- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Avinash mishra is reason
Home » Avinash mishra is reason

छोटे पर्दे के सीरियल ‘पोरस’ में सिकंदर का किरदार निभाने वाले एक्टर रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) की निज़ी ज़िंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. ख़बरों की मानें तो सीरियल ‘पोरस’ के सिकंदर का अपनी गर्लफ्रेंड शीना बजाज से ब्रेकअप हो गया है और इस ब्रेकअप की वजह जिस शख्स को माना जा रहा है वो कोई और नहीं, बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड के को-स्टार अविनाश मिश्रा हैं.
टीवी का यह कपल पिछले 5 साल से रिलेशनशिप में था और दोनों शादी की प्लानिंग भी कर रहे थे, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों का रिश्ता काफ़ी मुश्किल दौर से गुज़र रहा था. आलम तो यह था कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी और अब दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं. बताया जा रहा है कि रोहित ने शीना को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ब्लॉक और अनफॉलो कर दिया है.
ख़बरों की मानें तो ‘मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव’ की इस एक्ट्रेस की अपने को-स्टार अविनाश मिश्रा से बढ़ती नज़दीकियों ने दोनों के रिश्ते में काफ़ी दरार पैदा कर दी. जब रोहित को गर्लफ्रेंड शीना और उनके को स्टार अविनाश के बीच अफेयर की भनक लगी, तो वो शीना से बेहद नाराज़ रहने लगे. यहां तक कि रोहित ने उनके फोन का जवाब देना भी बंद कर दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित अपने ब्रेकअप को लेकर काफ़ी सीरियस हैं. उधर शीना भी इस रिश्ते को बचाने से ज़्यादा अपने करियर पर फोकस करने में लगी हुई हैं. हालांकि अपने अफेयर की ख़बरों पर शीना की दलील है कि अपने को-स्टार से बात करने का यह मतलब नहीं है कि आपका उसके साथ अफेयर चल रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि वो और अविनाश सिर्फ़ एक अच्छे दोस्त और को स्टार हैं.
यह भी पढ़ें: किन्नर बहू यानी रूबीना दिलैक की मेहंदी का फर्स्ट लुक