- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
bedsheet selection guide
Home » bedsheet selection guide

बेडरूम डेकोर (Bedroom Decor) में जितने ज़रूरी कर्टन्स, कुशन्स और अन्य एक्सेसरीज़ होते हैं, उतनी ही ज़रूरी होती है बेडशीट (Bedsheet). बेडरूम में बेडशीट का महत्व भी कम नहीं होता है. अगर आप भी अपने बेडरूम को बेडशीट से सजाना चाहते हैं, तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें, जैसे-
1. मौसम और अपनी सहूलियत के अनुसार बेडशीट का चुनाव करें.
2. गर्मियों के लिए कॉटन की बेडशीट्स अच्छी होती हैं, जबकि सर्दियों में आप सिल्क, सैटिन, लिनेन आदि बेडशीट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
3. इसी तरह रोज़ाना इस्तेमाल के लिए रिंकल फ्री बेडशीट उपयुक्त होती हैं, क्योंकि इन्हें घर पर आसानी से धोया जा सकता है.
4. अगर आप कॉटन बेडशीट ख़रीदने का मन बना रहे हैं, तो साइज़ मापते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि कॉटन धोने के बाद थोड़ा सिकुड़ जाता है. कॉटन बेडशीट में आपको कई वैरायटी मिल जाएगी, जैसे- प्योर कॉटन, मिक्स कॉटन, नॉन-रिंकल कॉटन, हैंडलूम कॉटन आदि.
और भी पढ़ें: बेडरूम को यूं बनाएं हाइजीनिक (Effective Ways Of Maintaining Your Bedroom Hygiene)
5. बेडशीट ख़रीदते समय यह ध्यान रखें कि इसकी लंबाई और चौड़ाई इतनी होनी चाहिए कि इसे गद्दे के अंदर मोड़ना आसान हो.
6. आप अपनी पसंद के अनुसार ब्राइट या लाइट कलर के एनिमल, फ़्लोरल, ग्राफिक्स डिज़ाइन्स या राजस्थानी प्रिंटवाली बेडशीट ख़रीद सकती हैं.
7. ख़ास अवसर के लिए सिल्क बेडशीट बेस्ट ऑप्शन है, क्योंकि ये बेडरूम को क्लासी लुक देती हैं. हां, बार-बार घर में धोने से ये ख़राब हो सकती हैं, इसलिए इन्हें ड्राइक्लीन करवाएं.
और भी पढ़ें: वॉर्डरोब ऑर्गनाइज़ करने के 14 स्मार्ट टिप्स (14 Smart Tips To Organise Your Wardrobe)