- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
BB-14
Home » BB-14

टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को भला कौन नहीं जानता है? राखी सांवत आए दिन किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रही हैं, चाहें उनकी सीक्रेट शादी हो या फिर बिग बॉस के घर में उनके ड्रामे… बता दें कि राखी ने जुलाई 2019 में बिजनेसमैन रितेश से शादी कर ली थी, लेकिन उनके पति अब तक सबके सामने नहीं आए हैं. फिलहाल राखी सावंत ‘बिग बॉस 14’ में नज़र आ रही हैं. इस बीच खबर है कि राखी का दिल अब टीवी की फेवरेट बहू रूबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला पर आ गया है. जी हां, राखी सावंत अभिनव शुक्ला को डेट करना चाहती हैं और ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि राखी ने खुद यह ख्वाहिश ज़ाहिर की है.
दरअसल, 6 जनवरी 2021 को कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें राखी सावंत अभिनव के लिए अपनी फीलिंग्स का इज़हार करती दिख रही हैं. राखी के दिल में अभिनव के लिए न सिर्फ सॉफ्ट कॉर्नर है, बल्कि वह उनके साथ डेट पर भी जाना चाहती हैं. वीडियो में राखी सावंत रूबीना के पति अभिनव को चुराने की बात करती दिख रही हैं.
इसमें देखा जा सकता है कि वह पहले अभिनव से कहती हैं कि मैंने अपने हसबैंड को तीन बार बुलाया, लेकिन वह शादी करने के लिए नहीं आया. चार बार अपने हाथों में मेहंदी रचाई, फिर भी नहीं आया. मेरे हसबैंड के लिए मेरे दिल में घंटी बजी ही नहीं. राखी की ऐसी बातें सुनकर अभिनव भी हैरान नज़र आते हैं. यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड असीम रियाज से शादी के लिए फिलहाल तैयार नहीं हैं हिमांशी खुराना, बताई यह वजह (Himanshi Khurana Opens Up About Her Marriage With Boyfriend Asim Riaz, Know What She Said)
अभिनव से अपने पति का दुखड़ा रोने के बाद राखी सावंत कनफेशन रूम में जाती हैं, जहां वो अपने दिल के जज़्बात को ज़ाहिर करते हुए कहती हैं- ‘मैं चाहती हूं कि मेरा हसबैंड एक बार दुनिया के सामने आए. फिर दूसरे ही पल यह कहती हैं कि क्यों न मैं रूबीना के पति को ही चुरा लूं? उसकी बॉडी एकदम हॉट है, मैं उसे पूरी तरह से पटाना चाहती हूं.’
बिग बॉस से राखी गुज़ारिश करती हैं कि अगर कोई भी कपल डांस हो तो उन्हें और अभिनव को ही मिले. राखी यह भी कहती हैं कि एक बीवी तो अभिनव के लिए लड़ती है, अब दूसरी बीवी भी उसके लिए लड़ेगी, फिर आंख मारते हुए राखी कहती हैं कि अभी उससे शादी नहीं हुई है, इसलिए गर्लफ्रेंड. इतना सब कहने के बाद वह अभिनव से अपने प्यार का इज़हार करने की बात भी कहती हैं. यहां क्लिक कर देखें पूरा वीडियो.
बता दें कि कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस में इन दिनों रूबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला के बीच खूब तकरार देखने को मिल रही है. बिग बॉस के घर में दोनों के बीच बढ़ते झगड़ों को लेकर जहां उनके फैन्स दुखी हो गए हैं तो वहीं लगता है कि राखी सावंत को इस कपल की लड़ाई देखने में बहुत मज़ा आ रहा है. दोनों की लड़ाई देखकर राखी मन ही मन दोनों के अलग होने की कामना कर रही हैं और अभिनव से अपने प्यार का इज़हार करने की योजना बना रही हैं, जिसके बारे में उन्होंने कनफेशन रूम कहा भी है.
पिछले कुछ दिनों से शो में रूबीना और अभिनव के बीच होने वाली नोंकझोंक अब लड़ाई में तब्दील हो चुकी है और शो में हाल ही में देखा जा चुका है कि दोनों के बीच का झगड़ा इस हद तक बढ़ जाता है कि अभिनव अपनी पत्नी रूबीना पर चिल्ला उठते हैं, जिसके बाद रूबीना रोने लगती हैं. इन नज़ारे को देखकर राखी कहती हैं कि जिस तरह से यह दोनों लड़ रहे हैं कहीं ये अलग न हो जाएं.
गौरतलब है कि राखी सावंत शो में न सिर्फ शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, बल्कि घर के अन्य सदस्यों से लड़ती हुई भी नज़र आ रही हैं, लेकिन अभिनव के लिए उनके मन में सॉफ्ट कॉर्नर है. बहरहाल भले ही राखी अभिनव को डेट करने की इच्छा जता रहीं है, लेकिन वह चाहती हैं कि एक बार उनके पति रितेश दुनिया के सामने आएं. यह भी पढ़ें: फैमिली टास्क में घरवालों से मिल भावुक हुए कंटेस्टेंट्स (Contestants get emotional in Bigg Boss task after meeting their Family members)
हालांकि बीते दिनों उनके पति ने कुछ इंटरव्यूज़ के दौरान शो में आने की बात भी कही थी, लेकिन अभी तक वो सबके सामने नहीं आए हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या राखी के पति वाकई शो में आकर दुनिया के सामने अपना चेहरा दिखाते हैं और अगर राखी अभिनव से अपने दिल की बात कहती हैं तो इस पर रूबीना का क्या रिएक्शन होगा?
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

‘बिग बॉस 14’ में आए दिन नए और दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहे हैं, शुक्रवार को ‘बिग बॉस 14’ का एपिसोड काफी मज़ेदार रहा और अब शनिवार को वीकेंड का वार में अभिनव शुक्ला और रूबीना दिलैक का एफआईआर एक्ट्रेस कविता कौशिक और उनके पति से जबरदस्त आमना-सामना होने वाला है. दरअसल, कविता कौशिक कई दिनों से एक्टर अभिनव शुक्ला और उनकी पत्नी रूबीना दिलैक के पीछे हाथ धोकर पड़ी हैं, लेकिन वीकेंड का वार में उनके बीच आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लगने वाली है. बिग बॉस वीकेंड का वार प्रोमो में जहां कविता कौशिक अभिनव पर अश्लील और हिंसात्मक मैसेज भेजने का आरोप लगाती दिख रही हैं तो वहीं उनके आरोपों को लेकर अभिनव पलटवार करते दिख रहे हैं और कविता को कोर्ट में ले जाने की धमकी देते हैं.
अभिनव पर कविता कौशिक द्वारा हिंसात्मक मैसेजे भेजे जाने का आरोप लगाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर #ShamelessKavita ट्रेंड कर रहा है और फैन्स कविता कौशिक को जमकर फटकार लगा रहे हैं. इसके साथ ही यूजर्स ने कहा है कि चीप पब्लिसिटी के लिए इतना डेस्पिरेशन. बता दें कि ‘बिग बॉस 14’ वीकेंड का वार के प्रोमों में कविता को अभिनव पर आरोप लगाते देख यूजर्स ने कविता पर पब्लिसिटी पाने के लिए चीप स्टंट करने का आरोप लगाया है. . यह भी पढ़ें: Big Boss 14: कविता कौशिक ने रूबीना दिलैक को दी धमकी, फिर झगड़े के बाद निकलीं घर से बाहर (Big Boss 14: Kavita Kaushik Threatens Rubina Dilaik And Walkout From The House After Ugly Fight)
सोशल मीडिया पर #ShamelessKavita हुआ ट्रेंड
#ShamelessKavita
— Himanshu sharma (@itsme_your_himu) December 12, 2020
I wanna ask all girls
If any man sends you violent messages will you hug him.will you say I m his friends for many years.
Or you will you be scared n stay away or fight with him right@Iamkavitak #AbhinavShukla
We trust you #ShamelessKavita
#ShamelessKavita gutter mouths …we know who is right n who is wrong …kon publicity k lie kya kar raha hai hame pata hai hm public h .or ye sab janti h. don't cry rubi🥺🥺 #RubiNav pic.twitter.com/AcCQuQQMdx
— Im_moumibiswas (@immoumibiswas) December 12, 2020
#ShamelessKavita
— Rimi_Rahmani (@RRahmani29) December 12, 2020
Itna desperation for cheap publicity@ronnitb
Did you ask her what did she mean by Friends for benefits
I thought you were a sensible man when saw u on WKW#AbhinavSukla
U r a gentleman n We trust you
Shame on you @Iamkavitak how u come claiming false allegations on #AbhinavShukla You r the one who is all over him in BB14 House mujhe Abhinav bht pasand hai i wanna go date with him he is my close friend
— Maya (@Maya_Rajvanshii) December 11, 2020
Blah blah and now this are u mad or what.!#RubinaDilaik #BB14 #BiggBoss14
दरअसल, पिछले दिनों कविता ने अभिनव पर अश्लील मैसेज करने के आरोप लगाए थे और कविता के पति ने इसमें उनका साथ दिया था. एक बार फिर कविता वीकेंड का वार में यह बात नेशनल टीवी पर कहने वाली हैं. हाल ही में विकास गुप्ता ने अभिनव को बताया था कि कविता और उनके पति ने अभिनव पर आरोप लगाए हैं. इसके बाद अभिनव इस बात को अपनी पत्नी रूबीना से शेयर करते हैं. जिस पर वह बदला लेने की बात कहती हैं.
वीकेंड का वार के प्रोमो में देखा जा सकता है कि रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का कविता कौशिक और उनके पति रोनित बिस्वास से आमना-सामना होता है. कविता अभिनव पर आरोप लगाती हैं कि नशे की हालत में अभिनव ने उन्हें हिंसात्मक मैसेज भेजे थे, जबकि उनके पति रोनित भी अभिनव के खिलाफ एक्शन लेने की धमकी देते हैं. जिसके बाद अभिनव कविता को खरी-खोटी सुनाते हुए मैसेजेस दिखाने को कहते हैं. इसके साथ ही इस मामले को कानूनी तौर पर सुलझाने की चेतावनी देते हैं.
बिग बॉस 14 वीकेंड का वार
#RubinaDilaik aur #kavitakaushik ke bich me I Ladai Ek Bhari darar??
— BigBoss (@officalnishant) December 12, 2020
Watch #BiggBoss14 tonight at 10:30 PM.
Catch #BiggBoss before TV on @VootSelect.
#BiggBoss2020 @beingsalmankhan #BB14 @PlayMPL @manupunjabim3 #nishantjaat pic.twitter.com/4dHVwNLBhz
इन दोनों कपल्स के बीच रूबीना और कविता की लड़ाई को लेकर भी बहस होती है. देखते ही देखते बात इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि सलमान खान को उनकी क्लास लगानी पड़ जाती है. इस प्रोमो में सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं. चारों को बीच में टोकते हुए सलमान कहते हैं कि आप लोगों ने इसे खिलवाड़ बना रखा है. इस दौरान रूबीना की आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं. यह भी पढ़ें: Big Boss 14: अली गोनी, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली की होगी शो में वापसी? (Will Nikki Tamboli, Rahul Vaidya And Aly Goni Re-Enter The Show?)
गौरतलब है कि हाल ही में रूबीना दिलैक और कविता कौशिक के बीच जबरदस्त लड़ाई का वीडियो सामने आया था, जिसमें ये दोनों बिग बॉस के घर में लड़ती हुई नज़र आ रही थीं. कविता रूबीना को धमकी देते हुए कहती हैं कि घर से बाहर मिल फिर बताऊंगी, जिसके बाद रूबीना का पारा भी चढ़ जाता है और वह कहती हैं कि हिम्मत है तो यहीं बात करो. देखते ही देखते दोनों के बीच जुबानी जंग बढ़ जाती है और कविता रूबीना को थप्पड़ मारने के धमकी देकर घर से बाहर निकल जाती हैं.
बहरहाल, वीकेंड का वार में इन दोनों कपल्स के बीच की लड़ाई का क्या नतीजा निकलता है और सलमान खान कैसे घरवालों की क्लास लगाते हैं, यह जानने के लिए दर्शक बेताब हैं. हालांकि दोनों कपल्स की लड़ाई का जो भी नतीजा हो, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने उससे पहले ही कविता कौशिक की क्लास लगा दी है और अभिनव पर आरोप लगाने के लिए उन्हें जमकर लताड़ा है.