- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Baby Girl
Home » Baby Girl

हाल ही में टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी न्यू बॉर्न बेबीगर्ल देविका की प्यारी तस्वीर शेयर की हैं. इस खूबसूरत तस्वीर में कृतिका ने बेबी गर्ल को अपनी बाँहों में उठाए हुए उसे किस कर रही हैं.
3 जुलाई को एक्ट्रेस कृतिका सेंगर (Kratika Sengar) का जन्मदिन था. अपने जन्मदिन के मौके पर कृतिका सेंगर ने बेबी गर्ल का आभार प्रकट करते हुए सोशल मीडिया पर प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. साथ में स्पेशल नोट भी लिखा.
कृतिका की इस स्टनिंग फोटो में उनके सेलेब्स फ्रेंड्स अनीता हसनंदानी, निधि उत्तम, स्मृति खन्ना, विकास गुप्ता, शरद मल्होत्रा, अविनेश रेखी और कई अन्य ने स्टार्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दीं.
बता दें कि एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने 3 जुलाई को अपने जन्मदिन के अवसर पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी और अपनी बेटी के साथ एक क्यूट तस्वीर शेयर की है.
एक्ट्रेस को बर्थडे विश करते हुए उनके एक्टर पति निकेतन धीर ने इस क्यूट पोस्ट पर कमेंट किया है. एक्टर ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे वाइफ (वाइफ इज लाइफ).. आई लव यू.. आप बेस्ट हो.. #harharmahadev”
एक्ट्रेस कृतिका सेंगर और उनके एक्टर पति निकितिन धीर के घर 10 मई 2022 को बेबी गर्ल का आगमन हुआ था. कपल ने इस गुड न्यूज़ को सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी भी दी थी.
इसी साल 12 मई 2022 को एक्टर निकितन धीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी गर्ल के जन्म की घोषणा की थी. एक रेनबो वाली फोटो शेयर करते हुए
एक्टर ने अपनी बेबी गर्ल के बर्थ डेट और नाम के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा था, “और अब एडवेंचर्स काम शुरू होता है. हम अपनी बेटी का स्वागत करते हैं. देविका धीर 12/05/2022. हम अपनी प्यारी बेटी के आने की खबर को आपके साथ साझा करके धन्य महसूस करते हैं -धीर्स #harharmahadevom!”

आज सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की पत्नी चारू आसोपा ने एक प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. राजीव-चारू नन्ही गुड़िया के माता-पिता बन गए है. अपने बुआ बनने की ख़ुशी सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में ज़ाहिर की.
उन्होंने सभी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा और चारु को ढेर सारा प्यार दिया. साथ ही उन्होंने डॉ. रश्मि पई को भी धन्यवाद किया कि उनकी वजह से बहुत सारी चीज़ें आसान हुईं. उन्होंने सबसे बढ़िया बात यह कही कि दिवाली के पहले लक्ष्मी आई है… बेटी हुई है… अब सुष्मिता के घर में तीन बेटियों का राज है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुष्मिता सेन ने दो बेटियां गोद ली हुई है. अब घर में तीन बेटियां हो गई हैं. सभी लोग बहुत ख़ुश हैं इस बात से. सुष्मिता अपनी भाभी चारु के काफ़ी क़रीब हैं. दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और अपनी भावनाएं और सीक्रेट्स एक-दूसरे से शेयर करते रहते हैं.
चारु राजीव की गोद भराई की रसम अगस्त महीने में हुई थी. तब बेहद ख़ुशी का इज़हार करते हुए सुष्मिता ने दोनों को बधाई दी थी. इस फंक्शन में वे अपनी दोनों बेटियों और बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ शामिल हुई थीं.
बुआ बनने की ख़ुशी को बांटते हुए सुष्मिता सेन ने मास्क लगाए हुए ब्लू ड्रेस में अपनी फोटो शेयर की. उन्होंने कहा कि आज सुबह बेटी लक्ष्मी घर पर आई हैं. उनका घर नन्ही परी की किलकारियों से गूंज उठा है. उनके भाई ने भी उनके बात पर कमेंट करते हुए बहन को जल्दी मिलने और तीनों सेलिब्रेट करेंगे कहा.
पिता बनने पर राजीव सेन ने अपने टीवी एक्ट्रेस पत्नी चारु और न्यू बॉर्न बेबी के साथ हॉस्पिटल की कुछ तस्वीरें शेयर कीं.
पहली फोटो में राजीव और सुष्मिता सेन की भाभी सेन और नवजात शिशु नज़र आ रहे हैं. इसे एक कंपलीट फैमिली फोटो कह सकते हैं. लेकिन बिटिया का चेहरा नहीं दिख रहा है. राजीव सेन ने कहा कि आज वे और चारु दोनों ही बेहद ख़ुश हैं.
दूसरी तस्वीर में राजीव चारु को प्यार करते हुए उनके माथे पर किस कर रह पिता बनने की अपनी ख़ुशी का इज़हार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चारु काफ़ी हिम्मत और मजबूत है. उन्होंने प्रेग्नेंसी में अपने आपको अच्छे से संभाले रखा. मां और बेटी दोनों ही स्वस्थ और अच्छे हैं.
तीसरी तस्वीर में पिता बने राजीव अपनी नन्ही परी को गोद में लिए हैं और उनका हाथ यूं है कि बेटी का चेहरा नहीं दिख रहा, पर फिर भी पिता-बेटी का यह प्यार ख़ूबसूरत लम्हे यादगार बन गए हैं. उनके फैंस को यह सभी तस्वीरें ख़ूब पसंद आ रही है. लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
चारु ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इन तस्वीरों को शेयर किया है. पति राजीव को धन्यवाद भी कहा. उन्होंने जो उन्हें मां बनने का मातृत्व सुख दिया. सभी फैन्स को भी थैंक्स कहा उनकी शुभकामनाएं और बेस्ट विशेस के लिए.
चारु की गोद भराई की रस्म अगस्त में हुई थी. तब पूरी फैमिली की बहुत ही ख़ूबसूरत तस्वीरें शेयर हुई थीं. उन्होंने अपना बेबी बंप भी प्लांट किया था. पीली लाल कलर की साड़ी में चारु बेइंतहा ख़ूबसूरत लग रही थी. सुष्मिता सेन के साथ की उनकी तस्वीरें काफ़ी आकर्षक थी. परिवार के सभी लोगों ने इस गोद भराई की रस्म को ख़ूब एंजॉय किया था.
वैसे इच्छा तो सभी की यही थी कि बच्ची 19 नवंबर के आसपास हो, क्योंकि सुष्मिता सेन का जन्मदिन 19 नवंबर को होता है, पर कोई बात नहीं थोड़े आगे से ही मगर अपनी बुआ के नक्शेकदम पर चल रही भतीजी, नवंबर में ही हुई.
आइए देखते हैं सुष्मिता सेन, उनके भाई राजीव सेन, उनकी भाभी चारु असोपा और बर्थडे गर्ल मासूम नन्ही परी की तस्वीरों को…
Photo Courtesy: Instagram

नवरात्रि का पहला दिन टीवी एक्टर अर्पित रंका के लिए बहुत ही लकी डे रहा. वे एक बार फिर पिता बन गए हैं. नवरात्रि के पहले दिन उनके घर बेबी गर्ल का आगमन हुआ है. इस खुशखबर को खुद अर्पित ने सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैन को इस बात की जानकारी दी.
टीवी अभिनेता अर्पित रंका और उनकी पत्नी निधि सोमानी के लिए यह समय जश्न का है. एक बार फिर कपल अपने पैरेंटहूड की जर्नी तय करने के लिए तैयार हैं. अभिनेता की पत्नी निधि सोमानी ने बीते कल बेबी गर्ल को जन्म दिया है. नवरात्री के पहले दिन घर में बेबी गर्ल का आगमन होने से कपल की खुशियों सातवें आसमान पर है.
अभिनेता अर्पित और निधि कई साल तक डेटिंग करने के बाद 2012 में शादी के बंधन में बंध गए. 27 सितंबर, 2016 को अर्पित और निधि के घर बेबी बॉय का जन्म हुआ, जो अब पांच साल का है. और अब मुंबई के एक अस्पताल में अर्पित की पत्नी निधि ने बेबी गर्ल को जन्म दिया.
फैंस के साथ अपनी खुशियों को शेयर करते हुए अर्पित कहते हैं, ”अपनी ख़ुशी को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं बहुत ज़्यादा खुश हैं. मेरी पत्नी और बेबी दोनों ही स्वस्थ और ठीक हैं. कुछ दिन बाद दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल जाएगा. अब मैं और इंतज़ार नहीं कर सकता अपनी छोटी बेटी को घर लाने के लिए.”
अर्पित पहले से ही पांच वर्षीय बेटे के पिता हैं और अब घर में बेटी के आने से खुद को बहुत ही खुशकिस्मत मानते हैं. अर्पित कहते हैं, “मैंने कभी भी लड़के और लड़की में भेदभाव नहीं किया और न ही कभी लिंग भेद को महत्व दिया, लेकिन नवरात्रि के पहले दिन बेबी गर्ल का आगमन मेरे और मेरे परिवार के लिए देवी दुर्गा का आशीर्वाद है. मैं और मेरा परिवार लिटिल देवी का स्वागत करते हुए धन्य महसूस कर रहे है. पहले डॉक्टर्स ने डिलीवरी की तारीख 6 अक्टूबर को दी थी, लेकिन हमारी बेबी गर्ल शायद नवरात्र के दौरान घर आना चाहती थी.”
बता दें कि अर्पित रंका ने टीवी शो ‘महाभारत’ में दुर्योधन का किरदार निभाया था. उनके इस किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. अर्पित ने ‘चंद्रनंदिनी’ और ‘राधाकृष्ण’ जैसे टीवी शो के साथ दक्षिण में भी फिल्में की हैं. अभिनेता और उनकी पत्नी निधि ने ‘नच बलिए 7’ में भाग लिया था. बेबी गर्ल का वेलकम करने के लिए अर्पित के पैरेंट्स भीलवाड़ा से मुंबई पहुंच गए.

क्वीन और ए दिल है मुश्किल जैसी फ़िल्मों से लोगों का दिल जीत चुकी एक्ट्रेस लीज़ा हेडन ने जून में अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया था और उनको बच्चे के रूप में बिटिया की सौग़ात मिली. इससे पहले लीज़ा ने दो बार बेटों को जन्म दिया था. तीसरी प्रेगनेंसी के समय लीज़ा के स्टाइलिश मैटरनिटी आउटफिट भी काफ़ी पॉप्युलर हुए थे. उन्होंने फोटोशूट के समय ये भी ख़ुलासा किया था कि कम्फ़र्टेबल प्रेगनेंसी आउटफिट तक पहुंचने में उन्होंने तीन प्रेगनेंसी का सामना करना पड़ा यानी अब जाकर उन्हें अपने हिसाब से सुविधाजनक और स्टाइलिश कपड़े मिले.
ख़ैर ये लीज़ा का तरीक़ा है और अलग अंदाज़ है बात करने का. बिटिया के जन्म के बाद से फैंस भी तरस रहे थे उसकी तस्वीरों के लिए और अब जाकर लीज़ा के पति डिनो लालवानी ने अपनी नन्ही गुड़िया की तस्वीरें शेयर की जिसके लिए उन्होंने अपना इंस्टाग्राम पेज क्रीएट किया. साथ ही डिनो ने अपनी बेटी के नाम का भी ख़ुलासा किया. उसका नाम रखा गया है लारा.
इससे पहले साल 2017 में कपल को जब पहला बेटा हुआ था तब उसका नाम जैक रखा गया था. इसके बाद लीज़ा ने वर्ष 2020 में जनवरी में दूसरे बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम लीनो रखा गया और अब आई है लारा!
लीज़ा ने बिजनेसमैन डिनो लालवानी से साल 2016 में शादी की थी. डिनो ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें लीज़ा ब्लैक आउट फिट में दिख रही हैं और उनकी बिटिया सफ़ेद कपड़ों में उनके सीने पर सर रखे हुए सो रही हैं. तीसरी पिक्चर में लीज़ा ने खुद वाइट ड्रेस पहनी है और लारा उनकी बाहों में हैं!
डिनो ने लिखा है माय गर्ल्स लीज़ा और लारा… इसके आगे डिनो ने बच्चों और पैरेंटिंग को लेकर इमोशनल पोस्ट लिखी है!
खुद लीज़ा ने भी ये तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं जो बेहद क्यूट हैं!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी टीजे सिद्धू को पिछले साल दिसंबर में तीसरी बेटी पैदा हुई थी. करणवीर हर प्यारे मोमेंट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं और फैंस भी उनकी खूब सराहना करते हैं क्योंकि वो अपनी बेटियों से इतना प्यार करते हैं और उनके साथ वक़्त गुजरते हैं. हाल ही में वो अपनी छोटी बेटी को लोरी सुनाते हुए बाहों में झुला रहे थे जिस पर उनकी पत्नी बे उनको कॉपी कैट भी कहा कि वो वही लोरी सुना रहे हैं जो टीजे सुनाती हैं.
करणवीर ने अभी लेटेस्ट पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने अपनी नन्ही जान के सात महीने के होने की खबर दी और इमोशनल नोट लिखा.करण ने लिखा कि जब बात मेरे बच्चों पर आ जाए तो मैं हर शैतानी शक्ति और ख़ूँख़ार पंजों से लड़ जाऊँगा और उनको सुरक्षित रखने से मुझे कोई भी नहीं रोक सकता!
आगे करण ने लिखा है- हैप्पी 7 मन्थ्स माय डार्लिंग!
माय मर्फ़ी किड!
वाक़ई इस फोटोशूट में उनकी प्यारी बिटिया लग रही हैं बेहद क्यूट और फैंस भी काफ़ी कमेंट कर रहे हैं और करणवीर को बेस्ट पापा कह रहे हैं!
इससे पहले भी करण का बेटी को लोरी सुनाते हुए वीडीयो काफ़ी पसंद किया गया था.
https://www.instagram.com/reel/CRX_VxKjMPb/?utm_medium=copy_link
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

एक्ट्रेस लीज़ा हेडन तीसरी बार बन चुकी हैं मम्मी और उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. लीज़ा ने इसकी जानकारी किसी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की थी, दरअसल एक यूज़र ने लीज़ा से सवाल किया था कि क्या आप बता सकती हैं कि आपका तीसरा बच्चा कहां है, तो लीज़ा ने जवाब दिया कि मेरी बाहों में. उनके इस जवाब से खुलासा हुआ कि वो मां बन चुकी हैं.
लीज़ा ने इससे पहले एक मज़ेदार वीडीयो के ज़रिए फैंस से ये जानकारी साझा की थी कि जून में उनकी ड्यु डेट है. वो वीडीयो में कहती दिख रही हैं कि आलस के कारण वो फैंस से अपनी प्रेगनेंसी की जानकारी शेयर नहीं कर पा रही, फिर वो अपने बेटे से पूछती हैं कि मम्मी की टमी में क्या है तो उनका बेटा लगता है बेबी सिस्टर! लीज़ा ने वीडीयो को कैप्शन दिया था #3 जून में आ रहा है!
लीज़ा ने 2016 में डिनो लालवानी से शादी की थी और उनके दो बेटे थे अब तक- जैक और लियो. 2017 में जैक का जन्म हुआ था और 2020 में लियो का. फैंस अक्सर लीज़ा से यह भी सवाल करते हैं कि वो हमेशा प्रेगनेंट ही क्यों रहती हैं. बेटी के जन्म के बाद अब लगता है उनकी फ़ैमिली पूरी हो चुकी है.
इससे पहले लीज़ा के बेबी शॉवर के पिक्स भी काफ़ी वायरल हुए थे.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

कपिल शर्मा पिता बन गए, उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटी को जन्म दिया. पापा बनने की ख़ुशी को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा हमारे घर बेटी हुई है. आपके दुआओं की ज़रूरत है. सभी को प्यार. जय माता दी…
Blessed to have a baby girl 🤗 need ur blessings 🙏 love u all ❤️ jai mata di 🙏
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 9, 2019
अभी हाल ही में अक्षय कुमार के गुड न्यूज़ पर कमेंट करते हुए कपिल शर्मा ने कहा था कि मेरी गुड न्यूज़ आपसे पहले आएगी और यही हुआ भी.
बेटी होने की बधाई सबसे पहले गुरू रंधवा ने ख़ुद चाचा बनने की कहकर दी. उसके बाद तो बधाइयों को सिलसिला-सा चल पड़ा. कपिल शर्मा शो की सारी टीम, उनके साथियों, जिनमें कीकू शारदा, भुवन बाम के अलावा साइना नेहवाल, दीया मिर्ज़ा, रकुल प्रीत ने बधाइयां दीं.
अक्टूबर महीने में कपिल शर्मा ने अपने परिवार-रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ पूरे धूमधाम से गिन्नी का बेबी शॉवर मनाया था. कपिल-गिन्नी बेबी मून के लिए कनाडा भी गए थे. जहां उन्होंने बच्चे के लिए ख़ूब ख़रीददारी भी की थी.
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने पिछले साल 12 दिसंबर को जालंधर में पूरे धूमधाम से शादी की थी. इसके बाद दिल्ली और मुंबई में रिस्पेशन भी दिया था. कपिल की शादी काफ़ी सुर्ख़ियों में रही थी. शादी में तमाम जाने-माने फिल्म स्टार्स संगीतकार, राजनीतिज्ञ व अन्य हस्तियां शामिल हुई थीं.
बिटिया के जन्म से कपिल का पूरा परिवार ख़ुशी से झूम रहा है. तमाम सितारों व शख़्सियतों के बधाइयों का सिलसिला भी ज़ारी है. नन्हीं परी के जन्म पर कपिल शर्मा, गिन्नी चतरथ और पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई हो!…

लोकप्रिय टीवी सीरियल दीया और बाती हम (Diya Aur Baati Hum) में सूरज (Suraj) का किरदार निभा चुके अनस राशिद (Anas Rashid) के घर खुशखबरी आई है. अनस राशिद पिता (Father) बन गए हैं. इस गुड न्यूज़ को अनस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. अनस ने अपना वीडियो शेयर करते हुए फैंस को बताया कि उनके घर कल बेटी (Daughter) पैदा हुई है. मां और बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं. बेटी के आने से अनस की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने वीडियो में अपनी बीवी, परिवार और भगवान का शुक्रिया अदा किया है. अनस के इस वीडियो को अब तक कई हजार लोग देख चुके हैं और लाइक कर चुके हैं. कई यूज़र्स मुबारकबाद भी दे रहे हैं.
आपको बता दें कि अनस राशिद और हिना इकबाल की शादी साल 2017 में हुई थी, हिना राशिद से 14 साल छोटी हैं.
काम की बात करें तो अनस आजकल सीरियल्स में नहीं दिख रहे हैं. इस बारे में पूछे जाने पर एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक लेकर वो अब किसान बन चुके हैं और अपने घर खेती कर रहे हैं. लेकिन अनस ये खेती शौकिया तौर पर नहीं कर रहे हैं बल्कि व्यावसायिक रूप से कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें खुशी है कि वे परिवार के साथ ज़्यादा समय बिता पाते हैं. ग़ौरतलब है कि अनस कहीं तो होगा, क्या होगा निम्मो का, पृथ्वीराज चौहान, और दीया और बाती हम में नज़र आ चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः बी टाउन के फेमस ब्रेकअप्स और लिंकअप्स… (Famous Breakups And Linkups Of B Town)

Congratulations! रोहित शर्मा बन गए हैं पापा… (Rohit Sharma And Ritika Blessed With A Baby Girl)
- क्रिकेटर रोहित शर्मा अब बन गए हैं पापा. जी हां, रितिका ने रविवार रात को एक प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया.
- रितिका की बहन सीमा ने यह ख़ुशख़बरी सोशल मीडिया के ज़रिये सबसे शेयर की.
- ग़ौरतलब है कि रोहित और रितिका की शादी को तीन साल हो चुके हैं और अब वो प्राउड पैरेंट्स बन चुके हैं.
- जहां तक रोहित के क्रिकेटिंग करियर की बात है कि यह साल उनके लिए काफ़ी बेहतरीन रहा, उन्होंने कई नए रेकॉर्ड्स बनाए और अब पर्सनल लाइफ में भी उनकी ख़ुशियां दोगुनी हो चुकी है.
- हम सबकी तरफ़ से रोहित-रितिका को शुभकामनाएं!
यह भी पढ़ें: हर किसी को जानने चाहिए व्हाट्सऐप के ये 5 हिडेन फीचर्स (5 Hidden Features Of Whatsapp Everyone Must Know)

ऐक्ट्रेस असिन (Asin) बन गई हैं मॉमी. अपने बर्थ डे से दो दिन पहले यानी 24 अक्टूबर को असिन ने प्यारी-सी बच्ची को जन्म दिया है. असिन का ये बेस्ट बर्थडे गिफ्ट होगा, क्योंकि उनका जन्मदिन 26 अक्टूबर को है. असिन ने ये ख़ुशखबरी अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर की. उन्होंने लिखा, उन्होंने लिखा, “अपनी बेटी के आने की ख़बर बताते हुए बेहद ख़ुशी महसूस हो रही है. आप सभी की दुआओं और प्यार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. यह मेरा बेस्ट बर्थडे गिफ्ट है.”
यह भी पढ़ें: ईशा देओल की बेटी का नाम है बेहद प्यारा, नानी हेमा मालिनी ने बताया नाम!
बधाई देने के लिए असिन के बेस्ट फ्रेंड अक्षय कुमार उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. असिन और राहुल शर्मा की बेटी को गोद में लिए हुए अक्षय ने अपनी पिक्चर भी शेयर की. अक्षय असिन और उनके पति राहुल शर्मा दोनों की बेहद अच्छे दोस्त हैं और इनकी शादी में अक्षय बेस्ट मैन भी बने थे.