- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Azaan
Home » Azaan

करे कोई भरे कोई… कुछ ऐसा ही हाल हो गया सोनू सूद का. आइए, आपको बताते हैं कि आखिर माजर क्या है. आज सुबह-सुबह सोनू निगम ने मस्जिदों में रोज़ सुबह लाउडस्पीकर पर बजने वाले आज़ान को लेकर 4 ट्वीट्स किए, जिसके बाद वो #sonunigam के नाम से ट्रेंड करने लगे. नाम एक होने की वजह से टि्वटर पर लोग सोनू सूद को ट्रोल करने लगे और ख़ूब भला बुरा कह दिया. सोनू निगम ने टि्वटर पर पहले ट्वीट में लिखा था, “ईश्वर का आशिर्वाद सब पर बना रहे. मैं मुस्लिम नहीं हूं और हर सुबह मेरी नींद अज़ान से खुलती है. भारत में धर्म को लेकर यह ज़बरदस्ती कब खत्म होगी?”
https://twitter.com/sonunigam/status/853758848133242880
इसके बाद उन्होंने ती ट्वीट और भी किए जिसमें उन्होंने लिखा था, “और वैसे भी मोहम्मद ने जब इस्लाम बनाया था, तब बिजली नहीं थी. तो फिर एडिसन के बाद मुझे यह शोर क्यों सुनना पड़ता है?”
https://twitter.com/sonunigam/status/853760205368078336
तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मुझे ऐसे मंदिर या गुरुद्वारा पर भी विश्वास नहीं, जो उन लोगों को नींद से उठाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल करते हैं, जो धर्म को नहीं मानते. तो फिर क्यों?”
https://twitter.com/sonunigam/status/853761583666806784
चौथे ट्वीट में उन्होंने इसे गुंडागर्दी बताया. सोनू के इन ट्वीट्स से कोई सहमत था, तो कोई नहीं. हर कोई इसका जवाब देने में लग गया. कई लोगों ने सोनू नाम पढ़कर सोनू निगम की बजाय सोनू सूद को जवाब देना शुरू कर दिया. सोनू सूद भी बेचारे कुछ समझ नहीं पाए और उन्होंने टि्वटर पर लिखा, “मैं अभी तक हैरान हूं कि किसने किससे क्या कहा?”
I am still wondering WHO said WHAT n to WHOM 🤔🤔 n WHO'S asking me to find out WHAT happened WHERE 🤔🤔🤔
— sonu sood (@SonuSood) April 17, 2017
सोनू के इस ट्वीट के बाद एक के बाद एक लोगों ने कई ट्वीट्स किए, जो काफ़ी मज़ेदार हैं.
You are snapdeal in snapchat world😝
— Rishika Rao (@aadiivaasii) April 17, 2017
May be like,
Snapchat ka ghussa Snapdeal pe
Sonu nigam ka ghussa Sonu Sood pe. 😂— Kabeer_کبیر _ᴷᴷᴿ (@KabeeraRoya) April 17, 2017
Sir seedhi baat hai, Sonu Nigam ko National Award milne wala hai next year 😂
— Haiderrrr (@haidersrk) April 17, 2017
I totally get you! pic.twitter.com/6UzBswm07O
— Chandler Bing! (@TheRainPoet) April 17, 2017
Boycott Sonu and her sister channel Sony. India united. Ban Snapdeal. Rofl. Us Indians :')
— Altab Hossain Ⓥ (@VeganProphet) April 17, 2017