- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
best weight loss tricks
Home » best weight loss tricks

डायटीशियन और न्यूट्रीशिएनिस्ट का मानना है कि सही डायट लेने से वेट लॉस होता है, लेकिन अगर आप सही फूड कॉम्बिनेशन के साथ डायट लेंगे, तो आपका वज़न और भी जल्दी कम होगा. सही फूड कॉम्बिनेशन के साथ डायट लेने से पेट भरे होने का एहसास होता है. यदि आप भी वज़न कम करना चाहते हैं, तो-
1. रोज़ाना 1 सेब और आधा कप अखरोट का सलाद बनाकर खाएं. सेब फाइबर से भरपूर होता है और अखरोट में ओमेगा 3 फैटी होता है. वज़न कम करने के लिए इसे परफेक्ट कॉम्बिनेशन माना जाता है.
2. 1 कटोरी दही में 4 स्ट्रॉबेरी डालकर खाने से वेट लॉस तेज़ी से होता है. स्ट्रॉबेरी में फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है, जो वज़न कम करने में मदद करता है.
3. उबले अंडों पर कालीमिर्च पाउडर डालकर खाने से वज़न जल्दी कम होता है. कालीमिर्च में विटामिन सी होता है और अंडों में प्रोटीन. वज़न कम करने के लिए दोनों परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.
4. केले और पालक का कॉम्बिनेशन खाने से शरीर में जमा फैट्स तेज़ी से बर्न होता है.
5. 1 कटोरी दही में चुटकीभर दालचीनी पाउडर मिलाकर खाएं. यह कॉम्बिनेशन फैट्स को बर्न करने में मदद करता है.
और भी पढ़ें: 8 वंडरफुल आइडियाज़ फॉर वेट लॉस
6. कॉफी में चुटकीभर दालचीनी डालकर पीने से वेट लॉस होता है. दालचीनी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर में इंसुलिन के लेवल को संतुलित करके वेट लॉस करते हैं.
7. फाइबर से भरपूर सेब को स्लाइसेस में काट लें. इन स्लाइसेस को पिघली हुई चाकलेट में डुबोकर खाने से भी वेट लॉस तेज़ी से होता है.
8. क्या आप जानते हैं कि फ्रेंच बीन्स वज़न कम करती हैं और कॉर्न में स्टार्च होता है, जो कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है. इनके कॉम्बिनेशन को खाने से वज़न कम होता है.
9. ग्रीन टी में नींबू का रस मिलाकर पीएं. वज़न कम करने का सबसे आसान उपाय है.
10. सब्ज़ियों में हल्दी पाउडर और कालीमिर्च पाउडर डालकर खाने से वज़न कम होता है.
और भी पढ़ें: 8 इटिंग हैबिट्स फॉर वेट लॉस
– मधु शर्मा


अगर आप अपना वज़न (Quick Weight Loss Tips) कम करना चाहते हैं, तो यहां पर बताए इन टिप्स को फॉलो करें-
- 1 ग्लास पानी में दालचीनी पाउडर और शहद मिलाकर पीने से वज़न कम होता है.
- 1 ग्लास गुनगुने पानी में नींबू का रस और 1 टीस्पून शहद मिलाकर पीने से वज़न कम होता है.
- वेट लॉस करना चाहते हैं, 1 ग्लास पानी में नींबू का रस और अदरक डालकर उबाल लें. आधा रह जाने तक उबाल लें. छान कर पीएं.
और भी पढ़ें: 7 बेस्ट वेट लॉस टिप्स
- ब्रेकफास्ट में 1 कटोरी लो फैट वाली दही में 2 टीस्पून शहद मिलाकर खाने से भी वेट लॉस तेज़ी से होता है.
- 1 ग्लास पानी में 1 टीस्पून एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर लेने से वज़न कम होता है
- रोज़ाना ऐलोवीरा का जूस पीने से भी वेट लॉस होता है
- 2 टीस्पून शहद में 1 टीस्पून पुदीने का रस मिलाकर खाने से वेटलॉस तेज़ी से होता है.
और भी पढ़ें: 15 ब्रेकफास्ट आइडियाज़ फॉर वेट लॉस