- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
BB 15
Home » BB 15

सलमान खान के विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ के कंटेस्टेंट और राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति रितेश सिंह (Ritesh Singh) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं, क्योंकि उनकी एक्स-वाइफ स्निग्धा प्रिया (Snigdha Priya) उनकी ज़मानत रद्द करने की प्रक्रिया में हैं. इतना ही नहीं स्निग्धा प्रिया एक महिला के शील भंग करने का मामला दर्ज कराएंगी. जब ईटाइम्स टीवी ने स्निग्धा प्रिया से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर में राखी सावंत के साथ रितेश के व्यवहार ने मुझे शर्मिदा किया है. स्निग्धा प्रिया ने इंटरव्यू में कहा कि मेरा नाम मेरे भतीजे के साथ जोड़ने की कोशिश की, जो असहनीय है. मैं उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई करने जा रही हूं. उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटे का बचपन खराब नहीं होने दूंगी और उसे गंदगी से दूर रखना चाहूंगी, जिसके बारे में उसके पिता बात कर रहे हैं. मैं बस उसे उस आदमी से दूर रखना चाहती हूं.
दरअसल, स्निग्धा प्रिया ने अपने पति के खिलाफ उस वक्त कार्रवाई करने का मन बनाया, जब रितेश ने आरोप लगाया था कि स्निग्धा प्रिया ने एक आदमी के साथ भागने की कोशिश की थी और उसे अपने छह साल के बेटे से मिलने तक नहीं दिया. बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद रितेश ने ईटाइम्स टीवी को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने सबकुछ विस्तार से बताया. यह भी पढ़ें: राखी सावंत के पति रितेश को लेकर हुए चौंकाने वाले खुलासे, एक्स-वाइफ ने बताई ऐसी बातें कि आप भी रह जाएंगे दंग (Shocking Revelations About Rakhi Sawant’s Husband Ritesh, Ex-Wife Told Such Things That You Too Will be Stunned)
रितेश ने इंटरव्यू में अपनी एक्स-वाइफ स्निग्धा प्रिया द्वारा लगाए गए हर आरोप का जवाब दिया. अपना पक्ष रखने के लिए रितेश ने अपना पासपोर्ट दिखाया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक्स-वाइफ पर एक शख्स के साथ दो बार भागने का आरोप लगाया और सवाल किया कि अगर वह दावा करती है वो एक बुरे व्यक्ति हैं तो फिर वो उनके साथ रहना क्यों चाहती हैं. रितेश ने आगे बताया कि उन्होंने राखी से कानूनी तौर पर शादी नहीं की है और साल 2022 में उनसे कानूनी तौर पर शादी कर लेंगे.
ईटाइम्स टीवी के साथ एक अन्य इंटरव्यू में स्निग्धा ने दावा किया था कि रितेश ने राखी सावंत को धोखा दिया है और उन्होंने ऐसा करके एक तरह से अपराध किया है. मैं उनकी कानूनी रूप से विवाहित पत्नी हूं और मेरा 6 साल का बेटा है. रितेश ने इस बात को छुपा रखा है और इसलिए राखी और उनके बीच जो कुछ भी हुआ है वह कानूनी नहीं है. स्निग्धा ने बताया कि दोनों के बीच एक विवाद हुआ और वह हमें छोड़कर चला गया. स्निग्धा ने यह भी आरोप लगाया कि रितेश एनआरआई नहीं है, वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. यह भी पढ़ें: राखी सावंत के पति रितेश हुए एक्स्पोज, एक बच्चे के पिता हैं राखी के पति, पहली पत्नी के साथ फ़ोटो आई सामने (Rakhi Sawant’s Husband Ritesh Exposed, photos of his first wedding go viral)
गौरतलब है कि इससे पहले भी स्निग्धा प्रिया ने अपने पति रितेश को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. उन्होंने बताया कि साल 2017 में रितेश ने एक छोटी सी बात पर बुरी तरह से उनकी पिटाई कर दी थी. उन्होंने दावा किया था कि उनके पास कई फोटोज़ हैं, जिनमें उनके चेहरे के चोट और ब्लिडिंग के निशान दिख रहे हैं. रितेश की एक्स-वाइफ के अनुसार दोनों की शादी 1 दिसंबर 2014 को बिहार के बेतिया जिले में हुई थी. इसके साथ ही स्निग्धा ने बताया था कि रितेश का अमेरिका या यूके में कोई बिज़नेस नहीं है और वो बिहार के बेतिया ज़िले से ताल्लुक रखते हैं.

ग्लैमर इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपने पति रितेश (Ritesh) के साथ ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में नज़र आ रही हैं. राखी ने जब अपने पति रितेश के साथ शो में एंट्री ली तो फैन्स को लगा कि कपल की केमेस्ट्री खूब चर्चा में रहेगी, लेकिन रियल लाइफ की तो छोड़ ही दीजिए, क्योंकि शो में ही उनकी आपस में ट्यूनिंग नहीं बनती दिख रही है. हालांकि राखी की तरफ से अपने पति रितेश के लिए झुकाव और लगाव तो दिखता है, लेकिन रितेश हैं कि उनके साथ आए दिन बदतमीजी और बुरा बर्ताव करते दिखते हैं. पत्नी राखी के लिए रितेश की बेरूखी और बदतमीजी को देखने के बाद उन पर होस्ट सलमान खान का गुस्सा आखिरका फूट ही पड़ा और उन्होंने रितेश को फटकार लगाते हुए चेतावनी तक दे डाली.
मनोरंजन जगत की बड़ी एंटरटेनर कही जाने वाली राखी सावंत वैसे तो एकदम बेबाक, बिंदास और खुशमिज़ाज़ एक्ट्रेस हैं, लेकिन लगता है कि वो अपनी शादी से खुश नहीं हैं और अंदर से वो काफी दुखी हैं. बिग बॉस के घर में पति के साथ होते हुए भी राखी के चेहरे पर दुख और उदासी साफ नज़र आती है. शो में कई बार राखी अपने पति रितेश से बात करने की भीख मांगती दिखीं, लेकिन रितेश हैं कि उन्हें भाव ही नहीं देते हैं. इतना ही नहीं वो अक्सर राखी की बेइज्जती करते दिखते हैं. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर वो अपने पति की बदतमीजी को बर्दाश्त क्यों कर रही हैं? यह भी पढ़ें: राखी सावंत के पति रितेश को लेकर हुए चौंकाने वाले खुलासे, एक्स-वाइफ ने बताई ऐसी बातें कि आप भी रह जाएंगे दंग (Shocking Revelations About Rakhi Sawant’s Husband Ritesh, Ex-Wife Told Such Things That You Too Will be Stunned)
इस बीच वीकेंड का वार के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान राखी से बदतमीजी करने को लेकर उनके पति रितेश की क्लास लगाते दिख रहे हैं. रितेश को फटकार लगाते हुए सलमान कहते हैं कि रितेश बड़े-बड़े लोग अपनी पत्नियों से इस तरह से बात नहीं करते हैं जैसे कि आप कर रहे हैं. तमीज है? आप कौन हैं? आप इस शो में राखी की वजह से आए हैं. आपको इससे पहले कौन जानता था. पूरा देश आपको सिर्फ राखी की वजह से जानता है. उन्होंने चेतावनी देते हुए रितेश से कहा कि अगर आपने राखी से बदतमीजी से बात की तो आपके लिए यह अच्छा नहीं होगा.
इतना ही नहीं सलमान खान राखी से भी सख्ती से कहते हैं कि ये सब आपको बिल्कुल भी नहीं सहना है. ये क्यों बर्दाश्त कर रही हो? तुम राखी सावंत हो. इस पर राखी सलमान खान को जवाब देते हुए कहती हैं कि मैं इसलिए नहीं बोलती हूं कि ये फिर मुझे छोड़कर हमेशा के लिए चले जाएंगे. इस पर सलमान खान फौरन कहते हैं- हां, तो जाने दो.
बता दें कि इससे पहले भी कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें राखी अपने पति रितेश से कहती हैं कि मैं तुम्हारे लिए पज़ेसिव हूं और तुम मुझे धुतकारते रहते हो, मुझे नज़रअंदाज़ करते हो, तुम मुझसे कब तक दूर रहोगे. राखी की बातें सुनकर रितेश झल्लाने लगते हैं और कहते हैं कि तुम मेरे सिर का दर्द मत बनो… तुम्हारे पास बैठना ही बेकार है. इसके बाद राखी तेजस्वी से अपना दर्द बयां करती हैं और कहती हैं कि ऐसा पति होने से तो अच्छा है कि न रहे, इंसान अकेले ही जी लेगा. यह भी पढ़ें: राखी सावंत के पति रितेश हुए एक्स्पोज, एक बच्चे के पिता हैं राखी के पति, पहली पत्नी के साथ फ़ोटो आई सामने (Rakhi Sawant’s Husband Ritesh Exposed, photos of his first wedding go viral)
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते फराह खान ने भी राखी को समझाया था कि वो अपने पति की बदतमीजी को बर्दाश्त न करें, लेकिन रितेश के बिहैवियर में कोई बदलाव नहीं आया और राखी उनकी बेरूखी को खामोशी से बर्दाश्त करती जा रही हैं. ऐसे में सलमान खान ने राखी के पति को फटकार लगाई है, जिसके बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान की डांट, फटकार और उनकी चेतावनी का राखी के पति रितेश पर कितना असर होता है.

वैसे तो होस्ट सलमान खान (Salman Khan) का विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ शुरुआत से ही चर्चा में है, लेकिन शो में राखी सावंत (Rakhi Sawant) और उनके पति रितेश (Ritesh) की एंट्री के बाद से यह शो और ज्यादा लाइमलाइट में आ गया है. कुछ समय पहले ही राखी सावंत और उनके पति ने शो में एंट्री ली थी, जिसके बाद से कपल लगातार सुर्खियों में है. दरअसल, राखी सांवत ने जब बिग बॉस में अपनी शादी और पति रितेश के बारे में खुलासा किया था, तब सभी को लगा था कि राखी हमेशा की तरह ड्रामा कर रही हैं, लेकिन जब सीज़न 15 में राखी अपने पति रितेश के साथ बिग बॉस के घर में आईं, तब भी लोगों ने सवाल किया कि क्या ये उनका असली पति है. हाल ही में रितेश को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि वो पहले से ही शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है. अब इसके बाद एक बार फिर से राखी सांवत के पति रितेश को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. दरअसल, उनकी एक्स-वाइफ ने ऐसी बातें बताई हैं कि जिसे जानने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे.
राखी सावंत के पति रितेश के पहले से शादीशुदा होने की खबर सामने आने के बाद अब उनकी एक्स वाइफ ने पति को लेकर कई खुलासे किए हैं और ऐसी बातें बताई हैं, जिनके बारे में जानकर हर कोई हैरान हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रितेश की कथित एक्स-वाइफ का नाम स्निग्धा प्रिया बताया जा रहा है, जिन्होंने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी शादी को सात साल हो गए हैं. रितेश की एक्स-वाइफ के मुताबिक, दोनों की शादी 1 दिसंबर 2014 को बिहार के बेतिया जिले में हुई थी. यह भी पढ़ें: राखी सावंत के पति रितेश हुए एक्स्पोज, एक बच्चे के पिता हैं राखी के पति, पहली पत्नी के साथ फ़ोटो आई सामने (Rakhi Sawant’s Husband Ritesh Exposed, photos of his first wedding go viral)
अपने एक्स-हस्बैंड को लेकर चौंकाने वाला खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि साल 2017 में रितेश ने छोटी सी बात पर बुरी तरह से उनकी पिटाई की थी. स्निग्धा प्रिया ने बताया कि रितेश ने उन्हें सुबह से दोपहर तक इतना पीटा कि उनके दाहिने आंख के ऊपर बहुत कट लग गए थे. इतना ही नहीं उनका दावा है कि उनके पास कई फोटोज़ भी हैं, जिनमें चोट और ब्लिडिंग के निशान दिखाई दे रहे हैं. रितेश की पत्नी का यह भी कहना है कि उनका अमेरिका या यूके में कोई बिज़नेस नहीं है, रितेश बिहार के बेतिया ज़िले से हैं.
स्निग्धा प्रिया ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके घरवालों ने शादी से पहले कहा था कि उनका बेटा आईआईटी में है और 4 लाख रुपए कमाता है. इसके साथ ही यह भी कहा था कि बेंगलुरू में उसका फ्लैट भी है. इतना ही नहीं उन्होंने 30 लाख रुपए दहेज के तौर पर भी मांगे थे. जब मैं शादी करके ससुराल गई तो रितेश के पास सिर्फ 2 टी-शर्ट और चार-पांच फटी हुई जींस थी.
रितेश की एक्स-वाइफ ने यह भी कहा कि राखी सावंत के पास पैसा और शोहरत है, इसलिए वो उसके पास चला गया है. अगर उसे आज कोई दूसरी मिल जाए तो वह उससे भी शादी करने के लिए तैयार हो जाएगा. इसके साथ ही स्निग्धा प्रिया ने इच्छा जताई है कि वो बिग बॉस के घर में जाकर राखी सावंत और अपने एक्स-हस्बैंड रितेश का सामना करना चाहती हैं. बहरहाल, रितेश की एक्स-वाइफ के दावों में कितनी सच्चाई है यह तो वक्त आने पर ही पता चल पाएगा.
आपको बता दें कि हाल ही के एपिसोड में रितेश का रोमांटिक अंदाज़ देखने को मिला था, जब वो सबके सामने अपनी पत्नी राखी सावंत को किस करते नज़र आए थे. पति रितेश के किस करते ही राखी शर्म से लाल हो गईं. दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुई. उधर दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक फैन पेज ने राखी सावंत के पति रितेश की असली फैमिली फोटो शेयर की, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: सरेआम नेशनल टीवी पर रितेश हुए पत्नी राखी सावंत के साथ बेहद रोमांटिक, सारी हदें पार कर किया लिप लॉक… शर्माती रह गईं राखी! (Bigg Boss 15: Passionate Lip Lock… Ritesh kisses Wife Rakhi Sawant On National Television, Latter Blushes)
गौरतलब है कि एक यूजर ने ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें रितेश एक महिला और बच्चे के साथ कैमरे के लिए पोज़ दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि तस्वीर में नज़र आ रही महिला उनकी पत्नी है और जो बच्चा नज़र आ रहा है वो उनका बेटा है, जबकि कुछ फोटोज़ उनकी शादी की लग रही हैं, जिनमें वो दूल्हा बने दिखाई दे रहे हैं.

इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि बॉलीवुड के दंबग सलमान खान (Salman Khan) सालों से रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 15 Host) को होस्ट कर रहे हैं. दर्शक भी सलमान खान को बतौर होस्ट काफी पसंद करते हैं, यहां तक कि फैन्स सलमान खान के बिना इस शो की कल्पना भी नहीं कर सकते. ऐसे में अगर कहा जाए कि सलमान खान को रिप्लेस कर अब कोई और इस शो को होस्ट करने वाला है तो यकीनन यह खबर आपके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगी. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस के होस्ट सलमान खान को शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) रिप्लेस करने वाली हैं. आखिर इस खबर की सच्चाई क्या है? चलिए जानते हैं.
अगर आपको अपकमिंग वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान की जगह शो को होस्ट करते हुए शहनाज गिल दिख जाएं तो चौंकिएगा नहीं, क्योंकि खबर है कि शहनाज अब इस शो को होस्ट करती दिखाई देंगी. खबरों की मानें तो सलमान खान अपने दबंग टूर में बिज़ी हैं, इसलिए वो आने वाले कुछ वीकेंड का वार एपिसोड्स से नदारद रह सकते हैं. बिज़ी शेड्यूल के चलते वो शो की शूटिंग नहीं कर पाएंगे, ऐसे में मेकर्स ने बिग बॉस 13 की एंटरटेनमेंट क्वीन रह चुकीं शहनाज गिल को इस शो को होस्ट करने के लिए अप्रोच किया है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: सरेआम नेशनल टीवी पर रितेश हुए पत्नी राखी सावंत के साथ बेहद रोमांटिक, सारी हदें पार कर किया लिप लॉक… शर्माती रह गईं राखी! (Bigg Boss 15: Passionate Lip Lock… Ritesh kisses Wife Rakhi Sawant On National Television, Latter Blushes)
हालांकि सलमान खान के फैन्स के लिए थोड़ी राहत की बात तो यह है कि शहनाज़ ‘बिग बॉस 15’ के पूरे सीज़न को होस्ट नहीं करेंगी, बल्कि वो सलमान खान की गैरमौजूदगी में ही वीकेंड का वार एपिसोड्स को होस्ट करती दिखाई देंगी. अब इन मीडिया रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई है ये तो वीकेंड का वार एपिसोड ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा.
उधर सलमान खान का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड शूट करेंगे. इंटरव्यू में सलमान ने बताया है कि वो सुबह-सुबह मुंबई पहुंचेंगे और वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग करेंगे. अब सलमान खान के इस बयान के सामने आने के बाद शहनाज गिल द्वारा शो को होस्ट करने की खबर एक अफवाह ही लगती है. अब इसमे कितनी सच्चाई है ये जल्द ही साफ हो जाएगा.
बता दें कि शहनाज गिल बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आई थीं. बिग बॉस के घर में उन्होंने अपने फैन्स और घरवालों को खूब एंटरटेन किया था. शो में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को फैन्स ने काफी पसंद किया था. इस शो से शहनाज गिल को काफी पॉपुलैरिटी मिली और उन्हें एक बार फिर बिग बॉस ओटीटी में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ गेस्ट के तौर पर देखा गया था. कमाल की बात तो यह है कि जिस एपिसोड में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला गेस्ट बनकर पहुंचे थे, उस एपिसोड को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. यह भी पढ़ें: सलमान खान ने रश्मि देसाई को दिलाई एक्स बॉयफ्रेंड की याद, तो एक्ट्रेस ने यूं निकाली दिल की भड़ास (Salman Khan Reminds Rashmi Desai Of Ex-Boyfriend, Then The Actress Vented Her Anger Like This)
गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से हमेशा हंसने-मुस्कुराने वाली शहनाज गिल गुमसुम सी रहने लगी हैं. अपने बेस्ट फ्रेंड और कथित बॉयफ्रेंड के इस दुनिया से जाने के बाद शहनाज ने लो प्रोफाइल रहना शुरु कर दिया है. काफी समय बाद हाल ही में उन्हें अमृतसर में एक अनाथ आश्रम में बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा गया था. अनाथ बच्चों से मुलाकात के दौरान शहनाज के चेहरे पर हल्की मुस्कान देखने को मिली थी. बहरहाल, अब देखना दिलचस्प होगा कि शहनाज ‘बिग बॉस 15’ में सलमान की जगह होस्ट बनकर वीकेंड का वार की कमान संभालती हैं या नहीं.

होस्ट सलमान खान का विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ आए दिन अपने नए ट्विस्ट्स से दर्शकों को शो से जोड़ने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच आए दिन होने वाले लड़ाई-झगड़ों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही शो में ग्लैमर इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत के पति रितेश ने एंट्री ली, जिसके बाद शो का रोमांच और बढ़ गया है. शो में राखी सावंत और उनके पति रितेश की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. इस बीच अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राखी सावंत और उनके पति रितेश के बीच झगड़ा होता दिख रहा है. दरअसल, बिग बॉस हाउस में राखी सावंत अपने पति रितेश को गेम स्ट्रैटेजी समझाने की कोशिश करती हैं तो उनके पति भड़क उठते हैं और गुस्से में आकर बोलते हैं कि वो उन्हें न सिखाएं.
दरअसल, कलर्स चैनल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें राखी सावंत और उनके पति रितेश के बीच अनबन दिखाई गई है. इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है- क्या राखी समझा पाएंगी रितेश को कंटेस्टेंट्स की गेम स्ट्रैटेजी? इस वीडियो को देखकर तो यही लगता है कि बिग बॉस का यह एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है. यह भी पढ़ेंं: करण कुंद्रा ने तेजस्वी से किया प्यार का इकरार, वायरल हो रहा रोमांटिक वीडियो (Karan Kundra Confesses Love To Tejashwi, Romantic Video Going Viral)
वीडियो में देखा जा सकता है कि देवोलीना भट्टाचार्जी, राखी के पति रितेश से बात करती हैं. इस दौरान उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. रितेश से बात करते समय देवोलीना उनसे कहती है कि बिल्कुल, मैं शादी करना चाहती हूं… इस दौरान वो रोने लगती हैं, जिसे देखकर रितेश इमोशनल हो जाते हैं. दोनों के बातचीत के बाद एक अलग विजुअल में रितेश और राखी एक-दूसरे से बात करते हुए नज़र आते हैं. इस दौरान रितेश बताते हैं कि देवोलीना को रोते देख उन्हें बहुत बुरा लगा.
अपने पति की इस बात को सुनकर राखी उनसे कहती हैं कि वो देवोलीना के इमोशनल ब्रेकडाउन को गंभीरता से न लें. राखी अपने पति रितेश से कहती हैं कि वह रानी बन जाएगी और तुम नेगेटिव दिखोगे. जब ये लोग तुम्हे धोखा देंगे तब तुम अपना उदास चेहरा लेकर मेरे पास आओगे. राखी की बात सुनकर रितेश कहते हैं कि वो किसी भी गेम के लिए अपना व्यवहार नहीं बदल सकते, जिसके बाद राखी फिर उन्हें कहती हैं कि तुम्हे अभी तक गेम समझ नहीं आया? राखी जब गेम स्ट्रैटेजी समझाने की कोशिश करती हैं तो रितेश उन पर भड़क जाते हैं और गुस्से में कहते हैं कि कोई भी मुझे इमोशनल फूल बनाकर गेम नहीं जीत सकता.
रितेश की बात सुनकर राखी उनसे कहती हैं- लेकिन वो तुम्हारा फूल बना चुकी है, तुम्हे हर चीज़ प्लेट में सजी हुई मिली है, इसलिए तुम्हे इसकी कोई कदर नहीं है. राखी की बात सुनकर रितेश गुस्से में आ जाते हैं और वहां से जाने लगते हैं. हालांकि जाने से पहले वो राखी से कहते हैं कि तुम बस एक कंटेस्टेंट हो, मुझे सिखाने की ज़रूरत नहीं है. इतना ही नहीं वो राखी से यह तक कहते हैं कि तुम मेरे लिए कोई नहीं हो. इस प्रोमो को देखने के बाद इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि देवोलीना के कारण राखी और रितेश में जमकर तू-तू-मैं-मैं होने वाली है. यह भी पढ़ें: सलमान खान ने रश्मि देसाई को दिलाई एक्स बॉयफ्रेंड की याद, तो एक्ट्रेस ने यूं निकाली दिल की भड़ास (Salman Khan Reminds Rashmi Desai Of Ex-Boyfriend, Then The Actress Vented Her Anger Like This)
गौरतलब है कि पिछले साल ‘बिग बॉस 14’ के दौरान यह अटकलें ज़ोरों पर थीं कि राखी सावंत के पति रितेश शो में हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन वो पिछले सीज़न का हिस्सा नहीं बन पाए थे. हालांकि इस साल राखी सावंत के पति न सिर्फ सबके सामने आए, बल्कि उन्होंने शो में हिस्सा भी लिया. राखी और उनके पति रितेश ने ‘बिग बॉस 15’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. कपल की एंट्री के बाद से शो का रोमांच पहले से ज्यादा बढ़ गया है.

टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ अपनी शुरुआत से ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो में पहले दिन से ही कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाई-झगड़े और गाली-गलौज तक देखने को मिल रहे हैं. कई बार कंटेस्टेंट्स अपनी सारी सीमाएं पार कर जाते हैं, जिसके चलते ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में उन्हें होस्ट सलमान खान के गुस्से का शिकार भी होना पड़ता है. सलमान खान अपनी हदें पार करने वाले कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाते हैं और इस ‘वीकेंड का वार’ में भी शो के एक कंटेस्टेंट पर सलमान खान का गुस्सा फूटने वाला है. बुरी तरह भड़कने के अलावा सलमान खान उस कंटेस्टेंट को सबके सामने खुली चुनौती भी देते हुए दिखाई देने वाले हैं.
दरअसल, इस वीकेंड का वार में सलमान खान शो के कंटेस्टेंट करण कुंद्रा की जमकर क्लास लगाते दिखेंगे. इस एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान करण को जमकर फटकार लगा रहे हैं और उन्हें खुलेआम चुनौती देते हैं. वहीं इस एपिसोड में सारा अली खान भी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ के प्रमोशन के लिए पहुंची हैं. सारा के पहुंचने पर शो में मस्ती भरा माहौल भी देखने को मिलता है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: करण कुंद्रा ने रितेश को कहा, शादी छोड़कर भागनेवाला कायर, तो राखी ने किया पलटवार, बोलीं- गर्लफ्रेंड्स को चीट करनेवाला धोखेबाज़! (Bigg Boss 15: Karan Kundrra Calls Rakhi Sawant’s Husband Ritesh Coward, Rakhi Blasts At Karan, Says- You Cheated On All Your Girlfriends)
वीडियो में सलमान खान, करण कुंद्रा को फटकार लगाते हुए कहते हैं कि बीच-बीच में आपकी अक्ल कहां घास चरने चली जाती है? जब आपके पास कहने को शब्द नहीं होते हैं तो आप हाथ-पैर चलाने पर उतर जाते हैं. करण की क्लास लगाने के साथ ही सलमान खान उन्हें चैलेंज करते हुए कहते हैं कि मैं अदंर आता हूं, मुझे पटक कर दिखाओ. सलमान की फटकार सुनकर करण कुंद्रा की हालत देखते ही बनती है और वो काफी तनाव में दिखाई देने लगते हैं. दरअसल, बिग बॉस हाउस में एक टास्क के दौरान करण बहुत ज्यादा एग्रेसिव हो गए थे और उन्होंने प्रतीक सहजपाल के साथ जमकर धक्का-मुक्की की थी, जिसके चलते सलमान ने उनकी क्लास लगाई.
वहीं सारा अली खान अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ के प्रमोशन के लिए शो के सेट पर पहुंचती हैं. यहां पहुंचने के बाद सारा कहती हैं कि आपकी फेवरेट संवाददाता आपके पास पहुंच गई है. शो में सारा अली खान के साथ जमकर मस्ती करती हैं और उनके साथ डांस भी करती हैं. सारा के अलावा शो में बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन भी पहुंचती हैं और वो घर के गुनहगारों का फैसला करती है. रवीना घर के लोगों से पूछती हैं कि आप लोगों को बताना है कि आपकी नज़र में कौन गुनहगार है? इसके बाद वो उसका फैसला करती हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: सलमान खान ने राखी सावंत से पूछा- रितेश सच में तुम्हारा पति है या किराए पर लाई हो? फैंस भी कर रहे हैं यही सवाल- खुद का पति है या भाड़े का! (Bigg Boss 15: Salman Khan Asks Rakhi Sawant If Ritesh Is Really Her Husband Or She Has Hired Him)
इन सबके अलावा ‘वीकेंड का वार’ में शमिता शेट्टी, अभिजीत बिचकुले पर आरोप लगाती हैं कि उन्होंने मेरे लिए पैर की जूती शब्द और बहुत गंदी भाषा का इस्तेमाल किया है. शमिता की बात सुनकर सलमान खान एक बार फिर से भड़क जाते हैं और शमिता भी उनके गुस्से का शिकार हो जाती हैं. शमिता पर भड़कते हुए सलमान खान कहते हैं कि अभिजीत ने ऐसा कुछ नहीं किया है. बहरहाल, इस लेटेस्ट प्रोमों को देखकर आसानी से इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि /यह वीकेंड का वार होस्ट सलमान खान के साथ कितना बवाल मचाने वाला है.

टीवी के विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ की शुरुआत जितने धमाकेदार अंदाज़ से हुई थी, उसी तरह से यह शो पहले दिन से ही लोगों के बीच काफी सुर्खियों में है. एक ओर जहां घरवाले आपसी तू तू- मैं-मैं और लड़ाई-झगड़ों को लेकर दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं तो वहीं इसमें कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ती नज़दीकियां भी दर्शकों को इस शो से बांधे रखने में अहम भूमिका निभा रही है. शो के कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की बात करें तो दोनों के बीच काफी प्यारी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. करण कुंद्रा तो पहले ही तेजस्वी प्रकाश के लिए अपना हाल-ए-दिल बयां कर चुके हैं और अब लगता है कि तेजस्वी के मन में भी उनके लिए फीलिंग्स जागने लगी है, तभी तो तेजस्वी ने करण को अपना क्रश बता दिया है. जी हां, तेजस्वी ने करण कुंद्रा को अपना क्रश बताया है, जिसे सुनने के बाद एक्टर ने जो रिएक्शन दिया वो जानने लायक है.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश दोनों ही टीवी के काफी फेमस स्टार हैं, लेकिन दोनों की मुलाकात पहली बार ‘बिग बॉस 15’ के घर में ही हुई है. शो के शुरुआत से ही करण कुंद्रा को तेजस्वी की नादानी और उनकी अदाएं भाने लगी थी, इसलिए शायद करण ने यह कहने में ज़रा सी भी देर नहीं की कि वो तेजस्वी को पसंद करते हैं. भले ही तेजस्वी और करण ने एक-दूसरे को अब तक प्रपोज़ नहीं किया है, लेकिन दोनों के बीच की केमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: राकेश बापट ने शो में लौटने से आखिर क्यों किया इनकार, मेडिकल इमरजेंसी के चलते एक्टर हुए थे बाहर (Bigg Boss 15: Raqesh Bapat Refuse to Return to The Show, Actor Quit The Show Due to Medical Emergency)
बात करें ‘बिग बॉस 15’ के लेटेस्ट एपिसोड की तो तेजस्वी ने करण कुंद्रा को अपना क्रश बताया है. दरअसल, शो के हालिया एपिसोड में दोनों देर रात तक एक-दूसरे से बात कर रहे थे और इस बातचीत के दौरान तेजस्वी ने करण को अपना क्रश बता दिया, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए करण ने कहा कि वो उनके टाइप के नहीं हैं. करण ने तेजस्वी से कहा कि यह तो निश्चित है कि मैं आपका क्रश नहीं हूं, क्योंकि मैं आपके टाइप का नहीं हूं. हालांकि मैं आपके जीवन में प्रिय हूं और मैंने आपकी ज़िंदगी में अपनी जगह बना ली है. इसके बाद करण कहते हैं कि तेजस्वी उन्हें इस तरह से पसंद नहीं करती हैं, जिस तरह से एक्टर करते हैं.
करण इतने पर ही नहीं रुकते हैं और आगे कहते हैं कि मैं अगर एक कदम आगे नहीं बढ़ाता और अपनी फीलिंग्स को शेयर नहीं करता तो हम दोस्त नहीं बन पाते. अगर मैंने तुमसे यह नहीं कहा होता कि मैं तुम्हें पसंद करता हूं तो हमारा कनेक्शन कभी बन नहीं पाता. इस पर सहमति ज़ाहिर करते हुए तेजस्वी कहती हैं कि बेशक मैं इस बात को स्वीकार करती हूं. इस बातचीत के दौरान करण मज़ाक में तेजस्वी से कहते हैं कि मैं आपका क्रश नहीं हूं. हालांकि मैंने जो शुरु से आपके लिए महसूस किया है, उसे क्रश कहा जाता है. आपने इस बात को इसलिए एक्सेप्ट किया, क्योंकि आपको लगा कि मैं एक अच्छा लड़का हूं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: वीआईपी टिकट न मिलने पर चाकू उठाकर अफसाना खान ने की ऐसी हरकत, सिंगर को किया गया शो से आउट (Bigg Boss 15: Afsana Khan picks Up Knife when She Did Not Get VIP Ticket, Singer Kicked Out of Show)
भले ही बिग बॉस के इस सीज़न में घरवालों के बीच जमकर लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं, लेकिन शो शुरुआत से ही टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाया है. ऐसे में मेकर्स ने वाइल्ड कार्ड एंट्री से लेकर तमाम तरह के हथकंडे अपना लिए, ताकि शो किसी तरह से टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह बना सके, लेकिन उन्हें अब तक कामयाबी नहीं मिल सकी है. ऐसे में कहा जा रहा है कि मेकर्स इस शो को तय समय से पहले ही खत्म कर सकते हैं.

होस्ट सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. कुछ समय पहले ही शो में राकेश बापट की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी, लेकिन मेडिकल इमरजेंसी के बाद उन्हें शो से बाहर होना पड़ा. वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने वाले एक्टर राकेश बापट ने अब शो में लौटने से इनकार कर दिया है. दरअसल, एक्टर ने शो में फिर न लौटने का ऐलान अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए किया है. बता दें कि हाल ही में राकेश बापट को पथरी के चलते पेट में अचानक दर्द हुआ था, जिसके बाद मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
‘बिग बॉस 15’ के मेकर्स ने वाइल्ड कार्ड के ज़रिए दो हफ्ते पहले ही राकेश बापट को शो में एंट्री दी थी. शो में एंट्री लेने के बाद राकेश अपनी लेडीलव शमिता शेट्टी के साथ गेम में आगे बढ़ ही रहे थे कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और मेडिकल इमरजेंसी के चलते उन्हें शो से बाहर होना पड़ा. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: वीआईपी टिकट न मिलने पर चाकू उठाकर अफसाना खान ने की ऐसी हरकत, सिंगर को किया गया शो से आउट (Bigg Boss 15: Afsana Khan picks Up Knife when She Did Not Get VIP Ticket, Singer Kicked Out of Show)
राकेश बापट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर करते हुए फैन्स को धन्यवाद देते हुए लिखा है- मैंने इस तरह से गेम से बाहर होने के बारे में नहीं सोचा था. एक्टर ने बताया कि 5 साल पुराना दर्द एक बार फिर से उभर आया है, जो काफी दर्दनाक है. एक्टर फिलहाल अपने दर्द से रिकवर हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: राकेश बापट को सता रही है शमिता शेट्टी की याद, एक्टर ने शेयर की लेडी लव के साथ फोटो तो फैन्स ने कह दी ये बात (Bigg Boss 15: Raqesh Bapat is Missing Shamita Shetty, Actor Shares Photo With Lady Love Then Fans Said This)
जब सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में ऐलान किया कि राकेश बापट शो में नहीं आएंगे तो यह सुनकर जिसका सबसे बुरा हाल हुआ वो थीं शमिता शेट्टी. सलमान के ऐलान करते ही शमिता काफी उदार और रुआंसी हो गई थीं. शमिता ने नम आंखों से नेहा भसीन से कहा था कि राकेश यह जानता था कि वो शो में लौटकर नहीं आएगा. राकेश के मुझसे यह बात कहनी चाहिए. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश के लिए किया अपने प्यार का इज़हार, बोले- अकेलापन हो रहा है महसूस (Bigg Boss 15: Karan Kundrra Confesses His Feelings of Love For Tejasswi Prakash, Says- He is Feeling Lonely)
बिग बॉस का यह सीज़न भी अन्य सीज़न की तरह घरवालों के बीच तीखी नोकझोंक और लड़ाई-झगड़ों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है, लेकिन जब से यह शो शुरु हुआ है तब से अब तक टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाया है. टीआरपी बढ़ाने के लिए शो के मेकर्स भी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन उन्हें कामयाबी अब तक नहीं मिल पाई है. ऐसे में कहा जा रहा है कि टीआरपी लिस्ट में जगह न बना पाने के कारण मेकर्स अब इस शो को तय समय से पहले ही खत्म करने की तैयारी कर रहे हैं.

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में शुरुआत से ही केटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. इस शो में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. बीते कुछ समय से इस शो में कंटेस्टेंट्स के बीच सिर्फ लड़ाई-झगड़े ही नहीं, बल्कि हाथापाई तक देखने को मिल रही है. इस बीच कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 15’ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर अफसाना खान को सलमान के शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. दरअसल, कहा जा रहा है कि वीआईपी टिकट न मिलने पर चाकू उठाकर अफसाना खान ने कुछ ऐसी हरकत कर दी, जिसकी कीमत उन्हें शो से बाहर होकर चुकानी पड़ी.
अफसाना खान लगातार अपनी हरकतों से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. बुधवार के एपिसोड में बिग बॉस के घर में भयावह मोड़ देखने को मिलने वाला है, जहां पंजाबी सिंगर एक बार फिर से आउट ऑफ कंट्रोल होती नज़र आएंगी. वीआईपी एक्सेस टास्क में हारने के बाद और वीआईपी टिकट न मिलने पर वो अपना आपा इस कदर खो देती हैं कि वो चाकू उठाकर खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश के लिए किया अपने प्यार का इज़हार, बोले- अकेलापन हो रहा है महसूस (Bigg Boss 15: Karan Kundrra Confesses His Feelings of Love For Tejasswi Prakash, Says- He is Feeling Lonely)
शो में वीआईपी टिकट न मिलने के बाद अफसाना अपना रौद्र रुप दिखाते हुए चाकू से खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस हरकत के चलते उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. हालांकि शो से अफसाना के बाहर होने को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं.
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाबी सिंगर अफसाना खान को मेडिकल कारणों से घर से बेघर किया गया है, क्योंकि उन्हें शो में पैनिक अटैक आ चुका है. वहीं कहा जा रहा है कि वीआईपी एक्सेस टास्क के दौरान अफसाना की शमिता शेट्टी के साथ जमकर लड़ाई हुई, जिसके बाद बिग बॉस ने घर के सभी सदस्यों को लिविंग एरिया में इकट्ठा होने के लिए कहा, फिर उन्होंने ऐलान किया कि शमिता के साथ फिज़िकल लड़ाई के लिए अफसाना को शो छोड़ना पड़ेगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस का सीज़न 15 जब से शुरु हुआ है, तभी से लगातार प्रतियोगियों के बीच लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं, लेकिन अब घरवालों के बीच की लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गई है. इससे पहले हाल ही में बिग बॉस ने नियम तोड़ने को लेकर शमिता और अफसाना को फटकार लगाई थी. उन्होंने शमिता को हिंदी में बात न करके अंग्रेजी में बोलने को लेकर डांट लगाई थी, जबकि टास्क के दौरान सोने के लिए अफसाना को डांट पड़ी थी. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: कोई डॉक्टर है तो कोई इंजीनियर, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं रियलिटी शो में नज़र आ रहे ये फेमस कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss 15: From Doctor to Engineer, Know Educational Qualification of these Famous Contestants of the Reality Show)
गौरतलब है कि हाल ही में ‘बिग बॉस 15’ में राकेश बापट और नेहा भसीन की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. राकेश को शो में देखकर शमिता की इतनी खुश हुईं कि दौड़कर वो उनके गले लग गईं. बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ के दौरान दोनों के बीच बढ़ती नज़दीकियों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. राकेश भी शमिता के लिए अपनी भावनाओं का इज़हार कर चुके हैं . शो के बाद दोनों को डिनर डेट पर भी स्पॉट किया जा चुका है

‘बिग बॉस 15’ कई दिलचस्प पलों से भरा हुआ है और यह दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी कर रहा है. इस शो के प्रतियोगी दर्शकों को एंटरटेन करने और घर में टिके रहने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. रियलिटी शो का 28वां दिन भी मस्ती और इमोशनल पलों से भरा रहा, जिसमें करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की बातचीत ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. शो में देखा जा रहा है कि करण के मन में तेजस्वी के लिए प्यार भरी भावनाएं जागने लगी हैं और उन्होंने अपनी भावनाओं का इज़हार भी कर दिया है. ‘बिग बॉस 15’ में तेजस्वी प्रकाश के लिए अपने प्यार का इज़हार करते हुए करण ने कहा कि वो अकेलापन महसूस कर रहे हैं.
हालांकि शो में देखा गया कि तेजस्वी प्रकाश ने डबल गेम खेलने के लिए करण कुंद्रा को फटकार लगाई. तेजस्वी ने करण को बताया कि कैसे उन्होंने सभी को निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी के खिलाफ कर दिया. ऐसे में जब उनके बारे में सबकी राय खट्टी हो गई तो करण उनसे बात करने गए और अपने तरीके को सुधार करने की कोशिश की. तेजस्वी कहती हैं कि आपका व्यवहार ठीक नहीं है, मेरे साथ यह खेल मत खेलो. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: राकेश बापट को सता रही है शमिता शेट्टी की याद, एक्टर ने शेयर की लेडी लव के साथ फोटो तो फैन्स ने कह दी ये बात (Bigg Boss 15: Raqesh Bapat is Missing Shamita Shetty, Actor Shares Photo With Lady Love Then Fans Said This)
वहीं करण तेजस्वी को यह समझाने की कोशिश करते हैं कि उन्होंने यह जानबूझकर नहीं किया था. करण ने दलील दी कि यह आमतौर पर मुद्दों को संबोधित करने का उनका तरीका है. एपिसोड के दौरान तेजस्वी कई बार करण पर गुस्सा होती नज़र आईं. बाद में करण उनसे कहते हैं कि वह घर में अकेलापन महसूस करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कुबूल किया कि वो उनके लिए प्यार वाली फीलिंग रखते हैं.
इसके बाद अकासा सिंह से करण बात करते हैं और उससे कहते हैं कि तेजस्वी ने उन्हें डांटा और उसने सही चीज़ें बोलीं. मैंने सोचा ऐसा कोई मिलेगा जो मुझे अकेला महसूस न कराए. काश तेजा … ओह माय गॉड… एक्टर ने आगे कहा कि मैं उसे पसंद करता हूं… भगवान ने जितना दिमाग दिया है, उतना स्वैग भी दे दिया होता. जो मुझे चाहिए वो तो मैं लेकर ही रहूंगा, फिर कुछ समय बाद करण तेजस्वी के बगल में बैठ जाते हैं और पूछते हैं कि वो कब तक सोएंगी? इस पर तेजस्वी कहती हैं कि अगर वो जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं, लेकिन करण ऐसा नहीं करते हैं.
करण तेजस्वी से कहते हैं कि बिग बॉस के घर में उन्हें अकेलापन महसूस हो रहा है, इस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें अपनी प्राथमिकताएं सीधे तय करनी चाहिए. वो कहती हैं कि प्रायोरिटीज़ सेट कर अपनी, उसके बाद तू अकेलापन फील नहीं करेगा. आगे तेजस्वी मजाक करते हुए कहती हैं कि कैसे करण की एक्स-गर्लफ्रेंड उसके आसपास उसकी भलाई के लिए प्रार्थना कर रही होगी. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: ‘वीकेंड का वार’ में जब सलमान खान ने किया राज कुंद्रा का ज़िक्र, शमिता शेट्टी का हुआ ये हाल (Bigg Boss 15: When Salman Khan Takes Raj Kundra’s Name in ‘Weekend Ka Vaar’, Shamita Shetty Reacts Like This)
बहरहाल, ‘बिग बॉस 15’ में जो कंटेस्टेंट्स दिखाई दे रहे हैं, उनमें विशाल कोटियन, करण कुंद्रा, राजीव अदतिया, तजेस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल, मीशा अय्यर, ईशान सहगल, आकाश सिंह, उमर रियाज, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट, अफसाना खान और जय भानुशाली शामिल हैं. साहिल श्रॉफ, विधि पांड्या और डोनल बिष्ट घर से बेघर हो गए हैं. गौरतलब है कि यह शो करीब 105 दिनों तक चलेगा.

जाने माने एक्टर राकेश बापट ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नज़र आ चुके हैं. इस शो में उन्होंने शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी से अपनी बढ़ती नज़दीकियों को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी. शो खत्म होने के बाद दोनों को डिनर डेट पर भी स्पॉट किया गया. फिलहाल शमिता शेट्टी ‘बिग बॉस 15’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही हैं, ऐसे में अब राकेश बापट को अपनी लेडीलव की याद सता रही है. शमिता को मिस कर रहे राकेश बापट ने अपने ट्विटर हैंडल से शमिता शेट्टी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद फैन्स न सिर्फ इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं, बल्कि उन्होंने राकेश से खास बात भी कही है.
राकेश बापट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शमिता शेट्टी के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए अपने दिल का हाल बयां किया है. इस तस्वीर को देखने के बाद फैन्स चाहते हैं कि राकेश बापट भी बिग बॉस के घर में जाएं. राकेश ने अपने बिग बॉस ओटीटी के दिनों से शमिता के साथ अपनी फोटो शेयर कर लिखा है- मिसिंग वाइब्स #शारा…इसके साथ उन्होंने एक हार्ट इमोजी भी डाली है. राकेश और शमिता की तस्वीर को देखने के बाद फैन्स ने उस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: ‘वीकेंड का वार’ में जब सलमान खान ने किया राज कुंद्रा का ज़िक्र, शमिता शेट्टी का हुआ ये हाल (Bigg Boss 15: When Salman Khan Takes Raj Kundra’s Name in ‘Weekend Ka Vaar’, Shamita Shetty Reacts Like This)
Missing vibes ❤️#shara@ShamitaShetty pic.twitter.com/kimSxfJdM7
— RAQESH BAPAT (@RaQesh19) October 27, 2021
कई फैन्स ने इस फोटो पर अपना प्यार बरसाया है तो कईयों ने अपना दिन बनाने के लिए एक्टर को थैंक यू कहा है, जबकि कई लोगों ने उनसे पूछा है कि क्या वो बिग बॉस 15 में नज़र आने वाले हैं. एक यूजर ने लिखा है- आपके अपने शब्द- मेरे जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता है… अब आप दोनों को देखिए, एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. दोनों को देखकर यह पता लगाना बहुत मुश्किल है कि कौन सबसे ज्यादा प्यार करता है. वहां हम हर समय शमिता को आपके बारे में बात करते हुए देखते हैं और आप यहां अपनी फीलिंग्स को हमारे साथ शेयर कर रहे हैं.
वहीं एक फैन ने ट्वीट कर लिखा है- मिस्टर बापट, आपको घर के अंदर जाना होगा और उसे यह बताना होगा कि आप उसे कितना याद कर रहे हैं. उधर, एक फैन ने ट्वीट कर लिखा- बहुत प्यारा मैसेज, लेकिन इसे देखने के बाद मुझे लगता है कि वो बिग बॉस में आने की योजना नहीं बना रहे हैं, आपके पास शमिता को याद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. आपसे अनुरोध है कि आप बिग बॉस में जाएं, क्योंकि वह वास्तव में आपको चाहती है. हम हमेशा #ShaRa को सपोर्ट करेंगे.
बहरहाल, राकेश बापट जितनी शिद्दत से अपनी लेडीलव शमिता शेट्टी को याद कर रहे हैं और अपनी फीलिंग्स को बताने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. उसे देखकर शमिता और राकेश के फैन्स यही चाहते हैं कि राकेश भी बिग बॉस 15 में जाएं और शमिता शेट्टी के साथ इस शो का हिस्सा बनें. इतना ही नहीं उनके फैन्स दोनों को एक साथ देखने के लिए भी काफी उत्सुक हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: प्रतीक सहजपाल पर बुरी तरह से भड़के सलमान खान, विधि पांड्या के बाथरूम के लॉक को तोड़ने को लेकर लगाई फटकार (Bigg Boss 15: Salman Khan Rages on Prateek Sehajpal for Breaking Vidhi Pandya’s Bathroom Lock)
जिन लोगों को नहीं पता है, उनकी जानकारी के लिए बता दें कि शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच दोस्ती बिग बॉस ओटीटी के दौरान हुई. इस शो के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगीं और राकेश ने शमिता के लिए अपनी फीलिंग्स का इज़हार भी किया था. शो के बाद भी दोनों को एक-दूसरे के साथ हैंगआउट करते देखा गया, इसलिए फैन्स एक बार फिर से चाहते हैं कि राकेश बापट भी बिग बॉस 15 में जाएं.

होस्ट सलमान खान का विवादित टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ अपने धमाकेदार आगाज़ के बाद से ही लगातार सुर्खियों में है. इस शो का प्रीमियर 2 अक्टूबर को किया गया था और पहले दिन से ही घरवाले अपने झगड़े, नोकझोंक और तू-तू-मैं-मैं के ज़रिए दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब भी रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के बीच गाली-गलौज और हाथापाई तक देखने को मिल रही है. वैसे इतने बड़े रियलिटी शो में इन कंटेस्टेंट्स को इतनी बुरी तरह से लड़ते देख एक सवाल को ज़हन में आता ही होगा कि आखिर ये किस बैकग्राउंड से आते हैं या फिर ये कितने पढ़े लिखे हैं. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि शो में बुरी तरह से आपस में लड़ने-झगड़ने वाले कंटेस्टेंट्स में कोई डॉक्टर है तो कोई इंजीनियर, चलिए एक नज़र डालते हैं उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन पर…
तेजस्वी प्रकाश
टीवी सीरियल ‘स्वरागिनी’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शोज़ में नज़र आ चुकीं तेजस्वी प्रकाश अपने गेम से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. अगर बात की जाए उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की तो एक्ट्रेस पेशे से इंजीनियर हैं. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन की पढ़ाई की है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: अफसाना खान की हरकतों से खफा हुए सलमान खान, शमिता शेट्टी पर उम्र को लेकर कमेंट करने पर जमकर लगाई फटकार (Bigg Boss 15: Salman Khan got Angry on Afsana Khan, Slams Her for Ageist Comment on Shamita Shetty)
उमर रियाज
‘बिग बॉस 13′ के फर्स्ट रनर अप रहे असीम रियाज के भाई उमर रियाज मॉडलिंग और एक्टिंग फील्ड में एक्टिव हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि वो कितने पढ़े-लिखे हैं. हम आपको बता दें कि “बिग बॉस 15’ में नज़र आ रहे उमर रियाज पेशे डॉक्टर हैं और उन्होनें डॉक्टरी की पढ़ाई की है.
करण कुंद्रा
टीवी के फेमस एक्टर करण कुंद्रा को आखिरी बार टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में देखा गया था. करण कुंद्रा शो की शुरुआत से ही लाइमलाइट में बने हुए हैं. उन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल की है, लेकिन उन्होंने इस पेशे के बजाय एक्टिंग को अपने करियर के तौर पर चुना.
प्रतीक सहजपाल
होस्ट सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ की शुरुआत से ही प्रतीक सहजपाल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं. प्रतीक ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्हें टीवी की क्वीन एकता कपूर की वेब सीरीज़ ‘बेबाक’ में भी देखा जा चुका है, लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने लॉ में ग्रैजुएशन किया है.
शमिता शेट्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी के बाद अब बिग बॉस 15 में नज़र आ रही हैं. इसके साथ ही वो राकेश बापट के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. बात करें शमिता शेट्टी की पढ़ाई की तो उन्होंने कॉमर्स की पढ़ाई पूरी की है और उन्होंने लंदन से फैशन डिज़ाइनिंग का कोर्स भी किया है.
विशाल कोटियन
टीवी के एक्टर विशाल कोटियन को ‘महाभारत’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘विघ्नहर्ता गणेश’ जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है. अब विशाल कोटियन बिग बॉस 15 में नज़र आ रहे हैं और अगर बात करें उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की तो उन्होंने फाइनेंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
डोनल बिष्ट
टेलीविज़न एक्ट्रेस और फेमस मॉडल डोनल बिस्ट ‘बिग बॉस 15’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही हैं. टीवी सीरियल ‘एक दीवाना था’ में नज़र आ चुकीं डोनल ने मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है, लेकिन उन्होंने एक्टिंग और मॉडलिंग को अपने प्रोफेशन के तौर पर चुना.
अफसाना खान
शमिता शेट्टी पर एज शेमिंग को लेकर कमेंट करने वाली सिंगर अफसाना खान की दूसरे वीकेंड का वार में सलमान खान ने जमकर क्लास लगाई थी. अफसाना पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस सिंगर हैं, लेकिन उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.
सिम्बा नागपाल
‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ और ‘रोडीज’ के फेम सिम्बा नागपाल ‘बिग बॉस 15’ में अपने गेम के ज़रिए दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वो टीवी की एक जानेमाने एक्टर भी हैं, लेकिन बात की जाए उनकी पढ़ाई की तो उन्होंने सुशांत आर्ट्स एंड आर्किटेक्चर से अपनी पढ़ाई पूरी की है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: वरुण सूद बोले- करण कुंद्रा बनेंगे इस सीज़न के विनर, प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज के फैन्स ने जताया ऐतराज़ (Bigg Boss 15: Varun Sood said – Karan Kundrra Will Be The Winner of This season, Pratik Sehajpal and Umar Riaz Fans Object to This)
मीशा अय्यर
आखिर में बात करें मीशा अय्यर की तो उन्होंने मुंबई के एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. ‘बिग बॉस 15’ में बतौर कंटेस्टेंट्स नज़र आ रही मीशा अय्यर शो की वजह से काफी सुर्खियों में हैं. उन्हें ‘एस ऑफ स्पेस’ में देखा जा चुका है.