- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
autumn winter bridal dresses
Home » autumn winter bridal dresses

टॉप 10 विंटर स्पेशल ब्राइडल वेयर (Winter Special Bridal Ware) आपके बहुत काम आ सकते हैं अगर आपकी शादी विंटर में हो रही है. जी हां, आपकी शादी यदि विंटर में हो रही है, तो आपको शादी का लहंगा और कपड़े ख़रीदते समय मौसम का ख़ास ध्यान रखना होगा. ऐसे में टॉप 10 विंटर स्पेशल ब्राइडल वेयर आपके बहुत काम आ सकते हैं.
टॉप 10 विंटर स्पेशल ब्राइडल वेयर
टॉप 10 विंटर स्पेशल ब्राइडल वेयर आपको ब्राइडल वेयर ख़रीदने में मदद करेंगे, ताकि विंटर में भी आप बेस्ट ब्राइडल वेयर ख़रीद सकें और नज़र आएं ब्यूटीफुल ब्राइड.
1) शादी का लहंगा ख़रीदते समय वेल्वेट फैब्रिक को प्राथमिकता दें. वेल्वेट का लहंगा रॉयल भी नज़र आएगा और आपको ठंड से भी बचाएगा.
2) लहंगे का ब्लाउज़ हाई नेक और फुल स्लीववाला सिलवाएं. ये स्टाइलिश भी लगेगा और सर्द मौसम में आपको विंटर सेफ भी रखेगा.
3) शादी के लहंगे के साथ लेयरिंग दुपट्टे का कॉन्सेप्ट ट्राई करें. ये आपको डिफरेंट लुक देगा और ठंड से भी बचाएगा.
4) लहंगे के साथ लॉन्ग जैकेट पहनकर आप स्टाइलिश नज़र आएंगी और ठंड से भी बच जाएंगी.
5) अपने ट्रूज़ो कलेक्शन में भी फुल स्लीववाले चूड़ीदार ड्रेस, लॉन्ग गाउन, अनारकली आदि आउटफिट्स को शामिल करें.
6) सेमी इंडियन लुक पाने के लिए चूड़ीदार और कुर्ती के साथ कोट पहनें.
7) यदि आप अपनी शादी में साड़ी पहनना चाहती हैं, तो वेल्वेट, सिल्क, ऑर्गेंज़ा आदि फैब्रिक को प्राथमिकता दें.
8) अपनी वेडिंग साड़ी के साथ फुल स्लीव ब्लाउज़ या फुलस्लीव कॉर्सेट पहनकर पाएं न्यू लुक.
9) वेडिंग साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप साड़ी के साथ टर्टलनेकवाली एम्बेलिश्ड फुल स्लीव टी-शर्ट या नेहरू नेकवाला ब्लाउज़ पहन सकती हैं.
10) वेडिंग साड़ी के साथ लॉन्ग जैकेट पहनकर भी आप सुपर स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं.
– Photo Courtesy: Lakme Fashion Week
देखें टीवी एक्टर्स हुनर हाली और मयंक गांधी का वेडिंग लुक (Wedding Look Of TV Actors Hunar Hali And Mayank Gandhi)