- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Ayushman Khurana’s Wife
Home » Ayushman Khurana's Wife

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी (Wife) ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) की मुश्कि़लें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही हाल ही में ताहिरा कैंसर (Cancer) का इलाज (Treatment) कराकर काम पर लौटी थीं और अब फिर उन्हें कैंसर डिटेक्ट (Cancer Detect) हुआ है. इस ख़बर से न केवल ताहिरा के पति आयुष्मान और उनका परिवार टेंशन में आ गया है, बल्कि फैंस भी काफ़ी परेशान हैं. दोबारा कैंसर डिटेक्ट होने की जानकारी ताहिरा ने ख़ुद सोशल मीडिया पर दी.
उन्होंने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा कि जब कैंसर का पता चलता है तो इसी तरह हम कैंसर को बाहर का रास्ता दिखाने की कोशिश करते हैं. कैंसर से गुजरना बहुत चुनौतीपूर्ण है. लेकिन अगर मैं इस दौर से नहीं गुजरती तो शायद मुझे अपने अंदर की ताक़त का पता नहीं चल पाता, जो मेरे हिसाब से हर किसी के पास होती है और मुसीबत के वक़्त हमें इसका पता चलता है. जैसा मैंने पहले कहा, कि हमें अपनी ज़िंदगी का हीरो ख़ुद बनना चाहिए, मेरा एक पक्का विश्वास है कि हमारे जीवन में बाधा इसलिए आती है, ताकि हम उसका सामना करके उसे हराएं और पहले से और ज़्यादा अच्छे व ताक़तवर बन जाएं. मेरे साथ भी एेसा ही हुआ. मेरा अपग्रेडेड वर्ज़न (पहले से ज़्यादा ताक़तवार और मज़बूत) स्टेज 1 कैंसर से जूझ रहा है. कीमोथेरेपी के 12 सेशन होने हैं जिनमें 6 हो चुके हैं और 6 बाकी हैं. मैं आधी लड़ाई जीत चुकी हूं और आधी उन लोगों के लिए लड़ना चाहती हूं जो इससे गुजर रहे हैं.
बता दें कि आयुष्मान और ताहिरा ने साल 2011 में शादी की थी. दोनों बचपन के दोस्त थे. शादी से पहले पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया है. ताहिरा पेशे से एक लेखिका हैं. उन्होंने Promise नाम से एक किताब लिखी है. आयुष्मान ने एक बयान में कहा था, ‘मैं खुश हूं क्योंकि वह डिस्चार्ज हो गई है. अब मुझे राहत मिली है. इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन अब वह ठीक हैं.”
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

हालांकि काफी पहले उड़ते-उड़ते यह ख़बर आई थी कि आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने जब अपने पति को यामी गौतम (Yami Gautam) के साथ इंटेंस सीन करते हुए देखा तो उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगा, लेकिन उसके बाद बात आई-गई हो गई. इस बारे में न तो किसी ने आयुष्मान से कोई सवाल किया और न हीं उन्होंने इस पर कोई चर्चा की.
लेकिन हाल ही में आपनी आगामी फिल्म अंधाधुंध के प्रोमोशन के दौरान इंटरटेंमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में आयुष्मान काफ़ी अच्छे मूड में थे और उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की. आयुष्मान ने स्वीकार किया कि उनकी शादी ख़तरे में पड़ गई थी. उन्होंने माना कि फिल्म विकी डोनर में यामी के साथ हॉट सीन्स को लेकर उनकी बीवी ताहिरा कंफर्टेबल नहीं थीं और हमारी रिश्ता बुरे दौर से गुजर रहा था. जैसे ही विकी डोनर हिट हुई. मेरी मांग बढ़ गई और मेरी प्रोफेशनल लाइफ पटरी पर दौड़ने लगी, पर मेरी पर्सनल लाइफ बुरी तरह लड़खड़ा गई. मेरी पत्नी इन सभी चीज़ों के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी. उसने मुझसे साफ-साफ कहा कि उसे स्क्रीन पर किसिंग सीन बिल्कुल पसंद नहीं है.
लेकिन ताहिरा मेरे प्रोफेशन को अच्छी तरह समझती है. वो बहुत मैच्योर है. हमारी शादी बहुत कम उम्र में हुई थी और तब मैं काफी नासमझ था और हमारी लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज थी. ताहिरा शादी के बाद बहुत समय तक चंडीगढ़ में रहा करती थी. लेकिन मुझे इस बात की ख़ुशी है कि अब हमारा रिश्ता काफ़ी अच्छा है. हर रिश्ते को समय लगता है. जब हम अपने पार्टनर को समय देते हैं तो वह सुरक्षित महसूस करता है.
आपको बता दें कि आयुष्मान और ताहिरा पहली बार टीन एज़ में ट्यूशन क्लासेज़ में मिले थे और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. हालांकि इस बात को स्वीकार करने में उन्हें समय लगा. उनकी शादी को 8 साल हो गए हैं और उनके विराजवीर और वरुष्का नामक दो बच्चे भी हैं.
ये भी पढ़ेंः बधाई हो, नीना गुप्ता 59 में हुई प्रेग्नेंट? (Badhai Ho! Neena Gupta Pregnant At 59)
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.