- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Baywatch
Home » Baywatch

बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में अपने नाम का सिक्का जमा चुकीं प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड पारी में एक नया नाम जुड़ने वाला है. बेवॉच के बाद प्रियंका अपनी नई हॉलीवुड फिल्म में इज़्ट इट रोमैंटिक में योग दूत की भूमिका में नज़र आनेवाली हैं.
यह फिल्म न्यूयॉर्क शहर की आर्किटेक्चर नटाली की ज़िंदगी पर आधारित है, जो काम में ख़ुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करती है, लेकिन ऊंची ईमारत डिज़ाइन करने की जगह उसे कॉफी व बैंगल्स पहुंचाने का काम मिलता है. एक बार उसका सामना एक लुटेरे से होता है जो उसे बेहोश कर देता है. जब नटाली को होश आता है तो उसे पता चलता है कि उसकी ज़िंदगी अचानक बुरे सपने की तरह बदल चुकी है.
इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एक योगा एम्बैस्डर इसाबेला की भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म वर्ष 2019 में वैलेंटाइन्स डे का रिलीज़ होनेवाली है. इन दिनों
अ किड लाइक जैक नामक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें वे अमल नामक किरदार की भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म का वीडियो उन्होने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया.
View this post on InstagramA post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

इस शुक्रवार को 8 फिल्में रिलीज़ हुई हैं. जिनमें प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म बेवॉच, मनीषा कोइराला की डियर माया के साथ हनुमान द दमदार, स्वीटी वेड्स एनआरआई, मिरर गेम- अब खेल शुरू, फ्लैट 211, दोबारा और बच्चे कच्चे सच्चे जैसी फिल्में शामिल हैं.
प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म बेवॉच की बात की जाए, तो ये फिल्म एक बार ज़रूर देखी जा सकती है. प्रियंका चोपड़ा को रोल छोटा ही सही, लेकिन दमदार है और वो फिल्में में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं. विक्टोरिया लीड्स के नेगेटिव रोल में प्रियंका का अंदाज़ आपको पसंद आएगा.
डियर माया फिल्म से मनीषा कोइराला लंबे समय बाद वापसी कर रही हैं. फिल्म में वो एक उम्र दराज़ महिला के किरदार में हैं, जो हमेशा अपने घर में रहती है और घर से बाहर की दुनिया नहीं देखना चाहती.फिल्म में दो लड़कियां भी हैं, जो माया की लाइफ के बारे में जानना चाहती हैं, उसे ख़ुश रहना सिखाना चाहती हैं, लेकिन अचानक एक दिन माया गायब हो जाती है और इन लड़कियों की ज़िंदगी बदल जाती है. फिल्म में आगे क्या होता है, इसके लिए आपके ये फिल्म देखनी होगी. अगर आप मनीषा कोइराला के फैन हैं, तो एक बार ये फिल्म देख सकते हैं.
अब बात हनुमान द दमदार की करते हैं. बच्चो के लिए है ये एनिमेटेड फिल्म. फिल्म में एक दमदार संदेश भी है, जो फिल्म देखने के बाद आपको पता चलेगा. फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसमें सलमान खान, जावेद अख्तर जैसे कई सेलेब्रिटीज़ ने अपनी आवाज़ दी है. अगर आप भी एनिमेटेड फिल्में पसंद करते हैं, तो अपने बच्चों के साथ ज़रूर जाएं ये फिल्म देखने.

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. अंतराष्ट्रीय स्तर पर बॉलीवुड का नाम रोशन करने वाली प्रियंका को अब इसके लिए सम्मानित किया जाएगा. दादा साहेब फाल्के अकैडमी अवॉर्ड में एक नई कैटेगरी बनाई गई है, जिसमें उन लोगों को अवॉर्ड दिया जाएगा, जो भारत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रहे हैं. अब इस कैटेगरी के लिए प्रियंका से बेहतर भला कौन हो सकता है. प्रियंका अमेरिकन टीवी शो क्वांटिको और फिल्म बेवॉच से हॉलीवुड में छा गई हैं, उनके नेगेटिव रोल को काफ़ी पसंद किया जा रहा है.
प्रियंका के लिए वैसे ये डबल सेलिब्रेशन का मौक़ा है, क्योंकि उनकी मम्मी मधु चोपड़ा को भी मराठी फिल्म वेंटिलेटर के निर्माण के लिए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

प्रियंका चोपड़ा पिछले कुछ दिनों से मियामी में हैं. वहां वो अपनी हॉलीवुड फिल्म बेवॉच के प्रमोशन के लिए गई हैं. दो दिन पहले ही मियामी में बेवॉच का प्रीमियर हुआ है. फिल्म प्रमोशन के बाद जब भी प्रियंका के पास वक़्त होता है, वो बीच पर निकल जाती हैं. कुछ दिन पहले भी बिकिनी में उनकी तस्वीरें वायरल हुई थी. एक बार फिर प्रियंका दिखा रही हैं हॉटनेस का जलवा. देखे पिक्चर्स.
View this post on InstagramLast few hours of chill.. poolside bummery with @mubinarattonsey #Miami
A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मियाम बीच पर ब्लैक बिकिनी में हॉटनेस का कहर ढा रही हैं. इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म बेवॉच की रिलीज़ से पहले पहुंची मियामी, जहां वो एंजॉय करती नज़र आईं. बिकिनी और ओवरकोट पहने प्रियंका यहां पहुंची थी फोटोशूट कराने. यहां उनके साथ मॉ़डल एड्रियाना लीमा भी थीं. बेवॉच की रिलीज़ से पहले प्रियंका सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस पिक्चर्स से छाई हुई हैं. प्रियंका ने पहली बार बेली पियर्सिंग भी कराई है, जिसे वो फ्लॉन्ट भी कर रही हैं. देखें बिकिनी में प्रियंका की कुछ और पिक्चर्स.

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म बेवॉच 2 जून को रिलीज़ होने वाली है. प्रियंका चोपड़ा की इस हॉलीवुड फिल्म की जितनी चर्चाएं हैं, उतनी ही प्रियंका के लुक्स की भी हो रही हैं. प्रियंका अपनी नई-नई पिक्चर्स से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हाल ही में प्रियंका ने रेड कलर की ड्रेस में एक पिक्चर शेयर की है, जिसे आप देखते रह जाएंगे. प्रियंका बेहद ही ग्लैमरस नज़र आ रही हैं. प्रियंका ने इस पिक्चर के साथ लिखा है, “लुक ऑफ द डे.” प्रियंका का ये समर लुक वाक़ई काफ़ी हॉट है. देखें प्रियंका के कुछ और पिक्चर्स.

पीसी यानी प्रियंका चोपड़ा अपने बिज़ी वर्क शेड्यूल से वक़्त निकाल कर भारत आ गई हैं. पीसी अपने बॉलीवुड दोस्तों को इतना मिल कर रही थीं कि भारत लौटते ही दोस्तों के साथ पार्टी का सिलसिला शुरू हो गया है. प्रियंका ने सोमवार की रात अपने घर पर रखी एक ग्रैंड पार्टी, जहां उनके बॉलीवुड फ्रेंड्स पहुंचे. पीसी ने पार्टी की एक पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर भी की है.
करण जौहर, अनिल कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, अर्जून कपूर, सलमान खान की बहन अर्पिता और उनके हसबैंड आयुष ने पार्टी अटेंड की.
सिद्धार्थ और आलिया साथ एक ही कार में पीसी के घर पहुंचे, दोनों के साथ कार में करण जौहर भी थे. प्रियंका कुछ दिन भारत में रहकर फिर अमेरिका लौट जाएंगी, क्योंकि वहां उन्हें अपनी हॉलीवुड फिल्म बेवॉच का प्रमोशन करना है. बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात करें तो ख़बरें हैं कि प्रियंका ने अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला कल्पना चावला पर बनने वाली बायोपिक में काम करने के लिए हां कर दी है. देखें पार्टी की पिक्चर्स.

बेवॉच का इंटरनेशनल ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. फिल्म के पहले ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा को भले ही चंद सेकंड की जगह मिली थी, लेकिन इस ट्रेलर में प्रियंका ने धूम मचा दी है. फिल्म में प्रियंका हंटले क्लब की ओनर बनी हैं और ट्रेलर में विन डीज़ल को अपना इंट्रोडक्शन देती हैं. फिल्म में उनके किरदार का नाम है विक्टोरिया लीड्स. जहां फिल्म में वो विलेन बनी हैं, तो वहीं ड्वेन जॉनसन एक रफ-एंड-टफ लाइफगार्ड के रोल में हैं. बीच, बिकिनी और ढेर सारे ड्रामे के साथ तैयार है बेवॉच का ये इंटरनेशनल ट्रेलर. आप भी देखें.
– प्रियंका सिंह

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों बेहद बिज़ी हैं. कभी बॉलीवुड, तो कभी हॉलीवुड दोनों जगह आना-जाना लगा ही रहता है प्रियंका का. एयरपोर्ट पर प्रियंका का ग्लैमर्स लुक नज़र आया. ब्रेक टी-शर्ट, जैकेट और ब्लू जीन्स के साथ स्टाइलिश फुटवेयर में प्रियंका बेहद ही स्टाइलिश लग रही थीं. प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म बेवॉच रिलीज़ के लिए तैयार है साथ ही वो अपने होम प्रोडक्शन की पंजाबी फिल्म Sarvann के प्रमोशन में भी बिज़ी हैं. देखें प्रियंका के कुछ और पिक्चर्स.

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया है अपनी हॉलीवुड फिल्म बेवॉच (Baywatch) का ट्रेलर. इसमें प्रियंका की बस एक झलक भर है, लेकिन उस एक झलक में प्रियंका का चलने और वाइन पीने का अंदाज़ दमदार है. बेवॉच में प्रियंका नेगेटिव रोल में हैं और उनके किरदार का नाम है विक्टोरिया. बेवॉच सीरियल अपने बीच, बिकनी और हॉटनेस की वजह से काफ़ी सुर्खियों में रहा है. अब इस पर बनी फिल्म का ट्रेलर भी वायरल हो रहा है.
https://www.youtube.com/watch?v=cVyufAQmXMQ
बेवॉच के डायरेक्टर सेथ गॉर्डोन हैं. प्रियंका ‘द रॉक’ यानी कि ड्वेन जॉनसन के संग नजर आएंगी.
You see them as the ‘Lifeguard Squad',I see them as prey!Enjoy the sun while u can coz this beach is mine.So step aside& #Wait4VictoriaLeeds pic.twitter.com/H5Nr78087B
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 8, 2016
ड्वेन जॉनसन ने अपने टि्वटर एकाउंट पर प्रियंका की तारीफ़ भी की है.
All our fans & press friends in INDIA, @priyankachopra🔥SLAYS our #Baywatch! Trust my plan..
The #Boss💋 is comin'..https://t.co/1ttyGIJXCt— Dwayne Johnson (@TheRock) December 8, 2016

प्रियंका चोपड़ा इंटरनेशनल स्टार ज़रूर बन गई हैं, लेकिन क्वांटिको से बेवॉच का सफ़र प्रियंका के लिए आसान नहीं था. प्रियंका इन दिनों क्वांटिको की शूटिंग के अलावा कई अमेरिकन चैट शोज़ भी अटेंड कर रही हैं. मशहूर अमेरिकन शो लेट नाइट विद सेत मेयर्स में प्रिंयका ने बताया कि अमेरिकन एक्सेंट को समझकर बोलना इतना आसान नहीं था. उन्हें ‘आर’ शब्द को बोलने के लिए तीन दिनों तक प्रैक्टिस करनी पड़ी. जब शो के होस्ट ने उनसे पूछा कि अमेरिकन भाषा बोलने में उन्हें दिक़्क़त आई, तब प्रियंका ने कहा, ”माय इंडियन एक्सेंट इज़ माय फेक एक्सेंट.” उन्होंने आगे कहा कि कुछ मुहावरे और ‘र’ को बोलने का तरीक़ा उन्हें सीखना पड़ा. शो पर उनकी फिल्म बेवॉच के फेमस ‘स्लो मोशन रन’ के बारे में जब बात हुई, तब प्रियंका ने झट से उठकर स्लो मोशन में भाग कर भी दिखा दिया और कहा, ”मैं इंडियन मूवी एक्टर हूं और हम बहुत सारी सीन्स स्लो मो में शूट करते हैं, ख़ासकर जुल्फ़ों को बिखराने वाले सीन्स.” प्रियंका ने हर सवाल का बड़ी ही बेबाक़ी से जवाब दिया. देखें ये वीडियो.