- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Bharati Singh Wedding
Home » Bharati Singh Wedding

कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) की शादी के बाद गोवा में कुछ दिन बिताकर मुंबई लौंट आई हैं. शादी के बाद की उनकी पहली फोटो सामने आई है. वे अपने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ एयरपोर्ट पर देखी गईं. भारती ने शोल्डर कट डार्क पिंक कलर का गाउन पहन रखा था और गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ियां थीं. इस नए लुक में वे बेहद क्यूट दिख रही थीं. देखें पिक्स
पहले सुनने में आ रहा था कि भारती और हर्ष हनींमून के लिए यूरोप जाने वाले हैं, लेकिन क़रीबी सूत्रों के अनुसार, काम की वजह से यह प्रोग्राम फिलहाल कैंसिल कर दिया गया है. ग़ौरतलब है कि भारती सिंह से ख़ूब धूमधाम से शादी की. भारती सिंह की शादी का फंक्शन 6 दिनों तक चला था. इस दौरान कंगन सेरेमनी, माता की चौकी, हल्दी, पूल पार्टी, कॉकलेट पार्टी, मेहंदी, शादी, रिसेप्शन सहित अन्य समारोह आयोजित हुए. इन सभी मौकों पर भारती और हर्ष ने अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के साथ जमकर एन्जॉय किया.
ये भी पढ़ेंः ही मैन धर्मेंद्र हुए 82 साल के, जानें ये रोचक बातें और देखें उनके हिट गाने
फिल्म और टीवी से जुड़ी दिल्चस्प ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

भारती सिंह (Bharati Singh) इन दिनों अपनी शादी की ख़बरों को लेकर काफी चर्चा में हैं. वे अपने सपनों के राजकुमार हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) के संग 3 दिसंबर को गोवा में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. भारती सिंह अपनी शादी की तैयारी ज़ोरों से कर रही हैं. वे शादी को यादगार बनाने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ रही हैं. कुछ दिनों पहले अपना वेडिंग कार्ड शेयर करने के बाद अब उन्होंने कल यानी सोमवार को अपना प्री-वेडिंग म्यूज़िक विडियो लॉन्च किया. गाने का शीर्षक है तुम ख़ूबसूरत हो. और इसमें भारती और हर्ष बेहद क्यूट दिख रहे हैं और दोनों की खूबसूरत केमिस्ट्री दिख रही है. विडियो के एक सीन में भारती को हर्ष का अंगूठी की जगह मफीन केक देना काफ़ी प्यारा दिखता है.
ग़ौरतलब है कि भारती अपनी शादी की तैयारी के बारे में अक्सर बताती रहती हैं. एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनकी शादी का चूड़ा अमृतसर से मंगवाया जा रहा है. चूड़े के बारे में बताते हुए भारती ने कहा कि चूड़ा सूर्ख लाल रंग का होगा और इसे अमृतसर की 100 पुरानी दुकान से मंगाया गया है. उनके पास एंटिक डिज़ाइन के चूड़े मिलते हैं. उन्होंने बताया कि उनके चूड़े में स्टोन्स व मोती इत्यादि नहीं होगा, क्योंकि वे एक-दो महीने में निकल आते हैं और मैं चूड़ा कम से कम एक साल तक पहनूंगी. भारती की ड्रेस डिज़ाइन कर रही हैं फेमस डिज़ाइनर नीता लुल्ला.
भारती ने अब शादी के बाद के प्लान को लेकर काफ़ी कुछ कहा है. एक अखबार से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि वे लोग महीने भर के हनीमून ट्रिप पर होंगे. उन्होंने बताया है कि वे लोग अपने हनीमून पर यूरोप की सैर करेंगे. इस बारे में हर्ष ने भी अखबार को बताया, ‘जी हां, हम पोस्ट वेडिंग ब्रेक लेने वाले हैं और इसलिए मैं अपने काम को जल्दी-जल्दी खत्म करने में लगा हुआ हूं.’
ये भी पढ़ेंः भारती सिंह की तरह ही फनी है उनकी शादी का कार्ड
ये भी पढ़ेंः अजय मुझ पर हर दूसरे दिन चिल्लाते हैंः काजोल