- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
bharati singh
Home » bharati singh

कॉमेडियन भारती सिंह को जब से नशीले पदार्थ गांजा के सेवन करने और घर में रखने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था, तब से उन्हें लेकर तरह-तरह की बातें भी हो रही हैं. हालांकि फ़िलहाल भारती और हर्ष दोनों ही ज़मानत पर रिहा हैं. वे फिर से काम पर भी लौट आए हैं. लेकिन अब सुनने में आया है कि कपिल शर्मा शो से भारती सिंह को हटाया जा रहा है. सोनी टीवी अपनी छवि हमेशा से साफ़-सुथरी रखने पर विश्वास करती रही है. भारती ड्रग्स के मामले में फंसी हुई हैं, तो उन्हें लगता है कि उनका शो में रहना ठीक नहीं. पर कपिल शर्मा इसके फेवर में नहीं है. उनकी और चैनल की खींचतान चल ही रही है. अब कहीं ऐसा ना हो कि भारती के मुद्दे पर ही शो ऑफ एयर हो जाए.
सोनी टीवी का मानना है कि वह एक फैमिली चैनल है और उन्होंने हमेशा ध्यान दिया है कि उनके किसी कलाकार का कोई कॉन्ट्रोवर्सी यानी विवाद ना हो.
भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया अपने घर में ड्रग्स रखने के मामले में दोषी पाए गए हैं. चैनल को लगता है कि उनके इस छवि का असर उनके कार्यक्रमों पर भी होगा. इस कारण चैनल नहीं चाहते कि उनके किसी भी कार्यक्रम से भारती जुड़ी रहें, जब तक कि उन्हें क्लीन चीट नहीं मिल जाती.
लेकिन कपिल शर्मा जो भारती के अच्छे दोस्त हैं और दोनों ने एक-दूसरे का सुख-दुख में बहुत साथ दिया है, चैनल के इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ हैं. वह नहीं चाहते कि भारती को इस शो से निकाला जाए. उनकी चैनल से बातचीत चल रही है. मगर विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि फ़िलहाल भारती शो में नहीं है. इस सिलसिले में कपिल शर्मा शो के एक और अहम किरदार बच्चा यादव यानी कीकू शारदा से भी बात की गई. उनका कहना था कि भारती शो के हर एपिसोड में नहीं रही हैं. इस एपिसोड में उन्होंने शूटिंग नहीं की है, बस इतना ही है. अब वे शो का हिस्सा है या नहीं इसके बारे में वे नहीं जानते और फ़िलहाल उन्होंने कल की शूटिंग में हिस्सा नहीं लिया था.
भारती सिंह के घर और ऑफिस में जब एनसीबी ने छापा मारा था, तब गांजा बरामद हुआ था. इसके पहले उन्हें एक ड्रग तस्कर की टिप पर भारती के बारे में पता चला था और उन्होंने रेड डाला था. फिर पूछताछ के लिए उन्हें एनसीबी ऑफिस बुलाया गया. भारती और हर्ष से घंटों पूछताछ करने के बाद पहले भारती को गिरफ़्तार कर लिया गया. बाद में हर्ष से पूछताछ जारी रही, फिर उन्हें भी अरेस्ट कर लिया गया. कोर्ट से दोनों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत भेज दिया गया. बाद में भारती ने कोर्ट में अपील की और उन्हें जमानत मिल गई. जमानत के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गणपति बप्पा को धन्यवाद कहते हुए हाथ जोड़ते स्टोरी डाली थी. उसके बाद भारती के दोस्त मोबिन ने कृष्णा अभिषेक के साथ शूटिंग की तस्वीर शेयर की थी. यह फोटो वायरल हुई थी. लेकिन इन सब चीज़ों के बीच यह ख़बर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रही है कि भारती अब कपिल शर्मा के शो में काम नहीं कर पाएंगी. इस शो में ही नहीं, बल्कि सोनी चैनल के किसी भी शो में काम नहीं करेंगी. ऐसा चैनल के अधिकारियों ने निर्णय लिया है. पर अब कपिल शर्मा भी इसमें उलझ गए हैं. क्योंकि जब कपिल शर्मा के बुरे दिन चल रहे थे, तब वह काफ़ी नशे में धुत रहते थे और उनका करियर ग्राफ भी नीचे आ गया था. उस समय भारती ने उनका भरपूर साथ दिया था. कपिल ने भी भारती की बहुत मदद की थी. दोनों में गहरी दोस्ती है. आज भारती के हालात ठीक नहीं है, तो कपिल नहीं चाहते कि उनके दोस्त के साथ कुछ ग़लत हो. वे चाहते हैं कि भारती उनके शो में बनी रहे, इसलिए वह कोशिश कर रहे हैं. उनकी चैनल से बातचीत चल रही है, लेकिन यह तो ख़बर पक्की मानी जा रही है कि वे इस चैनल और कपिल शो का हिस्सा नहीं रहेंगी.
इस मामले में राखी सावंत ने भी खुलकर भारती का समर्थन किया है. उनका कहना है कि ऐसा क्यों हो रहा है कि फिल्मी सितारे ही पकड़े जा रहे हैं. उन पर ही कार्यवाही हो रही है. फिर चाहे वह दीपिका पादुकोण हो, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह हो या अर्जुन रामपाल आदि तथा अब भारती और हर्ष.
उन्होंने एक गंभीर सवाल भी उठाया कि क्यों नहीं कोई मंत्री का बेटा पकड़ा जा रहा है या कोई राजनीति से जुड़ा व्यक्ति गिरफ़्तार हो रहा है. बॉलीवुड को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है? उनका यह कहना कि भारती-हर्ष मेरे दोस्त हैं. मैं उन्हें जानती हूं, उन्होंने ऐसा नहीं किया होगा. हो सकता है किसी ने उनको फंसाने के लिए उनके घर में ड्रग्स रख दिया हो. अब वह नहीं जानती कि भारती ने क्यों स्वीकार कर लिया ड्रग्स की बात. उनका कहना है कि इसकी गहराई से छानबीन होनी चाहिए. सितारों का ही नहीं, हर किसी का भी ड्रग्स का टेस्ट होना चाहिए. वैसे देखा जाए तो राखी सावंत की बात में दम है. उन्होंने बहुत ही गंभीर विषय की तरफ़ ध्यान आकर्षित किया है कि ऐसा क्यों हो रहा है कि बॉलीवुड के सितारे ही सवालों के घेरे में है, बल्कि और कोई नहीं.. अब देखते हैं आगे ऊंट किस करवट बैठता है…

सुशांत सिंह केस के बाद से ही ड्रग्स का मामला भी तूल पकड़ने लगा था. इसमें आए दिन बड़े सितारों की पेशी और उनकी गिरफ्तारी भी हो रही थी. इसी कड़ी में शनिवार को कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर भी छापेमारी हुई. एनसीबी के सुनील वानखेडे ने अपनी टीम के साथ उनके घर की तलाशी ली थी और ड्रग्स बरामद हुए थे.
उनके मुंबई के तीन घरों में छापेमारी हुई थी. जब रेड हुआ था, तब हर्ष और भारती घर पर ही मौजूद थे. उनके घर से गांजा मिला. फिर एनसीबी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया. अब ख़बर आई है कि घंटों पूछताछ के बाद भारती और उनके पति हर्ष ने ड्रग्स का सेवन करने की बात स्वीकार कर ली है. फ़िलहाल भारती को अरेस्ट कर लिया किया गया है और उनके पति हर्ष से पूछताछ जारी है.
भारती को गांजा के सेवन करने और घर में रखने की मामले में गिरफ़्तार किया गया है. कल कोर्ट में उनकी पेशी होगी. क़ानूनी कार्रवाई क्या हो सकती है, वो तो कल ही पता चल पाएगा.
बॉलीवुड में ड्रग्स, गांजा, कोकिन का लेना-देना कोई नई बात नहीं है. लेकिन जब से सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड का केस हुआ है, तब से इस मामले में भी एक नया मोड़ आया है. आए दिन एनसीबी फिल्मों से जुड़ी हस्तियों से पूछताछ और गिरफ्तारी करती रही है. रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक और कई लोग जो इस ड्रग्स के लेन-देन से जुड़े थे की गिरफ्तारी हुई थी. मशहूर फिल्मी हस्तियों में पूछताछ के लिए दीपिका पादुकोण, सारा अली ख़ान, श्रद्धा कपूर आदि को भी बुलाया गया था. यह और बात है कि फ़िलहाल कुछ मज़बूत सबूत नहीं मिलने के कारण इन लोगों पर और आगे कोई एक्शन हो नहीं पाया है.
बीते दिनों अर्जुन रामपाल को भी समन दिया गया था, क्योंकि उनके गर्लफ्रेंड के भाई यानी उनके साले भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए. थे. अर्जुन से भी घंटों पूछताछ हुई थी.
भारती सिंह को गिरफ्तार करने के बाद मामला और भी गरमा गया है. अब देखते हैं कि कल कोर्ट में उनकी पेशी होने के बाद तस्वीर का रुख क्या होता है.
भारती एक मशहूर हास्य कलाकार हैं और उन्होंने अपनी कॉमेडी से सबको ख़ूब हंसाया और मनोरंजन किया है. वे बेहतरीन कॉमेडियन के साथ-साथ एक अच्छी इंसान के रूप में भी है जानी जाती हैं. लेकिन अब घर पर गांजा रखने और इसका सेवन करने के मामले में उनके साथ क्या हो सकता है, यह तो वक़्त ही बताएगा यानी कल कोर्ट में पेशी के बाद. फ़िलहाल करते हैं कल का इंतज़ार!

कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) की शादी के बाद गोवा में कुछ दिन बिताकर मुंबई लौंट आई हैं. शादी के बाद की उनकी पहली फोटो सामने आई है. वे अपने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ एयरपोर्ट पर देखी गईं. भारती ने शोल्डर कट डार्क पिंक कलर का गाउन पहन रखा था और गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ियां थीं. इस नए लुक में वे बेहद क्यूट दिख रही थीं. देखें पिक्स
पहले सुनने में आ रहा था कि भारती और हर्ष हनींमून के लिए यूरोप जाने वाले हैं, लेकिन क़रीबी सूत्रों के अनुसार, काम की वजह से यह प्रोग्राम फिलहाल कैंसिल कर दिया गया है. ग़ौरतलब है कि भारती सिंह से ख़ूब धूमधाम से शादी की. भारती सिंह की शादी का फंक्शन 6 दिनों तक चला था. इस दौरान कंगन सेरेमनी, माता की चौकी, हल्दी, पूल पार्टी, कॉकलेट पार्टी, मेहंदी, शादी, रिसेप्शन सहित अन्य समारोह आयोजित हुए. इन सभी मौकों पर भारती और हर्ष ने अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के साथ जमकर एन्जॉय किया.
ये भी पढ़ेंः ही मैन धर्मेंद्र हुए 82 साल के, जानें ये रोचक बातें और देखें उनके हिट गाने
फिल्म और टीवी से जुड़ी दिल्चस्प ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने हर्ष लिम्बचिया (Haarsh Limbachiyaa) के साथ रविवार की शाम गोवा के मर्कुइश बीच रिजॉर्ट पर सात फेरे लिए. भारती की शादी में उनके परिवार व रिश्तेदारों के साथ टीवी जगत के कई सितारे भी शामिल हुए. फेरों के लिए भारती ने गुलाबी लहंगा पहना, वहीं हर्ष ने पाउडर ब्लू शेरवानी के साथ गुलाबी पगड़ी पहने नज़र आए. दोनों की जोड़ी देखते ही बन रही थी. देखें शादी और अन्य रस्मों के ख़ूबसूरत पिक्स.
हाल ही में भारती की चूड़ा सेरेमनी मनाई गई थी. फंक्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. भारती और हर्ष ने अपने मेहमानों के लिए पूल पार्टी का आयोजन भी किया था. इस मौक़े पर टीवी स्टार्स अनीता हसनंदानी यानी ये हैं मोहब्बतें की शगुन, नागिन की अदा खान, पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी मोनालीसा अंतरा और साथ निभाना साथिया की पुरानी गोपी बहू जिया मानेक पहुंचीं. एेसे रहे भारती की शादी के प्रोग्राम.
– जून 2017 में भारती ने हर्ष की रोका सेरेमनी.
– 27 नवंबर को बैंगल सेरेमनी के साथ भारती की शादी की रस्में शुरू हुईं.
– 29 नवंबर को भारती ने फैमिली और फ्रेंड्स के लिए अपने मुंबई स्थित घर पर माता की चौकी रखी.
– 30 नवंबर को भारती और हर्ष फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा फ्रेंड्स के साथ गोवा रवाना हुईं.
– 1 दिसंबर को गोवा के अडोमा रिजॉर्ट में भारती और हर्ष ने फ्रेंड्स के लिए पूल पार्टी रखी.
– 2 दिसंबर को दिन में भारती और हर्ष की मेहंदी की रस्म पूरी हुई और रात में कॉकटेल पार्टी रखी गई.
– 3 दिसंबर को दिन में भारती और हर्ष की हल्दी, शाम को बरात और फेरे हुए.
ये भी पढ़ेंः Congratulations! उर्वशी शर्मा दूसरी बार बनीं मम्मी, बेटे को दिया जन्म

भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बचिया (Haarsh Limbachiyaa) ने जब से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी के डेट की घोषणा की है, तब से वे न्यूज़ में हैं. उनकी शादी में मात्र 3 दिन बचे हुए हैं और हम सभी उस दिन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. सोमवार को कंगन सेरेमनी आयोजित करने के बाद भारती और हर्ष ने कल माता की चौकी (Mata Ki Chowki) का आयोजन किया था. जिसमें दोनों ने मां दुर्गा की पूजा की और अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत के लिए उनसे आशिर्वाद लिया.
इस अवसर पर भारती और हर्ष के परिवार सहित टीवी इंस्डट्री के कुछ चर्चित चेहरे, जैसे रित्विक धनजानी, आशा नेगी, मोनालिसा और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत इत्यादि मौजूद थे. भारती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माता की चौकी के पिक्चर्स शेयर किए, जिसमें वे अपने भावी पति हर्ष के साथ डांस करती हुई नज़र आईं. देखें माता की चौकी के पिक्स
ये भी पढ़ेंः देखिए हल्दी, मेंहदी, कॉकटेल और रिसेप्शन में क्या पहनेंगी भारती

यह तो आप सभी को पता है कि कॉमेडियन भारती सिंह (Bharati Singh) 3 दिसंबर को गोवा में अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बाचिया से शादी करने जा रही हैं. भारती की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. सोमवार को उनकी कंगन सेरेमनी हुई. इस मौके पर भारती ने रेड कलर का लहंगा पहना था. इस लहंगे में वे बेहद गॉर्जियस नजर आ रही थीं. उनका ये लहंगा डिजाइनर नीता लुल्ला ने डिज़ाइन किया है. इसी बीच भारती की अन्य ड्रेसेस की फोटोज सामने आई हैं जिसे वे हल्दी, मेंहदी, कॉकटेल पार्टी और रिसेप्शन जैसी रस्मों में पहनेंगी.
यह ड्रेस भारती अपनी संगीत में पहनेंगी
हल्दी और मेंहदी की रस्मों में भारती ये आउटफिट्स पहनने वाली हैं
यह है भारती की कॉकटेल पार्टी का ड्रेस
रिसेप्शन में भारती यह ख़ूबसूरत लहंगा पहनने वाली हैं
लहंगे का ट्रायल लेती भारती
ये भी पढ़ेंः आमिर ने थीम पार्क में मनाया बेटे का जन्मदिन, देखें Pics

जानी-मानी कॉमेडियन भारती सिंह (Bharati Singh) की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. सोमवार को उनकी कंगन सेरेमनी (Kangan ceremony) का आयोजन मुंबई स्थित मलाड में किया गया. इस मौक़े पर भारती ने लाल रंग का लंहगा पहना था. जिसमें वे बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीं. भारती का लहंगा डिज़ाइनर नीता लुल्ला ने डिज़ाइन किया है. कंगन सेरेमनी में भारती ने जमकर डांस किया. इस मौक़े पर टीवी इंडस्ट्री के कुछ फ्रेंड्स भी पहुंचे. भारती ने कंगन सेरेमनी की पिक्चर्स इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेडिंग डायरीज़- Day 1 के कैप्शन के साथ शेयर की हैं. आपको याद दिला दें कि भारती अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बचिया के साथ 3 दिसंबर को गोवा में ब्याह रचा रही हैं. देखिए कुछ सुंदर पिक्स,
ये भी पढ़ेंः इंटरनेट पर छाया भारती सिंह का क्यूट प्री वेडिंग म्यूज़िक विडियो
ये भी पढ़ेंः भारती सिंह की तरह ही फनी है उनकी शादी का कार्ड
ये भी पढ़ेंः Cute: भारती सिंह ने पीठ पर उठाया अपना भावी दुल्हा, देखें क्यूट प्री वेडिंग पिक्स

भारती सिंह (Bharati Singh) इन दिनों अपनी शादी की ख़बरों को लेकर काफी चर्चा में हैं. वे अपने सपनों के राजकुमार हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) के संग 3 दिसंबर को गोवा में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. भारती सिंह अपनी शादी की तैयारी ज़ोरों से कर रही हैं. वे शादी को यादगार बनाने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ रही हैं. कुछ दिनों पहले अपना वेडिंग कार्ड शेयर करने के बाद अब उन्होंने कल यानी सोमवार को अपना प्री-वेडिंग म्यूज़िक विडियो लॉन्च किया. गाने का शीर्षक है तुम ख़ूबसूरत हो. और इसमें भारती और हर्ष बेहद क्यूट दिख रहे हैं और दोनों की खूबसूरत केमिस्ट्री दिख रही है. विडियो के एक सीन में भारती को हर्ष का अंगूठी की जगह मफीन केक देना काफ़ी प्यारा दिखता है.
ग़ौरतलब है कि भारती अपनी शादी की तैयारी के बारे में अक्सर बताती रहती हैं. एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनकी शादी का चूड़ा अमृतसर से मंगवाया जा रहा है. चूड़े के बारे में बताते हुए भारती ने कहा कि चूड़ा सूर्ख लाल रंग का होगा और इसे अमृतसर की 100 पुरानी दुकान से मंगाया गया है. उनके पास एंटिक डिज़ाइन के चूड़े मिलते हैं. उन्होंने बताया कि उनके चूड़े में स्टोन्स व मोती इत्यादि नहीं होगा, क्योंकि वे एक-दो महीने में निकल आते हैं और मैं चूड़ा कम से कम एक साल तक पहनूंगी. भारती की ड्रेस डिज़ाइन कर रही हैं फेमस डिज़ाइनर नीता लुल्ला.
भारती ने अब शादी के बाद के प्लान को लेकर काफ़ी कुछ कहा है. एक अखबार से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि वे लोग महीने भर के हनीमून ट्रिप पर होंगे. उन्होंने बताया है कि वे लोग अपने हनीमून पर यूरोप की सैर करेंगे. इस बारे में हर्ष ने भी अखबार को बताया, ‘जी हां, हम पोस्ट वेडिंग ब्रेक लेने वाले हैं और इसलिए मैं अपने काम को जल्दी-जल्दी खत्म करने में लगा हुआ हूं.’
ये भी पढ़ेंः भारती सिंह की तरह ही फनी है उनकी शादी का कार्ड
ये भी पढ़ेंः अजय मुझ पर हर दूसरे दिन चिल्लाते हैंः काजोल

तीन दिसंबर को गोवा में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार जानी-मानी कॉमेडियन भारती सिंह और उनके ब्वॉयफ्रेंड हर्ष अपनी शादी की तैयारी में जी-जान से जुटे हैं. इस मौक़े को ख़ास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ज़ाहिर है हर चीज़ की तैयारी इतनी ख़ास है तो उनकी शादी का कार्ड भी ख़ास ही होगा. भारती ने अपनी शादी का कार्ड अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. पुनीत गुप्ता द्वारा डिजाइन किए गए भारती के शादी कार्ड को एक व्हाइट कलर के वुडन बॉक्स में रखा गया है, जिसके ऊपर ब्लू कलर की लेस लगी हुई है. कार्ड के फ्रंट पर बीच का सीन और नाव दिख रही है, जिसमें कपल बैठा है. कार्ड के अंदर में भारती-हर्ष का फोटो है, जिसमें वेडिंग डेट और वेन्यू लिखी हुई है. इसी कार्ड के एक पेज पर भारती ने हर्ष को कंधे पर उठा रखा है और जिस पर लिखा है, ‘दुल्हा हम ले जाएंगे सेव द डेट’.

टेलीविज़न इंडस्ट्री की जानी-मानी कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके भावी पति हर्ष लिम्बचिया (Haarsh Limbachiyaa) अपनी शादी को लेकर बहुत उत्साहित हैं. आपको याद दिला दें कि उनकी शादी 3 दिसम्बर को होनेवाली है. वे दोनों अपनी ख़ुशी अपने फैन्स के साथ भी शेयर कर रहे हैं. भारती ने बुधवार को बॉलीवुड से प्रेरित एक प्रीवेडिंग पिक्चर (Pre Wedding Shoot) अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वे हर्ष को पीठ पर उठाए हुए हैं. उस पिक्चर पर लिखा है, दुल्हा हम ले जाएंगे. उनके साथ ही उन्होंने हर्ष के लिए बहुत प्यारा मैसेज़ लिखा है. उन्होंने लिखा है कि अगर मैंने अपनी ज़िंदगी में कुछ अच्छा काम किया तो वो है तुम्हें अपना दिल देना.
हर्ष भी शादी को लेकर बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने एक दूसरी पिक्चर शेयर की, जिसमें वे भारती को पीठ पर उठाए हुए हैं. उस पिक्चर में बहुत ही प्यारा मैसेज लिखा है. हर्ष ने लिखा है कि तुमने मेरी कमियों को चूमा और मुझे परफेक्ट बना दिया. तुमने मेरे डर को छुआ और मुझे निडर बना दिया. तुमने मेरे अधूरेपन को प्यार किया और मुझे पूरा कर दिया.
ग़ौरतलब है कि कुछ दिन पहले भारती और हर्ष ने एक साथ प्रोजेक्ट करने की घोषणा की थी. हर्ष प्रियंका चोड़पा के प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर H3 नाम से प्रोडक्शन हाउस खो रहे हैं. इस पर खुशी जाहिर करते हुए हर्ष ने लिखा था कि मेरे जीवन को दो सबसे बड़े ख्वाव सच हो रहे हैं. पहला है भारती से शादी और दूसरा यह प्रोडक्शन हाउस.
View this post on InstagramA post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on
View this post on InstagramA post shared by Haarsh Limbachiyaa (@haarshlimbachiyaa30) on
देखें उनके कुछ और प्री वेडिंग पिक्स
View this post on InstagramHaarsh outfitby: @Vikashrathod Styledby: @stylebysugandhasood thank you soo much guys 😍😍😍😇😇😇
A post shared by Haarsh Limbachiyaa (@haarshlimbachiyaa30) on
ये भी पढ़ेंः मॉमी मीरा ने शेयर की बिटिया मीशा की Cutest Pic, देखें मीशा के कुछ और पिक्स

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिंबचिया से शादी करने जा रही हैं. उनकी शादी का काउनडाउन शुरू हो गया है. शादी दिसंबर में है. शादी से पहले दोनों ने एक क्यूट और फनी फोटोशूट कराया है.
भारती और हर्ष पहली बार एक कॉमेडी शो के सेट पर मिले थे, जिसमें भारती परफ़ॉर्म कर रही थीं और हर्ष उनके लिए स्क्रिप्ट लिखते थे. पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर वो प्यार में बदल गई.
हर्ष और भारती ने नच बलिए के लास्ट सीज़न में भाग लिया था, जिसमें दोनों की केमेस्ट्री और बॉन्डिंग देखते ही बनती थी. हर्ष और भारती के रिश्ते की ख़ासियत है कि उनके रिश्ते की नींव दोस्ती है.
भारती और हर्ष फन लविंग कपल हैं और दोनों एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हैं. एक इंटरव्यू में भारती ने कहा था कि हालांकि हर्ष उनके वज़न के बारे मजाक करते रहते हैं, लेकिन उन्होंने ही मुझे अपने शरीर से प्यार करना सिखाया. पहले मुझे लगता था कि चूंकि मैं मोटी हूं इसलिए मुझे मोटे लड़के से ही शादी करनी पड़ेगी, लेकिन हर्ष ने मुझे सिखाया कि प्यार कैसे किया जाता है.
भारती न सिर्फ़ हर्ष से प्यार करती हैं, लेकिन उनका सम्मान भी करती हैं. हर्ष भारती के करियर को लेकर हमेशा सपोर्टिव रहे हैं और हमेशा उनका मार्गदर्शन किया है. उन्होंने भारती से कहा है कि शादी का खर्च दोनों के परिवार मिलकर उठाएंगे. उसे अकेले शादी का खर्च उठाने की ज़रूरत नहीं है.
दोनों ने साल की शुरुआत में सगाई की और सर्दियों में शादी करेगें. दोनों की जोड़ी बहुत जंचेगी. भारती अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत को लेकर बहुत उत्साहित हैं.
भारती और हर्ष सात वर्ष से अधिक समय से एक साथ काम कर रहे हैं और दोनों अच्छे दोस्त भी हैं. हर्ष ने कुछ साल पहले भारती को प्रोपोज़ किया और उसके बाद से ही वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
भारती और हर्ष अपनी शादी को लेकर बहुत उत्साहित हैं. हर्ष एक मूवी के लिए स्क्रिप्ट भी लिख रहे हैं और भारती को उनपर गर्व है.
मेरी सहेली की ओर से दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं.

भेजिए अपनी ब्यूटी प्रॉब्लम्स… चुनिंदा सवालों के जवाब देंगे हमारे ब्यूटी एक्सपर्ट और साथ ही आपको फेयर एंड लवली की तरफ से मिलेगा आकर्षक गिफ्ट हैंपर
कपिल शर्मा
♦ कई बार न चाहते हुए भी आपको अपने आत्मसम्मान के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है और मैंने भी यही किया.
♦ मुझे कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो ख़त्म होने की ख़ुशी हुई थी, क्योंकि तभी मुझे ‘द कपिल शर्मा शो’ में नया करने का मौक़ा मिला.
♦ तब मैंने बिना ब्रेक के शो के लिए दिन-रात मेहनत की. हमने एक अलग तरह का शो बनाया और दर्शकों का इसे ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला.
♦ मैंने अपने जीवन में अनगिनत उतार-चढ़ाव देखे, पर कभी हारा नहीं. फिर चाहे, वो पिता की बीमारी व देहांत हो, अपनी पहचान बनाने का संघर्ष हो या आज इसे बरक़रार रखने की कोशिश ही क्यों न हो.
♦ मैं अपने शो में नरेंद्र मोदीजी को बुलाने का इच्छुक हूं. एक बार मैंने एलेन के शो में अमेरिका के प्रेसिडेंट बराक ओबामा को देखा था, जो बहुत मज़ेदार था. हमारे यहां भी शो में नेताओं को बुलाना चाहिए, इससे दर्शकों को उन्हें क़रीब से जानने का मौक़ा मिलेगा.
♦ यदि मोदीजी मेरे शो पर आते हैं, तो हम राजनीति की बजाय अन्य विषयों पर उनसे बात करेंगे. ख़ासतौर पर यह जानने की कोशिश करेंगे कि कैसे एक छोटे से शहर का शख़्स लंबा सफ़र तय करते हुए हमारे देश का प्रधानमंत्री बन गया, ये एक दिलचस्प व प्रेरणादायक कहानी होगी.
♦ द कपिल शर्मा शो में मेरे साथ सुनील ग्रोवर, अली असगर, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, नवजोत सिंह सिद्धू, चंदन प्रभाकर आदि बेहतरीन कॉमेडी का तड़का दे रहे हैं.
♦ हम अक्सर अलग-अलग फील्ड से लोगों को लेकर सरप्राइज़ेस देने की कोशिश कर रहे हैं, जो सभी को पसंद भी आ रहे हैं.
कपिल के व्यक्तिगत जीवन पर एक नज़र…
* कपिल शर्मा का जन्म अमृतसर, पंजाब और पढ़ाई हिंदू कॅालेज, अमृतसर से हुई है.
* इनके पिता पुलिस डिपार्टमेंट में हेड कॉन्स्टेबल थे और मां जनक रानी होममेकर हैं.
* कपिल ने एक लोकल पीसीओ से अपने काम की शुरुआत की थी.
* फरवरी 2013 में कपिल शर्मा फोर्ब्स इंडिया मैगज़ीन में शीर्ष 100 सेलिब्रिटीज़ के बीच में चुने गए थे और वे उस लिस्ट में 96वें स्थान पर थे.
* साल 2013 में सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स में कपिल को ‘एंटरटेनर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से नवाज़ा गया था.
* कपिल को जानवरों से ख़ास लगाव है. इन्होंने पुलिस के रिटायर्ड डॉगी ज़ंजीर को गोद भी लिया है.
* कपिल के साथ विवादों का सिलसिला भी कुछ कम नहीं रहा है. कभी बीएमसी ऑफिसर द्वारा उनसे रिश्वत मांगने के मुद्दे को लेकर, तो कभी उनके घर पर गैरक़ानूनी कंस्ट्रक्शन को लेकर. उस पर ओम पुरी का उन पर पाकिस्तानी कलाकारों की नकल करने का कटाक्ष… यानी आरोप-प्रत्यारोप की लंबी फेहरिस्त है. लेकिन इन सबसे परे इस सच्चाई को नहीं नकारा जा सकता कि यह शो ज़बरदस्त हिट है.
भारती सिंह
♦ सात साल पहले जब मैं मुंबई आई थी, तब मैं इस बात से नफ़रत करती थी कि मेरा वज़न अधिक है, पर यही बात मेरे लिए वरदान साबित हुई.
♦ मैंने कभी भी वज़न घटाने के बारे में नहीं सोचा.
♦ कामयाब होने के लिए आपकी प्रतिभा मायने रखती है, न कि वज़न.
♦ मेरी कामयाबी में कई लोगों का सहयोग रहा है, पर इनमें राजीव ठाकुर, कपिल शर्मा, सुदेश लहरी, जतिंदर बराड़ व मेरे पिता राम सिंह का बहुमूल्य योगदान रहा है.
♦ जहां तक कपिल से मुक़ाबले की बात है, तो मैं एक बात स्पष्ट करना चाहती हूं कि कपिल से मेरा कोई मुक़ाबला नहीं है.
♦ मुझे मेरे ‘लल्ली’ कैरेक्टर से एक अलग पहचान मिली. इसमें मुझे अपने टैलेंट को खुलकर दिखाने का मौक़ा भी मिला. मेरा यह नाम राजीव ठाकुर की देन है.
♦ कपिल मेरे गुरु हैं. मैंने उनसे थिएटर सीखा है और मैं उनका सम्मान करती हूं.
♦ मेरे पिता नेपाल के थे. जब मैं दो साल की थी, तब उनका देहांत हो गया था. मैंने काठमांडू में भी शो किए हैं.
♦ मेरा छोटा-सा परिवार है, जिसमें मेरी मां कमला, बड़ी बहन पिंकी व छोटा भाई धीरज है.
♦ मैं चाहूंगी कि मेरा हमसफ़र मैच्योर व समझदार होने के साथ मुझे बेहद प्यार भी करें.
♦ रियल लाइफ में मैं बहुत बोलती हूं, ऐसे में मेरी यही ख़्वाहिश रहेगी कि मेरा जीवनसाथी मेरी बातों को धैर्य के साथ सुनें.
♦ मैं शादी के बाद अधिक काम नहीं करूंगी. मेरी कोशिश रहेगी कि मैं होममेकर बनकर घर संभालूं.
♦ मैं कॉमेडी व डांस शोज़ के अलावा पंजाबी व हिंदी फिल्मों में भी काम करती रही हूं.
♦ आज सफल होने के बावजूद मैं नहीं बदली हूं. आज भी मुझे अपनी सहेलियां, टीचर्स, गोलगप्पे व आम पापड़वाला सभी याद हैं. उन सभी से मिलने की इच्छा है, पर मेरी सफलता ने मेरी आज़ादी छीन ली है.
♦ मैं जब कुछ नहीं थी, तब भी हंसती थी और आज भी हंसती व ख़ुश रहती हूं. ज़िंदगी के संघर्ष के हर दौर में मैंने ख़ुशी का साथ कभी नहीं छोड़ा.
♦ जब भी लोगों को अपने चुटकुलों पर हंसते हुए देखती हूं, तो मुझे दिली सुकून मिलता है.
सुदेश लहरी
♦ मैं पंजाब के जालंधर से हूं. मैंने अपनी पढ़ाई भी वहीं की.
♦ मैं अधिकतर पंजाबी फिल्में व कॉमेडी शोज़ करता रहा हूं.
♦ मैंने द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज से अपने कॉमेडी करियर की शुरुआत की थी.
♦ लेकिन मुझे सही मायने में पहचान कॉमेडी सर्कस व कॉमेडी क्लासेस से मिली.
♦ मुंबई में मैंने बहुत काम किया, पर यहां सुकून नहीं है.
♦ यहां पर अपने टैलेंट के बलबूते पैसे तो कमाए जा सकते हैं, पर रूह की ख़ुराक अपने घर पर ही मिलती है.
♦ इसलिए मुझे जब भी मौक़ा मिलता है, मैं अपने घर चला जाता हूं. अपनों से मिलने पर एक नई एनर्जी मिलती है.
♦ आज की युवापीढ़ी की नशे की लत से काफ़ी परेशान हूं, ख़ासकर पंजाब में.
♦ मेरी सभी यंग जेनरेशन से यही गुज़ारिश है कि ख़ुद को नशे में न झोंकें.
♦ युवा अपने टैलेंट को पहचानें और मेरी तरह अपनी पसंद के फील्ड में आकर अपनी पहचान बनाएं.
कृष्णा अभिषेक
♦ मेरे द्वारा शुरू किए गए कॉमेडी शो के कारण कपिल इनसिक्योर्ड महसूस कर रहे थे. इसी कारण उन्होंने अपना शो कॉमेडी नाइट विद कपिल बंद कर दिया.
♦ माना कि मेरे शो को उतनी अच्छी ओपनिंग नहीं मिली, पर मैं अपने शो को आगे बढ़ाने के लिए और भी अधिक मेहनत करूंगा.
♦ मुझे लगता है कि मेरे और कपिल शर्मा के यानी दोनों शोज़ को पसंद कर रहे हैं.
♦ मैं इस बात से इंकार नहीं कर सकता कि कपिल का शो हमें
अच्छी टक्कर दे रहा है. मुझे लगता है कि कपिल भी इस टक्कर को एंजॉय कर रहे हैं.
♦ हमारे आपसी कम्प्टीशन की वजह से हम अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं, जो दोनों शोज़ के लिए फ़ायदेमंद है.
♦ वैसे मुझे कपिल के शो में अपना कॉमेडी का टैलेंट दिखाने का इन्वाइट मिला था, पर मैंने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया, क्योंकि मुझे अपना स्पेस चाहिए था.
♦ टीवी के साथ फिल्मों में भी एक्टिव रहना चाहता हूं. वैसे आनेवाली फिल्म हाउसफुल 3 में अक्षय कुमार व अभिषेक बच्चन के साथ कॉमेडी करता नज़र आऊंगा.