- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Battle of Saragarhi
Home » Battle of Saragarhi

पिछले दिनों फिल्म ‘केसरी’ की शूटिंग के दौरान सेट पर अक्षय कुमार के घायल होने की ख़बर आई थी और अब फिल्म के सेट पर भीषण आग लगने की ख़बर है. कहा जा रहा है कि यह आग इतनी ज़्यादा भीषण थी कि पूरा सेट जलकर ख़ाक हो गया है. बता दें कि महाराष्ट्र के सातारा ज़िले में स्थित वाई में इस फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग चल रही थी. इस आग में लाखों का नुक़सान हो गया है, लेकिन राहत की बात तो यह है कि अक्षय कुमार के साथ यूनिट के बाकी सभी सदस्य सुरक्षित हैं.
बताया जा रहा है कि सेट पर एक युद्ध सीन शूट किया जा रहा था, जिसके लिए काफ़ी सारे पटाखे लाए गए थे. सीन के लिए जब धमाका किया गया तो इस तेज़ धमाके से पूरा सेट जलने लगा और अब इस सेट को बनाने के लिए दोबारा मेहनत करनी पड़ेगी, क्योंकि फिल्म का 10 दिन का शेड्यूल अभी बाकी है.
गौरतलब है कि फिल्म ‘केसरी’ की कहानी 1897 के सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. यह लड़ाई 10 हज़ार अफ़गानियों और 21 सिखों के बीच हुई थी. अक्षय इस फिल्म में हविलदर सिंह के किरदार में सिर पर पगड़ी पहने हुए नज़र आएंगे और यह फिल्म 22 मार्च 2019 को रिलीज़ होगी.
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ का टीज़र है बेहद शानदार, देखते ही देखते हुआ वायरल

रणदीप हुड्डा का सिख लुक लॉन्च हो गया है. रणदीप इस दमदार अंदाज़ में नज़र आएंगे राजकुमार संतोषी की फिल्म सारागढ़ी में. यह फिल्म 1897 में हुई सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. यह लड़ाई नॉर्थ-वेस्ट फ्रंटियर प्रोविंस पर हुई थी, जिसमें आर्मी के सिख रेजीमेंट के 21 सिपाहियों ने दस हज़ार अफगानी लड़ाकों को आगे बढ़ने से रोका था. इस लड़ाई में सभी सिख योद्धा शहीद हो गए थे, लेकिन अफगान आक्रमणकारियों को प्रवेश नहीं करने दिया था. वैसे बॉक्स ऑफिस पर भी बैटल ऑफ सारागढ़ी हो सकती है, क्योंकि इसी युद्ध पर अजय देवगन भी फिल्म बना रहे हैं, उन्होंने अपनी फिल्म सन्स ऑफ सरदार- द बैटल ऑफ सारागढ़ी का पोस्टर भी रिलीज़ किया है. खैर अब इनकी बॉक्स ऑफिस की लड़ाई कितनी दमदार होगी ये देखने में अभी वक़्त है, फिलहाल आप देखिए रणदीप हुड्डा का न्यू लुक इस वीडियो में.