- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
best Blouse designs ideas
Home » best Blouse designs ideas

फेस्टिव सीज़न में पहनें ये 10 स्टाइलिश साड़ी ब्लाउज़ डिज़ाइन्स और आप दिखेंगी सबसे अलग, सबसे स्टाइलिश. ब्लाउज़ की फिटिंग और डिज़ाइन सही न हो तो महंगी साड़ी भी बेकार नज़र आती है इसलिए ब्लाउज़ के पैटर्न और फिटिंग पर खास ध्यान दें. ये 10 स्टाइलिश साड़ी ब्लाउज़ डिज़ाइन्स पहनकर आप बहुत खूबसूरत नज़र आएंगी.
ब्लाउज़ की स्लीव (बांह) आप साड़ी और अपने फिगर के अनुसार फुल, हाफ, थ्री-फोर्थ रख सकती हैं. चाहें तो स्लीवलेस या फिर नूडल स्ट्रेप, बेल स्लीव, बटरफ्लाई, पफ स्लीव के ब्लाउज़ भी सिलवा सकती हैं. ये पैटर्न आपको स्टाइलिश लुक देंगे.
ब्लाउज़ के आगे की नेकलाइन अमूमन गोल, यू, वी, स्क्वायर आदि होती है.
ब्लाउज़ के पीछे की नेकलाइन में आप बहुत एक्सपेरिमेंट्स कर सकती हैं, जैसे- बंद गला, डीप नेक, हाई नेक, बोट नेक आदि.
Photo Courtesy: Nargis
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

साड़ी कितनी भी खूबसूरत हो उसकी ब्यूटी तभी पूरी तरह उभरती है जब स्टाइलिश ब्लाउज़ के साथ उसे पेयर किया जाए, वरना पूरा लुक फीका पड़ जाता है. यही वजह है कि मेरी सहेली भी आपके लिए लाई है 25+ ब्लाउज़ डिज़ाइंस ताकि आप भी लगें ट्रेंडी और ब्यूटीफुल.
मरी सहेली के ये ख़ास और एक्सक्लुसिव ब्लाउज़ डिज़ाइंस सिर्फ़ आपके लिए.
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

वुमन फैशन तेज़ी से बदलता रहता है और इसका सबसे अच्छा उदाहरण है ब्लाउज़ डिज़ाइन्स के पैटर्न्स(Stylish Designer Blouse Ideas). बेसलेस डिज़ाइन से लेकर आकर्षक लेस व नेट डिज़ाइन, बाज़ार में ट्रेंड के हिसाब से अलग-अलग तरह के बेहद स्टाइलिश पैटर्न्स उपलब्ध हैं. अगर आप भी साड़ी के लिए ट्रेंडिग ब्लाउज़ सिलवाना चाहती हैं तो हमारे द्वारा दिए गए ब्लाउज़ पैटर्न्स पर एक नज़र डालना न भूलें.
ये भी पढ़ेंः 6 ट्रेंडी साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड के 11 ट्रेंडिंग ब्लाउज़ डिज़ाइन्स
ये भी पढ़ेंः 6 चीज़ें, जो ओवरवेट महिलाओं को नहीं पहननी चाहिए
ये भी पढ़ेंः 15+ डिज़ाइनर व फ़ैन्सी ब्लाउज़ पैटर्न्स
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 450.00 ₹ 285.00