- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Ayushman shares Tahira̵...
Home » Ayushman shares Tahira's photo

आज ‘वर्ल्ड कैंसर डे’ (World Cancer Day) है. इस मौके पर अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने कैंसर (Cancer) का इलाज करा रही अपनी पत्नी (Wife) ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) के लिए एक इमोशनल पोस्ट किया है. आयुष्मान ने पत्नी की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो जींस पहनकर खड़ी हैं और पीठ पर ऑपरेशन का निशान दिख रहा है, जिस ऑपरेशन से उनके ब्रेस्ट को निकाला गया था. बता दें, ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) है.
आयुष्मान लिखते हैं- ”पा ले तू ऐसी फतेह, समंदर तेरी प्यास से डरे. ताहिरा ये लाइन तुम्हारे लिए है. तुम्हारा निशान खूबसूरत है. लाखों लोगों को उनकी लड़ाई लड़ने के लिए ऐसे ही प्रेरणा दो.’
ताहिरा ने भी अपनी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
View this post on InstagramA post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap) on
ताहिरा ने लिखा कि आज वर्ल्ड कैंसर डे है और आज मेरा दिन है. हैप्पी वर्ल्ड कैंसर डे. आशा है कि यह कोई इस दिन को इसी तरह सेलिब्रेट करे. ताकि इस बीमारी से जुड़े डर को कम किया जा सके. हम इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैला सकें और हर परिस्थिति में ख़ुद से प्यार कर सकें. मैं अपने सभी दाग और निशान को गले लगाती हूं और इसे सम्मान के रूप में देखती हूं. कोई भी चीज़ परफेक्ट नहीं होती. सच्ची खुशी ख़ुद को स्वीकार करने में ही होती है. यह मेरे लिए बहुत मुश्किल था. लेकिन यह पिक्चर मेरा निर्णय था, मैं सेलिब्रेट करना चाहती थी, बीमारी को नहीं, बल्कि मैंने जिस तरह इसे स्वीकार किया.
हाल ही में ताहिरा कश्यप ने कुछ ऐसा किया है, जो कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए एक बड़ी प्रेरणा है. दरअसल, मुंबई में लैक्मे फैशन वीक को दौरान हर एक्टर और एक्ट्रेस ने फैशन का जलवा दिखाया. वहीं शॉर्ट फिल्म डायरेक्टर ताहिरा ने स्टेज ज़ीरो कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद भी रैंप वॉक किया. कैंसर के ट्रीटमेंट के साथ इस तरह से पूरे आत्मविश्वास के साथ रैंप वॉक करना किसी के लिए भी बेहद मुश्किल हैं.
ताहिरा का यह लुक और जज़्बा देखने लायक था. बता दें कि ताहिरा के पति आयुष्मान को अपने जन्मदिन के दौरान मालूम हुआ कि उनकी पत्नी ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं. उस समय ताहिरा ब्रेस्ट कैंसर के ज़ीरो स्टेज पर थीं. लेकिन दोबारा उनका कैंसर बढ़ गया.
ये भी पढ़ेंः आलिया से ब्रेकअप के बारे सिद्धार्थ ने कहा ये (Sidharth Malhotra Speaks On His Breakup With Alia Bhatt)