकल जाते थे. इस सुंदर धरती को हमने कंक्रीट का जंगल और केमिकल का अंबार बना दिया था. अब प्रकृति ने हमें सुधरने का एक और मौक़ा दिया है. आज हमारे पास खुद को बचाने का सिर्फ यही विकल्प है कि हम अपने घर में रहें, सफाई का ध्यान रखें, घर का सादा खाना खाएं, प्रकृति के इशारे को समझें, प्रकृति से एकाकार ही जाएं, योग, ध्यान और प्रार्थना करें. प्रकृति ने हमें एक बार फिर अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर दिया है. यदि हमने ये अवसर गंवा दिया, तो फिर हमें कोई नहीं बचा सकता, इसलिए समय के अनुसार खुद को बदलें और ज़िंदगी को खूबसूरत बनाएं.
26 दिसंबर 2019 के सूर्यग्रहण के लिए पंडित राजेंद्र जी ने क्या भविष्यवाणी की थी और इस सूर्यग्रहण का आपकी राशि पर क्या असर होगा, जानने के लिए देखें ये वीडियो:
ये 3 महीने हैं मुश्किल भरे
30 मार्च 2020 को गुरु ग्रह अपनी नीच राशि मकर में प्रवेश कर रहे हैं, जहां पर पहले से ही शनि देव और मंगल 22 मार्च को आए हुए हैं. शनि-मंगल की युति बनी हुई है, जिसे शुभ नहीं कह सकते. गुरु ग्रह को धर्म-अध्यात्म, विद्या, धन का बड़ा कारक ग्रह माना गया है और इस समय गुरु जैसा बड़ा ग्रह नीच राशि में जा रहा है, उस पर शनि-मंगल की युति चल रही है, ऐसे में इस समय को शुभ नहीं कह सकते हैं. इसके साथ ही बुध ग्रह भी अपनी नीच राशि में जा रहे हैं यानी 7 अप्रैल 2020 को मीन में जा रहे हैं. ये तीन महीने आर्थिक हानि से भरे होंगे, कई लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं. शेआर मार्केट पर भी इसका असर देखने को मिलेगा, व्यापारी वर्ग को शांति बनाए रखनी होगी और समझदारी दिखनी होगी, क्योंकि ये तीन महीने उनके लिए चिंताजनक हो सकते हैं. देश-विदेश में आर्थिक लेनदेन में कमी देखने को मिलेगी. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए 9 मई तक का समय इतना शुभ नहीं कह सकते हैं. इसके बाद समय कुछ हद तक सुधरेगा और लोग राहत की सांस ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस से बचने के लिए करें ये घरेलू उपाय (10 Home Remedies To Avoid Coronavirus)
ज्योतिष के अनुसार ये करेंगे तो बच सकते हैं कोरोना वायरस के प्रकोप से
ग्रह साफ़ इशारा कर रहे हैं कि आनेवाले समय में आपको शांति, समझदारी और धैर्य से काम लेना होगा, वरना आप डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं. प्रकृति भी इशारा कर रही है कि आप कहीं न कहीं सबकुछ भूलकर माया की चपेट में आ गये हैं, उस माया की चपेट से निकालने के लिए समाज के लिए यह एक सीख भी है कि हमें अपने समाज और प्रकृति पर ध्यान देना होगा. इसीलिए आप अगर देखें तो आज ज़िंदगी की रफ़्तार जैसे थम-सी गई है. प्रकृति ने हमें ये एक अच्छा समय दिया है, जहां हम कुछ पल ठहरकर ख़ुद से मिलें, ख़ुद को जानें, बाहर की दुनिया में न जाकर अपने भीतर की दुनिया में प्रवेश कर सकें. इस समय का लाभ उठाइए और अपने भीतर की शक्ति को जगाइए. अपने लिए, अपने परिवार के लिए और पूरे विश्व के लिए प्रार्थना कीजिए. नवरात्रि भी आ रही है, यह एक साधक के लिए अच्छा समय है, इस समय का लाभ उठाइए. आर्थिक मंदी के इस दौर में आप पूजा, ध्यान, साधना, हवन करके आध्यात्मिक रूप से धनवान ज़रूर बन सकते हैं.
कोरोना के प्रकोप से डरने की बजाय ख़ुद को सशक्त बनाइए, प्रकृति की शरण में जाइए और योग-ध्यान-प्रार्थना से जीवन को सार्थक बनाइए. यकीन मानिए, इस ठहराव के बाद एक बेहतरीन इंसान के रूप में जैसे आपका पुनर्जन्म हो जाएगा.
– कमला बडोनी

सपने में सिक्के देखने से क्या होता है? क्या आप जानते हैं सपने में सिक्के दिखने के शुभ-अशुभ संकेत? सपनों की दुनिया जितनी खूबसूरत है, उतनी ही निराली भी है. हम सपने में खुद को या हम से जुड़े लोगो को बहुत कुछ करते या बहुत-सी परिस्तिथियों में देखते हैं. हम अपने आप को या खुद से जुड़े लोगो को असंभव स्थितियों में देखते हैं, असंभव चीज़ें देखते हैं या कुछ ऐसा देखते हैं, जो असल ज़िंदगी में बिल्कुल भी साध्य ना हो. लेकिन इन परिस्थितियों व वस्तुओं को सपने में देखना हमारे जीवन पर काफी प्रभाव डालता है. सपने में सिक्के देखने से क्या होता है, इसके बारे में बता रही हैं एस्ट्रो-टैरो-न्यूमरोलॉजी-वास्तु व फेंगशुई एक्सपर्ट मनीषा कौशिक.
सपने में सिक्के देखने से क्या होता है?
कुछ सपने ऐसे होते हैं जो हमें ख़ुशी देते हैं, हमें सचेत करते हैं या हमें हमारे भविष्य के बारे में आगाह करते हैं. सपनों की दुनिया बहुत ही प्रभावशाली है, ये हमें हमारे आतंरिक विश्वास व क्षमताओं से रू-ब-रू कराकर हमें सतर्क करते हैं. सपने मानसिक चिंताओं से हमारा ध्यान भंग करने और हमारे मन के भय को खत्म करने में भी सहायक होते हैं.
ऐसे समझें सपनों के संकेत
आपके द्वारा देखे गए स्वप्न, चाहे वो शुभ फलदायी हों या अशुभ फलदायी, उनके द्वारा दिए गए संकेत को अवश्य समझें. विशेषज्ञों के अनुसार, कुछ सामान्य सपने अमूमन हम सभी देखते हैं, जैसे- ऊंचाई से गिरना, तेज़ दौड़ना, दांत टूटना, सिक्के देना या सिक्के मिलना आदि. इस तरह के सपने मनुष्य लगभग एक समान परिस्तिथियों से गुज़रते हुए देखता है. आइए, हम आपको कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताते हैं, जिन्हें देखकर मनुष्य खुश तो होता है, लेकिन ये नहीं समझ पाता कि ऐसे सपने देखना शुभ है या अशुभ. कई लोग अपने सपने के बारे में बताते हैं कि उन्होंने सपने में सिक्के देखे, सपने में सिक्के दिए या फिर सपने में सिक्के लिए. दरअसल, सिक्कों से जुड़े सपने, जो कई अलग-अलग परिस्तिथियों में देखे जाते हैं, उनका अर्थ भी परिस्तिथियों के अनुसार अलग-अलग होता है.
यह भी पढ़ें: जानें सोलह श्रृंगार के पीछे छिपे वैज्ञानिक तथ्य (Scientific Reasons Behind Solah Shringar)
कौन-से सिक्के देखने से क्या होता है?
आपने अपने सपने में किस धातु का सिक्का देखा है और उसका क्या अर्थ होता है? आइए, हम आपको बताते हैं:
1) सपने में चांदी के सिक्के देखना
अगर आपको सपने में चांदी के सिक्के दिखाई दें, तो ये चन्द्रमा को दर्शाता है. ऐसा सपना हमारे सहजबोध (इंट्यूशन) की तरफ इशारा करता है, जैसे- आप यदि किसी ऐसी अवस्था में हैं, जहां आप ये निश्चय नहीं कर पा रहे हैं कि ये करना सही होगा या वो करना. ऐसी स्थिति में आपको अपने सहजबोध (इंट्यूशन) की सुननी चाहिए.सपने में चांदी के सिक्के आपकी उलझन का उत्तर दर्शाते हैं.
2) सपने में सोने के सिक्के देखना
यदि आपको सपने में सोने के सिक्के दिखाई देते हैं, तो निराश ना हों. सपने में सोने के सिक्के दिखने का सीधा संबंध सूर्य से है. सूर्य सबसे अधिक ऊर्जावान है और सूर्य हमारे अंदर के उत्साह, जोश और उमंग की तरफ इशारा करता है. अगर आप किसी ऐसी परिस्तिथि में हैं, जहां आप ये निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि आपको यह कार्य करना चाहिए या नहीं, तो आप खुश हो जाइए. यह सपना आपको यही बता रहा है कि आप जो कार्य करने जा रहे हैं, वो आपके लिए बहुत ही शुभ और फलदायी होगा.
यह भी पढ़ें: दक्षिण दिशा की तरफ पैर करके क्यों नहीं सोना चाहिए? (Sleeping Positions: What Is The Best Direction And Position To Sleep In?)
3) सपने में तांबे के सिक्के देखना
तांबे के सिक्के ग्रह मंगल से संबंध रखते हैं. सपने में तांबे के सिक्के दिखने का मतलब है, उभारना, इलाज (हीलिंग). यदि आप सपने में खुद को किसी से तांबे के सिक्के लेते हुए देखते हैं, तो ये सपना आपके स्वास्थ्य की तरफ इशारा करता है. यह सपना यह बताता है कि आप जिस समस्या या बीमारी से जूझ रहे थे, अब आप उससे बाहर आ जाएंगे. साथ ही आने वाले समय में आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा.
4) सपने में मुद्रा (करेंसी) के सिक्के देखना
यदि आप सपने में मुद्रा (करेंसी) से जुड़े सिक्के देखते हैं यानी अपने देश की करेंसी के सिक्के देखते हैं, तो यह आपके आने वाले खर्चे या आने वाले मुनाफे की और संकेत करता है. यदि आपको सपने में कोई ये सिक्के दे, तो इसका मतलब है कि आपको आने वाले समय में कुछ न कुछ मुनाफा अवश्य ही होगा. इसी तरह यदि सपने में आप ये सिक्के किसी को देते हुए दिखते हैं, तो इसका अर्थ यह है कि आने वाले समय में आपको जो बड़ी आर्थिक हानि होने वाली थी, वो थोड़े से नुकसान से ख़त्म हो जाएगी. यानी आपका बड़ा घटा छोटे घाटे में टल जाएगा.
जानें जल्दी अमीर बनने के वास्तु टिप्स, देखें ये वीडियो:

नया साल शुरू होते ही हर कोई ये जानना चाहता है कि उसका आनेवाला साल कैसा गुज़रेगा. आप भी 2020 का अपना वार्षिक राशिफल ज़रूर जानना चाहते होंगे. आनेवाला साल आप सभी के लिए कैसा रहेगा, ये बता रही हैं एस्ट्रो-टैरो एक्सपर्ट व न्यूमरोलॉजिस्ट मनीषा कौशिक.
1) मेष
मेष राशिवालों के लिए वर्ष 2020 की शुरुआत नए अवसरों के साथ होगी. मई, जून, अक्टूबर और नवंबर महीने आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आएंगे. प्रॉपर्टी संबंधी रुके हुए काम किसी की मदद से पूरे होंगे. परिवारसहित विदेश में छुट्टियां मनाने का प्लान बनेगा.
हेल्थ
सेहत की दृष्टि से नया साल आपके लिए अच्छा रहेगा. सितंबर से नवंबर तक आपको एहतियात बरतने की ज़रूरत पड़ेगी. मानसिक और आध्यात्मिक मज़बूती के लिए पूजा-पाठ में ध्यान लगाएं.
करियर
यदि आप नौकरी बदलने का इंतज़ार कर रहे थे, तो मई और जून महीने आपके लिए शुभ रहेंगे. आईटी, मीडिया और टेक्नोलॉजी व्यवसाय से जुड़े लोगों को अंतर्राष्ट्रीय अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
रोमांस
विवाह योग्य लोगों के शादी के योग बन रहे हैं. प्रेमी जोड़े अपने रिश्ते की मंज़ूरी घरवालों से लेने की हिम्मत जुटा सकेंगे. जून और जुलाई महीने में आपसी समझदारी से काम लें.
लकी नंबर: 7
लकी कलर: लाल
गुड लक टिप: रोज़ाना नहाने के पानी में थोड़ा गंगाजल मिलाकर नहाएं.
2) वृषभ
वर्ष 2020 वृषभ राशिवालों के लिए हर तरह से शुभ और फलदायी रहेगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. नई प्रॉपर्टी या नया वाहन ख़रीदने के योग हैं. फरवरी, अप्रैल, जुलाई और अगस्त महीने शुभ और फलदायी रहेंगे.
हेल्थ
योग और प्राणायाम आपको स्ट्रॉन्ग बनाए रखेंगे. जनवरी और मई महीने में पाचन संबंधी समस्याओं से बचें. अपनी ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग करें और उसे अच्छे कामों में लगाएं.
करियर
फरवरी और जुलाई महीने में कार्यक्षेत्र में प्रशंसा के योग हैं. सीनियर के साथ बिगड़े हुए संबंध सुधरेंगे. मार्केटिंग और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े लोग जून महीने में ऑफिस पॉलिटिक्स से सतर्क रहें.
रोमांस
दांपत्य जीवन संतोषप्रद रहेगा. सिंगल लोग, जो शादी के बारे में सोच रहे हैं, उन्हें थोड़ा संयम से काम लेना चाहिए. जल्दबाज़ी में ग़लती करने से बचें. वृषभ राशिवाले जो लोग रिलेशनशिप में हैं, उन्हें परिवार के किसी सदस्य से सहायता मिलेगी.
लकी नंबर: 5
लकी कलर: लेमन
गुड लक टिप: हर बुधवार के दिन भिगोई हुई हरी मूंग पक्षियों को डालें.
3) मिथुन
वर्ष 2020 मिथुन राशि के जातकों के लिए कई सौग़ातें लेकर आया है, जिसमें प्रमुख नया मकान या वाहन है. नए साथी बनेंगे और क़रीबी मित्र या रिश्तेदार से कोई लाभकारी सौदा तय हो सकता है. अप्रैल, अगस्त और सितंबर महीने शुभ रहेंगे.
हेल्थ
आप सेहतमंद रहेंगे, लेकिन किसी बुज़ुर्ग सदस्य की सेहत की चिंता सताएगी. मानसिक शांति बनाए रखें. आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा में रुझान बढ़ेगा. अगस्त-सितंबर महीने में लंबे समय से चल रही किसी सेहत संबंधी समस्या से निजात मिलेगी.
करियर
कार्यक्षेत्र में आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का मौक़ा मिलेगा. नौकरी में स्थानांतरण की सूचना मिल सकती है. परेशान ना हों, ये स्थानांतरण काफ़ी रोचक और सफल रहेगा. सीनियर्स के साथ किसी महत्वपूर्ण यात्रा का हिस्सा बनेंगे. लेखकों व कवियों को महत्वपूर्ण पुरस्कार मिल सकता है.
रोमांस
मिथुन राशिवाले प्रेमियों के लिए यह वर्ष अच्छा साबित होगा. मई व जून महीने में दांपत्य जीवन में नोकझोंक से बचें, वरना बेवजह रिश्ते में तनाव आ सकता है. अजीब-सी चिड़चिड़ाहट कई बार माहौल ख़राब कर देती है, इसलिए सूझबूझ से काम लें.
लकी नंबर: 6
लकी कलर: गुलाबी
गुड लक टिप: गरीबों को हर मंगलवार मीठा बांटें.
यह भी पढ़ें: राशि के अनुसार चुनें करियर और पाएं सफलता (Astrology: The Best Career For Your Zodiac Sign)
4) कर्क
कर्क राशिवालों के लिए साल 2020 में धनलाभ संभव है. जनवरी, मार्च, अप्रैल और अक्टूबर महीने शुभ रहेंगे. गैजेट्स में निवेश करेंगे. प्रॉपर्टी के लिए सलाह लेकर ही कदम उठाएं. अप्रैल महीने से आर्थिक स्थिति में सुधार आना शुरू होगा. पढ़ाई में किसी की मदद आपके काफ़ी काम आएगी.
हेल्थ
हेल्थ इज़ वेल्थ- ये बात आपको इस साल ख़ुद से हर रोज़ कहनी चाहिए. मई-जून महीने में मौसम बदलने का असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है. आपको अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा, साथ ही नियमित व्यायाम भी करें. जिन लोगों को स्किन संबंधी प्रॉब्लम्स हैं, उन्हें घरेलू नुस्ख़ों से फ़ायदा होगा.
करियर
बिज़नेस में बनाए गए नए रिश्ते इस साल आगे चलकर ख़ूब मुनाफ़ा देंगे. मार्च और अप्रैल महीने में कोई नई योजना बनेगी, जिससे कार्यक्षेत्र में ज़्यादा समय देना होगा. सरकारी क्षेत्र में किसी वरिष्ठ अधिकारी की नाराज़गी झेलनी पड़ सकती है. अपना व्यवहार मधुर बनाए रखें.
रोमांस
अविवाहित लोगों को शादी के बंधन में बंधने के लिए मार्च और अप्रैल के महीने शुभ रहेंगे. पार्टनर के सपोर्ट से नए ़फैसले ले पाएंगे. सितंबर और नवंबर महीने में रूठना-मनाना चलता रहेगा. जीवनसाथी को उपहार देकर प्रसन्न करें. शादीशुदा लोग अगर फैमिली प्लानिंग करना चाहते हैं, तो फरवरी और मार्च के महीने शुभ रहेंगे.
लकी नंबर: 7
लकी कलर: पीच
गुड लक टिप: रोज़ाना पीने के पानी में तुलसी के कुछ पत्ते डाल दें.
5) सिंह
वर्ष 2020 सिंह राशि वालों के लिए कुछ नया करने और बहुत कुछ पाने का समय है. किसी निर्णय में माता-पिता की सलाह आपके काम आएगी. धन संबंधी मामलों के लिए यह साल महत्वपूर्ण रहेगा. कमीशन, रॉयल्टी से संबंधित लोगों को लाभ होने के संकेत हैं. मार्च, अप्रैल, सितंबर और अक्टूबर के महीने महत्वपूर्ण रहेंगे. प्रॉपर्टी ख़रीदने के लिए सितंबर महीना उपयुक्त रहेगा.
हेल्थ
आप अपनी सेहत को लेकर हमेशा सजग रहते हैं. सेहत को लेकर आपकी यही सजगता आपको फिट और ऊर्जावान बनाएगी. नियमित रूप से योग और व्यायाम आदि करते रहें. डायबिटीज़ और ब्लड प्रेशर से जूझ रहे लोगों को साल के मध्य राहत मिलेगी.
करियर
यह साल आपके लिए जोश और उत्साह से भरा रहेगा. सहकर्मियों से अच्छा सहयोग मिलने के संकेत मिल रहे हैं. अपनी मेहनत और लगन के कारण आप कार्यक्षेत्र में चर्चा में रहेंगे. प्रमोशन की संभावना मार्च या सितंबर में बनती नज़र आ रही है.
रोमांस
प्रेम संबंधों के लिए ये साल काफ़ी अच्छा रहेगा. आप अपने साथी को आकर्षित करने की कोशिश करेंगे. जीवनसाथी के साथ किसी ख़ूबसूरत जगह घूमने जा सकते हैं. ससुराल पक्ष से कोई ख़ुशख़बरी सुनने को मिलेगी.
लकी नंबर: 9
लकी कलर: लाल
गुड लक टिप: ज़रूरतमंदों को कंबल दान करें, लाभ होगा.
6) कन्या
वर्ष 2020 कन्या राशिवालों के लिए बहुत उत्साहवर्धक रहेगा. यदि प्रॉपर्टी ख़रीदने का विचार बन रहा है, तो अपने बजाय अपने परिवार में से किसी के नाम पर लें. बच्चों की ओर से कोई ख़ुशख़बरी सुनने को मिलेगी. धन संबंधी मामलों को लेकर इस साल सतर्क रहें. किसी भी तरह के फिज़ूलख़र्च से बचने की कोशिश करें.
हेल्थ
सेहत को लेकर यह साल लाभदायक रहेगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. नियमित व्यायाम कर वज़न को नियंत्रित करने में कामयाब रहेंगे. महिलाएं अपने लुक्स को लेकर अधिक सतर्क रहेंगी और कुछ नया ट्राई करने की कोशिश करेंगी.
करियर
करियर में चली आ रही परेशानियां दूर होंगी. कार्यक्षेत्र में कोई सहयोगी आपकी सहायता करेगा. कोई नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यह साल आपके लिए काफ़ी अच्छा है. इस काम में परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. इंजीनियरिंग और लॉ से जुड़े लोगों को अच्छी नौकरी मिलने के योग हैं. आमदनी बढ़ने के योग अप्रैल और सितंबर महीने में नज़र आ रहे हैं.
रोमांस
प्रेम संबंधों के लिए यह साल अच्छा है. अपने साथी के साथ इस समय का आनंद लें. कहीं अच्छी जगह घूमने जाने का मौक़ा मिल सकता है. ऐसा मौक़ा मिले तो ज़रूर जाएं और दिल खोलकर इस समय का आनंद उठाएं. जीवनसाथी की तरफ़ से प्रेम की अभिव्यक्ति को महसूस करेंगे. प्रेमियों के लिए प्रेम संबंधों में सुधार के साथ परिणय सूत्र में बंधने के योग बन रहे हैं.
लकी नंबर: 3
लकी कलर: पीला
गुड लक टिप: ज़रूरतमंद को दूध का दान करें.
यह भी पढ़ें: अपनी राशि के अनुसार कौन सा रत्न पहनें जिससे हो भाग्योदय (Zodiac Birthstones: Gemstones You Should Wear According To Your Zodiac Sign)
7) तुला
तुला राशिवाले वर्ष 2020 में ख़ुशियों के साथ प्रवेश करेंगे. फरवरी से मई तक वो समय है, जिसका आपको कब से इंतज़ार था. रुके हुए काम बनेंगे. किसी प्रभावशाली इंसान से मुलाक़ात होगी, जो आपके प्रोफेशनल ग्राफ़ को बढ़ाने में मदद करेगा. किसी को उधार देने से बचें. विदेश में रहनेवाले रिश्तेदारों से मिलने का मौक़ा मिलेगा. परिवार में कोई जश्न मनाया जा सकता है.
हेल्थ
सेहतमंद रहने के लिए सकारात्मक सोचें. मार्च व सितंबर में न केवल स्वास्थ्य की चिंता रहेगी, बल्कि दवाइयों पर ख़र्च भी हो सकता है. अपने आहार पर विशेष ध्यान दें. योगाभ्यास स्वास्थ्य में सुधार लाएगा. नकारात्मक सोच से बचें.
करियर
नया ऑफिस खरीदने के लिए मार्च और दिसंबर महीने शुभ रहेंगे. धन संबंधी मामलों के लिए यह साल लाभदायक रहेगा. ख़र्चों को लेकर ज़्यादा चिंतित ना हों, धनलाभ के योग बन रहे हैं. आधुनिक संचार माध्यमों का सहारा लेना फ़ायदेमंद साबित होगा. कारोबार में लाभ के योग बने हुए हैं. सेल्स से जुड़े लोगों को कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है. किसी सीनियर से रिश्ते और क़रीब होंगे.
रोमांस
प्रेम संबंधों के लिए यह साल अच्छा रहेगा. अपने व्यक्तित्व से किसी को अपनी तरफ़ आकर्षित करने में क़ामयाब होंगे. दांपत्य जीवन में संतोष बना रहेगा. प्रेमी युगलों के लिए सितंबर महीना परीक्षा की घड़ी साबित हो सकता है. जीवनसाथी की भावनाओं को सम्मान देना लाभकारी होगा.
लकी नंबर: 2
लकी कलर: लाल
गुड लक टिप: लाल कपड़े और बेसन के लड्डू का दान करें.
8) वृश्चिक
वर्ष 2020 में किसी समस्या से परेशान होने की बजाय ख़ुश रहना सीखिए. आप जिस किसी काम में लगे हुए हैं, उसमें संतुष्टि का ग्राफ़ बढ़ता जाएगा. आमदनी में बढ़ोतरी की संभावना है. जनवरी, मार्च, अप्रैल और सितंबर के महीने आपके लिए लाभप्रद रहेंगे. घर में किसी सदस्य की नाराज़गी से उदास हो सकते हैं, परंतु बाद में सब ठीक हो जाएगा.
हेल्थ
सेहत को लेकर किसी की दी गई सलाह आपके काफ़ी काम आएगी. सेहतमंद रहने के लिए योग करें और ध्यान लगाएं. योग और ध्यान लगाने से आध्यात्मिकता की तरफ़ झुकाव होगा. गला, कान, नाक से संबंधित समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं, लापरवाही से बचें.
करियर
करियर के लिए साल अच्छा है. कार्यक्षेत्र में अपनी मेहनत के चलते सीनियर्स का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे. कार्यक्षेत्र में अपनी सफलता पर गर्व महसूस करेंगे. कार्यक्षेत्र में एकाग्रता के साथ धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है. किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है. बिगड़े हुए काम सुधरने के योग बन रहे हैं.
रोमांस
प्रेमी या प्रेमिका के साथ विदेश यात्रा के योग भी बनते दिख रहे हैं. साल के आख़िर में जिन्हें सच्चे प्यार की तलाश है, उनकी तलाश पूरी होगी. प्रेम संबंध में मधुरता बनी रहेगी. प्रेमी युगल के विवाह की तारीख़ तय हो सकती है.
लकी नंबर: 5
लकी कलर: हरा
गुड लक टिप: घर में पानी के लीकेज से बचें. निगेटिव एनर्जी से बचने के लिए बाथरूम में समुद्री नमक रखें.
9) धनु
वर्ष 2020 आपके लिए मिला-जुला फल देनेवाला साबित होगा. मार्च से जुलाई तक आप कार्यक्षेत्र में व्यस्त रहेंगे. साल के मध्य से आर्थिक स्थिति में सुधार होना शुरू होगा. आपकी राय किसी परिवारजन के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी. यात्रा के दौरान अजनबियों से सतर्क रहें. प्रॉपर्टी के मामलों में कोई ठोस नतीजा सामने आ सकता है.
हेल्थ
यह वर्ष सेहत के लिहाज़ से अच्छा साबित होगा, हालांकि मानसिक तनाव से बचने की ज़रूरत है. लंबे समय से चल रही दवाई बंद होने की संभावना है. लंबी यात्रा पर अकेले सफ़र करने से बचें. नियमित व्यायाम करने से सेहत में सुधार आएगा.
करियर
जुलाई और अगस्त महीने लाभ देनेवाले साबित होंगे. आपकी मेहनत रंग लाएगी. कार्यक्षेत्र में प्रबल क्षमता का प्रदर्शन करना होगा, तभी आय बढ़ेगी और कुछ सार्थक बात बन पाएगी. कारोबारियों को कार्य के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है, जो सफल साबित होगी.
रोमांस
दांपत्य जीवन में ख़ुशहाली बनी रहेगी, हालांकि मीठी नोकझोंक भी चलती रहेगी. प्रेमी जोड़ों के लिए अच्छा समय है. वाद-विवाद से बचें, ताकि पारिवारिक माहौल ख़ुशनुमा बना रहे. नवविवाहित जोड़े अपनी आगे की प्लानिंग में व्यस्त रहेंगे.
लकी नंबर: 9
लकी कलर: नीला
गुड लक टिप: घर से निकलते समय अपने इष्ट देव के दर्शन करके ही निकलें.
यह भी पढ़ें: सीखें हस्तरेखा विज्ञान: जीवन रेखा से जानें अपने जीवन के रहस्य (Learn Palmistry: How Your Life Line Can Predict Your Life)
10) मकर
यह वर्ष आपके लिए नए अवसर लेकर आएगा या कहें कि वर्ष 2020 आपका भाग्य उदय करनेवाला साबित होगा. हां, कई जगहों पर आपको थोड़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत होगी. जुलाई से सितंबर तक का समय आपके हक़ में दिखाई देता है, इसलिए कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना हो, तो ये समय आपके लिए फलदायी साबित होगा. प्रॉपर्टी संबंधी लेनदेन किसी वरिष्ठ की निगरानी में ही करें.
हेल्थ
इस साल आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें, ताकि आप स्वस्थ बने रहें. हालांकि परिवार के किसी सदस्य की सेहत चिंता का विषय बन सकती है. जिम जॉइन करने के फ़ायदे हैं, लेकिन आप अच्छे ट्रेनर की देखरेख में ही जिम जॉइन करें. दवाइयों में कोई भी शॉर्टकट ना लें. मौसमी बीमारियों को घरेलू नुस्ख़ों से ठीक किया जा सकता है.
करियर
कारोबारियों के लिए यह वर्ष किसी वरदान से कम नहीं. वर्ष 2020 आपको आय के नए अवसर देगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए कार्यक्षेत्र में तऱक्क़ी की संभावनाएं बढ़ेंगी. अपनी योग्यता से कार्यक्षेत्र में नया मुक़ाम हासिल कर पाएंगे.
रोमांस
जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का विचार बन सकता है. जीवनसाथी की तलाश कर रहे लोगों की तलाश पूरी होगी. प्रेमी जोड़े विवाह के बंधन में बंध सकते हैं. नवविवाहितों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
लकी नंबर: 3
लकी कलर: स़फेद
गुड लक टिप: शनिवार के दिन शनि मंदिर में तेल दान करें.
11) कुंभ
वर्ष 2020 कुंभ राशिवालों के लिए मिलाजुला रहेगा. कभी एक साथ कई ख़ुशियां दस्तक देंगी, तो कभी लगेगा कि एक टेंशन के साथ एक फ्री मिल रही है. समस्याओं को ख़ुद पर हावी ना होने दें. जून महीने में घर में कोई अच्छा समाचार मिल सकता है. कोई पैतृक संपत्ति आपके नाम हो सकती है. नवंबर के महीने में कोई लंबी यात्रा करने से बचें. अपने ज़रूरी दस्तावेज़ों को संभालकर रखें.
हेल्थ
इस साल आपको स्वस्थ रहने का दृढ़ निश्चय करना होगा. बाहर का खाना आपकी सेहत में गिरावट ला सकता है. मई और अगस्त महीने में सेहत पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है. किसी और का तनाव आप ना लें. रोज़मर्रा की हेल्थ प्रॉब्लम्स से बचने के लिए होमियोपैथी का सहारा ले सकते हैं.
करियर
स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों को कोई उपलब्धि प्राप्त हो सकती है.
इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के कारोबार से जुड़े लोगों को पैसे के लेनदेन में एहतियात बरतने की ज़रूरत होगी. कॉम्पिटीशन की तैयारी कर रहे छात्रों को अच्छा रिज़ल्ट मिल सकता है. सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को विदेश जाकर काम करने का मौक़ा मिल सकता है.
रोमांस
पारिवारिक ज़िम्मेदारी बढ़ सकती है. रोमांस में सहजता और प्रेम की लालसा बनी रहेगी. दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा. आप अपने जीवनसाथी को कोई उपहार भी भेंट कर सकते हैं. आप में से कुछ के किसी पुराने प्रेमी से मुलाक़ात के संयोग बन रहे हैं. जीवनसाथी का भावनात्मक सहयोग चिंताओं को दूर करने में सफल होगा.
लकी नंबर: 4
लकी कलर: ऑरेंज
गुड लक टिप: गले में चांदी की चेन पहनना शुभ रहेगा.
12) मीन
वर्ष 2020 मीन राशिवालों के सपनों का साल है. पिछले साल की हुई मेहनत अब रंग लाएगी. शारीरिक स्फूर्ति के साथ कार्यक्षेत्र में सफलता के योग बने हुए हैं. प्रॉपर्टी के लंबित मामले इस वर्ष सुलझ सकते हैं. जनवरी, फरवरी, अगस्त और सितंबर महीने आपके लिए काफ़ी शुभ साबित होंगे. घर ख़रीदने के बदले किसी कमर्शियल प्रॉपर्टी में निवेश मुना़फे को बढ़ाएगा.
हेल्थ
स़िर्फ काम में ही व्यस्त न रहें, अपने मनोरंजन के लिए भी समय निकालें. किसी डायटीशियन की सलाह से जल्दी ही एक्स्ट्रा वज़न कम कर पाएंगे. अप्रैल के महीने में स्वास्थ्य को लेकर असहजता और उलझन महसूस होगी. किसी साथी का साथ आपको लगातार सैर करने में मदद करेगा.
करियर
नौकरीपेशा लोगों के लिए नया साल नए अवसर लेकर आएगा. हालांकि यह वर्ष भागदौड़वाला रहेगा. कारोबारियों को नए अनुबंध मिलेंगे, पर उन्हें पूरा करने के लिए आपको भरपूर मेहनत करनी होगी. सरकारी नौकरीपेशा लोगों के लिए स्थानांतरण के योग बने हुए हैं. पॉलिटिक्स में रुचि रखनेवालों की मुलाक़ात किसी अनुभवी व्यक्ति से हो सकती है.
रोमांस
परिवार में किसी रिश्तेदार का आना आपके रोमांस को प्रभावित कर सकता है. मार्च से मई तक रोमांस के लिए अच्छा समय है. नवदंपति कहीं घूमने जा सकते हैं. प्रेमी जोड़ों को अनैतिकता से बचना चाहिए, लिव इन रिलेशनशिप सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी ला सकता है.
लकी नंबर: 10
लकी कलर: मैरून
गुड लक टिप: किसी धर्मस्थल पर चने की दाल का दान करें.

26 दिसंबर 2019 के सूर्यग्रहण यानी इस साल के आखिरी सूर्यग्रहण का आपकी राशि पर क्या असर होगा, ये आप भी ज़रूर जानना चाहते होंगे. ग्रहण का प्रभाव हर राशि पर अलग-अलग पड़ता है इसलिए हर राशि के लोगों को इसके लिए उपाय भी अलग-अलग करने होते हैं. सभी बारह राशियों पर सूर्यग्रहण का क्या असर होगा और ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए उन्हें क्या उपाय करने होंगे ये बता रहे हैं ज्योतिष व वास्तु एक्सपर्ट पंडित राजेंद्र जी.
* 26 दिसंबर 2019 का सूर्यग्रहण धनु राशि में पड़ रहा है इसलिए धनु राशि वालों को ग्रहण काल में बहुत संभलकर रहना होगा.
* 26 दिसंबर 2019 का सूर्यग्रहण सुबह 8 बजे से 10.50 तक रहेगा यानी ग्रहणकाल 3 घंटे 12 मिनट का होगा. सूतक 25 दिसंबर की रात 8.17 बजे से शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: राशि के अनुसार चुनें करियर और पाएं सफलता (Astrology: The Best Career For Your Zodiac Sign)
* सूतक काल से ग्रहण काल तक भोजन करना, पानी पीना, शौच आदि वर्जित माना जाता है. हां, गर्भवती महिलाएं, बीमार और बुजुर्ग लोग, छोटे बच्चों के लिए ये नियम नहीं हैं.
* ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए खाना, पानी, घी, पनीर, गीली चीज़ों में कुशा डाल दें.
* इस सूर्यग्रहण में सात राशियां ज्यादा प्रभावित होंगी.
* ग्रहण काल में सही उपाय कर के ग्रहण के प्रभाव से बचा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: अपनी राशि के अनुसार कौन सा रत्न पहनें जिससे हो भाग्योदय (Zodiac Birthstones: Gemstones You Should Wear According To Your Zodiac Sign)
* इस ग्रहण काल में देश में आपदाएं आ सकती हैं.
* यह सूर्यग्रहण देश की राजनीति में भी उथल-पुथल ला सकता है.
सभी बारह राशियों पर 26 दिसंबर 2019 के सूर्यग्रहण का क्या असर होगा और ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए उन्हें क्या उपाय करने होंगे, जानने के लिए देखें ये वीडियो:

बुद्धि से हम बड़े से बड़ा काम भी चुटकियों में कर सकते हैं और बुद्धिहीन व्यक्ति को राजा से रंक बनने में देर नहीं लगती. हमारी हथेली की मस्तिष्क रेखा हमारी बुद्धि और पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ कहती है. हस्तरेखा विज्ञान द्वारा हथेली की रेखाओं को पढ़ा जा सकता है और अपने भविष्य को आसानी से बदला जा सकता है. ज्योतिष व वास्तु एक्सपर्ट पंडित राजेंद्र जी से सीखें हस्तरेखा विज्ञान (Learn Palmistry) और जानें अपनी मस्तिष्क रेखा के रहस्य.
यदि आपको हस्तरेखा विज्ञान की समझ है, तो आप अपना और दूसरों का हाथ देखकर भविष्य आसानी से बता सकते हैं. मस्तिष्क रेखा देखकर व्यक्ति की बुद्धि और पर्सनैलिटी के बारे में आसानी से पता किया जा सकता है. ज्योतिष व वास्तु एक्सपर्ट पंडित राजेंद्र जी बता रहे हैं मस्तिष्क रेखा के 10 गूढ़ रहस्य, जैसे-
1) मस्तिष्क रेखा व्यक्ति की बुद्धि के बारे में क्या बताती है.
2) मस्तिष्क रेखा से व्यक्ति के स्वभाव यानी पर्सनैलिटी के बारे में क्या जाना जा सकता है.
3) मस्तिष्क रेखा यदि बिल्कुल सीधी हो तो क्या होता है.
4) मस्तिष्क रेखा और जीवन रेखा आपस में जुड़ी हों और फिर आगे अपनी-अपनी दिशा में आगे बढ़ें, तो क्या होता है.
5) मस्तिष्क रेखा और जीवन रेखा के बीच यदि दूरी हो तो क्या होता है.
यह भी पढ़ें: सीखें हस्तरेखा विज्ञान: हृदय रेखा से जानें अपनी पर्सनैलिटी और लव लाइफ के बारे में (Learn Palmistry: Heart Line Tells A Lot About Your Personality And Love Life)
6) मस्तिष्क रेखा यदि झुकी हुई हो तो क्या होता है.
7) मस्तिष्क रेखा यदि ऊपर की तरफ बढ़े तो क्या होता है.
8) मस्तिष्क रेखा में यदि द्वीप बने तो क्या होता है.
9) कोई रेखा यदि मस्तिष्क रेखा को काटे तो क्या होता है.
10) हस्तरेखा यदि सही न हो, तो उसके लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सीखें हस्तरेखा विज्ञान: जीवन रेखा से जानें अपने जीवन के रहस्य (Learn Palmistry: How Your Life Line Can Predict Your Life)
सीखें हस्तरेखा विज्ञान: हथेली में मस्तिष्क रेखा देखकर अपनी बुद्धि और पर्सनैलिटी के बारे में जानने के लिए देखें वीडियो:

ज्योतिषशास्त्र (Astrology) के अनुसार हमारी राशि (Zodiac) का हमारे जीवन पर बहुत गहरा असर होता है. हमारी आदतें, व्यवहार, रहन-सहन… हर चीज़ पर हमारी राशि और राशि ग्रह का असर होता है. अतः हमें यदि अपनी राशि के बारे में पता है, तो हम अपना भविष्य (Future) आसानी से जान सकते हैं, ये भी जान सकते हैं कि हम कौन-से करियर (Career) या व्यवसाय (Profession) में तरक्की करेंगे. यदि आप भी अपने या अपने बच्चों के करियर के चुनाव को लेकर दुविधा में हैं, तो यह लेख आपके बहुत काम आ सकता है. किस राशि वाले कौन-से करियर या व्यवसाय में सफलता पा सकते हैं, ये जानने के लिए हमने बात की काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट डॉ. माधवी सेठ से. आप भी डॉ. माधवी सेठ के बताए करियर चुन सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपनी सही राशि मालूम होनी चाहिए. आप भी अपनी राशि के अनुसार चुनें करियर और पाएं सफलता.
राशि के अनुसार जानें कौन-से करियर व व्यवसाय में तरक्की करेंगे आप
1) मेष राशि वाले कौन-से करियर व व्यवसाय में तरक्की करेंगे (Aries- Career According Your Zodiac Sign)
2) वृषभ राशि वाले कौन-से करियर व व्यवसाय में तरक्की करेंगे (Taurus- Career According Your Zodiac Sign)
3) मिथुन राशि वाले कौन-से करियर व व्यवसाय में तरक्की करेंगे (Gemini- Career According Your Zodiac Sign)
4) कर्क राशि वाले कौन-से करियर व व्यवसाय में तरक्की करेंगे (Cancer- Career According Your Zodiac Sign)
यह भी पढ़ें: अपनी राशि के अनुसार कौन सा रत्न पहनें जिससे हो भाग्योदय (Zodiac Birthstones: Gemstones You Should Wear According To Your Zodiac Sign)
5) सिंह राशि वाले कौन-से करियर व व्यवसाय में तरक्की करेंगे (Leo- Career According Your Zodiac Sign)
6) कन्या राशि वाले कौन-से करियर व व्यवसाय में तरक्की करेंगे (Virgo- Career According Your Zodiac Sign)
7) तुला राशि वाले कौन-से करियर व व्यवसाय में तरक्की करेंगे (Libra- Career According Your Zodiac Sign)
8) वृश्चिक राशि वाले कौन-से करियर व व्यवसाय में तरक्की करेंगे (Scorpio- Career According Your Zodiac Sign)
यह भी पढ़ें: वार्षिक राशिफल 2019: जानें कैसा रहेगा वर्ष 2019 आपके लिए (Yearly Horoscope 2019: Astrology 2019)
9) धनु राशि वाले कौन-से करियर व व्यवसाय में तरक्की करेंगे (Sagittarius- Career According Your Zodiac Sign)
10) मकर राशि वाले कौन-से करियर व व्यवसाय में तरक्की करेंगे (Capricorn- Career According Your Zodiac Sign)
11) कुंभ राशि वाले कौन-से करियर व व्यवसाय में तरक्की करेंगे (Aquarius- Career According Your Zodiac Sign)
12) मीन राशि वाले कौन-से करियर व व्यवसाय में तरक्की करेंगे (Pisces- Career According Your Zodiac Sign)
यह भी पढ़ें: सीखें हस्तरेखा विज्ञान: जीवन रेखा से जानें अपने जीवन के रहस्य (Learn Palmistry: How Your Life Line Can Predict Your Life)

सभी पैरेंट्स की ख़्वाहिश होती है कि उनके बच्चों की शादी सही उम्र और समय पर हो जाए, लेकिन कभी-कभी किसी ग्रह या नक्षत्र के कारण बात बनते-बनते रह जाती है, जिससे परिवार में काफ़ी तनाव रहता है, ऐसे में आप ये उपाय करके उन वैवाहिक दोषों को दूर कर सकते हैं. क्या हैं वो उपाय बता रहे हैं पंडित राजेंद्रजी दुबे.
जन्म कुंडली में दिए गए योग के अनुसार, विवाह का विचार मुख्य रूप से सप्तम भाव से किया जाता है. इस भाव से ही शादी के अलावा वैवाहिक जीवन से जुड़ी अन्य बातें, पति-पत्नी के आपसी संबंध, जुड़ाव, रिश्तों में मज़बूती आदि पर चिंतन-मनन किया जाता है. आइए, इससे जुड़े उपायों के बारे में जानते हैं.
– शनि की प्रतिकूल स्थिति से भी विवाह में बाधा आती है. शनि के कारण आनेवाली बाधा को दूर करने के लिए प्रत्येक शनिवार को शिव लिंग पर काले तिल अर्पित करना चाहिए.
– शनिवार को काले कपड़े में साबुत उड़द, लोहा, काला तिल और साबुन बांधकर दान करने से भी लाभ मिलता है.
– गुरू की स्थिति अनुकूल नहीं होने पर भी विवाह में देरी होती है. गुरू को अनुकूल बनाने के लिए गुरूवार के दिन पीला वस्त्र धारण करना चाहिए. चने की दान, केला, हल्दी एवं केसर का सेवन लाभप्रद होता है.
– जिन विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवाह नहीं हो पा रहा है, उनको उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित कमरे में रहना चाहिए. इससे विवाह के लिए रिश्ते आने लगते हैं. उस कमरे में उन्हें सोते समय अपना सिर हमेशा पूर्व दिशा में रखना चाहिए.
– किसी कन्या की शादी हो रही हो तो उसमें अपनी क्षमता एवं श्रद्धा के अनुसार गुप्तदान करना भी बहुत फायदेमंद होता है. इससे जल्दी शादी होती है तथा वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है, लेकिन दान की चर्चा कभी भी किसी से न करना चाहिए.
– गुरुवार को वट वृक्ष, पीपल, केले के वृक्ष पर जल अर्पित करने से विवाह बाधा दूर होती है.
– गुरुवार को विवाह योग्य लड़की को तकिए के नीचे हल्दी की गांठ पीले कपड़े में लपेटकर रखनी चाहिए.
– यदि लड़का या लड़की पीपल की जड़ में लगातार 13 दिन तक जल चढ़ाते हैं, तो विवाह से संबंधित परेशानियां दूर हो जाती हैं.
– जिस युवती की शादी में अड़चनें आ रही हों, उसे घर की वायव्य दिशा में सोना चाहिए.
– अविवाहित लड़के/लड़की को ऐसे कमरे में नहीं रहना चाहिए, जहां अधूरा काम किया हो यानी कमरे के पेंट, मरम्मत आदि का काम अधूरा पड़ा हो या जिस कमरे में बीम लटका हुआ दिखाई देता हो.
– कई बार ऐसा भी होता है कि कोई युवक या युवती शादी के लिए राजी नहीं होते हैं, तो उनके कमरे की उत्तर दिशा की ओर क्रिस्टल बॉल कांच की प्लेट में रखें.
– जिन विवाह योग्य युवक-युवतियों की शादी नहीं हो रही हो, उनके कमरे, बेडरूम व दरवाज़े का रंग गुलाबी, हल्का पीला या ब्राइट व्हाइट रंग का होना चाहिए. इससे स्थितियों में बदलाव आएगा.
यह भी पढ़ें: न्यूली मैरिड के लिए मॉडर्न ज़माने के सात वचन (7 Modern Wedding Vows For Newly Married)
– इसके अलावा उन्हें अपने कमरे में पूर्वोत्तर दिशा में वॉटर फाउंटेन रखना चाहिए.
– कुंआरी कन्याएं शीघ्र विवाह के लिए गुरुवार का व्रत करें. साथ ही केले के पेड़ के नीचे बैठकर बृहस्पति मंत्र के पाठ की एक माला का जाप करें.
– यदि कुंडली में प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, द्वादश स्थान में मंगल स्थित है, तो जातक को मंगली योग होता है. इस योग के होने से शादी में देरी, शादी के बाद कपल्स में मतभेद, वाद-विवाद आदि समस्याएं होती हैं.
– इससे बचने के लिए मंगली युवक या युवती मंगलवार का व्रत करें.
– मंगल मंत्र का जाप करें और घट विवाह करें.
– सप्तम में शनि स्थित होने से भी शादी-ब्याह में परेशानियां आती हैं.
– इसके लिए ‘शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का जाप करें.
– साथ ही शमी की लकड़ी, घी, शहद व मिश्री से हवन करें. अजब-ग़ज़ब टोटके
– योग्य दूल्हे की प्राप्ति के लिए बालकांड का पाठ करना श्रेयस्कर होता है.
– जब बेटी के पिता लड़केवालों से शादी की बात करने जाएं, तो बेटी बाल खुले रखे, तब तक जब तक पिता लौटकर घर न आ जाएं.
– जो माता-पिता यह सोचते हैं कि उनकी बहू सुंदर व बुद्धिमान हो, तो वे गुरुवार व रविवार को बेटे के नाख़ून काटकर किचन में चूल्हे पर जला दें.
– बेटी की शादी हो जाने के बाद विदाई के समय एक लोटे में गंगाजल, थोड़ी-सी हल्दी और एक सिक्का डालकर बेटी के सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर उसके आगे फेंक दें. उसका वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा.
– ऊषा गुप्ता
यह भी पढ़ें: शादी है जन्मों का साथ, क्यों आउटडेटेड लगने लगी है ये बात? (Why Concept Of Timeless Marriage Is Getting Outdated?)

यदि आपका विवाह नहीं हो रहा है तो करें ये उपाय और दूर करें वैवाहिक दोष. कई बार अन्य कारणों के अलावा वैवाहिक दोषों के कारण भी शादी होने में देरी होती है. ऐसे में यह ज़रूरी हो जाता है कि इन दोषों का सही समय पर उपाय कर लिया जाए. यदि आपका विवाह नहीं हो रहा है तो करें पंडित राजेंद्रजी दुबे के बताए हुए अचूक उपाय.
जन्म कुंडली में दिए गए योग के अनुसार, विवाह का विचार मुख्य रूप से सप्तम भाव से किया जाता है. इस भाव से ही शादी के अलावा वैवाहिक जीवन से जुड़ी अन्य बातें, पति-पत्नी के आपसी संबंध, जुड़ाव, रिश्तों में मज़बूती आदि पर चिंतन-मनन किया जाता है. आइए, इससे जुड़े उपायों के बारे में जानते हैं.
यदि आपका विवाह नहीं हो रहा है तो करें ये 20 उपाय:
1) जिन विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवाह नहीं हो पा रहा है, उनको उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित कमरे में रहना चाहिए. इससे विवाह के लिए रिश्ते आने लगते हैं. उस कमरे में उन्हें सोते समय अपना सिर हमेशा पूर्व दिशा में रखना चाहिए.
2) गुरुवार को विवाह योग्य लड़की को तकिए के नीचे हल्दी की गांठ पीले कपड़े में लपेटकर रखनी चाहिए.
3) यदि लड़का या लड़की पीपल की जड़ में लगातार 13 दिन तक जल चढ़ाते हैं, तो विवाह से संबंधित परेशानियां दूर हो जाती हैं.
4) जिस युवती की शादी में अड़चनें आ रही हों, उसे घर की वायव्य दिशा में सोना चाहिए.
5) अविवाहित लड़के/लड़की को ऐसे कमरे में नहीं रहना चाहिए, जहां अधूरा काम किया हो यानी कमरे के पेंट, मरम्मत आदि का काम अधूरा पड़ा हो या जिस कमरे में बीम लटका हुआ दिखाई देता हो.
यह भी पढ़ें: विवाहित महिलाएं मंगलसूत्र क्यों पहनती हैं? (Why Do Indian Married Women Wear Mangalsutra)
6) कई बार ऐसा भी होता है कि कोई युवक या युवती शादी के लिए राजी नहीं होते हैं, तो उनके कमरे की उत्तर दिशा की ओर क्रिस्टल बॉल कांच की प्लेट में रखें.
7) जिन विवाह योग्य युवक-युवतियों की शादी नहीं हो रही हो, उनके कमरे, बेडरूम व दरवाज़े का रंग गुलाबी, हल्का पीला या ब्राइट व्हाइट रंग का होना चाहिए. इससे स्थितियों में बदलाव आएगा.
8) इसके अलावा उन्हें अपने कमरे में पूर्वोत्तर दिशा में वॉटर फाउंटेन रखना चाहिए.
9) कुंआरी कन्याएं शीघ्र विवाह के लिए गुरुवार का व्रत करें.
10) गुरुवार के दिन व्रत करने के साथ ही केले के पेड़ के नीचे बैठकर बृहस्पति मंत्र के पाठ की एक माला का जाप करें.
यह भी पढ़ें: चूड़ियां पहनने के 5 धार्मिक और वैज्ञानिक लाभ (Why Do Indian Women Wear Bangles-Science Behind Indian Ornaments)
11) यदि कुंडली में प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, द्वादश स्थान में मंगल स्थित है, तो जातक को मंगली योग होता है. इस योग के होने से शादी में देरी, शादी के बाद कपल्स में मतभेद, वाद-विवाद आदि समस्याएं होती हैं.
12) इससे बचने के लिए मंगली युवक या युवती मंगलवार का व्रत करें.
13) मंगल मंत्र का जाप करें और घट विवाह करें.
14) सप्तम में शनि स्थित होने से भी शादी-ब्याह में परेशानियां आती हैं.
15) इसके लिए ङ्गशं शनैश्चराय नम:फ मंत्र का जाप करें.
16) साथ ही शमी की लकड़ी, घी, शहद व मिश्री से हवन करें.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ का रत्न प्रेम: क्या रत्न चमकाते हैं इनकी क़िस्मत? (10 Bollywood Celebrities And Their Lucky Astrological Gemstones)
अजब-ग़ज़ब टोटके:
17) योग्य दूल्हे की प्राप्ति के लिए बालकांड का पाठ करना श्रेयस्कर होता है.
18) जब बेटी के पिता लड़केवालों से शादी की बात करने जाएं, तो बेटी बाल खुले रखे, तब तक जब तक पिता लौटकर घर न आ जाएं.
19) जो माता-पिता यह सोचते हैं कि उनकी बहू सुंदर व बुद्धिमान हो, तो वे गुरुवार व रविवार को बेटे के नाख़ून काटकर किचन में चूल्हे पर जला दें.
20) बेटी की शादी हो जाने के बाद विदाई के समय एक लोटे में गंगाजल, थोड़ी-सी हल्दी और एक सिक्का डालकर बेटी के सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर उसके आगे फेंक दें. उसका वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा.
– ऊषा गुप्ता

सही क्लच और हैंड बैग (How To Choose Right Clutch And Hand Bag) का चुनाव करना बहुत ज़रूरी है. हर फंक्शन में कम्प्लीट लुक के लिए बेस्ट आउटफिट की तरह बेस्ट क्लच और हैंड बैग का सिलेक्शन बेहद ज़रूरी है. कैसे चुनें सही क्लच और हैंड बैग हर फंक्शन के लिए? आइए, हम आपको बताते हैं.
कैसे चुनें सही क्लच और हैंड बैग हर फंक्शन के लिए?
* गोल्डन और सिल्वर कलर का क्लच अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें. ये ज़्यादातर आउटफिट्स के साथ मैच हो जाते हैं.
* ब्लैक कलर का क्लच भी रखें. इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ जब चाहें कैरी कर सकती हैं.
कैसे चुनें सही क्लच और हैंड बैग हर फंक्शन के लिए?
* यदि आप कॉलेज स्टूडेंट हैं, तो यंग लुक के लिए स्लिंग क्लच का चुनाव करें. ये काफ़ी स्टाइलिश नज़र आता है.
* इंडियन वेयर के साथ स्लिक, सैटिन, ब्रोकेड आदि फैब्रिक से बने ब्राइट कलर के क्लच भी अच्छे लगते हैं.
* आजकल बोल्ड एंड ब्राइट कलर के क्लच फैशन में हैं, इसलिए अपने क्लच कलेक्शन में रेड, ग्रीन, पिंक, पर्पल, ब्लू जैसे ब्राइट कलर के क्लच भी रख सकती हैं.
* साड़ी, सलवार-कमीज़, लहंगा-चोली, अनारकली जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ ज़रदोज़ी, कुंदन, मोती, डायमंड जड़े ज्वेल्ड क्लच कैरी करें.
(Astrology: Which Colour To Wear What Day)
किस दिन कौन-सा रंग पहनना है शुभ? जानने के लिए देखें वीडियो:

क्या आप जानते हैं कि आपकी हथेली का रंग आपके भविष्य और भाग्य के बारे में बहुत कुछ बता देता है. आपकी हथेली का रंग, हथेली की रेखाओं का रंग (Palmistry) आदि देखकर आप ये जान सकते हैं कि आपका भाग्य और भविष्य कैसा है. हथेली का रंग और भविष्य का क्या कनेक्शन है? बता रहे हैं पंडित राजेंद्र जी.
हथेली के रंग से जानें अपना भविष्य जानने के लिए देखें ये वीडियो: