- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Avika Gor Shares Bold Blue ...
Home » Avika Gor Shares Bold Blue ...

‘बालिका वधु’ फेम अविका गोर ने हाल ही में ब्लू बिकिनी में अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई. उनकी इस सिज़लिंग और हॉट फोटो पर उनके बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. आइए, हम भी देखते हैं-
छोटे परदे के लोकप्रिय सीरियल ‘बालिका वधु’ में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाली एक्ट्रेस अविका गोर ने अपनी एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वे ब्लू बिकिनी पहने हुए पूल साइड पर लेटी हैं. अविका गौर की इस तस्वीर ने इंटरनेट पर आग लगा दी है.
पूल साइड पर ब्लू बिकिनी पहनकर लेटी हुई इस बोल्ड और ब्यूटीफुल तस्वीर ने उनके फैंस का दिल चुरा लिया है. वे जमकर अविका की इस तस्वीर को लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं.
फोटो में अविका गोर खूबसूरत पहाड़ों से घिरे हुए स्विमिंग पूल के किनारे पर बने फ्लोर पर लेटी हुई है. फोटो के साथ अविका ने कैप्शन में सनफ्लॉवर इमोटिकॉन डाला है.
अविका इस बोल्ड और ब्यूटीफुल तस्वीर पर उनके बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी ने बहुत प्यारा कमेंट किया है.
मिलिंद ने अविका के ब्लू बिकिनी की तारीफ करते हुए कमेंट किया, “तुम एक सुंदर आत्मा हो, मेरा प्यार. मुझे तुम पर गर्व है! जरा देखो तो.”
एक्ट्रेस अविका गोर ने अपने कई इंटरव्यू और सोशल मीडिया पोस्ट में अपने में आए इस जबर्दस्त बदलाव का श्रेय अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी को दिया है. इसमें कोई शक नहीं है कि अविका और मिलिंद दोनों हो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और इसका सबूत 11 नवंबर, 2020 को मिला, जब अविका ने अपने दोनों के साथवाली खूबसूरत तस्वीरें के साथ लंबा पत्र सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
पिछले साल अविका ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने फैट टू फिट की जर्नी पूरी करते हुए अपना जबर्दस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया था. उनकी वह तस्वीर भी काफी चर्चा में थी. अब अविका ने जो तस्वीर साझा की है, उसमें वे पूल के किनारे ब्लू बिकिनी में सुन बाथ लेती हुई देखी जा सकती है. उनकी यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है,
अपने जबर्दस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन साथ-साथ अविका गोर रोडीज फेम मिलिंद चंदवानी के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी सुर्ख़ियों में रही. अविका मिलिंद के साथ अपनी फोटोज़ सोशल मीडिया शेयर करती रहती हैं.