- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Baby shower of Kapil Sharma...
Home » Baby shower of Kapil Sharma...

यह तो हम सभी जानते हैं कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जल्द ही पापा बनने वाले हैं और इसके लिए वो खूब तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में कपिल ने अपनी वाइफ गिन्नी के लिए बेबी शावर पार्टी (Baby Shower Party) रखी. इस पार्टी की पिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज़ को देखकर साफ पता चल रहा है कि कपिल अपनी वाइफ के लिए हर मोमेंट को स्पेशल बनाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. इस पार्टी में कई सेलेब्स के साथ-साथ द कपिल शर्मा शो के उनके को-स्टार्स भी मौजूद थे. सभी ने इस दौरान खूब मस्ती की. गिन्नी भी इस दौरान काफी प्यारी और खुश नजर आ रही हैं. इन फोटो में कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ बिल्कुल एक क्वीन की तरह तैयार हुई हैं. पिंक गाउन और सिर पर टियारा के साथ गिन्नी का लुक भी काफी प्यारा लग रहा है.
गिन्नी चतरथ के बेबी शावर से जुड़ी कई फोटो पंजाबी सिंगर जोरा रंधावा ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा किया. इन फोटो में कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के साथ नजर आ रहे थे. फोटो शेयर करते हुए जोरा ने दोनों को खूब सारी बधाइयां भी दीं. जोरा ने फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, “बेबी शर्मा रास्ते में है. सभी अपना प्यार भरा आशीर्वाद कपिल भाई और गिन्नी भाभी को दें. आप दोनों को मम्मी पापा बनने के लिए ढेर सारी बधाइयां.” जोरा रंधावा के अलावा कॉमेडियन भारती सिंह और एक्ट्रेस माही विज ने भी बेबी शावर से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो साझा कीं, जो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही हैं.
बता दें कि कपिल गिन्नी और अपने होने वाले बेबी के लिए बहुत सारी तैयारी कर रहे हैं. एक मशहूर अखबार में छपी खबर के अनुसार, कपिल शर्मा अभी से अपने शो के शूटिंग शेड्यूल की प्लानिंग कर रहे हैं ताकि वो गिन्नी की डिलीवरी के वक्त उनके साथ टाइम स्पेंड कर सकें. खबर के मुताबिक, गिन्नी की ड्यू डेट दिसंबर के मिड में है तो कपिल अभी से प्लानिंग कर रहे हैं ताकि शो की शूटिंग पर असर न पड़े. वो उस हिसाब से सेलेब्स के इंटरव्यू लेंगे कि काम भी हो जाए और वो अपने परिवार और होने वाले बेबी के साथ टाइम स्पेंड कर सकें.
इतना ही नहीं, कपिल ने हाउसफुल 4 की कास्ट अक्षय कुमार और बाकी स्टार्स के साथ, सांड की आंख की कास्ट और मेड इन चाइना की स्टार कास्ट के साथ अपना शे़ड्यूल प्लान कर रहे हैं. वैसे बता दें कि कपिल अपनी पत्नी का पूरा ख्याल रख रहे हैं. कुछ दिनों पहले कपिल, गिन्नी को बेबी मून के लिए कनाडा भी लेकर गए थे. कपिल हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं, गिन्नी के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने की. कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान कपिल से पूछा गया था कि वो होने वाले बेबी के लिए क्या तैयारी कर रहे हैं तो कपिल ने कहा कि ‘मैं क्या तैयारी करूं…मुझे कोई आइडिया नहीं है इसे लेकर, लेकिन मेरा पूरा परिवार इसके लिए एक्साइटेड है. हम सब नए मेंबर के आने के लिए एक्साइटेड हैं. चाहे लड़का हो या लड़की, हम बस ये चाहते हैं कि बेबी स्वस्थ हो. तैयारियों की बात करें तो गिन्नी और मैंने कुछ चीजें खरीदी हैं और हम उसके लिए एक्साइटेड हैं. अभी हम लड़का है या लड़की उसके हिसाब से कुछ नहीं खरीद रहे हैं, लेकिन हां हम नॉर्मल चीजें खरीद रहे हैं जो दोनों के ही काम आ सके. बता दें कि कपिल ने गिन्नी चतरथ से साल 2018 में शादी की थी. कपिल की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उनका शो द कपिल शर्मा की टीआरपी अच्छी है. शो टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 में बरकरार है.