- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
beautiful
Home » beautiful

स्टाइल दीवा सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जल्द ही मम्मी बननेवाली हैं (mom to be) और वो हमें अपनी पहली प्रेग्नेंसी (pregnancy) में दे रही हैं मेजर फ़ैशन गोल्स. सोनम के मैटर्निटी लुक्स (viral maternity looks) काफ़ी वायरल होते हैं और अब सोनम का बेबी शॉवर लंदन (baby shower party in London) में ख़ास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया गया जिसके वीडियोज़ और पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
सोनम की बहन रिया ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर पार्टी की अरेंजमेंट्स की पिक्स शेयर की हैं, जिनके साफ़ नज़र आ रहा है कि गेस्ट्स के लिए गिफ़्ट्स और सब कुछ कस्टमाइज थे.
सोनम के लिए Leo Kalyan ने पार्टी में ख़ास तौर से परफ़ॉर्म किया और उनकी ही फ़िल्म का सॉन्ग मसकल्ली गया. सोनम बैठी बैठी गाने पर झूमती नज़र आ रही हैं. सोनम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. Leo ने भी अपने इंस्टा पेज पर सोनम के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. पार्टी की ठीक वाक़ई ख़ास थी क्योंकि हर चीज़ पर सोनम का नाम लिखा हुआ था.
सोनम ने इस मौक़े पर पिंक कलर का गाउन पहना हुआ था जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सोनम के चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो साफ़ मज़र आ रहा था.
इस पूरी पार्टी की फ़्लोरल theem रखी गई थी और ये पार्टी गार्डन में अरेंज की गई थी. पिक्चर्स और फ़ोटोज़ देखकर लग रहा है सभी ने और ख़ासतौर से सोनम ने बेबी शॉवर पार्टी खूब एंजॉय की.

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर किसी भी बॉलीवुड स्टार किड से कम पॉप्युलर नहीं हैं. वैसे तो वो लाइन लाइट से दूर रहती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हैं और उनकी अच्छी ख़ासी फ़ैन फ़ॉलोइंग भी है. उनके फैंस उनकी खूबसूरती और फिटनेस को देख कर अक्सर कहते हैं कि उनको बॉलीवुड में आना चाहिए और अब लगता है फैंस की दुआ रंग ले आई है. सारा ने मॉडलिंग की दुनिया में तो पहले ही कदम रख दिया है और अब रिपोर्ट्स की मानें तो वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
खबरें हैं कि सारा को एक्टिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने में दिलचस्पी है और उन्होंने एक्टिंग क्लास भी जॉइन की है. इसके अलावा कई ब्रांड्स भी एंडॉर्स किए हैं सारा ने.
सारा ने लंदन से मेडिसिन की पढ़ाई की है और अब वो ग्लैमर वर्ल्ड में अपना फ़्यूचर बनाना चाहती हैं. इससे पहले भी ऐसी खबरें आई थीं कि सारा शाहिद कपूर के ऑपज़िट अपना फ़िल्मी डेब्यू करने जा रही हैं लेकिन तब सचिन तेंदुलकर ने खबरों को महज़ अफ़वाह बताया था.
लेकिन इस बार उम्मीद है कि सारा जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर अपना टैलेंट दिखती नज़र आएंगी.

इस वक़्त सुहाना खान की लेटेस्ट पिक्चर्स वायरल हो रही हैं और हों भी क्यों न आख़िर फैंस को ये बेहद भा रही हैं और इनको शेयर किया है सुहाना की मॉम गौरी खान ने.
गौरी ने इन पिक्चर्स में वाइट चिकनकारी लहंगा पहना हुआ है और वो बेहद खूबसूरत और एलीगेंट लग रही हैं. सुहाना बेहद सिम्पल और मिनिमल मेकअप में हैं और गौरी ने कैप्शन में हार्ट बनाकर लिखा है प्योर!
सुहाना की ये पिक्चर्स मनीष मल्होत्रा ने भी अपने इंस्टा पेज पर शेयर की हैं, दरअसल सुहाना ने इसमें जो वाइट लहंगा पहना है वो मनीष मल्होत्रा का ही डिज़ाइन किया हुआ है.
सेलेब्स को तो ये पिक्चर बेहद पसंद आ रही है, मनीष मल्होत्रा से लेकर महीप, सीमा खान और श्वेता बच्चन ने भी कमेंट किए, वहीं फैंस भी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं और गौरी खान को सलाह दे रहे हैं कि उन्हें आज सुहाना की नज़र उतारनी चाहिए.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.
फैंस शाहरुख़ और गौरी की लाड़ली की खूब तारीफ़ कर रहे हैं, कोई उनको बादशाह की शहज़ादी कह रहा है तो कोई कह रहा है वाइट सारी में में उनको देखना स्वर्ग जैसा है.
इससे पहले भी सुहाना ने लाल साड़ी में अपनी पिक्चर शेयर की थी जिसको फैंस ने काफ़ी पसंद किया था. माना जा रहा है कि सुहाना जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

एक्ट्रेस मौनी राॅय इन दिनों काफ़ी दार्शनिक बनती जा रही हैं. वे अक्सर जीवन दर्शन का एक अलग ही नज़रिया लोगों के सामने प्रस्तुत करती रहती हैं. आज के कोरोना के इस माहौल में लोगों को जागरूक करने से लेकर उनकी सोच को सकारात्मक करने तक में वे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. सभी का उत्साह बढ़ा रही हैं.
इन दिनों वे योगी परमहंस योगानन्द की किताब, उनकी आत्मकथा पढ़ रही हैं. उनसे बेहद प्रभावित भी हो रही हैं. उनकी बातों और ज्ञान को वे अक्सर शेयर करती हैं. कह सकते हैं कि अपनी ख़ूबसूरत तस्वीरों के साथ-साथ ज्ञान अमृत बांटने का भी बेहतरीन कार्य कर रही हैं.
उनके अनुसार, उन्होंने ईश्वर को आमंत्रित किया था अपनी ज़िंदगी में आने के लिए और भगवान ने हमेशा उनका साथ भी दिया. हर संघर्ष की घड़ी में वे साथ रहे. उन्होंने ईश्वर की सृष्टि, प्रेम, धैर्य, सौंदर्य को जाना-समझा. मौनी का कहना है कि वे अब उनके बेस्ट फ्रेंड बन गए हैं.
मैं अब भी कहती हूं कि मेरे ख़्याल से इस बार ईश्वर आप ग़लत हो. लेकिन भगवान भी मेरे द्वारा परिस्थितियों को जानने, ख़ासकर यह एहसास होने कि अकेले मैं कुछ नहीं कर सकती का इंतज़ार करते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि वे मुझे चमत्कारिक रूप से ताक़त और साहस देते हैं कि मैं ज़िंदगी को जैसे है वैसे ही स्वीकार करते हुए उसका सामना कर सकूं. उनकी मदद और मार्गदर्शन के कारण ही हर तूफ़ान का सामना कर पा रही हूं. जिंदगी का यह फलसफ़ा और ख़ूबसूरती मैंने पहले कभी नहीं देखी. वाक़ई थोड़े में ही मौनी रॉय ने गहरी बात कह दी. हम तो बस इतना ही कह सकते हैं कि सभी कोरोना काल में सकारात्मक रहें, सब्र करें, उम्मीद का दामन ना छोडें. सब अच्छा होगा!..
देखें लेटेस्ट मौनी रॉय की ख़ूबसूरत तस्वीरें, आकर्षक अंदाज़ लाजवाब पहनावे के साथ.
Photo Courtesy: Instagram

हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में ये कहा था कि वो सोशल मीडिया पर बोल्ड और बिकिनी पिक्चर्स शेयर नहीं करतीं क्योंकि उन्हें बिकिनी पहनने में शर्म आती है और उनमें वो कॉन्फ़िडेन्स नहीं है. दिव्यांका ने अपनी इस झिझक और संकोच के बारे में काफ़ी खुलकर बात की थी. दिव्यांका ने ये भी कहा था कि जो भी खूबसूरत एक्ट्रेस बिकिनी पिक्चर्स डालती हैं उनमें काफ़ी कॉन्फ़िडेन्स है और मैं उनकी सराहना करती हूं.
दिव्यांका अक्सर ही इंडियन आउटफिट्स में नज़र आती हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने फैंस के इंतज़ार को ख़त्म किया और पूल में मस्तीभरे अंदाज़ की अपनी कूल तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें मिल रहा है फैंस का भरपूर प्यार. क्योंकि दिव्यांका का ऐसा कूल अंदाज़ पहली बार सामने आया है और इन्हें देख लग रहा है कि वो अपनी छुट्टियां काफ़ी एंजॉय कर रही हैं. हालाँकि दिव्यांका की इन पूल पिक्चर्स को भी बिकिनी पिक्चर्स नहीं कहा जा सकता, क्योंकि एक्ट्रेस ने बड़ी अदा और शालीनता से इन्हें शेयर किया है.
दिव्यांका ने कैप्शन भी कूल हि दिया है इन पिक्चर्स को कि ज़िंदगी बहुत ठहरी हुई है? जो भी आपके आसपास है उसकी ही झालर बुनें. अपनी लहरें खुद बनाएं!
दिव्यांका के पति विवेक भी मस्ती में मूड में नज़र आ रहे हैं और उन्होंने भी अपने इंस्टा पेज पर ऐसी ही पूल मस्ती की पिक्स शेयर कीं हैं और इन तस्वीरों को भी काफ़ी प्यार मिल रहा है. फैंस विवेक की फ़िटनेस और फ़्लेक्सिबिलिटी के दीवाने हो गए हैं!
दोनों की तस्वीरों को देख लग रहा है कि वो किसी लग्ज़ुरीयस जगह पर हॉलिडे एंजॉय कर रहे हैं… क्योंकि लोकेशन काफ़ी खूबसूरत नज़र आ रही है.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

रूबीना दिलैक आख़िर बिग बॉस 14 की विजेता बनकर ट्रोफ़ी ले ही गई और उम्मीद भी यही थी कि वो विनर बनकर ही बाहर आएंगी. रूबीना ने ना सिर्फ़ अपने गेम से बल्कि अपने स्टाइल और लुक्स से भी पूरे सीज़न लोगों का दिल जीता और बात करें उनके ग्रांड फिनाले लुक की तो वो था बेहद ख़ास!
रूबीना ने आइवरी कलर का सीक्वन्स गाउन पहना था, जिसमें वो किसी परी या अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. रूबीना के गाउन में रफ़ल स्लीव्स थे जो उनको काफ़ी सूट कर रहे थे. उनका मेकअप बिल्कुल भी लाउड नहीं था, मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने बालों को पीछे टाई किया था.
बात ज्वेलरी की करें तो वो भी काफ़ी क्लासी थीं और मिनिमल व आउटफिट को कॉम्प्लिमेंट कर रही थीं. रूबीना काफ़ी क्लासी लग रही थीं पूरे लुक में और यही वजह है कि फैंस उनके लुक पर पूरी तरह फिदा हो गए और ट्विटर पर उनकी जमकर तारीफ़ की.
Really like anjel❤️❤️
— Avesh Mohammad (@AveshMohammad5) February 21, 2021
बात रूबीना के बिग बॉस हाउस में स्टाइल और लुक की करें तो वो भी काफ़ी चर्चा में रहा

रूबीना की फ़ैन फ़ॉलोइंग तो कमाल की है और उनकी ख़ूबसूरती के चर्चे भी काफ़ी हैं लेकिन क्या आपने उनकी बहन ज्योतिका जिसको प्यार से नैना भी लगते हैं उन्हें देखा है? अगर आप बिग बॉस फ़ॉलो करते हैं तो ज़रूर देखा होगा क्योंकि फ़ैमिली टास्क में वो ही रूबीना को सपोर्ट करने आई थीं और उनके आते ही वो सुर्खियों में छा गई थी क्योंकि उनकी ख़ूबसूरती देख घर के भीतर भी और घर के बाहर भी लोगों का मन डोल गया था.
घर में हर कोई उनकी ख़ूबसूरती का क़ायल हो गया यह जिसपर रूबीना ने कहा था कि उनकी बहन घर में सबसे सुंदर हैं. अली गोनी ने तो नैना के जाने के बाद यहां तक कहा था कि यार नैना कभी कभी बात कर लिया करो.
इतना ही नहीं घर के बाहर भी ज्योतिका के काफ़ी चर्चे होते हैं, वो अक्सर अभिनव और रूबीना के सपोर्ट में ट्वीट्स करती रहती हैं और खबरों में छाई रहती हैं. कहा जाता है कि ज्योतिका ने फूड टेक्नोलॉजी में बीटेक किया है और वो यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर हैं. उन्हें ट्रैवलिंग और कुकिंग का भी शौक़ है.
आप भी देखें उनकी तस्वीरें-
Photo Courtesy Instagram

शादी-ब्याह, तीज-त्योहार, हर ख़ास मौ़के पर महिलाएं मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. ख़ास उन्हीं के लिए हम मेहंदी की ख़ूबसूरत व आकर्षक डिज़ाइन्स लाए हैं. इसमें दुल्हन, अरेबिक, दुबई स्टाइल, इंडो-अरेबिक, ब्राइडल हर तरह की लाजवाब डिज़ाइन्स हैं. साथ ही मेहंदी गहरी और अच्छी रचे, लगाने के बाद किन-किन बातों का ख़्याल रखें के बारे में भी मशहूर मेहंदी डिज़ाइनर राजू गुप्ता ने कई बेतहरीन टिप्स भी बताए हैं.
- मेहंदी लगाने से पहले हथेलियों व पैरों को साबुन लगाकर पानी से अच्छी तरह से साफ़ कर लें.
- हाथ-पैर धोने के लिए ऑयली सोप का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे रंग नहीं चढ़ता.
- मेहंदी लगाने से पहले कोई क्रीम या तेल न लगाएं.
- यदि आपकी शरीर की तासीर ठंडी है, तो हो सकता है कि आपको मेहंदी का रंग गहरा न चढ़े. ऐसे में आप लौंग का इस्तेमाल कर सकती हैं.
- मेहंदीवाले हाथों पर लौंग का धुंआ लें. वैसे शादियों में यह तरीक़ा मेहंदी के रंग को गहरा करने के लिए अपनाया जाता है.
- मेहंदी सूख जाने पर एक तवे पर 4-5 लौंग डालकर उसका धुंआ आने दें. तब अपने हाथ को तवे से थोड़ा ऊपर रखकर सेंके. ये तब तक करें, जब तक अधिक गर्म न लगने लगे. थोड़ी देर हटाकर फिर दोबारा यही प्रक्रिया दोहराएं.
- मेहंदी में ठंडक देनेवाले तत्व होते हैं, इसलिए इसे किसी कटे हुए या जले हुए स्थान में लगाने से ठंडक मिलती है.
- गर्मी में लू लगने पर मेहंदी लगाने पर राहत मिलती है.
- अधिक देर तक तेज़ धूप में रहने पर सिरदर्द होने लगे, तो मेहंदी की ताज़ी पत्तियों का पेस्ट बनाकर उसमें विनेगर मिलाकर माथे पर लगाएं.
- बाज़ार से रेडीमेड कोन लेने की बजाय ख़ुद घर में ही कोन तैयार किया जाए, तो अच्छा है. इसके लिए मेहंदी पाउडर को मलमल के बारीक़ कपड़े से कम से कम दो-तीन बार छान लें. ध्यान रहें, मेहंदी जितनी बारीक़ रहेगी, उतनी ही गहरी रचेगी.
- मेहंदी लगाने से तीन-चार घंटे पहले उसे अच्छी तरह से घोल लें. इस बात का ख़्याल रखें कि घोल में गांठ न पड़ने पाएं. किसी चौड़े बर्तन में ही मेहंदी को घोलें तो अच्छा है, ताकि मेहंदी अच्छी तरह से मिक्स हो सकें.
- मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोकर साफ़ कर लें. ध्यान रहे, हाथ गीले भी न हों. हाथों को अच्छी तरह से पोंछकर सुखा लें.
- जब मेहंदी हल्का-सा सूखने लगे, तब शक्कर व नींबू के रस का घोल रुई की सहायता से हल्के हाथों से पूरी मेहंदी डिज़ाइन्स पर लगाएं. इससे रंग गहरा चढ़ता है.
- मेहंदी सूख जाने पर रंग को गहरा करने के लिए हाथों पर सरसों का तेल भी लगा सकते हैं.
- जितना हो सके उतने समय तक मेहंदी लगे हाथों को गीला न होने दें. कम से कम 3-4 घंटे तो ज़रूर पानी में हाथ न लगाएं.
- यदि मेहंदी को रात के समय लगाए, तो अच्छा है, ताकि आप रातभर रख सकें.
- मेहंदी छुड़ाने के बाद 4-5 लौंग को आग में डालकर उसके धुएं से हथेलियों को सेंके. इससे मेहंदी का रंग गहरा होता है.
- मेहंदी पाउडर में नीलगिरी का तेल या फिर मेहंदी ऑयल यानी सिट्रोनेला ऑयल (बाज़ार में उपलब्ध) मिलाएं, इससे मेहंदी का रंग गहरा होता है.
- मेहंदी जिस दिन लगानी हो, उसके एक दिन पहले रात में भिगो दें. कम से कम बारह घंटे तक मेहंदी भिगोकर रखें, तो बेहतर है. इससे मेहंदी का कलर अच्छा आएगा.
- यदि आप मेहंदी अच्छी तरह से रची हुई देखना चाहते हैं, तो इसे जल्दी छुड़ाने की कोशिश न करें. नेचुरल तरी़के से उसे सूखने दें.
- मेहंदी सूखने पर चम्मच या चाकू से खुरचकर मेहंदी निकालें.
- मेहंदी निकालने के बाद कम से कम कुछ घंटे तक हाथ पानी में न डालें.
- मेहंदी का रंग हल्का होने पर इस पर राई का तेल, विक्स, बाम, आयोडेक्स आदि लगाएं. इससे हाथों को गर्माहट मिलेगी और मेहंदी की रंगत और गहरी होगी.
- इसके अलावा लौंग का धुंआ भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
- कुछ लोग मेहंदी का कलर डार्क लाने के लिए आचार का तेल भी लगाते हैं.
- शादी-ब्याह या किसी फंक्शन में मेहंदी गहरी और अच्छी रचे, इसके लिए ओकेज़न के एक-दो दिन पहले मेहंदी लगाएं.
- मेकअप एक्सपर्ट के अनुसार, मेहंदी लगाने से पहलेे हाथों पर एक परत फाउंडेशन का लगाने से मेहंदी का रंग गहरा होता है.
- यदि मेहंदी का रंग न चढ़े, तो हाथों पर पतली परत चूने की लगा लें, पर ध्यान रहे मेहंदीवाले हाथ में पानी न लगा हो.
- मेहंदी छुड़ाने के लिए साबुन का इस्तेमाल कभी न करें.

प्रियंका चोपड़ा अक्सर इंस्टाग्राम पर पिक्स शेयर करती रहती हैं और वो सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव भी रहती हैं. दिवाली के अवसर पर प्रियंका ने पति निक जोनास के साथ इतनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की कि लोग तारीफ़ किए बिना नहीं रह सके!
इस वक्त प्रियंका और निक लंदन में हैं और वो अक्सर साथ साथ ही रहते हैं और जिस प्रोफेशनल ट्रिप पर वो साथ नहीं जा पाते तो पिक्स शेयर करके बता देते हैं कि वो एक दूसरे को कितना मिस कर रहे हैं.
बात करें इस तस्वीर की तो निक ने काले रंग का सूट पहना हुआ है, जिस पर फ़्लोरल जैकेट है और हाथ में दिया है, वहीं प्रियंका फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ नज़र आ रही हैं. प्रियंका ने भी हाथ में दिया लिया हुआ है और दोनों एक दूसरे के प्यार में खोये हुए नज़र आ रहे हैं!
प्रियंका ने मैचिंग प्लेन चूड़ियाँ पहनी हुई हैं और कानों में वाइट कलर के बड़े ईयर रिंग्स पहने हैं. इस पूरे ट्रेडिशनल लुक में प्रियंका दिवाली के लिए पूरी तरह तैयार दिखीं.
प्रियंका ने तस्वीर में कैप्शन दिया है- सभी को दिवाली के सेलिब्रेशन की शुभकामनाएं. हमारे परिवार की ओर से आपके परिवार को! साथ ही प्रियंका ने पिक्चर क्लिक करने वाले को भी टैग किया है.
यही तस्वीर निक ने भी अपने अकाउंट पर शेयर की है जिसका कैप्शन है- सभी को दिवाली की शुभकामनाएँ, सभी को प्यार और प्रकाश!
प्रियंका ने यही पिक अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की है जिसमें दोनों का कंप्लीट लुक नज़र आ रहा है!
बात निक की करें तो वो भी भारतीय परम्पराओं के प्रति काफ़ी सम्मान का नज़रिया रखते हैं और यह बात तो उन्होंने अपनी शादी में ही साबित भी कर दी थी जब वो भारतीय लिबास में नज़र आए. इससे पहले वो होली के दौरान भी रंगों को एंजॉय करते दिखे थे.
प्रियंका और निक में उम्र का बड़ा फ़ासला है और प्रियंका निक से दस साल बड़ी हैं ऐसे में कई लोगों ने इस शादी की कामयाबी पर संशय ज़ाहिर किया था लेकिन अब तक तो दोनों ने हही लोगों को ग़लत साबित कर ख़ूबसूरती से अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया है!

हिना खान स्टाइल दीवा हैं और उनके फैंस भी उन्हें काफ़ी प्यार करते हैं, हाल ही में वो बिग बॉस का हिस्सा थी और तूफ़ानी सीनियर्स बन गर में भी दो हफ़्ते रहकर आई हैं लेकिन घर से बाहर आते ही उन्होंने पहले तो अपने बॉयफ़्रेंड के साथ कुछ ख़ास पल बिताए और अब वो आ चुकी हैं फेस्टिवल मूड में. पहले उन्होंने दशहरे पर अपने ट्रेडिशनल लुक की तस्वीरें पोस्ट की थीं और अब उन्होंने मजेंटा कलर की कुर्ती और शरारा में पिक्स पोस्ट कर सबका दिल जीत लिया.
हिना इसमें बेहद प्यारी लग रही हैं जिसका सबूत हैं फैंस के कमेंट्स. पहले देखते हैं ये तस्वीरें.
हिना ने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है-
हिना ने अपने लुक को खुले बाल और झुमकों के साथ कम्प्लीट किया है. उनके शरारे पर गोल्डन कढ़ाई है और ये कलर बता रहा है कि वो फ़ेस्टिवल मूड में पूरी तरह आ चुकी हैं. फैंस भी कह रहे हैं कि वो बेहद प्यारी लग रही हैं, उनके ड्रेस की भी खूब तारीफ़ हो रही है और कुछ उनकी स्माइल पर फ़िदा हैं.
इससे पहले उनके दशहरे के ट्रेडिशनल लुक को भी बेहद पसंद किया गया था, ख़ासतौर से उनकी ड्रेस को.
इस ड्रेस के यूनीक कलर और स्टाइल को सबने पसंद किया था और हिना के फैशन सेंस के लोग क़ायल हो गए थे. इसमें हिना ने वालों को टाय किया हुआ था और उनकी ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी भी ड्रेस को कॉम्प्लिमेंट कर रही थीं.

आजकल रश्मि देसाई छाई हुई हैं और अपने ग्लैमरस फोटो शूट्स से सबको शूट करती जा रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक फोटो शूट की पिक्स शेयर की जिसमें उन्होंने सूरजमुखी का फूलों का क्रॉप टॉप पहना है और सेक्सी स्लिट वाली स्कर्ट के साथ उसको पेयर किया है. इस शूट में वो बेहद हसीन लग रही हैं और लोगों की भी उनको जम के तारीफ़ मिल रही है. फैंस ने कहा फूलों की परी, किसी ने स्टनर तो किसी ने कहा नज़र ना लग जाए. एक ने कहा मेरी सनफ्लावर तो एक ने कहा हॉटी!
आप भी देखें उनकी ये पिक्स और साथ ही दूसरी तस्वीरें हो इसी तरह की हैं और जिन्हें रश्मि ने हाल ही में इंस्टा पर शेयर किया है. इन्हें देखकर तो यही गीत याद आ रहा है… आपका साथ, साथ फूलों का… आपकी बात, बात फूलों की… फिर छिड़ी रात बात फूलों की… या हम यह कहें- फूलों की रानी बहारों की मलिका… उसपर ये क़ातिलाना अदा!
इससे पहले भी रश्मि ने फूलों के साथ शूट कराया था और उसे भी काफ़ी वाहवाही मिली थी.
इससे पहले रश्मि ने होट पैंट सूट के साथ अपना सेक्सी अंदाज़ दिखाया था उसे भी लोगों का बेहद प्यार मिला था.
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अंकिता लोखंडे ने ख़ूबसूरत सफ़ेद साड़ी में तस्वीरें शेयर की और लोग उनके दीवाने हो गए. अंकिता ने पोस्ट पर कैप्शन लिखा- ख़ुश कैसे रहा जाए… हर सुबह ये निश्चित करें कि आपका मूड अच्छा है.
फैंस को अंकिता का यह साड़ी लुक बेहद पसंद आया, क्योंकि वो इसमें बला की हसीन नज़र आ रही थीं. अंकिता की साड़ी सी-थ्रू थी और उसपर कढ़ाई का बारीक डिज़ाइन था. पल्लू पर ज़्यादा कढ़ाई वर्क था. अंकिता का ब्लाउज़ भी काफ़ी सेक्सी था.
फैंस को ना सिर्फ़ अंकिता की यह साड़ी पसंद आई बल्कि उन्होंने इसका कनेक्शन सुशांत सिंह राजपूत से भी जोड़ दिया. कई फैंस ने लिखा कि अरे यह तो वही साड़ी है ना जो आपने सुशांत के साथ भी पहनी थी. कुछ फैंस ने लिखा कि लगता है यह साड़ी सुशांत की फ़ेवरेट रही होगी तभी आपको अक्सर इस साड़ी में सुशांत के साथ देखा है.
दरअसल फैंस जिस साड़ी की बात कर रहे थे वो इससे थोड़ी अलग थी, लेकिन लोग अंकिता को अब भी सुशांत से जोड़कर ही देखते हैं.
यह थी वो साड़ी जो अंकिता ने सुशांत के साथ पहनी थी
एक फ़ैन ने तो कमेंट में यह भी पोस्ट किया और लिखा गेस करें कि यह कौन है, लोगों को यह भी बेहद पसंद आया और इस पर भी लोग सुशांत के लिए कमेंट कर रहे हैं.
अंकिता ने जो साड़ी अभी पहनी है वो यह है-