- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
best home care tips for mon...
Home » best home care tips for mon...

बरसात में घर (Home) को साफ़-सुथरा और सुरक्षित रखने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा. मॉनसून (Monsoon) में इन केयर टिप्स (Care Tips) का पालन करना ज़रूरी है.
1. बरसात में घर की साफ़-सफ़ाई का ख़ास ध्यान रखें.
2. टॉयलेट-बाथरूम और किचन की सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि इन जगहों पर गंदगी होने से घर के लोग बीमार पड़ सकते हैं.
3. बरसात में बाहर से भीगकर आने पर गीले कपड़ों में सोफे पर न बैठें और न ही गीला टॉवल सोफे पर रखें.
4. बच्चों को समझाएं कि गीले पैर से बेड या सोफे पर न चढ़ें.
5. मॉनसून में सीलन की बदबू से घर को बचाने के लिए लौंग और दालचीनी को लगभग आधे घंटे तक पानी में भिगोकर रखें. फिर उबालकर इस पानी को रूम फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल करें.
6. मच्छरों से बचने के लिए ह़फ़्ते में एक बार पूरे घर में नीम के पत्तों का धुआं करें.
7. फर्श की सफ़ाई के लिए फिनाइल का इस्तेमाल करें या एंटीसेप्टिक क्लीनर से फर्श की सफ़ाई करें.
8. मॉनसून में घर में पर्याप्त सूर्य की रोशनी आए, इसके लिए लाइट कलर के पर्दे लगाएं. घर की नमी दूर करने के लिए जब भी बारिश बंद हो, तो तुरंत खिड़की-दरवाज़े खोल दें. ऐसा करने से घर की दीवारें नमी से बची रहेंगी.
9.कांच के डेकोर आइटम्स को साफ़ करने के लिए टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें.
10.साथ ही फर्नीचर को नमी से बचाने के लिए रोज़ाना सूखे कपड़े से साफ़ करें.
और भी पढ़ें: 10 रेन सेफ रूल्स (10 Rain Safe Rules)
– वंशज विनय