- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Baaghi 3
Home » Baaghi 3

टाइगर श्रॉफ की बागी 3 की फिल्म का गाना डू यू लव मी… ख़ूब पसंद किया जा रहा है. इसमें दिशा पाटनी का हॉट व बोल्ड स्टाइल काफ़ी आग लगा रहा है. वैसे भी इन दिनों दिशा के सितारे बुलंदियों पर हैं. उनकी मलंग फिल्म सुपरहिट हो चुकी है और दर्शकों ने दिशा के अभिनय को भी ख़ूब सराहा. अब वे टाइगर श्रॉफ की फिल्म में शायद उनकी ख़ातिर ही स्पेशल गाना कर रही हैं. गाने में टाइगर भी किलर अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं.
View this post on InstagramA post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on
अब तक बागी सीरीज़ की सभी फिल्में दर्शकों ने पसंद की है. लेकिन बागी 3 उन फिल्मों से थोड़ी अलग है. इसमें एक भाई के अटूट प्रेम और लगाव को दिखाया गया है. भाई की ख़ातिर टाइगर एक व्यक्ति, लोग से नहीं, बल्कि पूरी मुल्क से पंगा ले लेते हैं. भाई की भूमिका में रितेश देशमुख हैं. फिल्म की हीरोइन श्रद्धा कपूर भी अपने चुलबुलेपन और गाली देने के अलग अंदाज़ से हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. फिल्म के ट्रेलर में उनके इस डिफरेंट लुक और स्टाइल ने हर किसी को आकर्षित किया.
View this post on InstagramA post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on
टाइगर व दिशा की जोड़ी प्यारी लगती है. फिल्म में गाने में ही सही दोनों हॉट लग रहे हैं. वैसे आए दिन दोनों कभी रेस्टॉरेंट में, तो कभी शॉपिंग करते, तो कभी छुट्टियां मनाते अक्सर नज़र आते रहे हैं. किसी के लिए यह प्यार है, तो किसी के लिए यह दोस्ती… सच्चाई कितनी है, ये तो यही दोनों जानते होंगे. हम तो बस इनकी तस्वीरों पर ही फिदा हो गए हैं.
यह भी पढ़े: मूवी रिव्यूः थप्पड़ (Film Review Of Thappad)