- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Beyonce Performance in Esha...
Home » Beyonce Performance in Esha...

जैसा कि आपको पता है कि मुकेश अंबनी (Mukesh Ambani) की बेटी (Daughter) ईशा अंबानी (Isha Ambani) 12 दिसंबर को आनंद परिमल (Anand Piramal) के साथ शादी (Wedding) के बंधन में बंध जाएंगी. ईशा की शादी के पहले के फंक्शन्स उदयपुर में हो रहे हैं. पहले दिन संगीत सेरेमनी (Sangeet Ceremony) हुई. इस सेरेमनी में अंबानी परिवार के अलावा पूरे बॉलीवुड ने डांस किया. सेरेमनी को शाहरुख खान ने होस्ट किया. लेकिन जिस इंवेट कि सबसे ज़्यादा चर्चा हुई, वो है अमेरिकन पॉप स्टार (American Pop Star) बेयॉन्स (Beyonce) के परफॉर्मेंस की.
शादी के फंक्शन के लिए बेयॉन्स भारतीय लिबास पहना था. बेयॉन्स ने संगीत सेरेमनी के ठीक पहले की पिक्चर शेयर की, जिसमें उन्होंने रेड और गोल्ड कलर का आउटफिट पहन रखा था और वे किसी परी से कम नहीं दिख रही थीं. बेयॉन्स ने भारतीय डिज़ाइनर अबु जानी और संदीप खोसला द्वारा डिज़ाइन किया हुआ ड्रेस पहन रखा था. जिसमें मिरर वर्क किया हुआ था. लुक को उन्होंने मांगटीका लगाकर पूरा किया था.
ख़बरों की मानें तो बेयॉन्स ने इस एक रात की परफॉर्मेंस के लिए 15 करोड़ रुपए लिए हैं. बेयॉन्स ने रेड और गोल्डन कलर की दो अलग-अलग ड्रेस में बेयॉन्स में परफॉर्म किया. बेयॉन्स ने अपने पॉपुलर सॉन्ग ‘क्रेजी इन लव’ और ‘पर्फेक्ट’ पर परफॉर्मेंस दी. आप भी देखिए बेयॉन्स के परफॉर्मेंस की एक झलक.
View this post on InstagramA post shared by Appol Arinjo (@appolarinjo) on
बता दें कि ईशा अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चलेंगे. इसके बाद दोनों 12 दिसंबर को भारतीय परंपरा से अंबानी परिवार के मुंबई आवास एंटीलिया में शादी करेंगे.
ये भी पढ़ेंः Isha Ambani Pre-Wedding: ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग की धूम… (Isha Ambani’s Pre-Wedding Celebrations In Udaipur)