- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
bharti And harsh
Home » bharti And harsh

बतौर कॉमेडी क्वीन लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मना रहे हैं. भारती और हर्ष ने तीन साल पहले 3 दिसंबर 2017 को सात फेरे लिए थे और यह कपल शादी के पवित्र बंधन में बंधा था. लोगों को हंसाने-गुदगुदाने वाली भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. यह कपल अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करता है. ऐसे में अपनी थर्ड वेडिंग एनिवर्सरी पर यह कपल अपनी रोमांटिक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट न करे, ऐसा कैसे हो सकता है?
एक ओर जहां भारती ने अपने हसबैंड हर्ष लिंबाचिया को खास अंदाज़ में वेडिंग एनिवर्सरी विश किया तो वहीं पति हर्ष ने भी अपनी वाइफ भारती को स्पेशल तरीके से बधाई दी. भारती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरों के अलावा पति हर्ष के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरों को शेयर करके कैप्शन लिखा है- ‘प्यार का मतलब यह नहीं होता है कि आप कितने दिन, महीने या साल साथ में हैं, बल्कि प्यार तो वो होता है कि आप एक-दूसरे को हर एक दिन कितना प्यार करते हैं. हैप्पी एनिवर्सरी माय लव.’
हर्ष ने भारती संग अपनी रोमांटिक फोटोज़ को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कर अपने दिल की बात कहते हुए लिखा है कि एक अच्छी शादी वह नहीं है जिसे आप तलाशते हैं, बल्कि यह कुछ ऐसा है जिसे आप बनाते हैं और आपको इसे बनाते रहना होगा. हैप्पी एनिवर्सरी माय लव. यह भी पढ़ें: देखें सिंगर-होस्ट आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियोज़ (Aditya Narayan-Shweta Agarwal’s Wedding Reception Photos And Videos)
बेशक भारती और हर्ष की इन रोमांटिक तस्वीरों में उनका एक-दूसरे के लिए प्यार साफ तौर पर झलक रहा है. यह कपल जितना रोमांटिक है, उनकी लव स्टोरी भी उतनी ही खूबसूरत और फिल्मी है.
बताया जाता है कि हर्ष और भारती पहली बार एक-दूसरे से रियालिटी शो कॉमेडी सर्कस के दौरान मिले थे. शो में भारती एक कंटेस्टेंट थीं, जबकि हर्ष बतौर स्क्रिप्ट राइटर के शो की टीम में शामिल थे. कहा जाता है कि उन दिनों हर्ष की लिखी स्क्रिप्ट पर एक्ट कर बहुत से कंटेस्टेंट शो से बाहर हो चुके थे और भारती भी उनमें से एक थीं.
हर्ष की स्क्रिप्ट पढ़कर शो से बाहर होने के बाद भी हर्ष पर भारती का भरोसा कायम रहा और जब इसी शो में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई, तब भी भारती ने हर्ष को ही स्क्रिप्ट लिखने के लिए कहा. इस बार हर्ष की स्क्रिप्ट और भारती के टैलेंट ने उन्हें इस शो का विनर बना दिया.
शो जीतने के बाद भी भारती और हर्ष ने हर कदम पर एक-दूसरे का साथ दिया. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती गहरी होने लगी और करीब एक साल की दोस्ती के बाद हर्ष ने भारती को प्रपोज़ किया. यह भी पढ़ें: भारती सिंह के साथ हर्ष लिंबाचिया ने शेयर की रोमांटिक पिक्चर, लोगों ने कर दिया ट्रोल, कहा- नल्ले ड्रग्स लेता है… हर्ष ने भी किया पलटवार! (Haarsh Limbachiyaa Gets Trolled As He Shares A Romantic Post With Bharti Singh)
भारती और हर्ष ने करीब 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर साल 2017 में सात फेरे लिए. दोनों ने गोवा के मार्किस बीच पर पारंपरिक रीति-रिवाजों से शादी की थी. इस डेस्टिनेशन वेडिंग में कई जाने-माने सितारे भी शामिल हुए थे, जबकि उनके फैंस ने भारती की ग्रैंड शादी को इंटरनेट पर लाइव देखा था.
भारती और हर्ष की संगीत सेरेमनी से लेकर, मेहंदी, हल्दी और शादी तक की सभी रस्मों की तस्वीरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. शादी के बाद यह कपल करीब 25 दिनों के लॉन्ग हनीमून के लिए रवाना हुआ था.
आपको बता दें कि हाल ही में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लंबाचिया को ड्रग्स के मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कपल को सलाखों के पीछे भी जाना पड़ा, लेकिन फिर मुंबई की अदालत के आदेश के बाद दोनों को रिहा कर दिया गया.
गौरतलब है कि अपनी शादी की तीसरी सालगिरह की पूर्व संध्या पर यह कपल सिंगर-होस्ट आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल के वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में पहुंचा. दरअसल, ड्रग्स मामले में फंसने के बाद भारती और हर्ष का यह पहला पब्लिक अपियरेंस है. आदित्य और श्वेता के रिसेप्शन पार्टी में इस कपल ने खूब एन्जॉय किया और जमकर डांस भी किया.

ड्रग्स मामले में फंसने के बाद हर्ष और भारती को लोग वैसे ही ट्रोल कर रहे थे. दोनों को एनसीबी ने गिरफ़्तार किया था और अब ये ज़मानत पर बाहर हैं. हाल ही में हर्ष लिंबाचिया ने पत्नी भारती संग रोमांटिक पोज़ में तस्वीरें साझा कीं जिसे देखते ही लोग उन्हें ट्रोल करने लगे और भद्दे कमेंट्स करने लगे.
हर्ष ने तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी लिखा है- जब हम साथ होते हैं तो कुछ और मायने नहीं रखता है! बस फिर क्या था लोग ट्रोल करने लगे. यूज़र ने लिखा नल्ले ड्रग्स लेता है, जिसका जवाब हर्ष ने देते हुए कहा, और कुछ नल्ले कमेंट्स.
अन्य दूसरे यूज़र ने लिखा- गांजा फूक रे साथ में बोल रहा है कुछ मायने नहीं रखता है… हर्ष ने इस पर भी रिप्लाई किया कि जो तू अफ्फोर्ड नहीं कर सकता वो वाला!
ऐसा नहीं है कि सिर्फ़ नेगटिव कॉमेंट्स ही इन्हें मिले काफ़ी सेलेब्स ने इन्हें मोटिवेट भी किया और इनके फैंस ने भी इन्हें पावर कपल कहा और कहा कि भारती क्वीन हैं और उस पर हम भरोसा करते हैं.
ग़ौरतलब है कि भारती अब कपिल के शो का हिस्सा भी नहीं रहेंगी ऐसी खबरों के बाद बताया जाता है कि कपिल नाराज़ हैं, वो चाहते हैं भारती शो में रहें लेकिन चैनल अपनी छवि को लेकर यह फ़ैसला लेना चाहता है जिससे कपिल के शो पर भी बंद होने का ख़तरा मंडरा रहा है.
यहां तक कि ट्रोल करने वालों ने भारती को कपिल के शो से निकालने की भी मंशा ज़ाहिर की जिसके जवाब में हर्ष ने लिखा- सो जाओ अंकल, दूसरे ट्रोलर को जवाब देते हुए हर्ष ने कहा कि अपनी तस्वीर तो डिस्प्ले पर लागाओ अगर तुम्हें लगता है कि तुम्हारी तस्वीर इस लायक है तो.
हर्ष और भारती के एक फ़ैन ने लिखा कि भाई क्या सिर्फ़ ड्रग्स वाले कमेंट्स ही पढ़ोगे या ख़तरा ख़तरा शो के बारे में भी ख़ुशख़बरी दोगे, इस पर हर्ष ने कहा ज़रूर देंगे भाई!
अन्य यूज़र ने नल्ले वाले कमेंट के जवाब के लिए कहा हर्ष को कि बहुत अच्छा जवाब दिया भाई!
हालाँकि बाद में हर्ष ने अपने इंस्टा पर कमेंट्स डिसेबल कर दिए!