- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
ayushmann khurrana
Home » ayushmann khurrana

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड एक ऐसे एक्टर हैं जो काफी प्रतिभाशाली हैं, उन्होंने फिल्मों में दमदार भूमिकाओं के दम पर दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आयुष्मान की ज्यादातर फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. वो इंडस्ट्री के खूब पढ़े-लिखे एक्टर भी हैं, जिन्होंने अपनी पढ़ाई से कोई समझौता नहीं किया. ग्रैजुएशन करने के बाद उन्होंने जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री की है. इस बात से तो अधिकांश लोग वाकिफ हैं कि उन्होंने साल 2012 में यामी गौतम के साथ फिल्म ‘विक्की डोनर’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. आज हम आपको एक्टर से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प वाकया बताने जा रहे हैं, जब सरेआम एक लड़की ने आयुष्मान खुराना से एक ऐसी डिमांड कर दी थी, जिसे सुनकर एक्टर शर्म से पानी-पानी हो गए थे.
डायरेक्टर शूजित सरकार की फिल्म ‘विक्की डोनर’ हिट रही और आयुष्मान खुराना देखते ही देखते स्टार बन गए. इस फिल्म के बाद एक्टर ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. विक्की डोनर के बाद आयुष्मान की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इज़ाफा हुआ. एक बार तो उनकी एक फीमेल फैन ने मॉल में उनसे खुलेआम स्पर्म डोनेट करने की मांग कर दी. उस वक्त आयुष्मान के साथ उनकी मां भी मौजूद थीं, लिहाजा लड़की की बात सुनकर एक्टर शर्म से पानी-पानी हो गए थे. यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के लिए दिया था ऑडिशन, इस वजह से डेली सोप में नहीं की एक्टिंग (Ayushmann Khurrana Auditioned for ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’, Because of This He Did Not Act in Daily Soap)
आपको बता दें कि ‘रोडीज’ के सेकेंड सीज़न का विनर बनने के बाद आयुष्मान के लिए एक्टिंग में करियर बनाना काफी आसान हो गया था, लेकिन उन्होंने अपना करियर दिल्ली में एक एफएम चैनल से रेडियो जॉकी के तौर पर किया था. रेडियो जॉकी के तौर पर काम करने के बाद उन्होंने एमटीवी के कई टीवी शोज़ में काम किया और इन शोज़ की बदौलत उन्हें लोगों के बीच काफी पॉपुलैरिटी मिली.
बताया जाता है कि एमटीवी के कई शोज़ करने के बाद उन्होंने टीवी के कई सीरियल्स के लिए ऑडिशन्स भी दिए थे, लेकिन उन्हें ज्यादातर टाइम रिजेक्शन का ही सामना करना पड़ा. उनके द्वारा दिए गए ऑडिशन्स में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल भी शामिल था. हालांकि उन्होंने जब इस सीरियल के लिए ऑडिशन दिया था, तब तक उनका सिलेक्शन आरजे के लिए हो गया था, ऐसे में उन्होंने इस शो को करने से इनकार कर दिया.
आयुष्मान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वो अक्सर अपनी फोटोज़ व वीडियो फैन्स के साथ शेयर करते हैं. एक्टर से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट जानने को उनके फैन्स बेताब रहते हैं और उनकी हर पोस्ट को काफी पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है.
आयुष्मान ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें ‘विक्की डोनर’ के बाद ‘दम लगाकर हईशा’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘अंधाधुन’, ‘बधाई हो’, ‘आर्टिकल 15’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्में शामिल हैं. यह भी पढ़ें: विदेश में शूटिंग के दौरान किसी और की बांहों में दिखे विकी कौशल, तस्वीर देखकर कैटरीना ने कहा- तुम्हें इजाज़त है (Vicky Kaushal Finds Love In Someone Else While Shooting In Croatia, Katrina Kaif Reacts ‘YOU’RE ALLOWED’)
बहरहार, एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘डॉक्टर जी’ और ‘एन ऐक्शन हीरो’ जैसी फिल्मों में लीड रोल में नज़र आएंगे. जंगली पिक्चर्स की कॉमेडी फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में रकुल प्रीत सिंह, शेफाली शाह और शीबा चड्ढा जैसे कलाकार नज़र आएंगे.

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का नाम बॉलीवुड के उन टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार है, जिनका फिल्मी सफर काफी मज़ेदार रहा है. वो एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने छोटे पर्दे पर सफलता हासिल करने के बाद बड़े पर्दे का रुख किया. ‘रोडीज’ के सेकेंड सीज़न का विनर बनने के बाद आयुष्मान के लिए एक्टिंग में करियर बनाना काफी आसान हो गया था. इस रियलिटी शो में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने साल 2012 में आई फिल्म ‘विक्की डोनर’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा. इस फिल्म में उनके अपोज़िट यामी गौतम नज़र आई थीं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने एकता कपूर के हिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्होंने एक खास वजह से इस डेली सोप में एक्टिंग न करने का मन बना लिया.
आरजे और टीवी होस्ट के तौर पर अपने करियर का आगाज़ करने वाले आयुष्मान खुराना ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक समय ऐसा था जब उन्होंने डेली सोप में एक्टिंग करने का मन बना लिया था और बालाजी टेलीफिल्म्स के शो के लिए ऑडिशन दिया था. हालांकि एक्टर ने बताया कि उन्हें याद नहीं है कि उन्होंने ये ऑडिशन ‘कसौटी ज़िंदगी की’ के लिए दिया था या फिर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’के लिए दिया था.
ऑडिशन देने के बावजूद इस डेली सोप में एक्टिंग न कर पाने की वजह बताते हुए एक्टर ने कहा कि दरअसल, जब मैंने शो के लिए ऑडिशन दिया था, तब तक मेरा सिलेक्शन आरजे के लिए हो गया था. ऐसे में मैंने कास्टिंग डायरेक्टर से कहा कि मैं आरजे के लिए जा रहा हूं, इसलिए इस टीवी शो में एक्टिंग नहीं कर पाउंगा. आयुष्मान खुराना के इनकार करने के बाद यह रोल पुल्कित सम्राट को मिल गया. पुल्कित ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था और इस डेली सोप में उन्होंने लक्ष्य वीरानी का किरदार निभाया था.
विक्की डोनर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान खुराना ‘दम लगा के हईशा’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘बधाई हो’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘बाला’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर चुके हैं.
हाल ही में उनकी फिल्म ‘अनेक’ रिलीज़ हुई है. इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा जेडी चक्रवर्ती, एंड्रिया केविचुसा, मनोज पाहवा और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकारों ने काम किया है. डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की यह फिल्म पूर्वोत्तर भारत में रहने वाले लोगों पर आधारित है.
गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना जल्द ही जंगली पिक्चर्स की कॉमेडी फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में नज़र आएंगे. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, शेफाली शाह और शीबा चड्ढा जैसे कलाकार नज़र आएंगे. इस फिल्म में एक बार फिर से आयुष्मान खुराना दमदार किरदार में दिखाई देंगे, जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार है.

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं और लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. आयुष्मान एक के बाद एक हिट फिल्में देते जा रहे हैं. फिलहाल वो अपनी फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ को लेकर चर्चा में हैं और न्यूज़ आ रही है कि इस फ़िल्म की सक्सेस के बाद आयुष्मान खुराना ने मुम्बई एक लक्ज़री और आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
जी हां, एक्टर आयुष्मान खुराना ने हाल ही में मुंबई में एक ड्रीम होम खरीदा है और जल्दी ही अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप और बच्चों के साथ इस घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं. आयुष्मान ने जो अपार्टमेंट खरीदा है, वो मुंबई के अंधेरी स्थित लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स की ‘विंडो ग्रांड रेसिडेन्सेस’ बिल्डिंग में है, जिसकी कीमत आप सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार इस लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत 19 करोड़ रुपये है और इस अपार्टमेंट की स्टैम्प ड्यूटी के लिए ही एक्टर ने 96.50 लाख रुपये चुकाई है. उनका ये लग्जरी अपार्टमेंट 4 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है और इसमें चार कारों की पार्किंग का स्पेस भी है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस अपार्टमेंट की डील पिछले साल 29 नवंबर में ही हो गई थी और जल्द ही एक्टर अपने इस ड्रीम होम में शिफ्ट हो जाएंगे. आयुष्मान के भाई अपारशक्ति ने भी इसी अपार्टमेंट में लैविश घर खरीदा है, जिसकी कीमत 7 करोड़ बताई जा रही है.
बता दें कि ये बिल्डिंग पहले ही कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का आशियाना है. न्यूली वेड कटरीना कैफ-विक्की कौशल के अलावा अनुष्का शर्मा-विराट कोहली और अर्जुन कपूर ने भी इसी अपार्टमेंट में घर लिया है. यानी अब आयुष्मान इन सभी के पड़ोसी हो जाएंगे.
इससे पहले आयुष्मान ने चंडीगढ़ के पंचकुला में भी एक कोठी ली थी. वो चाहते थे कि उनका पूरा परिवार यहां इकट्ठा रह पाए, इसलिए कुछ अरसा पहले ही उन्होंने ये कोठी 9 करोड़ रुपए में ली थी. बताया जाता है कि अपारशक्ति भी इस घर में को-ऑनर हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी आई है. इसके अलावा वो जल्द ही ‘डॉक्टर जी’, ‘अनेक’ और ‘एक्शन हीरो’ में भी नज़र आएंगे.

बॉलीवुड के सक्सेसफुल एक्टर में से एक आयुष्मान खुराना इन दिनों अपने परिवार के साथ मालदीव्स में छुट्टियां बिता रहे हैं. साथ ही अपने फैंस और प्रशंसकों को मालदीव्स के बीच लुक की तस्वीरों सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. हाल ही में ताहिरा कश्यप ने सोशल मीडिया पर येलो बिकिनी में अपनी तस्वीर शेयर की. यह हॉट और खूबसूरत तस्वीर उनके पति आयुष्मान खुराना ने खींची है.
एक्टर आयुष्मान खुराना और उनकी फिल्ममेकर पत्नी ताहिरा कश्यप अपने दोनों बच्चों के साथ मालदीव्स में छुट्टियां बिता रहे हैं. बीच पर फन टाइम स्पेंड करते हुए कपल अपने मालदीव्स ट्रिप की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर रहे हैं. आयुष्मान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी शर्टलेस सेल्फी शेयर की, तो दूसरी तरफ उनकी पत्नी और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप ने येलो बिकिनी में खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.
इस तस्वीर में येलो बिकिनी पहने हुए ताहिरा कश्यप समंदर के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. ताहिरा कश्यप ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए ताहिरा ने कैप्शन लिखा, “मैं कच्ची हूं. मैं में हूं. में सभी शेप्स और साइज में आती हूं. मैंने अपने शरीर और आत्मा को पूरी तरह से स्वीकार कर लिया है. आज मैं पीली रंग में हूं. नीले रंग के शेड्स के घिरी हुई हूं. मुझे लगता है कि मुझे अपने आप से प्यार हो गया है.#नो फ़िल्टर #पोर्ट्रेटमोड.”
इस तस्वीर को @@ayushmannk ने क्लिक किया है. वो कहते हैं कि ये मेरा सबसे अच्छा प्रोफाइल है. ताहिरा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैंस इसपर खूब रिएक्ट कर रहे हैं. एक्टर आयुष्मान खुराना ने ताहिरा ने इस तस्वीर पर अपना प्रतिक्रिया दी हैं. तस्वीर के कमेंट बॉक्स में फायर वाले इमोजी बनाकर कमेंट किया है.
अभिनेता आयुष्मान ने इस ट्रिप से जुडी हुई खूबसूरत तस्वीर को अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की है. इस फोटो को साझा करते हुए आयुष्मान ने बहुत सिंपल-सा कैप्शन लिखा, “सुप्रभात!’ बता दें कि आयुष्मान और ताहिरा अपने दोनों बच्चों- बेटे विराजवीर हुए बेटी वरुष्का के साथ इस ट्रिप का मज़ा ले रहे हैं.
प्रोफेशन लाइफ की बात करें तो आयुष्मान खुराना की आखिरी बार फिल्म गुलाबो सिताबो में नज़र आए थे. फिलहाल उनके पास कुछ प्रोजेक्ट्स हैं. इसमें से एक है ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ आयुष्मान इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्म हैं ‘डॉक्टर जी’ है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने बाल श्रम को बच्चों के अधिकारों का हनन बताया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कही ये बात…
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपने अभिनय के माध्यम से तो सामाजिक मुद्दों पर बात करते ही हैं, निजी ज़िंदगी में भी वो समाज में हो रही बुराइयों के खिलाफ आवाज़ जरूर उठाते हैं. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने बाल श्रम को बच्चों के अधिकारों का हनन बताया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बाल श्रम को लेकर बहुत गहरी बात कही है. बता दें कि आयुष्मान खुराना युनिसेफ के वैश्विक अभियान एंडिंग वायलेंस अगेंस्ट चिल्ड्रेन (EVAC) के सेलेब्रिटी एडवोकेट भी हैं.
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर बच्चों की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘बाल श्रम बच्चों के बचपन को लूटता है और ये उनके अधिकारों का पूर्ण उल्लंघन है. कोविड-19 ने बच्चों को ज्यादा कमजोर बना दिया है, खासकर छोटी बच्चियों और विस्थापित बच्चों पर जोखिम ज्यादा है. स्कूल बंद होने, घर का माहौल गड़बड़ाने, माता-पिता की मौत और परिवार में किसी की नौकरी जाने के चलते बच्चों को बाल श्रम के रास्ते पर जाना पड़ता है. ऐसा होने से रोकने के लिए हाथ मिलाएं. सबसे गरीब परिवारों की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में खुलकर बात करें. इस बात को महत्व दें कि स्कूल खुलने पर सभी बच्चे निश्चित तौर पर स्कूल जाएं और आप यदि किसी बच्चे को परेशानी में देखते हैं, तो चाइल्डलाइन 1098 पर कॉल करें.’
आयुष्मान खुराना की इस पोस्ट पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और बच्चों के बारे में उनकी चिंता के लिए उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
एक कलाकार के रूप में आयुष्मान खुराना हमेशा अपनी नैतिक और सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाते हैं, क्योंकि बॉलीवुड स्टार जब किसी मुद्दे पर बात करते हैं, तो उसका असर अधिक होता है.

बॉलीवुड से एक और गुड न्यूज आई है. एक्टर आयुष्मान खुराना के भाई बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना भी जल्द ही पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी आकृति आहूजा प्रेग्नेंट हैं. खबरों के अनुसार कपल के घर इसी साल के सितंबर महीने में खुशखबरी आएगी.
हालांकि इस बारे में अपारशक्ति की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उनके एक करीबी ने इस बारे में जानकारी दी है. उसने बताया कि अपारशक्ति और बीवी आकृति पहली बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. आकृति इसी साल सितंबर के महीने में मां बनेंगी. इस गुड न्यूज से उनकी फैमिली काफी खुश है और फैमिली में नए सदस्य को वेलकम करने के लिए सभी काफी एक्साइटेड भी हैं.
बता दें कि अपारशक्ति भी आयुष्मान की तरह ही एक बेहतरीन एक्टर हैं और उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया है, जिनमें दंगल, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और स्त्री जैसी फिल्में शामिल हैं. हालांकि अभी तक उनकी पहचान सिर्फ एक साइड हीरो के तौर पर ही बन पाई है. लेकिन साइड हीरो के तौर पर भी वो अपनी पहचान कायम करने में कामयाब रहे हैं.
जबकि उनकी वाइफ आकृति ला फेरिया इवेंट्स नाम की कंपनी की फाउंडर हैं.
अपारशक्ति खुराना ने अपनी गर्लफ्रेंड आकृति आहूजा से साल 2014 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ की एक डांस क्लास में हुई थी. दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया और 2014 में शादी के बंधन में बंध गए. अपारशक्ति ने 2016 में फ़िल्म दंगल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी यानी फिल्मों में कदम रखने से पहले ही उन्होंने शादी कर ली थी. और अब शादी के 7 साल बाद उनके घर खुशखबरी आ रही है, तो जाहिर है कि दोनों बेहद खुश होंगे.
बता दें कि अपारशक्ति खुराना की भले ही ये पहली संतान हो, पर उनके भाई और बेहतरीन एक्टर आयुष्मान खुराना दो बच्चों के पिता हैं. आयुष्मान और ताहिरा कश्यप बेटे विराजवीर और बेटी वरुष्का के प्राउड पेरेंट्स हैं.

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप को एक-दूसरे के साथ 20 साल पूरे हो गए हैं. इस ख़ास मौके पर ताहिरा ने अपने प्यार को याद करते हुए ये स्पेशल वीडियो शेयर किया है…
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने हमेशा अलग तरह के रोल किए हैं और बहुत कम समय में ही अपनी एक अलग पहचान बना ली है. आयुष्मान खुराना ने शुभ मंगल सावधान, गुलाबो सिताबो, आर्टिकल 15, अंधाधुन जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम करके ये साबित कर दिया है कि वो हर तरह की एक्टिंग कर सकते हैं.
आज आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की लव लाइफ को 20 साल पूरे हो गए हैं और इस ख़ास मौके पर ताहिरा ने एक ख़ास वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में ताहिरा ने थ्रोबैक फोटोज का इस्तेमाल किया गया है और फोटोज़ के माध्यम से अपनी लव लाइफ जर्नी को शेयर किया है.
इस वीडियो में ताहिरा ने आयुष्मान खुराना और होने दोनों बच्चों की बहुत प्यारी तस्वीरें शेयर की है, साथ ही बताया है कि 20 सालों के इस सफर में ज़िंदगी ने उन्हें क्या-क्या सिखाया है. अपने इस वीडियो के साथ ताहिरा ने बहुत इमोशनल कैप्शन भी लिखा है. ताहिरा ने लिखा हैं ‘नफरत करने वालों को ये अजीब लग सकता है. पहले मैं भी ऐसी ही सोच रखती थी. लेकिन अब इस तरफ होना अमेजिंग है. बिना किसी उम्मीद के मैं तुम्हारे प्यार में हूं.’ अपने इस कैप्शन के साथ ताहिरा ने आयुष्मान खुराना को टैग किया है और एनीवर्सरी की बधाई दी है.
बता दें कि आयुष्मान और ताहिरा पहली बार टीनएज़ में ट्यूशन क्लासेज़ में मिले थे और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. हालांकि इस बात को स्वीकार करने में उन्हें समय लगा था, लेकिन फिर दोनों ने ज़िंदगीभर के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. आज इसके प्यार को 20 साल पूरे हो गए हैं. ये क्यूट कपल हर सुख-दुःख में साथ खड़ा रहा और दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामे रखा. समय के साथ साथ इन दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार बढ़ता ही जा रहा है.
आपको ये भी बता दें कि आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने कैंसर को हराकर ये साबित कर दिया है कि महिलाएं मन से और तन से भी बहुत स्ट्रॉन्ग होती हैं. बता दें कि आयुष्मान खुराना की बीवी ताहिरा कश्यप एक राइटर हैं. इनके विराजवीर और वरुष्का नामक दो बच्चे भी हैं.
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप को हमारी तरफ से इनके 20 साल के प्यार के लिए ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं!

कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो हमेशा ही याद रहती हैं.. फिल्म का विषय, गाने सब कुछ इतने प्रभावशाली और बेहतरीन होते हैं कि दिलोदिमाग़ पर छाए रहते हैं.. इसी तरह की फिल्म रही है दम लगा के हईशा.. आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर के लाजवाब अभिनय के साथ-साथ इस फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों ने ज़बर्दस्त एक्टिंग की थी. फिल्म को 6 साल पूरे होने पर आयुष्मान खुराना ने ख़ूबसूरत वीडियो शेयर की.
आयुष्मान खुराना ने फिल्म की क्लिपिंग के साथ वीडियो शेयर करते हुए कहा कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद क़रीब है. इसी फिल्म के बाद वे फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित हुए. फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कामयाब फिल्म देते चले गए. अंधाधुन, ड्रीम गर्ल, बरेली की बर्फी, बधाई हो फिल्मों के ज़रिए अलग-अलग विषयों पर ज़बर्दस्त क़िरदार निभाते हुए उन्होंने अपने अभिनय का जलवा दिखाया. उन्होंने फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा, मनीष शर्मा और डायरेक्टर शरत कटारिया का भी आभार प्रकट किया.
वाकई में यह ख़ूबसूरत फिल्म बनी थी और उसका काॅन्सेप्ट भी नया था, जो लोगों को ख़ूब पसंद आया. आयुष्मान की शादी एक पढ़ी-लिखी मोटी लड़की भूमि के साथ कर दी जाती है. दोनों में बन नहीं पाती है. एक दिन झगड़ा होने के बाद भूमि घर छोड़कर अपने मायके चली आती है. वह अपने ससुरजी को भी काफ़ी सुनाती है कि उन्होंने बेटे को यह नहीं सिखाया कि महिलाओं के साथ कैसा बर्ताव करना चाहिए. कैसे रहना चाहिए. फिल्म कुछ यूं आगे बढ़ती है- तलाक़ की अर्जी, जज का दोनों को छह महीने साथ रहने के लिए कहना, फिर उनका क़रीब आना, दम लगा के हईशा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने और जीतने के साथ पति-पत्नी एक-दूसरे का दिल भी जीत लेते हैं.
जहां पर 6 साल पहले फिल्म की शूटिंग हुई थी, वहां से जुड़े वीडियो फिल्म की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने शेयर किए. घर के सीन और ख़ासकर गंगाजी का किनारा, घाट की सीढ़ियां.. इसका ज़िक्र करते हुए भूमि ने बताया कि यहां वे और आयुष्मान बैठे रहते थे. साथ ही उन्होंने सीमा भार्गव का भी ज़िक्र किया कि कैसे पति को रिझाना चाहिए. उन्होंने दम लगा के हईशा से जुड़े कलाकार, तकनीशियन सबको धन्यवाद कहा. भूमि ने आयुष्मान के लिए भी ख़ास बात कही कि वह उनके लिए हमेशा ही उनके हीरो नंबर वन रहेंगे…
विकी डोनर से लेकर शुभ मंगल ज़्यादा सावधान तक आयुष्मान खुराना ने अलग-अलग क़िरदारों में बेहतरीन अदाकारी से हर किसी को प्रभावित किया. वे युवाओं के रोल मॉडल बनते जा रहे हैं. गीत-संगीत, गायकी के साथ अपने प्रभावशाली अभिनय से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. बधाई हो, अंधाधुन, आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल, शुभ मंगल ज़्यादा सावधान, बाला फिल्मों की कामयाबी ने उन्हें शिखर पर ला दिया है.
क्या आप आयुष्मान से जुड़े इन दिलचस्प बातों को जानते हैं. नहीं, तो आइए उनसे ही उनकी ज़िंदगी से जुड़ी कई मज़ेदार बातों को जानते हैं.
- पहली ही फिल्म विकी डोनर बेहद सफल रही, पर एक्ट्रेस यामी गौतम को किए गए एक किस के कारण मेरी शादीशुदा ज़िंदगी में तूफ़ान आ गया. मेरी पत्नी ताहिरा नहीं चाहती थीं कि मैं ऑनस्क्रीन किसी एक्ट्रेस को किस करूं. तब हमारे बीच कई बार अनबन व टकराव भी हुए. मुझे इससे उबरने में क़रीब तीन साल लग गए.
- ड्रीम गर्ल में मेरी अदाकारी पर भले ही सब फ़िदा हों, पर मैं बचपन से ही नाच-गाना करते हुए होंठों को हिलाना, अभिनय करना जैसी नौटंकी-ड्रामा करता रहा हूं. इन्हीं सबके कारण एक बार तो मां ने मुझे फ्रॉक तक पहना दिया था.
- एक बार एक गे कास्टिंग डायरेक्टर ने मेरा ऑडिशन लिया और मुझसे मेरा प्राइवेट पार्ट दिखाने को कहा. मुझे यह सुनकर अजीब लगा. मैंने हंसते हुए कहा कि क्या बात कर रहे हो? क्या तुम सीरियस हो? मैं तुम्हें ऑडिशन दूंगा, लेकिन जो तुम कह रहे हो, वह नहीं करूंगा.
- एक और दिलचस्प वाकया विकी डोनर के समय का ही है. मैं अपनी मां के साथ मॉल में था. तब एक लड़की, जो मेरी फैन थी, ने मुझसे मेरे स्पर्म की डिमांड की. इस पर जहां मां चौंक गईं, वहीं मैंने शरारत में कहा कि मां साथ हैं, वरना दे देता.
- मैं स्कूलिंग तक बॉयज़ स्कूल में पढ़ा था. फिर ताहिरा से ट्यूशन के दौरान मुलाक़ात, फिर प्यार हो गया. वो स्कूल के प्रिंसिपल की बेटी थी. वो बाद में हमारे थिएटर ग्रुप मंचतंत्र से भी जुड़ी. मैंने ताहिरा के साथ मिलकर अपने फिल्मी सफ़र पर एक किताब भी लिखी है.
- गाने का बचपन से ही बेहद शौक रहा है. फिल्मों में विकी डोनर से जो गाने की शुरुआत हुई, वो अब तक बरक़रार है.
- चंडीगढ़ के आयुष्मान को बचपन से क्रिकेट का बहुत शौक रहा है. घर-बाहर, टूर्नामेंट आदि में वे ख़ूब क्रिकेट खेला करते थे.
- साइकिल चलाना, मार्केट्स में घूमना-फिरना, वेफर्स आदि खाना उन्हें ख़ूब पसंद है.
- उनके पिता पी. खुराना ज्योतिष विशेषज्ञ हैं. एस्ट्रोलॉजी में रुचि होने के कारण अपनी सरकारी नौकरी छोड़ वे पूरी तरह से इससे जुड़ गए. विदेशों से भी उनके क्लाइंट आते हैं. उन्होंने आयुष्मान को भी कई उपयोगी उपाय बताए, जिससे उन्हें करियर में आगे बढ़ने में मदद मिली.
- उनके पिता ढोलक व हार्मोनियम भी बजाया करते थे और घर में संगीतमय माहौल रहता था. इसी से प्रेरित हो आयुष्मान का संगीत के प्रति रुझान बढ़ा. उनकी मां पूनम गृहिणी हैं.
- अपने आगाज़ ग्रुप के एक नाटक के लिए आयुष्मान ने अपने सिर के बाल मुंडवा लिए थे.
- एक थी राजकुमारी टीवी सीरियल में उन्होंने नकारात्मक क़िरदार भी निभाया था.
- टीनएज में ही वी चैनल के लिए पॉप स्टार्स शो किए.
- कॉलेज में मास कॉम की पढ़ाई करते हुए टीवी रियालटी शो रोडीज़ सीज़न 2 जीता.
- बिग एफएम में आरजे फिर वीजे भी रहे और एंकरिंग तक की.
- आध्यात्मिक इतने कि जब कभी दुखी या तनाव में रहते हैं, तो श्रीमद् भगवदगीता पढ़ने लगते हैं.
- आयुष्मान बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. कॉन्वेंट में पढ़ने के बावजूद उनकी हिंदी में बेहद रुचि है. वे हिंदी में अच्छी कविताएं व ब्लॉग लिखते हैं. वे स्कूल के दिनों से ही हिंदी के वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहते थे.
आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्में- शूट द पियानो प्लेयर, डॉक्टर जी, चंडीगढ़ करे आशिकी, अनेक, गुगली, छोटी सी बात रीमेक, बधाई हो 2.. इन सभी में वे अलग किरदारों में अभिनय की ऊंचाइयों को छूने वाले हैं.
Photo Courtesy: Instagram

एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपनी नई फिल्म की जानकारी देते हुए एक कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. आयुष्मान खुराना डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘अनेक’ में काम करेंगे. आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट इसकी जानकारी दी. आयुष्मान ने फिल्म में अपने लुक के बारे में भी बताया. और साथ ही फिल्म में अपने किरदार के नाम की भी जानकारी दी. आयुष्मान ने अपनी पोस्ट में तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में आयुष्मान डायरेक्टर अनुभव के साथ फिल्म ‘अनेक’ का क्लैप बोर्ड पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं और दूसरी तस्वीर में फिल्म के अपने लुक को आयुष्मान ने दिखाया है.
फिल्म अनेक में आयुष्मान ट्रिम्ड हेअरकट के साथ बढ़ी हुई दाढ़ी और अपने आईब्रो पर कट दिख रहे हैं. फिल्म में उनका नाम ‘जोशुआ’ है. इस पोस्ट के साथ आयुष्मान ने लिखा ,अनुभव सिन्हा सर के साथ एक बार फिर जुड़कर उत्साहित हूँ. भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा निर्मित फिल्म ‘अनेक’ में जोशुआ किरदार में मेरा लुक हाज़िर है.’आयुष्मान की इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म की शूटिंग का बड़ा हिस्सा उत्तर भारत में शूट किया जायेगा. ख़बरों की माने तो ये फिल्म बजट काफी बड़ा है. आयुष्मान के इन तस्वीरों को पोस्ट करते ही फैंस ने उन्हें जमकर बधाई दी, तो वहीँ आयुष्मान के दोस्तों ने उनके लुक की काफी तारीफ की.
इससे पहले आयुष्मान खुराना हुए अनुभव सिन्हा फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में साथ काम कर चुके हैं. फिल्म ‘आर्टिकल 15’ साल 2019 में रिलीज़ हुई थी. आयुष्मान खुराना ने कुछ दिन पहले ही फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की शूटिंग पूरी की है. ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ वाणी कपूर भी होंगी तो वहीँ आयुष्मान खुराना अगली फिल्म रकुलप्रीत सिंह के साथ फिल्म डॉक्टर जी में नज़र आएंगे.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए जहां कई स्टार किड्स की उनके पैरेंट्स ने मदद की तो वहीं कई सितारे ऐसे भी हैं जो सेल्फ मेड हैं. इन सितारों ने न सिर्फ अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा, बल्कि फ़िल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल भी जीता और शोहरत की बुलंदियों को छुआ. इनमें ऐसे सितारे भी शामिल हैं, जो बॉलीवुड में आने से पहले नौकरी करते थे, लेकिन अपने एक्टिंग के सपने को साकार करने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी. रणवीर सिंह से लेकर तापसी पन्नू तक, ये हैं बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने फ़िल्मों में करियर बनाने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी.
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह का नाम बॉलीवुड के कामयाब एक्टर्स में शुमार है, लेकिन यहां तक पहुंचने में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी है. सोनम कपूर के कज़िन रणवीर सिंह ने यूएस से क्रिएटिव राइटिंग में अध्ययन किया. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह भारत लौटे और एक ऐड एजेंसी में नौकरी कर ली. कुछ लोकप्रिय विज्ञापन एजेंसियों के लिए बतौर कॉपीराइटर काम करने के बाद उन्होंने एक्टिंग में अपनी किस्मत आज़माने का फैसला किया. उन्होंने फ़िल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन लक्ष्य को पाने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी.
तापसी पन्नू
इसमें कोई दो राय नहीं है कि तापसी पन्नू बॉलीवुड की एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, लेकिन उन्हें अपने इस सपने को पूरा करने के लिए नौकरी छोड़नी पड़ी. तापसी पन्नू ने नई दिल्ली से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री हासिल की, फिर बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर नौकरी भी की. हालांकि अपने एक्टिंग के सपने को साकार करने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी. उन्होंने एक रियालिटी शो के लिए ऑडिशन दिया और यहीं से ग्लैमर इंडस्ट्री के दरवाज़े उनके लिए खुल गए. तापसी ने ‘चश्मे बद्दूर’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद वो कई फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं. यह भी पढ़ें: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन पर रवाना हुए बॉलीवुड के ये लव बर्ड्स, जानिए कौन कहां गया? (These Bollywood Love Birds Are Spending Quality Time Together At Their Favourite Destination For New Year Celebration)
विकी कौशल
विकी कौशल ने साल 2009 में इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था. इसके बाद उन्हें कैंपस प्लेसमेंट के दौरान कई प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी के ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने एक्टिंग के लिए नौकरी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. विकी कौशल ने नीरज घायवन की फ़िल्म ‘मसान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और पहली ही फ़िल्म में उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला. विकी कौशल कई बेहतरीन फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं और कामयाबी की सीढ़ियां लगातार चढ़ रहे हैं.
जॉन अब्राहम
बेशक जॉन अब्राहम बॉलीवुड के एक बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने से पहले जॉन भी नौकरी करते थे. दरअसल, मुंबई के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से इकोनॉमिक्स में बैचलर की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने मुंबई एजुकेशनल ट्रस्ट से मास्टर्स इन मैजमेंट साइंसेज किया, फिर एक ऐड एजेंसी में मीडिया प्लानर के तौर पर काम करने के अलावा उन्होंने मॉडलिंग में भी अपने लक को आज़माया. आखिरकार उन्हें साल 2003 में फ़िल्म ‘जिस्म’ से अपने फ़िल्मी करियर को शुरु करने का मौका मिला, जिसके बाद उनके पास फ़िल्मों की झड़ी सी लग गई.
आयुष्मान खुराना
फ़िल्मों में आने से पहले आयुष्मान खुराना रेडियो जॉकी, वीजे और टेलीविजन प्रेज़ेंटर के रूप में काम कर चुके हैं, लेकिन उनका सपना एक एक्टर बनने का था. दरअसल, आयुष्मान खुराना का झुकाव हमेशा से ही कला की ओर रहा है, इसलिए उन्होंने बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की. उन्होंने फ़िल्म ‘विक्की डोनर’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. अपनी प्रतिभा के दम पर आयुष्मान ने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है. यह भी पढ़ें:7 बॉलीवुड स्टार्स, जिन्हें है महंगी साइकल का शौक: साइकल की कीमत जानकर आप रह जाएंगे हैरान (7 Bollywood Stars who own the most expensive cycles)
गौरतलब है कि बॉलीवुड में करियर बनाने का ख्वाब देखने वाले इन सितारों ने नौकरी तक को दांव पर लगा दिया, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत से यह साबित कर दिया कि अगर हौसले बुलंद हो तो सपनों को भी साकार किया जा सकता है. इन सितारों ने न सिर्फ अपने सपने को साकार किया, बल्कि आज इनका नाम ग्लैमर इंडस्ट्री के कामयाब सितारों में लिया जाता है.

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म की चर्चा फिर शुरू हो गई है. कंगना रनौत का वीडियो, शेखर कपूर के ट्वीट और अभिनव भट्ट द्वारा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट से लोगों के बीच बॉलीवुड में नेपोटिज्म वाले मुद्दे को फिर हवा दे दी है. बॉलीवुड में नेपोटिज्म एक्सिस्ट करता है, ये मानते तो सभी हैं. बस फर्क इतना है कोई इसे सही मानता है तो कई गलत. आइए देखते हैं नेपोटिज्म पर किस स्टार की क्या सोच है.
इमरान हाशमी
नेपोटिज्म ना होता तो मैं एक्टर बन ही नहीं पाता.
इमरान हाशमी कहते हैं कि वो नेपोटिज्म का ही नतीजा हैं. एक कम टैलेंटेड एक्टर को उनके अंकल महेश भट्ट ने 2003 में फुटपाथ जैसी फ़िल्म से लॉन्च कर दिया. ”यानी इंडस्ट्री में नेपोटिज्म न होता तो मैं एक्टर बन ही नहीं पाता, मुझे ब्रेक ही नहीं मिल पाता. अगर मेरे अंकल महेश भट्ट, जो कि प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हैं, न होते तो मैं भी एक एक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में न होता.”
आयुष्मान खुराना
अगर नेपोटिज्म न होता तो 22 साल की उम्र में ही डेब्यू कर लिया होता
आयुष्मान खुराना, जिन्हें बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा और टैलेंट होने के बावजूद जिन्हें खुद को साबित करने के लिए सालों लग गए, ने कहा कि अगर नेपोटिज्म न होता तो उन्होंने 22 साल की उम्र में ही डेब्यू कर लिया होता. ”मेरी डेब्यू फिल्म ‘विकी डोनर’ मुझे 27 साल की उम्र में मिली. अगर मैं स्टार किड होता, तो ये फ़िल्म मुझे 22 साल की उम्र में ही मिल जाती. हालांकि मेरे मामले में ये 5 साल की देरी से मुझे कोई खास फर्क नहीं पड़ा. उल्टे मुझे लगता है 27 साल की उम्र में मैं ज़्यादा मैच्योर एक्टर बन पाया.”
राजकुमार राव
नेपोटिज्म की वजह से मैं कई नॉन टैलेंटेड लोगों को फिल्मों में एक्टिंग करते देखता हूँ.
राजकुमार राव ने हालांकि अपनी एक्टिंग और जो किरदार उन्होंने निभाये, उससे बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बना ली, लेकिन उन्होंने भी माना कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म एक्सिस्ट करता है और इस वजह से उन्हें भी स्ट्रगल करना पड़ा और इस वजह से जिनके पास कोई टैलेंट नहीं है, उन्हें भी बड़ी फिल्में मिल जाती हैं.
”फेवरिटीज़म सब जगह है, हर फील्ड में है और रहेगा. चलो कोई बात नहीं. पर मुझे तब बुरा लगता है जब फेवरिटीज़म की वजह से नॉन टैलेंटेड लोगों को बड़ी फिल्मों में देखता हूँ. मैं स्क्रीन पर टैलेंटेड लोगों को देखना चाहता हूँ. मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो किस फैमिली का हिस्सा हैं, बस उनमें टैलेंट हो. इंडस्ट्री में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे स्टार किड काम कर रहे हैं, लेकिन वो सही मायने में टैलेंटेड हैं.”
कंगना रनौत
स्टार किड तो शुरुआत ही वहीं से करते हैं, जहां उनके लिए सब कुछ, स्टारडम तक रेडी रहता है.
नेपोटिज्म पर अक्सर बोलने वाली कंगना ने ही दरअसल इस विषय पर बोलने की शुरुआत की थी जब करण जौहर के शो पर उन्होंने करण के मुंह पर ही कह दिया था कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म के लीडर करण ही हैं, तब से नेपोटिज्म पर विवाद थमा ही नहीं. नेपोटिज्म पर बोलते हुए एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था, ”क्या इन स्टार किड्स को पता भी है कि किसी भी एक्टर को ऑडियंस और क्रिटिक्स बनाने के लिए 10 साल से ज़्यादा लग जाते हैं. स्टार किड तो शुरुआत ही वहीं से करते हैं, जहां उनके लिए सब कुछ, स्टारडम तक रेडी रहता है. इसलिए वो कभी नहीं समझ पाएंगे कि आउटसाइडर को बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए कई बार पूरी ज़िंदगी लगा देनी पड़ती है.” सुशांत सिंह सुसाइड केस के बाद भी कंगना खुलकर नेपोटिज्म के खिलाफ बोल रही हैं.
करीना कपूर
अगर यहां रणबीर कपूर है तो यहां रणवीर सिंह भी है, जो किसी बॉलीवुड परिवार से वास्ता नहीं रखता.
नेपोटिज्म पर करीना कपूर का कहना है, ‘नेपोटिज्म कहाँ नहीं है? लेकिन कोई इसके बारे में बात नहीं करता. बिजनेस परिवारों में बेटे बिजनेस को आगे बढ़ाते हैं. राजनीतिक परिवारों में बेटे उनकी जगह लेते हैं. इस सब को नेपोटिज्म की श्रेणी में नहीं रखा जाता, बल्कि इसे अच्छा माना जाता है. बस बॉलीवुड को टारगेट किया जाता है. आप ये क्यों नहीं देखते कि कई स्टार किड्स भी उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाए, जहां उनके माता-पिता पहुंचे. दरअसल में इंडस्ट्री में सिर्फ टैलेंट ही काम आता है और यहां वही टिक पाते हैं जिनमें टैलेंट हो, वरना यहां कई स्टार किड्स नंबर 1 की पोजीशन पर होते.’ करीना ने कहा, ‘अगर यहां रणबीर कपूर है तो यहां रणवीर सिंह भी है, यहां आलिया भट्ट है तो यहां कंगना रनोट भी है, जो किसी बॉलीवुड परिवार से वास्ता नहीं रखता. इसलिए मुझे लगता है कि ‘नेपोटिज्म’ की बहस बेमानी है.’
शाहरुख खान
मेरे भी बच्चे जो बनना चाहते हैं, बनेंगे और जाहिर है कि फादर होने के नाते मैं उनके साथ रहूंगा.
शाहरुख कहते हैं कि नेपोटिज्म पर इतनी कॉन्ट्रोवर्सी क्यों की जा रही है, “मुझे यह कॉन्सेप्ट बिल्कुल समझ नहीं आता. मेरे भी बच्चे हैं, वे जो बनना चाहते हैं, बनेंगे और जाहिर है कि मैं इसमें उनके साथ हूं और रहूंगा. सच बताऊं.. मुझे नेपोटिज्म शब्द समझ नहीं आता और यह भी कि इस पर बेवजह का बवाल क्यों मचा है? मैं दिल्ली का लौंडा हूं. वहां से मुंबई गया, लोगों का प्यार मिला और कुछ बना. मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे भी खुद अपने बूते पर नाम कमाएं. उनका फादर होने के नाते मुझसे जो भी बन पड़ेगा मैं करूँगा और ये मेरी ज़िम्मेदारी भी है.”
सोनू सूद
जब आप बाहर से होते हैं, तो कोई भी आप से नहीं मिलना चाहता.
सोनू सूद भी मानते हैं कि अगर आप फिल्मी बैकग्राउंड से न हों, तो सब कुछ मुश्किल हो जाता है. ”जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आया, तो निश्चित रूप से मुझे काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. जब आप बाहर से होते हैं, मतलब नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से तो कोई भी आप से नहीं मिलना चाहता, कोई भी आपकी बात नहीं सुनना चाहता और आपका काम नहीं देखना चाहता. मुझे लगता है कि इस मुश्किल हालात से हर नए स्टार को गुजरना पड़ता है.”
रणवीर शौरी
इंडस्ट्री का जो पावर है, वो चार छह लोगों के ही कंट्रोल में है.
मैं ये नहीं कहूंगा कि पूरी इंडस्ट्री पर नेपोटिज्म हावी है, क्योंकि इंडस्ट्री तो बहुत बड़ी है. यहां बहुत सारी छोटी फिल्में भी बनती हैं. हां ये ज़रूर कहूंगा कि इस इंडस्ट्री का जो पावर है, वो चार- छह लोगों के ही कंट्रोल में है. मेरी भी अनदेखी हुई है मेनस्ट्रीम के बड़े नामों से. साल दो साल मैं भी घर पर बिना काम के बैठा हूं. किसी तरह मैं इंडिपेंडेंट फिल्मों और सीरीज की तरह खुद को यहां बरकार रख पाया हूं. जिनके ड्रीम्स बड़े होंगे, उनको ये सब अनदेखी झेलने के लिए बहुत स्ट्रेंथ चाहिए. यही वजह है कि मैंने अपनी महत्वकांक्षाएं कम कर ली थीं. मैं समझ गया था कि मुझे कभी भी मेनस्ट्रीम फिल्मों में लीड भूमिकाएं नहीं मिलेंगी, चाहे मेरी एक्टिंग कितनी अच्छी क्यों न हो.शुरुआत में इस लालच में मेनस्ट्रीम में छोटे मोटे रोल कर लेता था कि शायद नोटिस होने से अच्छा काम मिलेगा. फिर समझ आया कि वो आपको नोटिस ही नहीं करना चाहते हैं. फिर दीवार पर सर मारने से क्या होगा.”
अनन्या पांडे
‘आप स्टार किड हों तो पहली फ़िल्म मिलना एकदम आसान होता है.’
स्टूडेंड ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे मानती हैं कि अगर आप स्टार किड हो तो आपको लॉन्चिंग फ़िल्म आसानी से मिल जाती है. ”मेरा मतलब है आपको पहली फ़िल्म आसानी से मिल जाती है, लेकिन फिर अपनी पहचान बनाना, खुद को एक एक्टर के तौर पर प्रूव करना आपकी ज़िम्मेदारी होती है…. फाइनली टैलेंट ही सक्सेस की gaurantee होता है.”
कृति सेनन
एक स्टार किड की वजह से मुझे फ़िल्म से आउट करके उसे लिया गया
जब आप स्टार किड होते हैं या फिल्मी फैमिली से होते हैं, तो आपकी पहली फ़िल्म की रिलीज से पहले ही आपको फिल्में मिल जाती हैं, लेकिन जब आप फिल्म फैमिली से ताल्लुक नहीं रखते तो आपको दूसरी फिल्म पहली फिल्म की रिलीज से पहले नहीं मिलती. उन्होंने बताया कि किस तरह एक स्टार किड की वजह से उन्हें फ़िल्म में रिप्लेस कर दिया गया, “मैं नहीं जानती कि उन्होंने उसे फोन किया था या नहीं? लेकिन कोई था, जो फिल्म फैमिली से था या उसकी चर्चा कुछ ज्यादा थी, उससे मुझे रिप्लेस कर दिया गया था. हां, मेरे साथ यह हुआ है, लेकिन मुझे इसका कारण पता नहीं. हो सकता है कि डायरेक्टर को वाकई उसकी जरूरत हो? ऐसा एक बार नहीं, कई बार हुआ है.”
तापसी पन्नू
तापसी को बिना कोई वजह बताए एक फ़िल्म से किक आउट कर दिया गया
तापसी पन्नू जो सिर्फ सेलेक्टिव रोल्स करने के लिए जानी जाती हैं, ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह उन्हें बिना कोई वजह बताए सिर्फ इसलिए एक फ़िल्म से आउट कर दिया गया क्योंकि वो किसी फिल्मी फैमिली से नहीं हैं. ”और मुझे इस बात से कोई शॉक भी नहीं लगा कि मेरे हाथ से कोई फ़िल्म निकल गई. और मुझे फ़िल्म से आउट करने की वजह ये नहीं थी कि मैं वो रोल डिज़र्व नहीं करती थी, बल्कि वजह थी कि मैं किसी स्टार या प्रोड्यूसर-डायरेक्टर की बेटी या बहन नहीं हूँ या किसी स्टार को डेट नहीं कर रही हूँ. लेकिन मुझे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. हां अगर कोई फ़िल्म मेरे हाथ से इसलिए चली जाती क्योंकि वो रोल करने का टैलेंट मुझमें नहीं होता, तो बेशक मुझे फर्क पड़ता.”
सिद्धांत चतुर्वेदी
स्टार किड के लिए सब कुछ आसान होता है और हम जैसे सेल्फ मेड एक्टर्स के लिए बहुत मुश्किल
फ़िल्म ‘गली बॉय’ में एमसी शेर का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए सिद्धांत चतुर्वेदी कहते हैं, ”हम जैसे सेल्फ मेड लोगों के लिए इंडस्ट्री में खड़े रहना मुश्किल होता है, जबकि अगर आप किसी स्टार के बच्चे हो तो नाम शोहरत सब आसानी से मिल जाता है. जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां इनका स्ट्रगल शुरू होता है.”

बॉक्स ऑफिस पर बैक-टू-बैक हिट फिल्में देनेवाले आयुष्मान खुराना अपने बेहतरीन अभिनय के लिए बॉलीवुड में जाने जाते हैं. अपने दमदार अभिनय और सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाकर आयुष्मान दर्शकों की खूब वाहवाही लूट रहे हैं. आयुष्मान ने २०१२ में बॉलीवुड में फिल्म विकी डोनर से की थी. यह फिल्म स्पर्म डोनेशन पर बनी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी. इसके अलावा आयुष्मान ने हाल ही में रिलीज़ हुई शुभ मंगल सावधान, आर्टिकल १५, बधाई हो, ड्रीम गर्ल आदि अनेक यादगार फिल्मों में का किया है हम यहां पर उनकी कुछ फिल्मों के फेमस डायलॉग्स के बारे में बता रहे हैं.
- “मर्द वो नहीं होता जिसे दर्द नहीं होता. मर्द वो होता है, जो ना किसी को दर्द देता है, न देने देता है” – शुभमंगल सावधान
मर्द वह नहीं होता है, जिसको दर्द होता है. असली मर्द तो वह होता है, जो किसी को कोई तकलीफ़ नहीं देता है, ना ही अपने को देने देता है
2. तू ही बता ये कोई मम्मी पापा के करने की चीज़ है?” – बधाई हो
बड़ा होता हुआ लड़का यह नहीं सुन सकता है कि उसकी मम्मी फिर से प्रेग्नेंट है. वह तो इस बात को स्वीकार भी नहीं कर सकता है कि उसके पेरेंट्स सेक्स भी कर सकते हैं.
3. “प्यार करना बहुत सिखाते हैं. पर अफ़सोस उस प्यार को भुलाते कैसे हैं, ये साला कोई नहीं सिखाता” – मेरी प्यारी बिंदू
आयुष्मान खुराना ने स्कूल के दिनों के रोमांस को डायलॉग्स के जरिए इस ख़ास फिल्म में दिखाया है. आयुष्मान अपने बचपन के बीफफ यानि बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर को बहुत प्यार करते हैं और उसके प्रति ईमानदार रहते हैं. वह इस रिश्ते को कभी ख़त्म नहीं करना चाहते है, भले ही उनका रिश्ता एकतरफ़ा हो. आज की वर्तमान पीढ़ी जो डेटिंग और लिव-इन-रिलेशनशिप में विश्वास रखती है, उनके लिए क्या ऐसा सच्चा प्यार होना चाहिए, जैसा की इस फिल्म में दिखाया गया है.
4. ” स्त्री सुख-आनंद नहीं है मेरे लिए. ये तो बस शारीरिक विवशता है” – दम लगाकर के हइशा
आसान शब्दों में इसका मतलब है कि सेक्स मेरे लिए ख़ुशी की बात नहीं है, यह तो बस शरीर की ज़रूरत है. जिसे करने/चाहने के लिए मैं मज़बूर हूं. असलियत में यह कभी नहीं हो सकता.
5. “फ़र्क़ बहुत कर लिया, अब फ़र्क़ लाएंगे” -आर्टिकल १५
फिल्म की रिलीज़ के बाद यह एपिक डायलॉग बन गया है, जिसमें नायक यह कहता है कि बदलाव लाने के लिए हमने भी बहुत भेदभाव किए हैं.
6. “कला आदमी को बहुत कुछ देती है, लेकिन टीडीएस भी पूरा काट लेती है” – अंधाधुन
कला आदमी को बहुत कुछ देती है, लेकिन उसके जीवन से बहुत सारे चीज़ों को कम कर देती है. क्योंकि कला को प्राप्त करने के लिए उसे अपना समय प्यार और रिश्तों को खोना पड़ता है.
7. “आसान नहीं है तुमसे प्यार करना, मगर तुमसे प्यार ना करना उससे भी ज्यादा मुश्किल है” – बरेली की बरफी
आपको प्यार करना आसान नहीं है, लेकिन आपको प्यार नहीं करना भी मुश्किल है.
8. हाथों की लकीरों को इतनी अहमियत नहीं दिया करते। नसीब तो उनके भी होते हैं, जिनके हाथ नहीं होते हैं” – हवाईज़ादा फिल्म
अपने हाथों में छिपी भाग्य की लकीरों को ज़्यादा अहमियत नहीं देनी चाहिए। जिन लोगों के हाथ नहीं होते है किस्मत उनकी भी होती है .
7. “गुड न्यूज़ के लिए टाइमिंग और लाइटिंग दोनों परफेक्ट होनी चाहिए…” – नौटंकी साला
अच्छी खबर प्राप्त करने के लिए आपको टाइमिंग और लाइटिंग दोनों ही सही रखनी चाहिए. हो सकता है कि इस डायलॉग को सुनकर आपको बिलकुल हंसी नहीं आई हो, पर यह डायलॉग लोगों के बीच बहुत पॉप्युलर हुआ था.
10. “हुमायूं का मकबरा हो या फिर ताज महल मेरा भी लव स्तंभ की तरह रॉक और सॉलिड रहेगा। सदियों और सदियों तक” -बेवक़ूफ़ियां
मेरा प्यार हमेशा मकबरों की तरह मज़बूत रहेगा, यादगार बनकर सदियों तक.
और भी पढ़ें: १२ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जिन्होंने निभाई ख़तरनाक खलनायिकाओं की भूमिका (12 Bollywood Actresses Who Played Villains Role)